सोमवार, 7 सितंबर 2020

असली व नकली किन्नरों में हुई मार-पीट

हरदोई। पाली क्षेत्र के मुंडेर गांव में असली व नकली किन्नरों में जमकर मारपीट हुई। असली किन्नरों ने नकली किन्नर बने युवकों का सर मुंडवा कर पुलिस को सौंपा है। मामले में पुलिस ने एनसीआर दर्ज की है।


पाली थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में किन्नर बनकर ठगी आये युवकों व असली किन्नरों के बीच जमकर मारपीट हुई। नकली किन्नर बने युवकों के सर मुंडवा कर पुलिस को सौंपा गया है। किन्नर बने युवकों के विरुद्ध किन्नर गुंजा निवासी मोहल्ला शेख सराय पाली की तहरीर पर थाने में एनसीआर दर्ज की गई है। किन्नर गुंजा ने दी तहरीर में आजाद पुत्र सद्दीक मोहल्ला आबिद नगर, वीरपाल, मुन्ना, बाबू उर्फ सलमा पर गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने किन्नर गुंजा की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की है।                 


15 दिनों में मंदिर तोड़ने की दूसरी घटना

15 दिन मे मंदिर तोड़ने की दूसरी घटना


हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाना कायरता - हिन्दु शक्त्ति सेवा संगठन
दुर्ग। सिविल लाईन शीतला तालाब में स्थित बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में दूसरी बार हिन्दू देवी देवताओं की प्रतिमा को खंडित व चोरी किया गया। लगभग 15 दिन पूर्व भी इसी परिसर में देवताओं की प्रतिमा को खंडित किया गया था जिसकी शिकायत हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने प्रशासन से किया था लेकिन प्रसाशन के द्वरा खाना पूर्ति बस किया गया । और कल दुबारा उसी मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग , माता पार्वती , गणेश जी और कार्तिक जी की संगमरमर की प्रतिमा को तोड़ कर चोरी कर लिया गया है। जिसकी पुनः शिकायत करते हुवे हिन्दू शक्त्ति सेवा संगठन ने प्रशासन को अंतिम चेतावनी देते हुवे उग्र आंदोलन की बात कही है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि इन सारे प्रकरण में  शासन प्रशासन की कही न कही कमी दिख रही 15 दिन के अंदर एक ही जगह पर दूसरी बार मंदिरो को तोड़ा जाना बताता है कि शाशन और प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है। दुर्ग ही नही पूरे छत्तीसगढ़ में हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है यहाँ धर्म परिवर्तन होना , हिन्दू धर्म पर अघात पहुँचाना आम बात होते जा रही है इस तरह की कायराना हरकत की संगठन घोर निंदा करता है और साथ ही शासन प्रशासन से निवेदन करता है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दिया जाए अन्यथा सभी हिन्दू मिल कर उग्र आंदोलन करेगा। इन सारे प्रकरण मे रमेश शर्मा , डॉ राजेश चंद्राकर , टामेंद्र सिन्हा , जगन्नाथ , अमर ,बद्रीनाथ तिवारी आदि शामिल थे।               


छत्तीसगढ़ में हुआ भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व और निकटवर्ती अरब सागर के निचले और मध्य ट्रोपोस्फ़ेरिक स्तरों पर बना हुआ है और एक पूर्व-पश्चिम क्षेत्र निचले ट्रोपोस्फ़ेरिक स्तरों पर प्रायद्वीपीय भारत में लगभग 10°अक्षांश के साथ आगे बढ़ रहा है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग- अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।


पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के ऊपर तेज हवा (गति 45-55 किमी प्रति घंटे तक) और दक्षिण-पूर्व अरब सागर में और केरल-लक्षद्वीप क्षेत्र के में हवाएं (45-55 किमी प्रति घंटे तक) चलने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लिए 7 सितम्बर से लेकर 10 सितम्बर तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।           


कार ने मारी टक्कर 5 को रौंदा,1 की मौत

पुणे। DSP रैंक के एक अफसर ने इतनी शराब पी की वे बेकाबू हो गए | यहाँ तक मामला ठीक था, लेकिन इन साहब ने ड्राइवर के बजाये खुद ड्राइविंग सीट पर कब्ज़ा कर लिया | इसके बाद साहब की तर्ज पर उनकी कार भी बेलगाम हो गई | तेज रफ़्तार इस कार ने कई राहगीरों और वाहनों को अपनी चपेट में लिया | मामला महाराष्ट्र के पुणे का है | जिले के इस पुलिस अधिकारी ने खुद ही यातायात कानून की सारी सीमाएं लांघ दीं। सड़क पर कई राहगीर कराहते नजर आये | बालेवाड़ी इलाके में इस पुलिस अधिकारी के नशे का ऐसा कहर बरपा की लगभग आधा दर्जन लोग उसकी गाड़ी की चपेट में आये | इसमें पांच लोगों को गंभीर चोट आई है, जबकि इस टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुणे के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने कहा कि कार चालक 58 वर्षीय संजय निकम पर मामला दर्ज किया गया है | उनके मुताबिक चतुश्रृंगी पुलिस ड्रिंकिंग एंड ड्राइविंग मामले की जांच कर रही है। जोन तीन के पुलिस उपायुक्त पंकज देशमुख ने कहा कि ‘निकम नशे की हालत में कार चला रहा था। पहले उसने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और इसके बाद अन्य वाहनों को टक्कर मारी। उन्होंने बताया कि आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर लिया गया है |             


उड़ीसाः 13 साल की लड़की के साथ गैंगरेप

भुवनेश्वर। देश में महिलाएं अ 13 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेपब सुरक्षित नहीं ये कहना गलत नहीं होगा। आए दिन देश में महिलाएं-बच्चियां हवश के दरिंदों का शिकार हो रही हैं। हर दिन के साथ देंश के किसी न किसी हिस्सें में महिलाएं और बच्चियां हैवानियत और दरिंदगी का शिकार हो रही हैं। इस बीच ओडिशा के भुवनेश्वर से एक और शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।


ओडिशा के भुवनेश्वर की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि मार्च और अप्रैल के बीच उसकी 13 साल की बेटी के साथ 8 लोगों ने बार-बार सामूहिक बलात्कार किया। इन 8 आरोपियों में 2 मीडिया हाउस के कर्मचारी हैं। इसके अलावा एक पुलिस अधिकारी, 2 उसके परिचित और दो सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।


शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपियों ने मार्च और अप्रैल के महीने में उसकी नाबालिग बेटी के साथ बार-बार यौन उत्पीड़न किया और उन्होंने उसे इसके बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दी। पीड़ित बच्ची ने हाल ही में अपने माता-पिता को अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद उसकी मां ने महिला पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया और 30 अगस्त को शिकायत दर्ज करवाई।


भुवनेश्वर शहर के पुलिस उपायुक्त उमाशंकर दाश ने कहा कि पीड़िता ने आरोपियों का कुछ विवरण दिया है और उन्हें पहचानने और पकड़ने के लिए पुलिस के प्रयास जारी हैं। मामले की जांच एक विशेष टीम द्वारा की जा रही है। बयान दर्ज कराते हुए उसने आरोप लगाया है कि आरोपियों में से दो एक मीडिया संगठन से हैं जबकि अन्य एक पुलिसकर्मी और उसके दो सहयोगी और दो सुरक्षाकर्मी हैं। उसकी चिकित्सकीय जांच की गई है।             


हरियाणा के कईंं क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा के कई इलाकों में तेज और कई इलाकों में सामान्य बारिश को लेकर भारत मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में अगले दो घंटे में तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं देश के अन्य जगह नोएडा, ग्रेटर नोएडा में मध्यम से भारी बारिश होगी। इसके अलावा हरियाणा के काफी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें गुरुग्राम, आदमपुर, हिसार, भिवानी, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, महम, कोसली, बावल, भिवाड़ी,होडल, नूंह, अलीगढ़, खैर, मथुरा, डीग और पूरी दिल्ली के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।             


किसानों का धरना जारी, षडयंत्र का सच

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद/लोनी। मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों का धरना जारी रहा एवं किसान प्रतिनिधियों की वार्ता भी अपर जिला अधिकारी ( भू-अर्जन ) की अध्यक्षा में हुई। करीब दो घंटे चली वार्ता में एक बहुत बड़ा षडयंत्र उजागर हुआ है। जिसका इस्तेमाल परिषद के तत्कालीन भ्रष्ट अधिकारियों ने किसानों की उपजाऊ एवं बहुफसलीय जमीन को हड़पने में किया है। खुलासा हुआ जो भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 7/17 को लेकर है।


अपर जिला अधिकारी ने किसान प्रतिनिधियों से कहा कि मंडोला विहार योजना के लिए अधिग्रहीत जमीन पर अपातकालीन धारा 7/17 कभी लगाई ही नहीं गई है। जबकि किसान प्रतिनिधियों ने परिषद द्वारा दिए गए आधिकारिक पत्र में उक्त धारा लागू होने की तारीख दिखाई तो अपर जिला अधिकारी ने अपने स्टाफ से इस बाबत जानकारी ली। यही पता चला कि उक्त भूमि अधिग्रहण में आपातकालीन धारा 7/17 को लागू नहीं किया गया। इस तरह का षडयंत्र तत्कालीन सरकारी व्यवस्था एवं सरकार पर सवालिया निशान खड़े करता है। किसान प्रतिनिधि इतने बड़े फर्जीवाड़े को देखकर दंग रह गए।                    


लोनी में सडक़ गड्ढे बढ़ाओ अभियान जारी

लोनी में सड़क गड्ढे बढ़ाओ अभियान जारी


मोमीन


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। दिल्ली सीमा से ट्रॉनिका सिटी तक दिल्ली-सहारनपुर रोड की हालत दयनीय बनी हुई है। हाईवे में बड़े-बड़े गड्ढे हादसों को दावत दे रहे है। दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग से लाखों वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाले राजमार्ग की दुर्दशा पर अफसोस के अलावा कुछ बाकी नहीं रह गया है। इंद्रपुरी से लेकर पाभी पुस्ता मार्ग तक सड़क की सूरत किसी से छिपी नहीं है। सड़क के बड़े बड़े बड़े गड्ढे स्थानीय जनप्रतिनिधित्तव की योग्यता और जन कल्याण की भावना का ताजा उदाहरण है। दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन गूूंंगा-बहरा बनकर मुख दर्शक बना हुआ है। जनता की समस्याओं के प्रति इतनी उदारता किस लिए ?                


जशपुरः पूर्ण लॉकडाउन की अफवाह गलत

जशपुर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आम नागरिक को कहा कि जशपुर जिले में पूर्ण लाकडाउन की अफवाह गलत है। उन्होंने कहा कि जिन विकास खंड और ग्राम पंचायत में कोरोना पाजिटिव निकले हैं सिर्फ उन्हीं जगह को कनटेनमेन जोन घोषित किया गया । और उसी क्षेत्र सीमा की दुकानें बंद की गई उन्होंने कहा कंनटेनमेनजोन जोन में लोगों की सुविधा को देखते हुए दूध रसोई गैस मेडिकल दुकानें पेट्रोल पंप चालू रहेंगे । कलेक्टर ने कहा है कि जहां कंनटेनमेनजोन नहीं बना है उन क्षेत्र की सभी दुकानें सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे। कलेक्टर ने कहा कि सोशल मीडिया में गलत अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।         



कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय टीम करेगी दौरा

त्रिपुरा में कोरोना के बढ़ने के मद्देनजर केंद्रीय टीम करेगी दौरा।


अगरतला। त्रिपुरा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप तेज होना जारी है। राज्य में इस खतरनाक वायरस का प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ...
त्रिपुरा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप तेज होना जारी है। राज्य में इस खतरनाक वायरस का प्रसार कम होने का नाम नहीं ले रहा है और हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए, एक केंद्रीय टीम जल्द ही पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेगी। वह स्थिति का अध्ययन करेगी और वायरस को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार को सुझाव देगी। यह जानकारी शनिवार रात त्रिपुरा के कानून और शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तीन या चार विशेषज्ञों वाली एक केंद्रीय टीम जल्द ही त्रिपुरा का दौरा करेगी और कोविद -19 से संबंधित स्थिति की जांच करेगी और राज्य सरकार को वायरस के प्रसार को रोकने का सुझाव देगी। त्रिपुरा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी मुख्य सचिव संजय कुमार राकेश ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कोरोनावायरस की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। नाथ ने मीडिया को बताया कि त्रिपुरा भारत में प्रति 10 लाख परीक्षणों की संख्या, रोगियों की मृत्यु और मृत्यु दर के मामले में कई राज्यों से बेहतर है।
शनिवार की रात तक, त्रिपुरा में 14,731 सकारात्मक मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 8,745 मरीज बरामद हुए हैं। 9 जून को कोरोना से पहली मौत के बाद से अब तक 144 मौतें हुई हैं। मंत्री ने कहा, "स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, त्रिपुरा सरकार ने शनिवार और रविवार को राज्य में पूर्ण तालाबंदी का सुझाव दिया है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।"
कुल 14,531 सकारात्मक मामलों में से, 5,217 मामले केवल पश्चिम त्रिपुरा जिले में पाए गए, जो कि राजधानी अगरतला के बहुत करीब है। साथ ही इस जिले में कुल 144 मौतों में से 65 प्रतिशत मौतें भी हुई हैं। अगरतला नगर निगम क्षेत्रों में लगभग पाँच लाख लोग रहते हैं। इसके 49 वार्डों में से, केवल दस वार्डों ने शहर में कुल कोरोना मामलों का 70 प्रतिशत पाया है। स्थिति को देखते हुए, सी और डी समूह के कर्मचारियों के 50 प्रतिशत को सरकारी कार्यालयों में जाने की अनुमति दी जा रही है। सुबह 8 से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है।           


हथियार और गोला बारूद बरामद किए

दिल्ली में दो खूंखार आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद।


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ आज बड़ी सफलता उस वक्त लगी जब उसने एक मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जानकारी के आधार पर उसने दो संदिग्धों का पीछा किया। जिसमें आतंकवादियों ने पुलिस पर फायर ख़ोल दिया और जिसके बाद मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस ने भूपेंदर ऊर्फ दिलावर सिंह निवासी लुधियाना और कुलवंत सिंह निवासी लुधियाना को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।
इन आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। इनके पास से छह पिस्टल और 40 गोलियां भी बरामद हुई हैं। यह दोनों पंजाब में कई मामलों में वांटेड चल रहे हैं। माना जा रहा है कि राजधानी में कोई बड़ी वारदात करने के मकसद से ये आतंकवादी आए थे।             


बिल्डर से परेशान रेजिडेंट पहुंचे कोतवाली

देविका स्काइपर्स के निवासी बिल्डर से परेशान, बिजली पानी बंद होने पर पहुँचें थाने।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। जनपद में राजनगर एसटेनशन की देविका स्काइपर्स के मेंटिनेंस स्टाफ लापता होने की वजह से सोसायटी की बिजली, पानी और लिफ्ट सब बंद हो गए। रविवार को गुस्साए निवासियों ने सिहानी गेट थाने में हंगामा किया और मेंटिनेंस विभाग के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सोसायटी निवासी सुमित मल्होत्रा, पंकज त्यागी, चंद्रशेखर यादव, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने बताया कि सोसायटी के 18 सुरक्षाकर्मियों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। शनिवार की सुबह सोसायटी के सुरक्षाकर्मी अनशन पर बैठे थे। रविवार को मेंटिनेंस के अधिकारियों को भी यहां से हटा लिया गया है। जाने से पहले मेंटिनेंस के कर्मचारी बिजली, पानी और लिफ्ट सब बंद कर गए।
सुमित मल्होत्रा ने बताया कि टावर-2 के सामने सीवर का पानी जमीन से निकल रहा है। जनरेटर पर धुएं की चिमनी नहीं लगी है। सोसायटी में आरडब्ल्यूए नहीं बनाई गई है। एडवांस में मेंटिनेंस चार्ज दिया जा रहा है। इसके बाद भी सोसायटी के कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया। काफी दिन से सोसायटी में सफाई नहीं हो रही है। दो अज्ञात युवक सोसायटी में घूम रहे हैं।  बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर वह उन्हें धमकी देते हैं।
इस संबंध में मेंटिनेंस और बिल्डर कंपनी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई, मगर उनका नंबर बंद था। एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।                


2.50 लाख करोड़ का भारी नुकसान

भारत के बैन से पबजी को हुआ 2.50 लाख करोड़ का भारी भरकम नुकसान ।


नई दिल्ली। भारत सरकार ने कई चाइनीज मोबाइल एप्स को बैन कर दिया। जिसके चलते इन्हें बनाने और चलाने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है।
बैन होने वाले एप्स में सबसे ज्यादा चर्चा पबजी मोबाइल गेम की ही हो रही है। दरअसल, चीनी कंपनी टेनसेंट पबजी मोबाइल का स्वामित्व रखती है और इसकी सेहत पर पबजी के भारत में बैन होने से तगड़ा असर पड़ा है। भारत में पबजी की रेवेन्यू हिस्सेदारी पांच फीसदी से भी कम है लेकिन पबजी पर प्रतिबंध लगाने से कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। अब कंपनी को इससे उबरने का रास्ता नहीं सूझ रहा है।
गौरतलब है कि भारत में पबजी के बैन होने से टेनसेंट का बाजार पूंजीकरण लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है। जो इस साल की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले कंपनी को तब झटका लगा था जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उसके एप वीचैट पर प्रतिबंध लगाया था। उस दौरान कंपनी को 4.81 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पबजी के 2020 तक भारत में सबसे ज्यादा यूजर्स थे। दुनिया के कुल यूजर्स में से भारत के 24 फीसदी यूजर्स हैं, वहीं चीन में 16 फीसदी है जबकि अमेरिका में यूजर्स का आंकड़ा 6.4 फीसदी है।                 


दिल्ली की युवती से वृंदावन में गैंगरेप

लिफ्ट देने के बहाने दिल्ली की युवती से वृंदावन में गैंगरेप।


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा तीन नाम और दो-तीन ...
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। घटना के संबंध में पीड़ित द्वारा तीन नाम और दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली निवासी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार, वह शुक्रवार को लगभग 10 बजे भरतपुर मोड़ पर हाईवे पर खड़ी थी। तभी कार में तीन युवक आए और उसे लिफ्ट देने के नाम पर वृंदावन ले आए। आरोप है कि कार में तीनों युवक उसे एक गेस्ट हाउस में ले गए। कुछ समय बाद, उसके दो-तीन साथी वहां आए। इन लोगों ने उसके साथ जबरन बलात्कार किया। बताया कि वे उसे सुबह गेस्ट हाउस में छोड़कर फरार हो गए। जब उसने आरोपी के जाने के बाद शोर मचाया तो स्टाफ और गेस्ट हाउस के लोग मौके पर जमा हो गए।
घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में पीड़िता ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें ओमप्रकाश, रामेश्वर और मोनू शामिल हैं। पुलिस द्वारा गेस्ट हाउस और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सीओ सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में है।             


बस्ती में लगी आग, सैकड़ों झुग्गिया राख

कोलकाता में बस्ती में लगी आग, सैकड़ों झुग्गियां जलकर राख।


कोलकाता। कोलकाता के नरकेलदंगा कैनाल के पूर्वी सड़क इलाके में सोमवार को झुग्गी-झोपड़ियों की एक बस्ती में भयानक आग लग गई जिसमें करीब 100 झुग्गियां जल कर खाक हो गईं। घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को बुलाया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पश्चिम बंगाल के फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग चगोलपट्टी क्षेत्र में एक ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी। आग ने देखते देखते पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि 25 झुग्गियां ही आग में जल कर खाक हुई हैं।             


एमपी में रेप के बाद हत्या, मिला शव

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक 10 वर्षीय नाबालिग से रेप के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला पलाश पंचायत के एक गांव का बताया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


शनिवार देर शाम एक नाबालिग अपने घर से किराना का सामान लेने गई थी। काफी देर बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी। परिजनों ने दुकानदार से भी उसके बारे में पूछा तो दुकानदार ने कहा वह काफी पहले ही समान लेकर निकल गई थी।           


लोनी में अवैध नशीला पाउडर बरामद हुआ

सरताज खान


गाजियाबाद/लोनी। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान नशे के 1 शातिर अवैध तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध नशीला पाउडर बरामद कर पुलिस ने जेल भेज दिये है।जो 2 दिन पहले दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था।


एसएचओ ओपी सिंह ने बताया कि बीती रात पुलिस चौकी पचायरा क्षेत्र में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशा तश्करो की धरपकड़ हेतु गश्त/ चैकिंग कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने करीब साढ़े 9 बजे बदरपुर रोड नाले के पास से 1 शातिर तश्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को 110 ग्राम नशीला पाउडर एलप्राजोलम बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम नरेश पुत्र चमन सिंह निवासी पचायरा थाना ट्रोनिका सिटी बताया। एसएचओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त बहुत ही शातिर तश्कर है। जो नशीला पाउडर व अवैध शराब तस्करी कर घर का खर्च चलाता है तथा 2 दिन पहले अवैध शराब तस्करी के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। जिसे जेल भेज दिया है।                 


मामूली विवाद में जान से मारने की धमकी दी

मोमीन


गाजियाबाद/लोनी। 3 दिन पहले हुए मामूली विवाद के बाद दबंगो के इस कदर हौसले बुलंद है कि जबरन घर मे घुसकर परिवार पर अवैध असलाह तानकर भय व्याप्त किया और मारपीट करते हुए माफी न मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर गम्भीरता से जांच शुरू कर दी है।


पीड़ित बाकर के अनुसार बीती रात वह घर मे सो रहे थे। करीब साढ़े 12 बजे उनके घर के दरवाजे पर दस्तक हुई। उनके बेटे द्वारा दरवाजा खोलने पर 5 लोग जिनमें से 3 के हाथों में तमंचे थे जबरन घर मे घुस गये और उनके बेटे की कनपटी पर तमंचा सटाकर गन्दी गन्दी गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब शोर सुनकर उसकी आंख खुली और वह बेटे को बचाने उठा तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। गनीमत रही कि गृह स्वामी बाकर ने अपने बेटे को जबरदस्ती कमरे में बन्द कर कुंडी लगा दी।आरोप है कि उसके बाद दबंगो ने सो रहे अन्य बच्चों को लात मारी और 3 दिन पहले हुए विवाद में विपक्षियों से जल्दी माफी न मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने बताया कि उसने उसी समय 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस कंट्रोल र को सूचना दी और थाने जाकर पुलिस को घटना की तहरीर दी। एसएचओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष रिश्तेदार है ,जिनमे पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।                


कंगना को मिली, वाई कैटीगरी की सुरक्षा

कंगना रनौत को मिली वाई कैटिगरी की सुरक्षा, कहा- भारत की एक बेटी के आत्मसम्मान की लाज रखी।   


मुंबई। कंगना रनौत को गृह मंत्रालय की तरफ से वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। कंगना को मुंबई में वापस न आने की मिली तमाम धमकियों के बाद उनके पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा मांगी थी। वह 9 सितम्बर को मुंबई जानेवाली हैं। अब कंगना ने इस सुरक्षा के लिए ट्वीट कर अमित शाह को धन्यवाद कहा है और लिखा- ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा।
बता दें कि कंगना ट्विटर पर आने के बाद से ही एक बार फिर से चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस को लेकर बयान के बाद से कंगना को लेकर शिवसेना हमलावर हो गई है। शिवसेना ने कंगना को लेकर अपने तेवर काफी तीखे कर लिए हैं और इन हालात को देखते हुए कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश सरकार से पुलिस सुरक्षा की मांग की थी। अब खबर है कि गृह मंत्रालय की ओर से अब कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
कंगना ने खुद को मिली इस सुरक्षा को लेकर खुशी जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा, ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज़ को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा,मैं अमित शाह जी की आभारी हूं। वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद।’
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिया निर्देश
हिमाचल के प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, ‘कंगना रनौत के पिता ने लिखित में पुलिस सुरक्षा की मांग की है। मैंने इस संबंध में डीजीपी को निर्देशित किया है। कंगना को यहां सुरक्षा दी जाएगी। हम चर्चा कर रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश के बाहर उन्हें सुरक्षा देने के लिए क्या किया जा सकता है क्योंकि वह 9 सितंबर को मुंबई के लिए रवाना हो रही हैं।’
कंगना बोलीं- किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले
कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, मैं देख रही हूं कई लोग मुझे मुंबई वापस न आने की धमकी दे रहे हैं इसलिए मैंने तय किया है कि 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी। मैं मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचकर टाइम पोस्ट करूंगी, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।
‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई मराठी मानुष के बाप की ही है, जिन्हें यह मंजूर नहीं वह अपना बाप दिखाएं। शिवसेना महाराष्ट्र के दुश्मनों का श्राद्ध किए बगैर नहीं रहेगी, प्रॉमिस जय हिंद जय महाराष्ट्र’।
‘पीओके जाएं, खर्चा हम देंगे’
संजय राउत ने कहा कि जिस तरह की भाषा का वह प्रयोग कर रही हैं हम लोग नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘वह जिस थाली में खा रही हैं, उसी में थूक रही हैं। कुछ राजनीतिक दल उनका समर्थन कर रहे हैं। अगर वह पीओके जाना चाहती हैं तो दो दिन के लिए चली जाएं। हम ही पैसा दे देंगे। एक बार देख लें पीओके क्या है। वहां कैसा है।’
‘कंगना मानसिक रोग की शिकार हैं ‘
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने भी कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जताते हुए तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार देशद्रोह का मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार करे। कंगना को शर्म आनी चाहिए कि जिस शहर ने उनको सब कुछ दिया उस शहर को और उस शहर की पुलिस को कंगना बदनाम कर रही है। अगर कंगना रनौत इस मुद्दे पर माफी नहीं मांगती हैं और इसी तरह के बयान देना जारी रखेंगी तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महिला विंग उन्हें सबक जरूर सिखाएगी। कंगना मानसिक रोग की शिकार हैं इसलिए सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट लिखती रहती हैं।           


3 रॉकेट के हमलें से 4 कारें क्षतिग्रस्त

बगदाद एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट से हमले, चार कारें क्षतिग्रस्त।


बगदाद। बगदाद एयरपोर्ट पर तीन कत्यूषा रॉकेट से हमले की जानकारी सामने आई है। इसकी जानकारी इराकी सेना ने दी। हमले में चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी जॉइंट ऑपरेशन कमांड (जेओसी) के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बीते दिन शाम को बगदाद के सिटी सेंटर के पश्चिम में अबू गरीब क्षेत्र से यह रॉकेट दागे गए, जो हवाई अड्डे से टकराए। जेओसी ने कहा कि रॉकेट में से एक हवाईअड्डे पर कार पार्क में जा गिरा, जिससे नागरिकों के चार कारों को नुकसान पहुंचा।
किसी भी समूह ने अब तक रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें कि इराक में बगदाद एयरपोर्ट, इराकी सैन्य ठिकानों, अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों साथ-साथ ग्रीन जोन में बने अमेरिकी दूतावास को भी बार-बार मोर्टार और रॉकेट हमलों के जरिए निशाना बनाया जा रहा है।
इस इस्लामिक स्टेट में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में इराकी बलों का समर्थन करने के लिए इराक में 5 हजार से अधिक अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया गया है, जो कि मुख्य तौर पर इराकी बलों को प्रशिक्षण और सलाह दे रहा है।                        


गतिविधियां बढ़ाने के लिए खुलेगी अकादमी

पहाड़ पर खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए खुलेंगी खेल अकादमी : दीपक मेहरा।


नई दिल्ली। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के काउंसलर दीपक मेहरा कुमाऊँ के दौरे पर हैं। वह आज चंपावत पहुंचे। जहां क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के कार्यालय में जिला पदाधिकारियो ने उनका स्वागत किया। काउंसलर दीपक मेहरा ने कहा कि पहाड़ में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिये सीएयू की और से जो संभव मदद होगी वो की जायेगी। काउंसलर मेहरा ने उसके बाद चंपावत में जीआईसी के खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर जल्द ही खेल गतिविधियां शुरू हो सकती है। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर पदाधिकारियो की नियुक्ति कर खेल को बढ़ावा दिया जा सकता है। साथ ही पहाड़ में मैदान की कमी होने से युवा क्रिकेटर को उचित माध्यम नही मिल रहा है। सीएयू पूरे प्रदेश के पहाड़ और मैदान के क्षेत्रो में क्रिकेट एकेडमी भी खोलने पर विचार कर रही है। साथ ही पूरे प्रदेश में जिन खिलाड़ियो ने रजिस्ट्रेशन नही कराया है वे 7 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा लें।
इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत के सचिव नीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष कुलदीप वर्मा, हेमन्त वर्मा, क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ बागेश्वर के अध्यक्ष सुरेश सोनियाल, सचिव रमेश दानू, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, किशन अनेरिया, प्रदीप गड़िया, रामचंद्र पांडे, विकास साह, रोहित बिष्ट, हिमांशु वर्मा, दीपक जोशी, मयुख चौधरी, तुषार वर्मा, तरुण वर्मा, कपिल खर्कवाल, नरेंद्र अधिकारी, महेश नाथ मौजूद थे।             


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...