शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

'चुनाव' के साथ होगें राज्यों के उपचुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के साथ होंगे विभिन्न राज्यों के उपचुनाव।


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के समय ही विभिन्न राज्यों की 65 सीटों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है। आयोग ने शुक्रवार को विज्ञप्ति में कहा कि विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं की 64 सीटों और एक संसदीय सीट पर उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही कराए जाएंगे।
गौरतलब है कि 29 नवंबर से पहले बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शुक्रवार को इन सीटों के उपचुनाव के बारे में आयोग की बैठक हुई और उसमें विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिव, मुख्य चुनाव अधिकारियों आदि की रिपोर्ट और सुझाव पर विचार-विमर्श किया गया तथा वहां होने वाली बारिश के अलावा कोविड-19 को भी ध्यान में रख कर यह फैसला किया गया कि बिहार विधानसभा के चुनाव के आसपास ही इन सीटों के लिए भी उपचुनाव होंगे।
आयोग ने कहा है कि आयोग उचित समय पर जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव और इन सीटों के उपचुनाव की घोषणा करेगा।               


आस्था के आगे कमजोर दिखा 'कोरोना'

श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी


प्रशांत शर्मा


डलमऊ/रायबरेली। एक तरफ जहां कोरोना कहर चरम पर है तो वहीं दूसरी ओर भाद्र पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गंगा नदी में स्नान करने के लिए स्नान घाटों पर जबरदस्त भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मन्नते मांगी। यहां भक्तों की आस्था के आगे कोरोना का कहर बौना साबित हुआ। 


आपको बता दें कि, भाद्र मास की पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंगलवार को स्नान घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान करने के लिए स्नान घाटों पर 1 दिन पूर्व ही अपना डेरा डाल लिया था। मंगलवार की अर्धरात्रि से ही श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे के जयकारों के साथ गंगा नदी में स्नान करना प्रारंभ कर दिया, प्रातकाल होते-होते स्नान घाटों पर जबरदस्त भीड़ लगी रही। उधर पुलिस प्रशासन की मुराई बाग चौराहे से लेकर स्नान घाटों के मुख्य मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही। जिससे विभिन्न क्षेत्रों एवं जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से परेशान नही होना पड़ा। सुबह करीब 7:00 बजे से लेकर 10 के बीच दूरदराज से श्रद्धालुओं का आवागमन प्रारंभ हो गया।           

पंजाब की बेटी ने 'इटली' में लहराया परचम

रोम। पंजाब की बेटी ने इटली में समूह भारत निवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। दरअसल, इटली में पंजाब से आकर बसे पंजाबी परिवार की होनहार बेटी सरेना ने इटली के स्थानीय पुलिस में भर्ती होकर माँ-बाप का भी नाम रौशन किया है। जानकारी मुताबिक 49 पोस्टों के लिए 1500 के करीब कैडीडेट पहुँचे, जिनमें पहले नंबरों में पंजाबी महिला सरेना का नाम आया है। सरेना को इटली की पहली पंजाबी महिला लोकल पुलिस में भर्ती हुई होने का मान प्राप्त हुआ है। पंजाब की होनहार बेटी सरेना इटली के हरदयाल और कृष्णा की बेटी है, जिसने 2017 में कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री 100 में से 100 नंबर हासिल किये थे। पंजाब के गाँव वीर बंसियां तहसील फिलौर के साथ संबंधी  परिवार के तीन बच्चे, जिन में मलिक लड़का और सेरेना और जेसिका लड़कियाँ हैं। इन 3 बच्चों को हरदयाल ने नाम सिर्फ़ उच्च मानक विद्या पढ़ाई ही नहीं बल्कि डा. भीमराव अम्बेडकर साहब जी के मिशन प्रति भी पूरी तरह जागरूक किया है। जहाँ सरेना इटली भर में नयी मिसाल कायम कर पंजाब के लिए मान का पात्र बनी है।                  


ताइवान से छिप दोस्ती कर रहा 'पाक'

बीजिंग/ इस्लामाबाद/ ताइपे। चीन को अपना 'आयरन ब्रदर' बताने वाला पाकिस्‍तान अब पेइचिंग के दुश्‍मन ताइवान से चुपके-चुपके दोस्‍ती बढ़ाने में जुट गया है। पाकिस्‍तान ताइवान के साथ व्‍यापार बढ़ाने की फिराक में लगा है। गत दो सितंबर को मिस्र की राजधानी काहिरा में पाकिस्‍तान की व्‍यापार अधिकारी स‍िदरा हक ने स्‍थानीय ताइवानी ट्रेड सेंटर के दौरे की तस्‍वीर पोस्‍ट की थी। इसमें ट्रेड सेंटर के डायरेक्‍टर माइकल येन भी नजर आ रहे हैं।
स‍िदराह ने कहा कि उनके और माइकल के बीच पाकिस्‍तान और ताइवान व्‍यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने और स्‍थानीय बिजनस मार्केट के बारे में सूचनाएं साझा करने पर बातचीत हुई। सिदरा हक ने उत्‍साह में आकर यह पोस्‍ट तो कर दिया लेकिन बहुत जल्‍द ही उन्‍होंने इसे डिलीट भी कर दिया। माना जा रहा है कि चीन के डर से पाकिस्‍तानी अधिकारी ने अपनी पोस्‍ट को डिलीट कर दिया।           


अकेले ड्राइविंग करने पर मास्क जरूरी नहीं

बाइक, साइकिल या कार अकेले चले जा रहे हैं तो जरूरी नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जानिए मार्गदर्शक


नई दिल्ली। अगर आप कार, बाइक या फिर साइकिल से अकेले जा रहे हैं तो वर्क लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है। स्पर्श लगाना तभी अनिवार्य है जब आप कई लोगों के साथ आ रहे हैं।
राज्यों में अक्सर ऐसे मामले तेजी से सामने आ रहे हैं कि बिना पूछे लगाकर बाइक, कार या साइकिल चलाने पर पुलिस वाले चेकिंग के दौरान अभिलेख काट दे रहे हैं। लोग भी इसी दहशत के चलते संकाय पहनकर निकल रहे हैं। हालांकि स्वेच्छा से संकाय पहनना खराब नहीं है लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय की ऐसी कोई अनिवार्य गाइडलाइन नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ऐसा स्पश किया है। उनके प्रमुख समाचार पत्रों में दिए गए बयान के अनुसार अकेले व्यक्ति का केवल इसलिए संयोजन नहीं किया जा सकता है कि वह बेकार नहीं पहनेगी।           


दिमागी बुखार से दो बहनों की हुई मौत

दिमागी बुखार से एसटीएच में दो बहनों की मौत।


हल्द्वानी। कोरोना महामारी से जूझ रही उत्तराखंड में अब दिमागी फू ने दस्तक दी है। इस बीमारी को जापानी इंसेफलाटिस भी कहा जाता है। आज रात हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दिमागी फू से पीड़ित दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने खटमा के रहने वाले थे। बड़ी बहन की उम्र 8 साल और छोटी की 6 साल बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खतमा के सिसैया गांव के रहने वाले सुनील कुमार की दो बेटियों करिश्मा और अर्चना में दिमागी बुखार के लक्षण दिखाई पड़े थे। उन्हें लगातार बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सकों को दिखाने के बाद भी जब दोनों बहनों का बुखार नहीं उतरा तो बच्चों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वार लाया गया। करिश्मा और अर्चना नाम की दोनों बहनों को 27 अगस्त को एसटीएच हल्द्वानी लाया गया था। यहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया।


            


सीएम ने जारी किया अपना 'हेल्पलाइन नंबर'

अगर आपको कहीं कोई सरकारी तौर पर दिक्कत आ रही है तो सीधे करें मुख्यमंत्री से शिकायत। सीएम ने जारी किया अपना यह हेल्पलाइन नंबर।


पंकज कपूर


देहरादून। कोरोना काल में सरकारी अव्यवस्थओं की बढ़ती शिकायतों कर लगाम कसने के लिए मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी पहल की है। उन्होंने जन सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, जिसमें अब अगर किसी को भी शिकायत है और अधिकारी लेवल पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है तो वह सीधे समन्धित नम्बर पर फोन करके मुख्यमंत्री से शिकायत कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी विजय बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कोरोना काल में जन सुविधा के लिए हेल्प लाईन नम्बर 7895322390 जारी किया है। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के उपचार या अन्य समस्या होती है तो वे उनसे इस हेल्प लाईन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होने कहा कि सरकार कोविड-19 को लेकर बेहद सजग व संजीदा है तथा मरीजों के उपचार हेतु संसाधन की कोई कमी नही है। उन्होने लोगो से अपील की है कि सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों का गम्भीरता से पालन करें तथा समाजिक दूरी, मास्क सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा कोरोना को हराने के लिए पूरी सावधानियां बरते।              


चर्बी की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा 'सूप'

बढ़ती चर्बी की परेशानी से छुटकारा दिलाएगा ये सूप, जाने कैसे बनाएं...


रायपुर। आएं दिन हम शरीर की बढ़ती चर्बी को लेकर परेशान रहते हैं। ऐसे में कई तरह के उपाय भी करते हैं। लेकिन एक्सरसाइज के साथ इन सब्जियों को मिलाकर बनाएं गए सूप से शरीर की चर्बी बहुत आसानी से कम हो जाएगी। 
ऐसे बनाएं सूप : 1 पत्‍ता गोभी, 2 बड़े प्याज, 2 हरी मिर्च, 3 गाजर, 1 बड़ा टमाटर, 1 गुच्‍छा सेलेरी, 4 मशरूम, 5-6 लहसुन, 6 कप पानी ले लें। इसके बाद सबसे पहले सभी सब्जियों को छोटे टुकड़ों में काट लें, एक बड़े बर्तन में पानी उबालें। सभी चीजों को उसमें डाल दें और अच्छे से हिलांए। इसे उबलने दें और 15-20 मिनट के लिए पकाएं, आपका सूप तैयार है इसमें नमक धनिया पत्ती और काली मिर्च डालकर सर्व करें।             


परीक्षा के लिए 7 से भर सकेंगे फॉर्म

10 वीं 12 वीं के छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए 7 सितंबर से भरेंगे।


रायपुर। सीबीआई ने 2021 में होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया ।इसके अनुसार 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक फॉर्म भरने का सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 1500 / और एसटी एससी वर्ग के छात्रों के लिए। 1200 छात्रों परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है 12 वीं के छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय देने के लिए 150 देना होगा और जो छात्र समय तिथि के अंतराल में फार्म नहीं भरेंगे उनके लिए भी विलंब शुल्क 2000 के साथ दिनांक 16 से 31 अक्टूबर तक फॉर्म भर दें। हैं।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021 सत्र के लिए कोरोना संक्रमण काल ​​को देखते हुए वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस को 30% तक कम कर दिया है इसी प्रकार बोर्ड परीक्षा में अब 20% ऑब्जेक्टिव के प्रश्न होंगे।                 


भारतः सेना प्रमुख नरवणे ने दिया बयान

चीन के साथ तनाव… एलएसी पर स्थिति बहुत नाजुक और गंभीर…सेना प्रमुख नरवणे ने दिया ये बड़ा बयान…देखें वीडियो।


नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनावपूर्ण हालात हैं और भारत-चीन की सेनाएं आमने-सामने हैं।तनाव को देखते हुए भारतीय सेना के प्रमुख जनरल एमएम नरवणे दो दिवसीय लद्दाख दौरे पर हैं, जहां वह सभी तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।आज मीडिया से बात करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि एलएसी पर स्थिति नाजुक और गंभीर है।               


कलेक्टर की पीएम से शिकायत पर बवाल

कलेक्टर की प्रधानमंत्री से शिकायत पर बवाल।


कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक द्वारा प्रधानमंत्री कार्...
छतरपुर। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की भाजपा सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक  द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय  में की गई शिकायत का मामला गरमा गया है। दरअसल केंद्र की योजना की संबंधी बैठक में कलेक्टर के उदासीन रवैए को लेकर खटीक ने कलेक्टर की शिकायत सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय में की थी जिस पर संज्ञान लेने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुख्यमंत्री सचिवालय को पत्र लिखा था।
दो दिन पहले हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को सान्सद के प्रति किए गए व्यवहार को लेकर फटकार लगाई थी। इस पूरे मामले में बीजेपी के विधायक राजेश प्रजापति  ने कलेक्टर का बचाव किया है ।उनका कहना है कि यदि सांसद को कोई शिकायत थी तो सीधे मुख्यमंत्री या संगठन से करनी चाहिए थी क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार सत्ता में है ।सामान्य शिष्टाचार के नाते यह शिकायत मुख्यमंत्री से की जाती तो ज्यादा ठीक होता।
विधायक ने यह भी कहा कि कोरोना बैठक में खुद मुख्यमंत्री कलेक्टर के काम की तारीफ कर चुके हैं ।ऐसे में कलेक्टर गलत कैसे हो सकते हैं। इस बारे में सांसद खटीक का कहना है कि क्योंकि वे केंद्र के प्रतिनिधि हैं।इसीलिए उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री से शिकायत की। इसमें गलत क्या है। लेकिन इस पूरे मामले में छतरपुर जिले में बीजेपी के भीतर चल रही गुटबाजी को उजागर कर दिया है।             


मृतक संख्या-1096, संक्रमित-39 लाख

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 39 लाख के पार…24 घंटे में 83341 नए मामले…1096 मौतें।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब रोजाना ही नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में 83,341 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1,096 लोगों की जान चली गई है। देश में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40 लाख के करीब पहुंच गई है। इससे पहले देश में सर्वाधिक तीन सितंबर को 83,883 मामले सामने आए थे।
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 39 लाख 36 हजार हो गई है। इनमें से 68,472 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 31 हजार हो गई और 30 लाख 37 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है।
मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।मृत्यु दर गिरकर 1.74% हो गई।इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है।इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है।भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
आईसीएमआर  के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं। 3 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 66 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है।
एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है।कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौत के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है।               


'यॉर्कर' स्टार गेंदबाज आइपीएल से बाहर

मुंबई इंडियंस का ये ‘यॉर्कर’ स्टार गेंदबाज पूरे आईपीएल से बाहर, उनकी जगह टीम ने इस खिलाड़ी का चुना।


मुंबई। आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत तो 19 सितंबर से होनी है लेकिन उससे पहले ही फ्रेंचाईजी टीमें सुर्खियां बटोरनी शुरू कर चुकी हैं, अभी हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स किसी न किसी कारणवश सुर्खियों में रही, और अब मुंबई इंडियंस सुर्खियों में है और उसकी वजह है टीम के स्टार गेंदबाज यॉर्कर स्पेशलिस्ट लसिथ मलिंगा का मौजूदा सीजन के पूरे आईपीएल से बाहर हो जाना, मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाजों में से एक हैं लसिथ मलिंगा, उनके इस फैसले के बाद अब मुंबई इंडियंस ने भी अपनी टीम में एक खिलाड़ी शामिल कर लिया है, और उसके नाम का भी ऐलान कर दिया है।
मुंबई इंडियंस ने जो प्रेस रिलीज जारी की है उसके मुताबिक लसिथ मलिंगा ने  निजी कारणों से इस सीजन में अनुपलब्ध होने का आग्रह किया है, और वो श्रीलंका में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं, बताया जाता है कि मलिंगा के पिता बीमार हैं और उनकी सर्जरी  हो सकती है, और ऐसे समय में मलिंगा श्रीलंका में अपने पिता के साथ रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पिछले महीने टीम के साथ अबु धाबी नहीं जाने का विकल्प चुना।
मलिंगा की जगह पर अब मुंबई इंडियंस ने भी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पेटिंसन को चुन लिया है, और वो इस हफ्ते के अंत में यूएई में मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ जाएंगे।
टीम के मालिक आकाश अंबानी ने पैटिंसन का स्वागत किया है और मलिंगा को अपना समर्थन दिया है, उन्होंने कहा है कि जेम्स हमारे साथ फिट होने के लिए सही खिलाड़ी हैं, और हमारे इस समय तेज गेंदबाजों के उपलब्ध विकल्पों में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि लसिथ मलिंगा श्रीलंका के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं, और उन्होंने मुंबई इंडियंस की टीम के लिए लंबे समय से गेंदबाजी की है, उनका आईपीएल से इस तरह से बाहर होना मुंबई इंडियंस की टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।               


चोरियों की घटनाओं का खुलासा, 5 अरेस्ट

फिरोज अली सैफी 


गाज़ियाबाद। थाना मुरादनगर पुलिस ने मंगलवार रात्रि चेकिंग के दौरान ग्राम ढ़िधर के रजवाहा के पास से पांच शातिर थनों को गिरफ़्तार किया हैं, जोकि गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं, वहीं इनका एक साथी मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि, पुलिस को उनके कब्ज़े और इनकी निशानदेही पर इनसे एक देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे, एक बंदूक और कई कारतूस और एक अवैध चाकू, एक पिकअप टेंपो, चोरी की एक मोटरसाइकिल (सिटी डीलक्स), एक ट्रक अजय इंजन, एक वाटर कूलर , तीन कंप्यूटर, दो पंखे, बारह पंखुड़ी, एक इनवर्टर, दो बैटरी और एक पीडीएफआर भी बरामद हुए हैं। पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम वसीम उर्फ ​​सोनू पुत्र स्वर्गीय उमर सोनी, दूसरे ने शोएब उर्फ ​​काला पुत्र इलियास, तीसरे ने राहुल पुत्र ओमवीर, चौथे ने फरमान उर्फ ​​बाबा पुत्र पिनस निवासी थाना मुरादनगर और पांच ने जीवन पुत्र प्रमोद निवासी थाना फतेहपुर सीतापुर को बताया। बताए गए हैं। 


पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि इस गिरोह का सरगना वसीम उर्फ ​​सोनू हैं और वह हेरिटेज मेकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। गौरतलब है कि अभियुक्त गण पहले तो सुनसान जगाओ पर स्थित स्थानों को चिन्हित किया करते हैं और फिर अगले दिन उसकी रैकी किया करते हैं और बाद में रात को चोरी की घटनाओं को अंजाम दें देते हैं। इतना ही नहीं, अभियुक्त गणों ने यह भी बताया कि वह मेरठ निवासी सनी नामक व्यक्ति से अवैध असलहा लेकर आते हैं और फिर उसे बेच भी देते हैं। बता दें कि वर्तमान में अभियुक्त सनी जेल में बंद हैं। हस्तक्षेप में अभियुक्त गणों ने यह भी बताया कि थाना मुरादनगर के रावली चौकी क्षेत्र के एवीएन स्कूल और आईपीएस चौकी क्षेत्र की दुकानों और शराब के ठेकों में भी हुई चोरियों की घटनाओं को कारित कर देना का भी इकबाल किया है।


थाना मुरादनगर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, जिनके खिलाफ आधा दर्जन के करीब मुकदमें जनपद के थाना मुरादनगर, सिहानी गेट और थाना शिशुपाल गौतमबुद्धनगर में भी दर्ज हैं। इसके अलावा इसमें उन्होंने यह भी बताया कि बरामद किए गए सामान की कीमत लगभग तीन लाख रुपए के लगभग की हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अभियुक्त गणों की गिरफ़्तारी के दौरान एक अभियुक्त प्रह्लाद घड़ी कौशांबी गाज़ियाबाद निवासी सोनू मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया है और उनके फरार साथी सोनू की तलाश शुरू कर दी हैं। बता दें कि अभियुक्त गणों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना मुरादनगर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह राणा, सिपाही ललित कुमार, प्रवेश, अनुज और सिपाही नीरज मौजूद थे।


'आत्माओं' से बात करने के सरल तरीके


नई दिल्ली। हम आपको बता दें कि यह बातें स‌िर्फ मान्यताओं पर आधार‌ित है ज‌िन पर लोग परंपरागत तौर पर यकीन करते आए हैं। इनका कोई वैज्ञान‌िक आधार नहीं है। यह अंधविश्वास भी हो सकता है। आत्माओं के होने या नहीं होने के बारे में सदियों से विवाद जारी है। अधिकतर उनका अस्तित्व मानते हैं और कुछ नहीं मानते। इसी तरह प्राचीन सभ्यताओं के काल से ही आत्माओं को बुला कर उनके माध्यम से अपने जीवन की समस्याओं के हल का प्रचलन रहा है।



कहते हैं कि अच्छी और बुरी दोनों तरह की आत्माएं होती हैं। अच्छी आत्मा अच्छा करती है तो बुरी आत्माओं से व्यक्ति छुटकारा पाना चाहता है। सुनते आए हैं कि कुछ लोग भूत-प्रेत से ग्रस्त रहते हैं तो किसी के घर में भूत है जो परिवार के सभी सदस्यों को परेशान करता रहता है। जिन लोगों के पास आध्यात्मिक शक्ति होती है उनके पास भूत-प्रेत फटकते तक नहीं है। 



इस विश्वास या अंधविश्वास के चलते बहुत से लोग भूत भगाने का दावा करते हैं तो कुछ लोग भूत ‍बुलाने का। इस प्रचलन के बीच पिछले कुछ वर्षों से आत्मा बुलाने के नए-नए तरीके इजाद हो गए हैं। उन तरीकों का इस्तेमाल करके कुछ लोगों ने तो मुसिबत मोल ले ली है और कुछ के दावे अनुसार उन्होंने अपनी समस्याओं का हल कर लिया है। आओ जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रचलित तरीके के बारे में। हालांकि यहां यह दावा नहीं किया जाता है कि यह तरीके यह सही हैं।



आत्म को बुलाने की विद्या को आजकल प्लेनचिट कहा जाता है। यह आत्माओं को बुलाने का विज्ञान है। प्राचीन काल से ही यह कार्य किया जाता रहा है। कुछ आत्माएं जिन्हें शांति प्राप्त नहीं हुई है, वे प्लेनचिट के माध्यम से आपको भूत, भविष्य एवं वर्तमान तीनों कालों की जानकारी दे सकती हैं। आप उनसे अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसमें खतरे बहुत है।             


किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहींः खालसा

राजेंद्र कुमार
सिरसा। गुरुद्वारा श्री दसवीं पातशाही के प्रधान प्रकाश सिंह की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुलवंत सिंह, जसवंत सिंंह व जसवीर पुत्रान हरदीप सिंह और सिमरजीत कौर पत्नी जसवंत सिंह के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस इस मामले में सख्त से सख्त सजा आरोपियों को दिलाए। इस मांग को लेकर श्री गुरुग्रंथ साहिब सत्कार सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह खालसा व शिरोमणी अकाली दल के जिलाध्यक्ष लखविंद्र सिंह गुरुवार सुबह दसवीं पातशाही गुरुद्वारा में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब सिख समाज का सम्मान है। इसकी बेअदबी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उक्त आरोपियों ने अपनी रंजिश के चलते श्री गुरु ग्रंंथ साहिब के पेज के पन्न फाड़े, जिससे सिख समाज की भावनाओं की हत्या हुई। इस मामले से अभी सिख माज उभरा नहीं था लेकिन एक बार पुन: ऐसे कुप्रयासों की चेतावनी देना गलत है। बीते दिवस प्रकाश सिंह लखविंद्र सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र सिंह, कुलविंद्र सिंह, रणवीर सिंह के साथ सरदूलगढ़ की तरफ जा रहे थे कि जेसीडी के नजदीक लखविंद्र सिंह की गाड़ी खराब हो गई। इतने में कुलवंत सिंह, जसवंत व जसवीर मौके पर पहुंचे और कहने लगे कि हमने श्री गुरुग्रंथ साहिब के पेज फाड़े, क्या कार्रवाई कर ली। आगे फिर ऐसा करेंगे। इसी के साथ वे गाली गलौच पर उतारु हो गए और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस पर उक्त सभी लोगों को पकड़ कर लखविंद्र सिंह ने सिविल लाइन थाना पुलिस व रणबीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पूरे मामले से अवगत करवाया। कुछ समय बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर थाना ले गई, जहां कुलवंत सिंह, जसवंत सिंंह व जसवीर और सिमरजीत कौर के खिलाफ भादंसं की धारा 120बी, 153, 153ए, 295ए व 506 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया। सुखविंद्र सिंह खालसा ने जिला पुलिस प्रशासन की पीठ थपथपाते हुए कहा कि पुलिस ने तुरंत इस मामले से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हम उनके आभार है लेकिन हमारी जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को किसी भी सूरत में छोड़ा न जाए। आरोपियों को फांसी की सजा दिलवाई जाए न तो कम से कम उम्र की सजा मुकर्रर अवश्य हो। तभी सिख समाज की भावनाएं शांत होगी अन्यथा सिख समाज आंदोलन करने पर मजबूर होगा। इस मौके पर दसवीं पातशाही गुरुद्वारा के प्रधान प्रकाश सिंह साहुवाला, सुरेंद्र सिंह विर्क रानियां, शेर सिंह प्रबंधक, गुरसेवक सिंह मौजूखेड़ा, सुरजीत सिंह भी मौजूद थे।             


3 साल पुराने वाहनों पर फास्टैग जरूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शिकंजा कसते हुए पुराने निजी व व्यावसायिक चार पहिया वाहनों के लिए जनवरी 2021 से फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया है। नए साल में पुराने वाहनों का फास्टैग के बगैर फिटनेस प्रणाम पत्र जारी नहीं किया जाएगा। इसके अलावा थर्ड पार्टी बीमा कराने के लिए भी फास्टैग अनिवार्य किया जा रहा है। इसके बगैर कार-ट्रक, बस का बीमा नहीं हो सकेगा।


सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने तीन सिंतबर को हितधारकों के सुझाव-आपत्ति ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें उल्लेख है कि टोल प्लाजा पर नगद के बजाए फास्टैग की मदद से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत पुराने वाहनों यानी दिसंबर 2017 से पहले खरीदे गए निजी-व्यावसायिक चार पहिया वाहनों की विंडस्क्रीन पर आगामी एक जनवरी 2021 के फास्टैग लगाना अनिवार्य होगा।


मालूम हो कि मंत्रालय ने एक दिसंबर 2017 से फास्टैग युक्त नए वाहनों का बिक्री संबंधी अधिसूचना जारी की थी। इसमें वाहन के विंडस्क्रीन पर निर्माता कंपनी अथवा डीलर को फास्टैग लगाना है। इसके अलावा मंत्रालय पुराने वाहनों की थर्ड पार्टी बीमा कराने के नियम भी बदलने जा रहा है। थर्ड पार्टी बीमा तभी होगा जब वैध फास्टैग आईडी सिस्टम में होगा। यह नियम आगामी पहली अप्रैल 2021 से लागू कर दिया जाएगा। वर्तमान में देश में ट्रक, बस, कारों की संख्या 7 करोड़ है, लेकिन फास्टैग दो करोड़ से कम बिके हैं।           


मांझी ने खुल्लमखुल्ला ऐलान कर दिया

मनोज सिंह ठाकुर


पटना। बिहार के पूर्व सीएम और हम के चीफ जीतन राम मांझी ने अब खुल्लमखुला ऐलान कर दिया है कि लोजपा अगर सीएम नीतीश की तरफ आंख उठाकर देखेगी तो उसे किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अब लोजपा से टकराएंगे मांझी
मांझी ने कहा है  लोजपा चीफ जदयू पर निशाने साधने से बाज आ जाए वरना उसे मुझसे टकराना होगा। इतना ही मांझी ने यह भी कहा है कि चिराग पासवान जरा यह भी बताएं कि दलितों के नाम पर वोट की राजनीति करने वाले रामविलास पासवान ने आज तक दलितों के लिए क्या किया है। मतलब साफ है कि नीतीश का मांझी कार्ड सफल होता दिख रहा है। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों से लोजपा चीफ चिराग पासवान लगातार अपने ही गठबंधन के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के काम को लेकर मोर्चा खोले बैठे हैं. यहां तक कई दफा लोजपा चीफ चिराग ने बिहार के सीएम बनने की भी इच्छा जाहिर की है. चिराग पासवान हमेशा यह कहते रहे हैं कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है ना की जदूय के साथ। 








हालांकि रिश्ते की तल्खी उस वक्त ज्यादा ही बढ़ गई जब जदयू के सबसे वरिष्ठ और कद्दवार नेता ललन सिंह ने चिराग को कालिदास बताते हुए कहा कि ये एक ऐसा नेता हैं कि जिस डाली पर बैठे हैं उसे ही काटने पर आमदा हैं। हालांकि बीच में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों दलों को सलाह देते हुए कहा था कि गठबंधन में सारे दल अहम हैं और सबको एक दूसरे का ख्याल रखना चाहिए लेकिन लोजपा की तरफ से जदयू पर तंज कसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा।













नीतीश ने खेला मांझी कार्ड







अब एनडीए में मांझी की एंट्री ने नीतीश की मंशा पर मुहर लगा दी है। हम के चीफ जीतन राम मांझी ने जदयू के फिलहाल दुश्मन नंबर 1 को निशाने पर लेने शुरू कर दिया है। मांझी ने साफ कर दिया है कि सीएम नीतीश और जदयू पर बोलने से पहले अब लोजपा को हमसे टकराना होगा। इसी के तहत उन्होंने रामविलास पासवान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो बता दें कि उन्होंने दलितों के लिए किया क्या है? इससे भी आगे बढ़ते हुए मांझी ने कहा है कि जदयू पर बोलोगे तो जवाब हमसे जरूर सुनना होगा। अब इस राजनीतिक खेल को थोड़ा गहराई से समझिए। बिहार की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले नीतीश लोजपा से टकराने के लिए ऐसा चेहरा सामने लाना चाहते थे जो उसी वर्ग से आता हूं और कद और पद में भी बराबरी करता हो। कभी महागठबंधन के करीबी जीतन राम मांझी को लगातार मीटिंग कर नीतीश कुमार ने एनडीए में शिफ्ट करवा दिया ताकि लोजपा को उन्हें नहीं बल्कि उसी स्टाइल पर उसी वर्ग के लोगों से काउंटर करवाया जा सके। अब वो खेल शुरू हो चुका है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण




यूनिवर्सल एक्सप्रेस   (हिंदी-दैनिक)









 सितंबर 5, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-22 (साल-02)
2. शनिवार, अगस्त 5, 2020
3. शक-1943, अश्विन, कृृष्ण-पक्ष, श्राद्ध पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी संवत 2077।


4. सूर्योदय प्रातः 05:28, सूर्यास्त 07:10


5. न्‍यूनतम तापमान 23+ डी.सै.,अधिकतम-34+ डी.सै.। आद्रता बनी रहेगी।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7. स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहींं है।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


www.universalexpress.in


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :-935030275                                


(सर्वाधिकार सुरक्षित)                       







गुरुवार, 3 सितंबर 2020

10 साल में सभी को इंटरनेट से जोड़ेंगे

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में दुनिया के प्रमुख नीतिकारों ने 2030 तक हर स्कूल और समुदाय को इंटरनेट से जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया है। इन नीतिकारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुवार को हुई एक बैठक में दुनिया के साढ़े तीन अरब बच्चों और युवाओं को विश्व स्तर के डिजिटल समाधानों, दूरस्थ शिक्षा और प्रासंगिक कौशल के जरिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाने का संकल्प लिया।


बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस, रवांडा गणराज्य के राष्ट्रपति पॉल कागमे, केन्या गणराज्य के राष्ट्रपति एवं यूएन ग्लोबल चैंपियन फॉर द यंग पीपुल्स एजेंडा उहुरू केन्याटा, त्रिनिदाद और टोबैगो के राष्ट्रपति पाउला मे-वी, यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक, हेनरीटा फोर, वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गॉर्डन ब्राउन, विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास, यूनीलीवर के सीईओ एलन जोप, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष, ब्रैड स्मिथ और युवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के दूत जयथमा विक्रमनायके ने भाग लिया।

उन्होंने युवाओं के लिए सीखने और रोजगार की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए तत्काल कार्रवाई, समाधान और निवेश का आह्वान किया। गुटेरस ने प्रतिभागियों से कहा कि युवाओं के लिए डिजिटल लर्निंग एवं प्रशिक्षण में संसाधनों का निवेश सामाजिक सामंजस्य बनाने तथा मानव विकास एवं आर्थिक विकास को अवरुद्ध करने वाली असमानताओं को कम करने के लिए एक आवश्यक निवेश है लेकिन ये निवेश ऊपर-से-नीचे नहीं हो सकते। निर्णय लेने की शक्ति के साथ युवाओं को खुद सबसे आगे होना चाहिए। उनकी रचनात्मकता, ऊर्जा और समस्या को सुलझाने के कौशल को दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों के साथ जोड़ना चाहिए। यूनेस्को के नवीनतम उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के प्रकोप के कारण लगभग एक अरब छात्र और युवा स्कूल और विश्वविद्यालय के बंद होने से प्रभावित हैं।


हाल ही में यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विश्व स्तर पर तीन में से कम से कम एक स्कूली बच्चा दूरस्थ शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ था जब उनके स्कूल बंद हो गए थे, जो डिजिटल प्रौद्योगिकी तक पहुंच की कमी को उजागर करता है। यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर ने कहा कि महामारी से पहले भी, लाखों बच्चे और युवा श्रेष्ठ शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसरों की कमी महसूस कर रहे थे, क्योंकि उनके पास इंटरनेट की पहुंच नहीं थी। अब कोविड-19 ने स्थिति को बहुत बदतर बना दिया है।                


अमेरिकाः ट्रंप ने मेंंयरो को निशाना बनाया

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव से दो महीने पहले राष्ट्रपति और रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेटिक शासित बड़े शहरों के मेयरों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा है कि इन शहरों में ही सबसे ज्यादा समस्याएं हैं। हम इन्हें हल करेंगे। ट्रम्प ने कहा, जनता इन शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी से सत्ता वापस ले। क्या जनता चाहेगी कि डेमोक्रेट्स देश चलाएं? करीब 80 प्रतिशत बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक जबकि सिर्फ 20 प्रतिशत में रिपब्लिकन मेयर हैं। इन शहरों की आबादी 5 लाख से ज्यादा है।


बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी की निष्क्रियता के कारण समस्या बढ़ी


ट्रम्प और उनकी पार्टी की माने तो अमेरिका में गांव और छोटे शहरों में समस्याओं का अन्य कारण हो सकता है, लेकिन बड़े शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी की निष्क्रियता के कारण समस्याएं बढ़ी हैं। हालांकि मियामी, जैक्सनविले और फोर्ट वर्थ जैसे शहरों में रिपब्लिकन के मेयर हैं, लेकिन ट्रम्प ने कभी वहां की समस्याओं का जिक्र नहीं किया।


रिपब्लिकन नेता गांव की समस्याओं के लिए अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराते


कई स्टडी में सामने आया है कि अपराध, टैक्स पॉलिसी, सोशल पॉलिसी जैसे मुद्दों पर दोनों दलों के मेयर का प्रभाव काफी कम रहा है। रिपब्लिकन नेता गांव की समस्याओं के लिए अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराते। न ही डेमोक्रेटिक मेयरों को शहरी अपराध में एक चौथाई गिरावट का श्रेय देते हैं। हालांकि, डेमोक्रेटिक मेयर वाले केनोशा में 23 अगस्त को एक अश्वेत को पुलिस की गोली लगी थी। उसके बाद शहर भर में हिंसा भड़क गई। जगह-जगह आगजनी की घटनाएं हुईं।               


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...