शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

'कोरोना' टेस्ट कराने के लिए लगाए गए कैंप

गिद्दड़बाहा। गिद्दड़बाहा हलके में अधिक हो रहे करोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर जिला प्रशाशन की तरफ से शहर के अलग अलग इलाकों और वार्डों में लोगों के कोरोना टेस्ट करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। लोगों को करोना टेस्ट करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


समाजसेवी संस्थाओं के कोऑर्डिनेटर अमनोल जुनेजा बबलू और पूर्व कौंसलर नरिदर कुमार भोला ने बताया कि इलाके में अधिक आ रहे करोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन तरफ से शुक्रवार को गिद्दडबाहा की कपास मंडी में स्थित सब्जी मंडी में 151 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि उक्त कैंप में सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा के एमएलटी शिव गर्ग और मंगत सिंह की तरफ से सब्जी मंडी में लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसके टैस्ट करवा कर अपनी, अपने परिवार और समाज की सेहत बचानी है।             


सैनिटाइज के बाद विद्यार्थियों ने दी परीक्षाएं

रेवाड़ी। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आरंभ हुईं। करीब चार हजार विद्यार्थियों


ने कोरोना काल में परीक्षाएं दीं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान न सिर्फ विद्यार्थियों को सैनिटाइज किया गया बल्कि उनकी थर्मल स्क्रीनिग भी की गई। परीक्षा के दौरान दो घंटे तक उन्होंने मास्क भी पहने रखा। जो विद्यार्थी मास्क पहनकर नहीं आए थे उन्हें परीक्षा केंद्र में उपलब्ध कराए गए। कोरोना काल में पहली बार तीन शिफ्टों में परीक्षाएं आरंभ हुईं। सुबह के सत्र में 9 से 11 बजे तक कला संकाय, 12 से दो बजे तक विज्ञान व शाम के सत्र में 3 से 5 बजे के दौरान वाणिज्य संकाय के साथ स्नातकोत्तर की परीक्षाएं आयोजित की गईं। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी परीक्षा आरंभ होने से कई घंटे पहले ही महाविद्यालयों में पहुंचने आरंभ हो गए थे। लंबे अंतराल के बाद महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की चहल पहल नजर आई। इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा से पूर्व और बाद में पहले की तरह प्रश्नपत्र को लेकर चर्चा करने का अवसर नहीं मिला। विद्यार्थियों की भीड़ एकत्रित नहीं हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर महाविद्यालय का स्टाफ तैनात था। महाविद्यालय परिसर को सैनिटाइज करने के अलावा हर शिफ्ट में परीक्षा आरंभ होने से पहले परीक्षा कक्ष में भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। जिले में 12 राजकीय तथा 4 अनुदान प्राप्त के साथ निजी महाविद्यालयों के साथ 20 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।           


कौशाम्बीः किशोरी से रेप के बाद की हत्या

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक किशोरी की दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वो भागने लगा। जिसके बाद पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। फिलहाल, मामले में कार्रवाई की जा रही है। मामला मलाक मोहिद्दीपुर गांव का है।


यहां मोहिद्दीनपुर गांव में रहने वाली किशोरी सुबह खेतों की तरफ गई थी। जिसके बाद आरोप है कि पड़ोस का युवक राजेश पासी उर्फ हीरो किशोरी के पीछे-पीछे गया। वहां उसने गंगा के कछार में किशोरी के साथ रेप किया। बाद में उसने किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी समेत पुलिस गांव में पहुंची। जहां मामला जानने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गई।       


यूपी में मासूम के साथ फिर रेप, हत्या

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार पर लगातार बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं। राज्य में महिलाओं के प्रति अपराधों में तेजी आई है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम हो रही है। ताजा मामला लखीमपुर खीरी का है जहां एक तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी गई है। 


इस तीन साल की बच्ची का शव गन्ने के खेत में मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है और फिर उनकी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बच्ची बुधवार से गायब थी। बच्ची के सर पर चोट के निशान मिले थे                    । 


'महिला' ने अपनी भतीजी का कराया रेप

चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी जिले के अंतर्गत आने वाले कोसली क्षेत्र के एक गांव में चाची द्वारा मासूम बच्ची से दुष्कर्म कराने का गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है।


इस मामले में लड़की के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित चार युवाओं के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और साजिश रचने की धारा के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।गांव की एक महिला ने अपनी ही देवरानी व गांव के चार युवाओं पर बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार उसके तीन बच्चे हैं। उसकी दो नाबालिग बेटियां अपनी चाची के पास रहती हैं। दो-तीन दिन पूर्व उसकी बेटियों ने उसे बताया कि चाची का गांव के युवक के साथ गलत संबंध है, जिसे उन्होंने देख लिया था। इसके बाद चाची ने उन दोनों बहनों को डराना-धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि यह बात किसी को नहीं बतानी है। इतना ही नहीं चाची ने दोनों बहनों को सलाह दी कि वह भी गांव के युवकों- विकास, ललित, मोहन और अमित से बात करना शुरू कर दें। 


आरोप है कि महिला की बड़ी बेटी ने कहा कि चारों युवकों ने उससे प्रेम संबंध बनाने और बातचीत करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। इस बात से नाराज होकर उन्होंने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं। आखिर में उसकी चाची ने छोटी बेटी को विकास के हवाले कर उसके साथ दुष्कर्म कराया।      ्        


गोदभराई और बच्चों का किया अन्नप्राशन

रुड़की। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत हीराहेड़ी गांव में शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जहां गर्भवतियों की गोदभराई की गई। वहीं बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया।


इसके अलावा पोषण बैठक का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवतियों एवं धात्रियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना ग्रामीण प्रथम की सुपरवाइजर ऋचा गर्ग ने बताया कि गर्भावस्था में पौष्टिक भोजन करने से गर्भस्थ शिशु का विकास सही होगा और बच्चा स्वस्थ पैदा होगा। साथ ही गर्भवती भी स्वस्थ रहेगी। उन्होंने धात्रियों को शिशु को स्तनपान कराने से होने वाले फायदों के बारे में बताया। सुपरवाइजर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 30 सितंबर तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें महिलाओं को पोषण के संबंध में जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में हीराहेड़ी की उप प्रधान सुदेश, गर्भवतियों, धात्रियों और आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता उपस्थित रही (जासं)             


एससी का कुमार को बेल देने से इनकार

सिख दंगा केस में सुप्रीम कोर्ट का सज्जन कुमार को बेल देने से इनकार।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 1984 सिख दंगे के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोब्डे, ए. एस बोपन्ना और वी. रामसुब्रहमण्यम की खंडपीठ ने कहा कि सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील तभी सुनी जाएगी जब कोर्ट में फिजिकल हियरिंग यानी आमने-सामने सुनवाई होगी।
खंडपीठ ने जमानत की याचिका खारिज करते हुए कहा ये कोई छोटा मोटा केस नहीं है। शीर्ष न्यायालय ने सज्जन कुमार को अस्पताल में रहने की भी इजाजत नहीं दी। कोर्ट के मुताबिक उनका मेडिकल रिपोर्ट ऐसा नहीं है कि अस्पताल में रहने की जरूरत पड़े।
सज्जन की ओर से कोर्ट में पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई थी। उन्होंने कहा कि ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट में गवाहों के बयान बदले हुए थे।
कोर्ट ने कहा कि जमानत नहीं दी जा सकती। दंगा पीड़ितों की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता एच.एस. फुल्का ने विकास सिंह की दलील का विरोध किया और कहा कि सज्जन कुमार के स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
इससे पहले मई के महीने में भी कोर्ट ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी और ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट से उनके स्वास्थ्य की जांच करने को कहा था।           


उत्तराखंड में मृतक संख्या-300 पहुंची

उत्तराखंड- राज्य में कोरोना ने ली अब तक 300 लोगों की जान, देखिए जिला वार आंकड़े और रहिए सावधान!


उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 राज्य के मैदानी और पहाड़ी जिलों में लगातार बढ़ रहा है लिहाजा रोजाना।


देहरादून। कोरोनावायरस के संक्रमण के आंकड़े एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इन सबके बीच सबसे ज्यादा चिंताजनक हालात यह हैं की कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 300 पहुंच गया है। जबकि 22180 लोग अब तक इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोरोनावायरस ने अब तक उन लोगों की जान ली है जो अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे अकेले देहरादून जिले में 147 लोगों की मौत हुई है नैनीताल जिले में 54 तो हरिद्वार जिले में भी 49 लोग कोरोना के शिकार हुए हैं हालांकि राज्य में एकमात्र चमोली ऐसा जिला है जहां कोरोना के कारण अब तक कोई मौत नहीं हुई अब देखिए जिला वार आंकड़े…..
अल्मोड़ा जिले में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
बागेश्वर जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई।
चंपावत जिले में अबतक 3 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
देहरादून जिले में अबतक 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
हरिद्वार जिले में अबतक 49 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
नैनीताल जिले में अबतक 54 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
पौड़ी गढ़वाल में अबतक 7 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
पिथौरागढ़ में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
रुद्रप्रयाग जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई।
टिहरी गढ़वाल में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
यूएसनगर नगर में अबतक 30 व्यक्तियों की मृत्यु हुई।
उत्तरकाशी में अबतक 2 व्यक्ति की मृत्यु।             


हास्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित

लो, हो गया विधायक हास्टल में बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित।


देहरादून। अपने विधायक से मिलने के लिए देहरादून के विधायक हास्टल के लिए दौड़ लगाने वाले नेताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। रेसकोर्स स्थित एमएलए हॉस्टल में भी बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस हॉस्टल में अब सिर्फ कर्मचारी और विधायक ही एंट्री कर सकेंगे। कल ही भाजपा के विधायकों ने विधायक हॉस्टल में बाहरी लोगों की आवाजी पर रोक लगाने की मांग की थी। हम आपको बता दें कि नगर निगम देहरादून के मेयर व धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली विधायक हास्टल स्थित अपने आवास को कार्यालय के रूप में उपयोग कर रहे थे। उनके यहां लोगों का आना जाना था, चमोली खुद कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। हॉस्टल में कई विधायकों के परिजन रहते हैं। विधायकों की मांग पर राज्य संपत्ति अधिकारी ने तत्काल निवास पर बाहरी लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया। बाहरी लोगों के रूप में सिर्फ डॉक्टर और दूसरे जरूरी लोगों को ही प्रवेश दिए जाने के निर्देश दिए।               


हथियारों की आपूर्ति पर जताई सहमति

नेतन्याहू ने यूएई में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर जताई सहमति।


तेलअवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को हथियार बेचने की अमेरिकी प्रशासन की योजना पर निजी रूप से सहमति जताई है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने अगस्त में एक बयान जारी कर कहा कि इजरायल-यूएई शांति समझौते के तहत यूएई में अमेरिकी हथियारों की आपूर्ति पर इजरायल की सहमति शामिल नहीं थी। अरब देशों, जिनमें वे देश भी शामिल हैं जिन्होंने इजरायल के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, को एफ -35 और अन्य आधुनिक हथियार बेचे जाने पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू के विरोध करने की उम्मीद थी।
न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय की तरफ से दिया गया सार्वजनिक बयान सही नहीं था। सूत्रों के अनुसार नेतन्याहू की पिछले सप्ताह यरुशलम में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के साथ बातचीत के बाद हथियारों के संभावित सौदे के खिलाफ उनकी शिकायतें दूर हाे गयी थी। अमेरिका यूएई को कथित तौर पर एक इलेक्ट्रॉनिक युद्धक विमान ईए -18-जी ग्रोलर बेचना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि इजरायल और यूएई ने अमेरिका की सहभागिता से पिछले महीने एक ऐतिहासिक समझौता किया। इस समझौते के तहत अन्य पहलुओं के अलावा इजरायल को वेस्ट बैंक पर नियंत्रण करने की योजनाओं को ठंडे बस्ते में डालना होगा। दोनों देश आने वाले सप्ताह में निवेश, पर्यटन, सुरक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं। दो मुख्य फिलिस्तीनी संगठनों फतह और हमास ने इन समझौतों को अस्वीकार कर दिया है।           


जापान में 5.0 तीव्रता का आया 'भूकंप'

जापान में 5.0 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी नहीं।


टोक्यो। जापान के फुकुई प्रांत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि, सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 9.10 बजे आए। इनका केंद्र उत्तर में 36.1 डिग्री अक्षांश और136.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और 10 किलोमीटर की गहराई पर रहा।
फिलहाल किसी के घायल होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है।             


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...