गुरुवार, 3 सितंबर 2020

आबकारी विभाग लूट के कार्य में 'व्यवस्थित'

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
शराब तस्करों में मचा हड़कंप


आबकारी विभाग का काम कर रही थाना बहादुरगढ़ पुलिस


थाना बहादुरगढ़ पुलिस को मिली शराब तस्करों को किया गिरफ्तार


हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में आबकारी विभाग फेल थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने अपनी टीम को लेकर शराब तस्करों को पकड़ने में जुटी। गौरतलब हो, आबकारी विभाग इस समय लूट के व्यवसाय में व्यवस्थित है। थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त कमल सिंह पुत्र श्याम सिंह चौहान निवासी ग्राम सलारपुर थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ के कब्जे से 5 लीटर शराब खाम व अभियुक्त महेश उर्फ मालघर खागी पुत्र बालू खागी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना बहादुरगढ़ जिला हापुड जिसके कब्जे से 110 लीटर शराब खाम नाजायज बरामद हुई जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 260/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम कमल सिंह उपरोक्त,मुकदमा अपराध संख्या 261/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम महेश उपरोक्त के पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार का कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा।           


चेकिंग में दो शातिर पशु चोर किए गिरफ्तार

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बहादुरगढ़ पुलिस ने की सफलता प्राप्त- चेकिंग के दौरान दो शातिर पशु चोर किए गिरफ्तार
अवैध असला तथा बैल किया बरामद चोरी का
देश-प्रदेश
हापुड़। बहादुरगढ़ पुलिस ने की सफलता प्राप्त- दो शातिर पशु चोर किए गिरफ्तार -अवैध असला तथा बैल किया बरामद चोरी का पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार चलाया गया। चेकिंग अभियान जहां पर बहादुरगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की सफलता प्राप्त, थाना बहादुरगढ़ इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में तथा बहादुरगढ़ चौकी प्रभारी, अमित कुमार टीम सहित जिसमें कांस्टेबल चमन सिंह भाव सिंह जगबीर सिंह और अंकित कुमार ने मुखबिर की सूचना पर गांव पूठ से दो पशु चोर को किया गिरफ्तार। पुलिस की सख्त पूछताछ में बताया हसीन और निजामुद्दीन जिनके पास से एक गोवंश बैल तथा एक अवैध तमंचा 315 का मैं कस्तूर सहित किया बरामद, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों पर कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।             


व्यवस्था तबाह कर, चुप है मोदी 'सरकार'

देश को आर्थिक तबाही में डुबो कर चुप है मोदी सरकार: सुरजेवाला।


नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश की आर्थिक बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया है कि आजादी के बाद अर्थव्यवस्था पहली बार सबसे निचले स्तर पर है और इसे पटरी पर लाने की सरकार के पास कोई योजना नहीं है इसलिए इस मुद्दे पर उसने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को उबरने के उपाय नहीं कर पा रहे है। वह खामोश बैठ गए हैं और देश की लगातार डूब रही अर्थव्यवस्था को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा कि 73 साल में पहली बार जीडीपी शून्य से नीचे 23 प्रतिशत तक गिर गयी है। इसका मतलब है कि देशवासियों की औसत आय अब धड़ाम से गिर जाएगी। लगातार टूट रही इस अर्थव्यवस्था का सीधा असर आम आदमी पर पड़ना तय है और सरकार देश के जनसामान्य को बचाने का कोई ठोस उपाय करने की बजाय चुप्पी साध गयी है और उसकी यह खामोशी बहुत खतरनाक है।
प्रवक्ता ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार इसकी वजह से 2019-20 में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1,35,050 आंकी गई जबकि चालू वित्तवर्ष की पहली तिमाही अप्रैल से जून में जीडीपी शून्य से 24 प्रतिशत पर आ गयी है। दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर में हाल इससे भी बुरा है।यानि पूरे साल में अगर जीडीपी शून्य से 11 प्रतिशत नीचे तक भी गिरी, तो आम देशवासी की आय सालाना 14,900 रुपये कम हो जाएगी। एक तरफ महंगाई की मार, दूसरी ओर सरकारी टैक्सों की भरमार और तीसरी ओर मंदी की मार और ये तीनों मिलकर आम आदमी की कमर तोड़ डालेंगे।           


असंगठित क्षेत्र के खिलाफ साजिशः राहुल

कैशलेस व्यवस्था असंगठित क्षेत्र के खिलाफ साजिश: राहुल।


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबन्दी के बाद कैशलेस व्यवस्था को बढ़ावा देने को असंगठित क्षेत्र को खत्म करने की सोची समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि 90 फीसदी आबादी को रोजगार देने वाले इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए सबको मिलकर लड़ने की ज़रूरत है।
राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी लागू कर गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण किया और अब कैशलेस हिंदुस्तान बनाने की बात कर देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा “मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है। जो पासा आठ नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा इस साल 31 अगस्त को सामने आया। जीडीपी में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी हिंदुस्तान के असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था और अब कैशलेश प्रणाली अपनाकर इस पूरी अर्थव्यवस्था को खत्म किया जा रहा है। इस साजिश को पहचानना होगा और पूरे देश को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना पड़ेगा।
उन्होंने कहा ” आठ नवंबर रात आठ बजे 2016, प्रधानमंत्री जी ने नोटबंदी का निर्णय लिया और 500 तथा 1000 रुपये का नोट रद्दी कर दिया, पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने जाकर खड़ा हुआ, आपने अपना पैसा, अपनी आमदनी बैंक के अंदर डाली। इससे काला धन मिटा नहीं और गरीब जनता को नोटबंदी का फायदा मिला नहीं। फायदा हिंदुस्तान के सबसे बड़े अरबपतियों को मिला।”             


करंट लगने से 2 बच्चों की मौत, 1 गंभीर

लखनऊ में करंट लगने से दो बच्चों की मौत, एक की हालत गंभीर।


लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र के बड़ी देवरई गांव में खेलते वक्त करंट लगने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। एक ही परिवार में दो बच्चो की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।             


38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी

अब 38 कोयला खदानों की ही होगी नीलामी।


नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खनन के लिए पूर्व में घोषित 41 काेयला खदानों की सूची को संशोधित करते हुए पांच कोयला खदानों को सूची से हटाकर तीन नए काेयला खदानों को शामिल किया है जिससे अब नीलामी की सूची में 38 काेयला खदान रह गये हैं।             


महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय !

बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का ‘फॉर्मूला’ तय!


पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेतृत्व वाले महागठबंधन के कई नेता रांची जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलकर रणनीति बना रहे हैं या टिकट की माांग कर रहे हैं। इस बीच, सूत्रों का दावा है कि महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय कर लिया गया है।              


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...