शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

'कोरोना' टेस्ट कराने के लिए लगाए गए कैंप

गिद्दड़बाहा। गिद्दड़बाहा हलके में अधिक हो रहे करोना पॉजिटिव मामलों के मद्देनजर जिला प्रशाशन की तरफ से शहर के अलग अलग इलाकों और वार्डों में लोगों के कोरोना टेस्ट करने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। लोगों को करोना टेस्ट करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


समाजसेवी संस्थाओं के कोऑर्डिनेटर अमनोल जुनेजा बबलू और पूर्व कौंसलर नरिदर कुमार भोला ने बताया कि इलाके में अधिक आ रहे करोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन तरफ से शुक्रवार को गिद्दडबाहा की कपास मंडी में स्थित सब्जी मंडी में 151 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि उक्त कैंप में सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा के एमएलटी शिव गर्ग और मंगत सिंह की तरफ से सब्जी मंडी में लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं है बल्कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसके टैस्ट करवा कर अपनी, अपने परिवार और समाज की सेहत बचानी है।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...