शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

भारत-चीन सीमा तनाव, रोक सकेगा रूस

नई दिल्ली/ बीजिंग/ मास्को। दो लोगों के बीच लड़ाई होती है, तो अक्सर बीच बचाव की कोशिश एक ऐसे तीसरे दोस्त को करनी होती है, जो दोनों का अच्छा दोस्त रहा हो। भारत-चीन तनाव के बीच में रूस भी ऐसा ही दोस्त साबित होगा, इस पर चर्चा शुरू हो गई है। भारत और चीन के बीच फ़िलहाल सीमा पर तनाव है। जून में गलवान घाटी में था।फ़िलहाल पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच तनाव बना हुआ है।


ऐसे में कुछ भारतीय मीडिया चैनलों में रिपोर्ट है कि चीन के रक्षा मंत्री वेई फ़ेंघे ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत का समय माँगा है। राजनाथ सिंह इस समय शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को में हैं। एससीओ में विदेश मंत्रियों की बैठक में भी भारत-चीन के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत हो सकती है, इसकी भी सुगबुगाहट तेज़ है।           


सोना-चांदी के भाव में दूसरे दिन गिरावट

सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता, चांदी के भी भाव गिरे


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। सोने-चांदी के हाजिर भाव में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखी जा रही है। देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 51000 के नीचे खुला। वहीं चांदी में भी बड़ी गिरावट देखी गई। कारोबार के अंत में सोना 257 रुपये गिरकर 50927 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ, जबकि चांदी 1528 रुपये प्रति किलो लुढ़क कर 64393 रुपये पर बंद हुई।  वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 774 रुपये टूटकर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बुधवार के मुकाबले गोल्ड आज 340 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50844 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 1559 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ 64362 रुपये पर खुली।               


सिख विरोधी दंगा, सुप्रीम कोर्ट का झटका

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। 1984 सिख विरोधी दंगा मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार की उस याचिका को आज शुक्रवार खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत दिए जाने का अनुरोध किया था।                 


'जन सेवा केंद्र' पर दिनदहाड़े मारपीट

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
सिंभावली क्षेत्र में बदमाशों के हौसले हुए बुलंद दिनदहाड़े गन पॉइंट पर जन सेवा केंद्र संचालक के साथ मारपीट कर गले से चेन लूटकर कर हुए फरार


गढ़मुक्तेश्वर/ हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र संचालक उमेश यादव से मुरादपुर गांव के पास हथियारबंद बदमाशों ने गन पॉइंट पर लेते हुए मारपीट कर उमेश यादव के गले की चैन लूट कर हुए फरार। पीड़ित के द्वारा पुलिस को फोन करने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी पीड़ित उमेश यादव का कहना है कि गनीमत रही कि उसकी गाड़ी में ₹200000 और भी रखे हुए थे जो बच गए हैं। वही सिंभावली पुलिस मामले की जांच गहनता से कर रही है लेकिन मामला संदिग्ध प्रतीत होता है इसलिए पुलिस हर पहलू पर जांच करने में जुटी हुई है वहीं थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मामले के हर पहलू से जांच की जा रही है और घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।                   


पुलिस देखती रह गई, गैंगस्टर की तैयारी

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


एसओजी ने उठाए 3 मैंच के बुकी


हापुड़ पुलिस देखती रह गई, गैंगस्टर की तैयारी


हापुड़। सट्टे के रूप में विख्यात हापुड़ नगरी में वर्तमान में चल रहे सीपीएल (क्रिकेट टूनामेंट लींग) पर जनपद में लग रहे करोड़ों रुपये के सट्टे में हापुड़ पुलिस देखती रह गई और एसओजी पुलिस दो मैंच बुकियों को उठाकर ले गई। सटोरियों पर गैंगस्टर की तैयारी की जा रही हैं। अन्य सटोरियों को पकड़ने के लिए हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई।


क्रिकेट सट्टे के रूप में विख्यात हापुड़ में क्रिकेट के सट्टे को लेकर सैकड़ों सटोरिये व बुकी सक्रिय हो जाते हैं। आईपीएल सट्टे से पूर्व सीपीएल मैंच में करोड़ों रुपये के सट्टा लगने की सम्भावना के चलते आज जनपद की एसओजी टीम दो मैंच बुकी कलेक्टर गंज निवासी राजीव उर्फ गंगू व श्रीनगर निवासी गगन किनारा, जीतू सटोरया को शिवपुरी में एक स्कूल के सामनै के मकान से उठाकर ले गए।जिन पर गैंगस्टर की तैयारी शुरू हो गई। हांलाकि मामला सटोरियों व पुलिस के बीच लेन देन के बीच की चर्चा का हैं।
सटोरियों के उठानें की सूचना मिलते ही हापुड़ पुलिस सक्रिय हो गई और अन्य सटोरियों व बुकी की तलाश कर रही है।           


हापुड़ः धौलाना पुलिस को मिली सफलता

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
जनपद की थाना धौलाना पुलिस को मिली सफलता


हापुड़। थाना धौलाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट और चोरी की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को थाना धौलाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। शातिर अपराधियों के कब्जे से थाना धौलाना पुलिस ने चोरी की बाइक सहित अवैध असला और घटना में प्रयुक्त टेंपो पुलिस ने किया बरामद चेकिंग के दौरान पुलिस के रोकने पर शातिर अपराधियों ने फायर कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चारों अपराधियों को किया गिरफ्तार चार अपराधियों के कब्जे से चार तमंचे 315 बोर के दो तमंचे एक तमंचा 312 बोर का एक पोनिया तमंचा और जिंदा कारतूस पुलिस ने किए बरामद पिलखुआ सीईओ डॉ तेजवीर सिंह ने किया खुलासा थाना धौलाना पुलिस को मिली सफलता।       


मानसून सत्र में प्रश्नकाल की मांगः कॉन्ग्रेस

कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र में प्रश्न काल लाने की मांग की।


नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने फैसला किया है कि वो 14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद सत्र से प्रश्न काल हटाने का मुद्दा लोकसभा अध्यक्ष और राज्य सभा के चेयरमैन के सामने उठाएगी।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सभा अध्यक्षों को पत्र लिखेंगे। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वीडियो कांफेंसिंग के जरिए एक बैठक की और संसद सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों पर विचार किया। संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी एक बार फिर इस पर विचार करेगी।
सोनिया गांधी को पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन और सुधार की मांग को लेकर लिखे गए असंतुष्टों के पत्र के बाद पार्टी नेताओं की ये बैठक काफी महत्वपूर्ण थी। हालांकि सूत्रों ने बताया कि बैठक में संसद सत्र से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा हुई। चिट्ठी लिखने वालों में प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने गुरुवार की वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की।
पार्टी प्रवक्ता रंदीप सुरजेवाला ने कहा, मुद्दा ये है कि केंद्र सरकार को कैसे जिम्मेदार ठहराया जाय, उसके झूठों को कैसे पर्दाफाश किया जाय और कैसे कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जाय। प्रश्न काल समाप्त कर सरकार सवालों से बचना चाहती है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार चीन के भारत में घुसपैठ पर किसी सवाल का जवाब नहीं देना चाहती। वो भारतीय अर्थव्यवस्था की बुरी हालत पर भी कोई जवाब नहीं देना चाहती। जीडीपी 73 सालों में पहली बार माइनस 24 फीसदी पर चली गई।                 


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-211, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. रविवार, मई 19, 2024 3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी,...