मंगलवार, 8 सितंबर 2020

'विश्व बैंक' की मदद से सुधरेगी सड़के

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विश्व बैंक की मदद से कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के तहत करीब 3269 करोड़ रुपये की लागत से 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का काम जारी है।


मुख्य सचिव राजेन्द्र कुामर तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न प्रोजेक्ट गवर्निंग बोर्ड की बैठक में बताया गया कि परियोजना के अंतर्गत करीब 500 किमी सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें करीब 3269 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है। इसके अलावा सड़क सुरक्षा के विभिन्न कार्यों पर करीब 630 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है।


बैठक में बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के चार कार्य कुल लम्बाई 258.355 किमी अनुमानित लागत 1415.02 करोड़ रुपये विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। गरौठा-चिरगांव रोड जनपद झांसी सड़क लम्बाई 49.145 किमी लागत 227.17 करोड़ रुपये का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा अवशेष कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिया जायेगा।


प्रवक्ता ने बताया कि हमीरपुर-राठ रोड जनपद हमीरपुर सड़क लम्बाई 72.785 किमी, लागत 349.46 करोड़ रुपये का 70 प्रतिशत कार्य 15 नवम्बर तक पूरा हो जायेगा जबकि जुलाई 2021 तक शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। गोला-शाहजहांपुर रोड, जनपद शाहजहांपुर व लखीमपुर सड़क लम्बाई 57.300 किमी, लागत 418.48 करोड़ रुपये का कार्य प्रगति पर है तथा नवम्बर तक कार्य पूरा हो जायेगा। इसके अलावा बदायूं-बिल्सी रोड अमरोहा व संभल सड़क लम्बाई 79.125 किमी लागत 419.91 करोड़ रुपये का कार्य भी प्रगति पर है तथा इसके भी नवम्बर 2021 तक पूर्ण हो जाने की संभावना है। उन्होने बताया कि इसके अलावा सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के छह नये कार्य चिन्हित किये गये हैं, जिनकी कुल लम्बाई 260.10 किमी एवं लागत 1952.90 करोड़ रुपये है। इन कार्यों की डीपीआर तैयार कराई जा रही है।


हमीरपुर-राठ-गुरसराय-झाँसी सड़क लम्बाई 35 किमी लागत 250 करोड़ रुपये, मुरादाबाद-हरिद्वार-देहरादून सड़क लम्बाई 36 किमी लागत 356.40 करोड़ रुपये, गढ़-स्याना-बुलंदशहर सड़क लम्बाई 49.50 किमी लागत 499.20 करोड़ रुपये, बहराइच-गोण्डा-अयोध्या सड़क लम्बाई 60.10 किमी0 लागत 365 करोड़ रुपये, हामिदपुर-खुच्वसर रोड सड़क लम्बाई 47.50 किमी लागत 289.20 करोड़ रुपये तथा बाँसी-मेंहदावल-खलीलाबाद रोड लम्बाई 32 किमी लागत 193.10 करोड़ रुपये है। उक्त सभी कार्यों की डीपीआर तैयार कराई जा रही है। मुख्य सचिव सभी कार्य निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों का गहन पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराया जाये तथा कार्यों की गुणवत्ता का सतत निरीक्षण व परीक्षण भी अवश्य हो। उन्होंने कहा कि चिन्हित छह नये कार्यों की डीपीआर भी समय से सब्मिट हो जाये। बैठक में वित्त, लोक निर्माण विभाग, गृह, परिवहन आदि विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।              


एलआईसी को बेचना पीएम का नया प्रयास

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नीतियों को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहिम चला रहे हैं। खुद की बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की संपत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है। जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पर रखकर एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है।”                     


आईएएस, आईपीएस दोषी, होगी कार्रवाई

उन्नाव रेप केस, सीबीआई ने तत्कालीन डीएम आदित्य सिंह समेत दो आईपीएस, अपर पुलिस अधीक्षक समेत चार को सेंगर मामले में माना दोषी, कार्यवाही की सिफारिश।


बृजेश केसरवानी 


लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बहुचर्चित माखी रेप कांड की जांच के बाद सीबीआई की टीम ने उन्नाव की तत्कालीन डीएम आदित्य सिंह व उस कांड के समय जिले के पुलिस कप्तान रहे दोनों आईपीएस अधिकारियों की भूमिका की जांच के दौरान पूरे मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ उनकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद जांच में दोषी मानते हुए सचिव को पत्र लिख विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की है बता दे इसी केस में मांखी कोतवाली के तत्कालीन एसएचओ मामले में दोषी पाए गए थे जो वर्तमान में जेल में है।
उत्तर प्रदेश बहुचर्चित उन्नाव दुष्कर्म कांड में (बर्खास्त बीजेपी विधायक) कुलदीप सेंगर के दोषी करार दिए जाने के बाद पूरे मामले में सीबीआई ने उन्नाव की तत्कालीन डीएम आदित्य सिंह जो वर्तमान में हापुड़ की जिला अधिकारी है।
दो एसपी जिसमें नेहा पांडे व पुष्पांजलि के साथ अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह को घोर लापरवाही बरतने के आरोप में दोषी माना गया है।
सीबीआई ने अपनी जांच में इन चारों अधिकारियों को पूरे मामले में लापरवाही बरतने का दोषी पाते हुए चारों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्यवाही की सिफारिश करते हुए यूपी सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजी है बता दे सीबीआई ने दुष्कर्म के आरोप सिद्ध होने के बाद बांगरमऊ के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर जो वर्तमान में जेल में है। के मामले में जांच करते हुए रिपोर्ट में कहा है कि उन्नाव की तत्कालीन डीएम आदित्य सिंह जो वर्तमान में हापुड़ की जिला अधिकारी हैं एसपी नेहा पांडे जो वर्तमान में एसपी रेलवे गोरखपुर पर पुष्पांजलि जो वर्तमान में आईबी की केंद्रीय प्रतिनिधि है। उनके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक रहे अष्टभुजा प्रसाद सिंह जो वर्तमान में पीएससी फतेहपुर में कमांडेंट है को घोर लापरवाही बरतने के मामले में कड़ी कार्यवाही किये जाने की विभागीय सिफारिश करते हुए रिपोर्ट यूपी सरकार को सौंपी है। बता दे पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव दुष्कर्म केस मामले में कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाते हुए पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है।
बता दे पूरे मामले में घटना के बाद पीड़िता ने तत्कालीन उन्नाव की डीएम 2 आईपीएस अधिकारी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की। लेकिन पूरे मामले में मिलीभगत से लीपापोती करते हुए इन अधिकारियों पर बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने के गंभीर आरोप के मामले में सीबीआई जांच के बाद दोषी पाया गया है इस मामले में सीबीआई ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच की कड़ी कार्यवाही की सिफारिश की है बताते चलें 24 जनवरी 2016 से 26 अक्टूबर तक आदित्य सिंह उन्नाव की डीएम रही थी वही नेहा पांडे 2 फरवरी 2016 से 26 अक्टूबर 2017 तक उन्नाव की एसपी पुष्पांजलि सिंह 27 अक्टूबर 2017 से 30 अप्रैल 2018 तक उनकी एसपी रही वर्तमान समय में आदित्य सिंह हापुर की जिलाधिकारी है पुष्पांजलि सिंह रेलवे गोरखपुर की एसपी है जबकि नेहा पांडे केंद्रीय प्रतिनिधित्व से आईवी में है उस समय के अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह पीएससी फतेहपुर में कमांडेंट के पद पर तैनात है। इन चारों को सीबीआई ने पूरे मामले में दोषी पाते हुए कड़ी विभागीय कार्यवाही की सिफारिश की है।
क्या है उन्नाव दुष्कर्म कांड का मामला।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले की माखी कोतवाली क्षेत्र का है जहां विधायक कुलदीप सेंगर अपने साथियों के साथ 2017 में एक महिला की मदद से नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, पीड़िता जिले की कप्तान लेकर एसी तक लगातार चक्कर लगाती रही। लेकिन विधायक के आगे कहीं भी सुनवाई नहीं हुई दूसरी तरफ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के इशारे पर पीड़िता के पिता व चाचा पर झूठे मामले दर्ज कर प्रताड़ित किया जाने लगा इसके बाद जेल में निर्मम हत्या कर दी गई। पूरे मामले ने जब तूल पकड़ा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मामला उत्तर प्रदेश से दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में चलाया गया वहां सुनवाई के बीच सीबीआई ने पूरे मामले में अपनी जांच सौंपी आरोपियों ने पीड़िता को एक्सीडेंट के रूप में खत्म करने की नाकाम कोशिश की, उस एक्सीडेंट में पीड़िता की चाची समेत अन्य रिश्तेदार मारे गए पूरे मामले में पीड़िता को सुरक्षा दे इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में ट्रांसफर किया गया। जिसके बाद तीस हजारी कोर्ट में 20 दिसंबर 2019 को आरोपी कुलदीप सेंगर को तीस हजारी कोर्ट ने दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 2500000 रुपए का जुर्माना लगाया। जिसके बाद यूपी सरकार ने उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी। वही कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर पर पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में 10 साल की सजा सुनाई जबकि उनके भाई अतुल सेंगर को पीड़िता के परिवार को ₹1000000 मुआवजा देने का आदेश दिया।             


आश्रम में साध्वी के साथ किया दुष्कर्म

गोड्डा। झारखंड में गोड्डा जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि संतसेवी आश्रम की दीवार को फांदकर सोमवार देर रात अपराधियों ने आश्रम में प्रवेश किया और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर सभी को अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान अपराधियों ने एक साध्वी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।


जानकारी के अनुसार, साध्वी फरवरी माह में प्रवचन करने के लिए आश्रम आई थी लेकिन लॉकडाउन के कारण वह अपना आश्रम नहीं लौट सकी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।                    


अरुणाचल में 5 लापताओं की पुष्टिः चीन

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश से लापता हुए पांच युवक चीन के क्षेत्र में मिले हैं। इसकी पुष्टि खुद चीनी सेना ने की है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। केंद्रीय युवा मामलों एवं खेल मंत्री रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा, “भारतीय सेना की तरफ से भेजे गए हॉटलाइन संदेश पर चीन की पीएलए ने जवाब दिया है। उन्होंने पुष्टि की है अरुणाचल प्रदेश से लापता युवा उनकी तरफ पाए गए हैं। उन्हें अधिकारियों को सौंपे जाने की आगे की आपौचारिकताओं पर काम किया जा रहा है। जब इस संबंध में ऊपरी सुबनसिरी जिले के पुलिस अधीक्षक तारू गुसर ने कहा कि वह घटनाक्रम को लेकर बहुत व्यस्त हैं और फिलहाल मीडिया से बात नहीं कर सकते। इससे पहले मंगलवार सुबह गुसर ने कहा था कि पांच लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों, जिन्हें कई संदिग्ध चीनी पीएलए सैनिकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था, ने पुलिस को सूचित नहीं किया है।


गुसर ने बताया, “इस क्षेत्र के लोग शिकार के लिए जंगल में जाते हैं, जो इस क्षेत्र के आदिवासियों के बीच एक पारंपरिक प्रथा है। मैं तब तक कुछ भी नहीं कह सकता, जब तक कि मुझे वह जानकारी नहीं मिल जाती कि असल में क्या हुआ था।” इससे पहले दिन में लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अरुणाचल प्रदेश के पांच युवाओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। गौरव गोगोई ने राजनाथ सिंह को लिखा, “मैं आपको अरुणाचल प्रदेश के उन पांच युवकों की स्थिति के बारे में अपनी गंभीर चिंता दर्ज करने के लिए लिख रहा हूं, जो एक शिकार अभ्यास के दौरान ऊपरी सुबनसिरी जिले से लापता हो गए हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने बयान दिया है कि उनका अपहरण कर लिया गया है और चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी इस घटना के लिए जिम्मेदार है।”


रिजिजू ने पहले कहा था कि भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के पांच व्यक्तियों के कथित अपहरण के बारे में पीएलए को एक हॉटलाइन संदेश भेजा है।


राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने पहले ट्वीट किया था, “अरुणाचल सरकार ऊपरी सुबनसिरी जिले के नाचो गांव में पांच लापता लड़कों के मामले की बारीकी से निगरानी कर रही है। जिला प्रशासन को सभी संबंधित एजेंसियों को लापता लड़कों का पता लगाने में सहायता करने का निर्देश दिया गया है।” अरुणाचल प्रदेश में स्थानीय मीडिया ने यह भी बताया है कि अपहरण ऊपरी सुबासिरी जिले के नाचो के पास एक वन क्षेत्र में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगवा किए गए व्यक्तियों में टोच सिंगकम, प्रसाद रिंगलिंग, डोंगटू इबिया, तनु बेकर और नार्गु डिरी शामिल हैं। ये सभी तागिन समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। यह लोग जंगल में गए थे। दो अन्य ग्रामीण, जो अपहरित व्यक्तियों के साथ गए थे और किसी तरह भागने में कामयाब रहे, उन्होंने लोगों को घटना के बारे में बताया। भारत-चीन सीमा ऊपरी सुबासिरी जिले के मुख्यालय दापोरिजो से लगभग 170 किलोमीटर दूर है, जो राज्य की राजधानी ईटानगर से 280 किलोमीटर दूर है। अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज और पहाड़ी क्षेत्रों में ग्रामीण हमेशा पैदल ही जाने पर मजबूर होते हैं, क्योंकि वहां कोई उचित सड़क नहीं है। अरुणाचल प्रदेश की चीन के साथ 1,080 किलोमीटर की सीमा लगती है। प्रदेश की म्यांमार के साथ 520 किलोमीटर और भूटान के साथ 217 किलोमीटर की सीमा लगती है।              


हिमाचल में 98 मामले सामने आए






शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 98 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 41 कोरोना पॉजिटिव  ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु के आंकड़ा में तीन का इजाफा हुआ है। शिमला जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। मौत का कुल आंकड़ा 57 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक कांगड़ा व हमीरपुर में 20-20, ऊना में 13, सिरमौर में 11, मंडी, शिमला व सोलन में सात-सात, बिलासपुर में 6, कुल्लू में पांच व चंबा में दो मामले सामने आए हैं। वहीं, सिरमौर के 20, बिलासपुर, चंबा व हमीरपुर के सात-सात कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 7758 पहुंच गया है। अभी 2288 एक्टिव केस हैं। अब तक 5404 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। 


सिरमौर में कोरोना की रफ्तार जारी, 11 नए मामले मिले


सिरमौर में कोरोना का कहर जमकर बरप रहा है। मंगलवार को 11 नए मामले सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक कुल 181 सैंपल, जिसमें 153 नए और 28 फॉलोअप सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 36 नए और 20 फॉलोअप सैंपल नेगेटिव मिले हैं। जबकि 11 नए और 6 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा 106 नए और 2 फॉलोअप सैंपल की जांच जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक पॉजिटिव 11 मामलों में 6 मामले नाहन से संबंध रखते हैं, जबकि 3 पांवटा साहिब और एक-एक मामला शिलाई और पच्छाद से संबंधित है। नाहन क्षेत्र की पुलिस कॉलोनी से 39 वर्षीय पुरुष, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 38 वर्षीय पुरुष, नाहन के चकरेड़ा से 34 वर्षीय पुरुष, बिरोजा फैक्ट्री नाहन से 30 वर्षीय महिला, जमटा से 64 वर्षीय महिला और रानी का बाग नाहन से 19 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा पांवटा साहिब के कोलर से 28 वर्षीय पुरुष, मालवा कॉटेज पांवटा साहिब से 48 वर्षीय पुरुष और पांवटा साहिब 36 वर्षीय, शिलाई के कमरऊ से 35 वर्षीय पुरुष और पच्छाद के सराहां से 39 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला सिरमौर डॉ. केके पराशर ने नए मिले 11 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 20 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं।


ऊना में बैंक और स्वास्थ्य कर्मी सहित 13 पॉजिटिव


ऊना से सोमवार को कोविड जांच के लिए भेजे गए 100 सैंपल में 13 पॉजिटिव, 87 नेगेटिव हैं। वहीं 09 संक्रमितों के फॉलोअप सैंपल भेजे गए थे जिसमें से एक पॉजिटिव, 07 नेगेटिव और एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है। उपमंडल हरोली की 25 वर्षीय महिला पत्रकार संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाई गई है। वहीं कोरोना काल में सेवाएं देने वाली एक 32 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित पाई गई है। उपमंडल अंब के अंदौरा की दिल्ली से लौटी 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। गगरेट उपमंडल के कलोह का 38 वर्षीय युवक संक्रमित के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित पाया गया है।
ऊना उपमंडल के खानपुर की 25 वर्षीय युवती भी कोरोना पॉजिटिव हुई है। यह एचडीएफसी बैंक की कर्मी है। संक्रमित के संपर्क में आने के चलते इसका सैंपल हुआ था। वहीं संतोषगढ़ की 43 वर्षीय महिला और उसका 16 वर्षीय बेटा भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनके परिवार का सदस्य पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उपमंडल बंगाणा के थानाकलां का 26 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है।


वहीं बंगाणा उपमंडल के ही प्रोइयां का 38 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने के बाद कोविड 19 पॉजिटिव हुआ है। ऊना (Una) उपमंडल के रक्कड़ कॉलोनी की ग्रीन एवेन्यू में रहने वाली बीडीओ कार्यालय अंब में तैनात 47 वर्षीय महिला कर्मी और उसकी 62 वर्षीय ननद भी संक्रमित हुई है, यह संक्रमित के संपर्क में आने से ही पॉजिटिव हुई है। वहीं नगर परिषद ऊना में तैनात 53 वर्षीय कर्मी और उसकी 49 वर्षीय पत्नी पॉजिटिव हुई है, यह ऊना शहर के ही गोपाल नगर के रहने वाले हैं। यह भी संक्रमित के संपर्क में आए थे। जिला में संक्रमितों की कुल संख्या 637 हो गई है, जिसमें से 408 रिकवर और 224 एक्टिव केस हैं, जबकि पांच संक्रमितों की मृत्य हो चुकी है। वहीं जिला में माइग्रेटेड इस के भी तीन नए मामले आए है, जिसमें पहला मामला ऊना उपमंडल के जखेड़ा का है जिसमें 28 वर्षीय युवक की नंगल पंजाब में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दूसरा माइग्रेटेड इन ऊना उपमंडल के संतोषगढ़ का 75 वर्षीय बुजुर्ग है। इसकी भी नंगल में रिपोर्ट पॉजिटिव हुई है। वहीं तीसरा पीजीआई से उपचार करवाकर लौटा 54 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है। पीजीआई में इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीजीआई और नंगल से तीनों की रिपोर्ट आने के समय यह अपने अपने घरों पर ही थे। माइग्रेटेड इन के तीन मामले आने के बाद जिला में माइग्रेटेड इन की संख्या 25 हो गई है, जिसमें से 19 रिकवर और 06 एक्टिव केस हैं।







मृतक संख्या-1133, संक्रमित-43 लाख

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से भारत में ही फैल रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 75,809 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1133 लोगों की जान चली गई है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 43 लाख के करीब पहुंच गई है। ब्राजील को पछाड़कर भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश हो गया है। दुनिया में अभी संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में है। लेकिन हर दिन अमेरिका से दोगुने-तीन गुने कोरोना मामले भारत में मिल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42 लाख 80 हजार हो गई है. इनमें से 72,775 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 83 हजार हो गई और 33 लाख 23 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।


5 करोड़ से ज्यादा सैंपल टेस्ट
ICMR के मुताबिक, 7 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 6 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।               


भारत ने 'चीनी मीडिया' से बचने को कहा

नई दिल्ली/ बीजिंग। भारत ने चीनी मीडिया संस्थानों की ओर से विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है और उनसे मनगढ़ंत रिपोर्टिंग से बचने का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ हमने चीनी सरकारी मीडिया खासकर चाइना डेली और हुआन्ची शिबाओ (ग्लोबल टाइम्स) में प्रकाशित रिपोर्टों को देखा है जिनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के हवाले से कुछ टिप्पणियां की गयी हैं। ये रिपोर्टें पूरी तरह से झूठी और तथ्यों से परे हैं।”


बयान में कहा गया, “हम मीडिया से ऐसी मनगढ़ंत रिपोर्टिंग से बचने का आग्रह करते हैं।” चीन की जनमुक्ति सेना ने कल रात दावा किया था कि भारतीय सैनिकों ने पेंगांग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करके हवा में गोलियां चलायीं।भारतीय सेना ने यहां एक बयान जारी करके कहा कि चीनी जनमुक्ति सेना द्विपक्षीय समझौतों का खुला उल्लंंघन कर रही है। चीन सरकार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर उसके सैनिकों की भड़काऊ गतिविधियों को छिपाने के लिए गुमराह करने वाले बयान दे रही है जबकि भारतीय सैनिकों ने कभी भी वास्तविक नियंत्रण रेखा के अतिक्रमण की कोशिश नहीं की है।


बयान में कहा गया है कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने और स्थिति सामान्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन चीन निरंतर उकसाने वाली गतिविधियों में लिप्त है। बयान में जोर देकर कहा गया है कि भारतीय सेना ने कभी भी एलएसी का अतिक्रमण करने की कोशिश नहीं की और न ही कभी फायरिंग सहित कोई उकसाने वाली कार्रवाई की है।बयान में कहा गया कि सेना सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाये रखने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन वह राष्ट्रीय एकता और संप्रभुता के लिए किसी कीमत पर समझौता नहीं करेगी।               


अधिवक्ता भूपाल के निधन पर जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड लोक वाहिनी ने वरिष्ट अधिवक्ता भूपाल सिह नेगी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उत्तराखण्ड लोक वाहिनी ने एक वर्चुवल संवाद आयोजित कर अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी के निधन को सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।
वर्चुअल संवाद की अध्यक्षता करते हुए एड. जगत रौतेला मे अधिवक्ता भूपाल सिंह नेगी की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन से सामाजिक क्षेत्र की क्षति हुई है। जो अपूरणीय है। वाहिनी के महासचिव पूरन चन्द्र तिवारी ने कहा कि स्व. भूपाल सिंह नेगी ने वाहनी के नेतृत्व में चले वन बचाओ तथा नशा नहीं रोजगार दो जैसे प्रमुख आंदोलनों में अपनी भूमिका निभाई और वे छात्र जीवन से ही उत्तराखण्ड के जन सरोकारों से जुड़े रहे। इस संवाद में छावनी परिषद के उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, अजय मित्र बिष्ट, जयमित्र, हरीश मेहता, हारिस मुहम्मद, दयाकृष्ण काण्डपाल, सुशीला धपोला, शमशेर जंग गुरूंग, कुणाल तिवारी आदि ने विचार रखे। अंत में ​शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।               


प्रशासन से भूमि का प्रस्ताव मांगा गया

भानु प्रताप उपाध्याय 


ऊन। गन्ना मंत्री सुरेश राणा के प्रयास से ऊन में राजकीय महाविद्यालय के लिए जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से ढाई एकड़ विवाद रहित भूमि का प्रस्ताव मांगा गया था। इस संबंध में उप जिलाधिकारी ने मंगलवार को गागौर रोड पर नवीन परती की भूमि का निरीक्षण कर अभिलेखों की जांच की। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने ऊन में राजकीय महाविद्यालय बनवाने की घोषणा की थी जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा तहसील प्रशासन से ढाई एकड़ विवाद रहित भूमि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया था इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्र सून राय ने उप जिलाधिकारी को पत्र भेजा था। इस संबंध में मंगलवार को उप जिलाधिकारी मणि अरोरा, तहसीलदार राजकुमार भारती ने गागौर रोड पर नवीन प्रति की भूमि का निरीक्षण किया तथा अभिलेखों की जांच की। इस संबंध में उप जिलाधिकारी मणि अरोरा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राजकीय महाविद्यालय ढाई एकड़ भूमि का प्रस्ताव मांगा गया है। गागौर रोड पर नवीन परती की भूमि का निरीक्षण किया गया है। अभिलेखों की जांच के बाद प्रस्ताव भेजा जाएगा।                  


प्रत्याशी ने विद्यालय में किया जनसंपर्क

भानु प्रताप उपाध्याय


प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के प्रत्याशी ने जिले के विद्यालयो में किया जनसंपर्क


ऊन। प्रगतिशील शिक्षक एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मेरठ खंड शिक्षक निर्वाचक क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी रजनीश चौहान ने प्रदेश सचिव हरविंदर सिंह के साथ जनपद शामली के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षकों को एसोसिएशन की सदस्यता दिलाई और आगामी विधान परिषद चुनाव में श्री रजनीश चौहान जी को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की।
 कन्या कल्याण गुरुकुल शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज भैंसवाल के प्रधानाचार्य श्रीमती शिमला देवी जनता आदर्श इंटर कॉलेज मलेंडी के प्रधानाचार्य श्री निर्भय सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज केराना के प्रधानाचार्य श्री अजय बहादुर सिंह एवं लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर केराना के प्रधानाचार्य श्री सुखपाल शर्मा ने अपने अपने समस्त स्टाफ की तरफ से एसोसिएशन को मजबूत बनाने एवं एक-एक वोट चुनकर श्री रजनीश चौहान को ब्लॉक कर जिताने का भरोसा दिलाया।
 श्री हरविंदर सिंह ने कहा कि लगन इच्छाशक्ति और कठिन परिश्रम के बल पर असंभव लगने वाली कामना भी आसानी से पूर्ण हो जाती है इस प्रकार सर्व गुण संपन्न श्री रजनीश चौहान जी की जीत पक्की है इसी क्रम में श्री शिवकुमार ने कहा कि जात पात को भूलकर सभी एकजुट होकर श्री रजनीश चौहान जी के साथ खड़े होने का समय आ गया है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार भूपेंद्र सिंह लाल चंद्र वर्मा मोकम सिंह रामनाथ एवं श्रीमती कुमुद देवी सहित प्रत्येक विद्यालयों का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।               


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...