सोमवार, 31 अगस्त 2020

मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट ने मांगा दान

अयोध्या। सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित मस्जिद ट्रस्ट ने बड़े पैमाने पर लोगों से दान लेने के लिए बैंक डिटेल्स जारी कर दी हैं। ट्रस्ट बाबरी मस्जिद के एवज में धनीपुर गांव में मिली 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद के अलावा गैर-मुस्लिमों के लिए अस्पताल, सामुदायिक रसोई और पुस्तकालय का भी निर्माण कर रहा है। इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन नाम के इस ट्रस्ट ने दान प्राप्त करने के लिए दो प्रमुख निजी बैंकों में दो करंट अकाउंट खोले हैं। ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने कहा, “हम धनीपुर परिसर को सांप्रदायिक सद्भाव का अनूठा उदाहरण और चिकित्सा, शिक्षण और प्रार्थना का केंद्र बनाने के लिए सभी समुदायों से दान स्वीकार करेंगे। हमने दान प्राप्त करने के लिए वेबसाइट और पोर्टल बनाने का फैसला किया है क्योंकि दान देने के इच्छुक लोग लगातार हमसे संपर्क कर रहे हैं।”


उन्होंने आगे कहा, “हम सरकार से भी वित्तीय सहायता कीउम्मीद करते हैं। बल्कि असम के एक सांसद अब्दुल खालिक ने हमें दान देने की पेशकश की है। हमें मुसलमानों और हिंदुओं के भी संदेश मिल रहे हैं, जो मस्जिद और अन्य सुविधाओं के लिए धन देना चाहते हैं।”


वहीं राम मंदिर निर्माण की देखरेख करने वाले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने पहले ही मंदिर निर्माण के लिए दान लेने के लिए बैंक खाते खोल लिए हैं। बता दें कि इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का गठन नौ सदस्यों के साथ किया गया था। अभी इसमें छह सदस्य और जोड़े जाएंगे। यह ट्रस्ट मस्जिद के निर्माण और अयोध्या में कॉम्प्लेक्स की देखरेख करेगा।           


आगरा में शव मिलने से फैली सनसनी

आगरा। उत्तर प्रदेश में आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ही परिवार के तीन लोगों के अधजले शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के नगला किशनलाल इलाके में पति, पत्नी और बेटे के शव घर में मिले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।


उन्होंने बताया कि तीनों के शव एक ही कमरे में जली हुई हालत में मिले हैं। मृतकों में रघुवीर (55), पत्नी मीरा (50) और 22 वर्षीय बेटा बबलू शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक रघुवीर परचून की दुकान चलाते थे और रविवार शाम को ही ससुराल से लौटकर आए थे। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाले।

मृतक बबलू और मीरा के हाथ बंधे हुए थे, जबकि रघुवीर के गले में फंदा पड़ा हुआ था। सूचना पर एडीजी अजय आनंद, आईजी के सतीश गणेश और एसएसपी बबलू कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एडीजी अजय आनंद ने कहा कि तीनों की हत्या की गई है। हत्या के शव जलाए गए हैं। हत्या क्यों और किसने की पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

नैनीताल। कोतवाली पुलिस ने सौर ऊर्जा पैनल- बैटरी चोरी का खुलासा कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों के पास चोरी की तीन बैटरी , तीन सौर ऊर्जा पैनल एवं तीन बैटरी बाक्स बरामद हुए है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत 28 अगस्त की रात नगर पंचायत बारात घर से अज्ञात चोरों ने 3 सौर ऊर्जा पैनल एवं बैटरी चोरी कर ली थी। सुबह जानकारी होने पर नगर पंचायत लालकुआं के लाइनमैन रमेश कुमार ने मामले की सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी।


हरियाणाः भर्ती में बड़े घोटाले की आशंका

राणा ऑबरॉय


चंडीगढ़। हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान होमगार्ड की भर्ती पर सवाल उठने लगे हैं। विभाग की तऱफ से इस भर्ती पर पाबंदी लगाई है लेकिन बावजूद इसके प्रदेश में स्वीकृत 14,025 पदों पर पुराने होमगार्डों को हटाकर नये भर्ती करने का खेल जारी रहा। अब इसको लेकर जांच के आदेश दिये गए हैं। बताया जा रहा है कि प3देश में एक साल में सैंकड़ों की संख्या में नये होमगार्ड भर्ती किये गए हैं। मामला कैबिनेट मंत्री अनिल विज के पास पहुंचने के बाद अब गृह सचिव को पूरी रिपोर्ट देने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने हर जिले में हुई भर्ती का रिकॉर्ड तलब किया है। हरियाणा होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से प्रदेश में होमगार्ड भर्ती में धांधली की शिकायत गृहमंत्री अनिल विज को दी है। जिसके बाद इस भर्ती में फर्जीवाड़े का अंदेशा जताया जा रहा है। इतना ही नहीं इस भर्ती की जांच में कई अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं। इस वक्त सबसे ज्यादा होम गार्ड हिसार और यमुनानगर में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि 2016 में तत्कालीन डीजी के सेल्वराज ने नई भर्ती पर पाबंदी लगाई थी। एसोसिएशन ने शिकायत में कहा कि अनेक होम गार्ड ऐसे हैं, जिन्हें अधिकारियों के केवल मौखिक आदेशों से अचानक हटा दिया गया। उन्हें कोई सूचना तक नहीं दी गई।             


पूर्व 'राष्ट्रपति' की स्थिति में आई गिरावट

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा हालत आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरेंस) ने कहा कि कल से गिरावट आई है और वह गहरे कोमा में है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। दिल्ली छावनी सोमवार को। 
“कल से माननीय श्री प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति में गिरावट देखी जा रही है। वह अपने फेफड़ों के संक्रमण के कारण सेप्टिक सदमे में है और विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रबंधित किया जा रहा है। वह गहरे कोमा में और वेंटीलेटर समर्थन पर जारी है। “अस्पताल ने एक बयान में कहा। 
पूर्व राष्ट्रपति ने इसके लिए सकारात्मक परीक्षण किया था COVID-19 और 10 अगस्त को आर्मी हॉस्पिटल (R & R) में मस्तिष्क के थक्के के लिए सर्जरी की गई।                   


एससी से पुनर्विचार का अनुरोध किया

नई दिल्ली। देशभर के करीब 122 लॉ स्टूडेंट्स को लिखा है मुख्य न्यायाधीश भारत के (CJI) एसए बोबडे और अन्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय वरिष्ठ वकील पर फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए प्रशांत भूषण में निंदा अदालत का मामला। 
सुप्रीम कोर्ट ने इस महीने की शुरुआत में भूषण को अपने ट्वीट्स पर अदालत की अवमानना ​​का दोषी ठहराया था और सजा की मात्रा पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था। शीर्ष अदालत सोमवार को सजा सुनाने वाली है। 
पत्र में, कानून के छात्रों ने अवमानना ​​मामले में वकील भूषण के खिलाफ सजा पर पुनर्विचार करने के लिए सीजेआई और अन्य न्यायाधीशों को एक भावनात्मक अपील की। 
“न्यायपालिका को जनता के विश्वास की बहाली के द्वारा आलोचना के लिए जवाब देना चाहिए। न्यायपालिका को अपना मामला बदलकर आलोचना का जवाब देना चाहिए। न्यायपालिका को अदालत की अवमानना ​​के लिए आरोप नहीं लगाना चाहिए जब आलोचना पीड़ा से उठती है और न्याय के लिए प्यार करती है, एक से। पत्र में कहा गया है कि उसी न्याय की गहराई में रहने वाला व्यक्ति दूसरों के लिए प्रार्थना करता है। 
कानून के छात्रों ने कहा कि उन्होंने पारदर्शिता, जवाबदेही, पर्यावरण संरक्षण के लिए लड़ने वाली अदालतों में भूषण को देखा है, मानवाधिकार और वर्षों से भ्रष्टाचार के खिलाफ है। 
हमारे भ्रातृत्व और राष्ट्र-निर्माण में उनका योगदान निस्संदेह कानूनी बिरादरी में सभी द्वारा पोषित है, खुले पत्र ने कहा। 
उन्होंने कहा कि दो ट्वीट, जिस पर भूषण को अवमानना ​​का दोषी ठहराया गया था, ने आवाजहीन और हाशिए के समुदाय के लिए पीड़ा व्यक्त की है। पत्र में कहा गया है कि ये ट्वीट अदालत की पवित्रता को चोट नहीं पहुंचाते क्योंकि यह न्याय के प्रति न्यायाधीशों के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है। 
“मुझे एहसास है कि ऋषि मौन के साथ, एसिड भाषण के शाफ्ट: प्रतिरोध करना कितना मुश्किल है, और, यह तर्क के प्रलोभन के आगे झुकना कितना उचित है, जहां कांटा नहीं, गुलाब, विजय। अवमानना ​​अधिकार क्षेत्र में, मौन है। हमारी शक्ति व्यापक है और हम अभियोजक और न्यायाधीश हैं, “कानून के छात्रों ने पत्र में कहा, सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके अय्यर के एक फैसले के हवाले से। 
कानून के छात्रों ने आगे कहा कि न्यायाधीश की निष्पक्ष रूप से आलोचना करने के लिए, एक अपराध के रूप में, कोई अपराध नहीं बल्कि एक आवश्यक अधिकार है, जो दो बार लोकतंत्र में धन्य है। 
भूषण को इस महीने की शुरुआत में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके दो ट्वीट्स के लिए अदालत की अवमानना ​​का दोषी ठहराया गया था, पहला 29 जून को पोस्ट किया गया था, जो एक उच्च अंत बाइक पर सीजेआई बोबडे की तस्वीर पर उनकी टिप्पणी / पोस्ट से संबंधित था। 
अपने दूसरे ट्वीट में, भूषण ने देश में मामलों की स्थिति के बीच अंतिम चार सीजेआई की भूमिका पर अपनी राय व्यक्त की। इस बीच, प्रशांत भूषण के खिलाफ कोर्ट केस की एक और अवमानना ​​भी सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है।           


एमपी में बारिश के कारण 8 की मौत

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में रविवार को भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर आ गईं जबकि ओडिशा के तटीय इलाकों के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। राष्ट्रीय राजधानी में अगले छह दिन तक हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने रविवार को अपने पूर्वानुमान में इसकी जानकारी दी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि व्यापक पैमाने पर बारिश का अनुमान नहीं है। साथ ही अगले छह दिन तक हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। दिल्ली में अगस्त में अब तक 236.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। राजधानी की तरह ही हरियाणा और पंजाब में भी रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य सीमा के आसपास ही रहा। इस बीच, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि 16 जिलों के कीब 600 गांव अब भी बाढ से प्रभावित हैं। प्रदेश में शारदा और सरयू नदी कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि दो दिनों से हो रही भारी बारिश से प्रदेश में 10 लोगों की मौत हुई है औरप्रदेश के बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के 454 गाँवों से लगभग 11,000 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। हालांकि, आज प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश कुछ थम गई है। इस बीच, राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी इलाकों के अनेक स्थानों तथा पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्ज की बारिश दर्ज की गई| वागड़ अंचल के दोनों जिलों (बांसवाड़ा-डूंगरपुर) में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के बाद माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिये गये। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, झालावाड़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, जैसलमेर तथा बीकानेर जिलों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश 360 मिलीमीटर डूंगरपुर के आसपुर में दर्ज की गई। गुजरात के विभिन्न हिस्सों में रविवार को भारी वर्षा होने से भरूच सहित कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। सरदार सरोवर बांध से पानी छोड़े जाने के चलते भरूच में नर्मदा नदी के किनारे के क्षेत्रों में पानी भर गया जिसके चलते वहां से 2,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य एजेंसियों की टीमें भरूच में बचाव अभियानों में शामिल रहीं।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार तक कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। रविवार की सुबह से, पंचमहाल, राजकोट, बनासकांठा, वडोदरा, बोटाद, अहमदाबाद और कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और कई नदियों और झीलों में पानी बढ़ गया। तटीय ओडिशा में कई गांव रविवार को महानदी के बाढ़ के पानी से घिर गए। कटक के पास मुंदाली बैराज से 10 लाख क्यूसेक पानी का प्रवाह होने से यह स्थिति पैदा हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नदी में आयी बाढ़ से कटक जिले के बांकी क्षेत्र में गांवों में पानी भर गया और सड़क सम्पर्क प्रभावित हुआ। मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत एवं बचाव के लिए सभी इंतजाम कर लिये गए हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और दमकल कर्मियों की टीमों को तैनात किया गया है। मुख्य सचिव ने कहा कि महानदी में उच्च स्तर का जलप्रवाह सोमवार तक जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के इंजीनियर केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर और कटक जिलों में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले तीन दिनों के दौरान क्योंझर, मयूरभंज, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, रायगढ़ा, गजपति, मल्कानगिरि और जाजपुर जिलों सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की वर्षा होने का अनुमान जताया है।           


योगी सरकार ने जारी किए 'दिशा-निर्देश'

लखनऊ। केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अनलॉक-4 से संबंधित दिशा-निर्देश रविवार देर जारी कर दिए। राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की तरफ से जारी दिशानिर्देश में ज्यादातर बिंदु केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के अनुरूप ही हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि अब निरुद्ध क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के बाहर जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह का लॉकडाउन नहीं लगा सकेंगे। हालांकि हर शनिवार और रविवार को लागू होने वाली पाबंदियां जारी रहेंगी। दिशानिर्देशों के मुताबिक आगामी सात सितंबर से मेट्रो रेल को चरणबद्ध तरीके से चलाया जाएगा। इस सिलसिले में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) अलग से जारी की जाएगी। आगामी 21 सितंबर से सभी सामाजिक, अकादमिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों तथा अन्य सामूहिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत होगी लेकिन इसमें अधिकतम 100 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे। इस दौरान फेस मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी का पालन करना और थर्मल स्कैनिंग, हाथ धोने तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य होगी। इसके अलावा 21 सितंबर से शादी-विवाह संबंधी समारोह और अंतिम संस्कार में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे। अभी तक इन मौकों पर क्रमशः 30 और 20 लोग ही शिरकत कर सकते थे। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम तथा राज्य कौशल विकास अभियानों में या फिर राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार में पंजीकृत अल्पकालिक प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल अथवा व्यावसायिक प्रशिक्षण की इजाजत होगी। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय एवं विकास संस्थान, भारतीय उद्यमिता संस्थान, उद्यमिता विकास संस्थान, उत्तर प्रदेश और उनके प्रशिक्षण प्रदान करने वालों को भी अनुमति होगी। यह व्यवस्था 21 सितंबर से लागू होगी। इसके लिए संचालन प्रक्रिया केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की जाएगें।             


गोवाः 6939 छात्रों के लिए केंद्र स्थापित

पणजी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गोवा के मुख्मयंत्री प्रमोद सावंत से मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा नीट तथा जेईई के आयोजन के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का आग्रह किया है। मंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में बताया कि राज्य ने 6,939 छात्रों के लिए 17 केन्द्रों की स्थापना की है। वैश्विक महामारी के कारण राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने की मांग कर चुकी है। निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने राज्य में नीट और जेईई परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से व्यापक चर्चा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राज्य ने 6,939 छात्रों के लिए 17 केन्द्र स्थापित किए हैं। मैंने मुख्यमंत्री से इन केन्द्रों पर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने की अपील की है। कांग्रेस से संबद्ध राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयू) के तीन नेताओं को शनिवार को हिरासत में लिया गया था। वे जेईई और नीट परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए पणजी के आजाद मैदान में भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। गैर भाजपा शासित छह राज्यों के मंत्रियों ने नीट और जेईई की परीक्षाओं के आयोजन की अनुमति देने के उच्चतम न्यायालय के 17 अगस्त के आदेश पर पुनर्विचार के लिए शुक्रवार को शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी। उच्चतम न्यायालय ने 17 अगस्त को जेईई (मेन) और नीट परीक्षा को स्थगित करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया था और कहा था कि छात्रों के बहुमूल्य शैक्षणिक वर्ष को बर्बाद नहीं किया जा सकता। न्यायालय ने कहा था कि जीवन चलते रहना चाहिए।               


दुबई की आज़मान मार्केट में लगी आग

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। दुबई में आज़मान की मार्केट में अचानक जबरदस्त आग लग गई। आज़मान की मार्केट में लगी आग के बाद उसके चारों ओर आवाजाही रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मार्केट में आग की लपटे तेजी से फ़ैल रही है। पूरा मार्केट काले धुएं की चपेट में है। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई है। बताया जाता है कि अचानक लगी आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए है। हालाँकि अभी अधिकृत रूप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है।                                                       


मृतक संख्या-64, 469 संक्रमित-36 लाख

भारत में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 36 लाख के पार।


अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। भारत में रोजाना आने वाले कॉमेडी -19 के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है।सोमवार सुबह (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक)  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या 36,21,245 हो चुकी है।पिछले 24 घंटों में नए मामले 78,512 सामने आए हैं वहीं 971 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 64,469 हो चुकी है। देश में इस वक्त कोरोना के 7,81,975 मामले एक्टिव हैं।पिछले 24 घंटों में 60,868 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबकि इस वायरस को अब तक कुल  27,74,801 लोग मात देने में कामयाब हो चुके हैं।
भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख के पार पहुंचने में 214 दिनों का वक्त लगा है।पहले लाख होने में 110 दिनों का वक्त लगा था। इसके बाद करीब 104 दिनों में करीब 35 लाख मामले सामने आ चुके हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत सिर्फ इस बात की है कि रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।ताजा आंकड़ों में रिकवरी रेट 76.62 फीसदी नजर आ रहा है।वहीं डेथ रेट 2 प्रतिशत से नीचे बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस डेथ रेट 1.78 फीसदी हो गई है।वहीं पॉजिटिविटी रेट 9.27 फीसदी हो गया है।
जानकारों के अनुसार देश में टेस्टों की संख्या में इजाफा के चलते ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। आईसीएमआर  के अनुसार पिछले 24 घंटों में 8,46,278 लोगों की जांच की गई है। जबकि अब तक कुल 4,23,07,914 लोगों का कोरोना सैंपल लिया जा चुका है।वहीं इन 24 घंटों में कर्नाटक में 106, तमिलनाडु में 94, आंध्र प्रदेश में 88 और उत्तर प्रदेश में 67 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई।             


सतर्कता बरतने की जरूरतः मायावती

लखनऊ। पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के दुस्साहस पर चिंता जताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार को पड़ोसी मुल्क की नापाक हरकत को ध्यान में रखते हुये और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। मायावती ने ट्वीट किया “चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चौकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है। सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।”


गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्वी लद्दाख सेक्‍टर में चीनी सेना ने एक बार फिर यहां पर उकसाने की गतिविधि करते हुए यथास्थिति में बदलाव करने की कोशिश की है, उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।                        


प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा

राजस्थान: कोविड-19 के गंभीर मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा मुफ्त में इलाज।


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के गंभीर रोगियों को जरूरत होने पर निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में इलाज मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उचित व्यवस्थाएं की हैं। इसके बाद भी भविष्य में और बेड की आवश्यकता होने पर निजी अस्पतालों से सहयोग लिया जाए।उन्होंने कहा कि इसके लिए जिलाधिकारी निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की निर्धारित दरों पर कोविड-19 के गंभीर रोगियों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर सकेंगे।
गहलोत ने रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि संकट के इस समय में निजी अस्पताल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल बिना लक्षण वाले मरीजों को बिस्तर उपलब्ध कराने के लिए होटल संचालकों के साथ बातचीत कर अनुबंध करें ताकि गंभीर रोगियों के लिए अस्पताल में बिस्तर उपलब्ध रह सकें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में संभागीय स्तर पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में उच्च प्रवाह ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और आईसीयू बिस्तर की संख्या को अगले एक महीने में तीन से चार गुना तक बढ़ाया जाए।उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने जयपुर और कोटा में कोविड मरीजों की देखरेख के लिए 100 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।
गहलोत ने पिछले दिनों कोविड-19 के रोगियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, पाली एवं झालावाड़ में निषिद्ध क्षेत्र की व्यवस्थाएं सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के इस दौर में जरूरतमंद हर परिवार को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने में राज्य सरकार कोई कमी नहीं रखेगी।गहलोत ने कहा कि हाल ही प्रदेश के कुछ सांसद और विधायक भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसे देखते हुए सभी सांसद-विधायक एहतियात के तौर पर अपनी कोविड-19 जांच करवाएं, जिससे संक्रमण से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विवाह आयोजनों के साथ-साथ सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, खेल और राजनीतिक आयोजनों में पूर्व की भांति 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाए।गहलोत ने अनलॉक-4 दिशानिर्देश के अनुरूप प्रदेश के लिए दिशानिर्देश जारी करने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की और जयपुर मेट्रो का संचालन समाजिक दूरी और अन्य स्वास्थ्य नियम के साथ शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।               


निमोनिया से जारा में 25 गायों की मौत

बारिश जन्य निमोनिया से जारा में 25 गायों की मौत, पंचायत सचिव निलंबित।


कलेक्टर ने एसडीएम से तत्काल कराई जांच।
सरपंच, कोटवार और गौठान समिति को नोटिस।


रायपुर। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने पलारी विकासखण्ड के ग्राम जारा में 25 गायों के आकस्मिक मौत सम्बन्धी सूचना को गंभीरता से लिया और तत्काल मामले की जांच एसडीएम बलौदाबाजार से कराई है। एसडीएम ने जारा पहुंचकर मौके पर ग्रामीणों के बीच मामले की जांच की और जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें बारिश जन्य ठंड के कारण उत्पन्न निमोनिया से गायों की मौत होना पाया गया है। प्रथम दृष्टया पंचायत के सचिव विजय कुमार की लापरवाही सामने आने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर पंचायत के सरपंच, कोटवार, पटवारी, गौठान प्रबंधन समिति को कठोर कार्रवाई के लिए शो काज नोटिस जारी किया गया है।
    गौरतलब है कि पलारी विकासखण्ड के ग्राम जारा में पिछले 3-4 दिनों में हुई अतिवृष्टि के प्रभाव से 25 गायों की मौत हो गई। इसमें 7 गायों की मौत गौठान परिसर में और 18 की मौत ग्राम के धुररीखार अंचल में हुई है। गौठान में रखी गई 3 गायें 29 अगस्त को और 4 गायें आज 30 तारीख को मौत  हुई हैं। पशु चिकित्सा विभाग ने भी मौत के सम्बन्ध में जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। उनकी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 3-4 दिनों से अंचल में हो रही लगातार बारिश के कारण ठंड से ग्रसित होकर निमोनिया के कारण गायों की मौत हुई है। मृत गायों को धुररीखार जारा में पशु चिकित्सा अधिकारियों और ग्रामीणों की मौजूदगी में दफना दिया गया है। जांच के दौरान तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ, थाना प्रभारी, सरपंच, गौठान प्रबंधन समिति के सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।               


क्रूजर-ट्रक की टक्कर 5 की मौत, 11 घायल

क्रूजर और ट्रक की भीषण टक्कर 5 की मौत 11घायल।


बहराइच। पयागपुर थाना अंतर्गत सुकईपुरवा चौराहा लालपुर के पास प्रातः लगभग 5:30 बजे बिहार के सिवान से पंजाब स्थित अंबाला जा रही फोर्स क्रूजर गाड़ी HR 37D 4630 बाईं ओर सड़क के किनारे खड़ी UP 42 BT 6190 ट्रक से टकरा गई जिसमें सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आई इनमें से 5 मजदूरों की मौत हो गई 2 की मौके पर तथा 3 की सीएचसी पयागपुर में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी मृतकों का नाम पता जितेंद्र गिरी पुत्र रघुनाथ निवासी लालगढ़ जनपद सिवान बिहार, पवन कुमार पुत्र राम चन्द्र निवासी सुलैहिया थाना कौड़िया जनपद गोंडा उत्तर प्रदेश, संजय प्रसाद पुत्र प्रभु प्रसाद निवासी बैरिया थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, कंचन राम पुत्र जगदीश जगजीवन राम निवासी मेड़वार जामा बाजार सिवान बिहार, बसंत प्रसाद पुत्र सीताराम प्रसाद निवासी मेघवार थाना जामौ बाजार सिवान बिहार बताया जा रहा है। बाकी घायल व्यक्तियों मनजीत राम पुत्र चेतराम निवासी हरिहरपुर लालगढ़ बिहार, अखिलेश प्रसाद पुत्र जंगी लाल भगत हरिहरपुर पचरुखिया सिवान, रंजीत प्रसाद पुत्र प्रभु भगत निवासी भगतपुर सिवान बिहार, विकास कुमार पुत्र ओम प्रकाश चौरसिया निवासी हरिहरपुर लालगंज सिवान, छोटेलाल प्रसाद पुत्र गौरीशंकर निवासी बलरा थाना सिधौलीया गोपालगंज बिहार, दीपू राम पुत्र सुरेश राम हरिहरपुर लालगंज जीबी नगर सिवान, रामू कुमार पुत्र लल्लन चौरसिया निवासी उपरोक्त, सुमेश्वर साह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी उपरोक्त, रघुनाथ यादव पुत्र सज्जन यादव हरिहरपुर पचरुखिया जनपद सिवान, मनजीत राम पुत्र छतर राम निवासी उपरोक्त, विशाल कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी मेवात जनपद सिवान बिहार को सीएचसी पयागपुर एवं जिला अस्पताल बहराइच इलाज हेतु भेजा गया है। सभी की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच है।
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी पयागपुर थानाध्यक्ष सहित पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है तथा जिला अस्पताल में क्षेत्राधिकारी नगर सहित प्रभारी निरीक्षक नगर एवं अन्य पुलिस बल की देखरेख में इलाज जारी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा मुकदमा पंजीकृत कर शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।            


मेरठ में 6 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा

 ज्वाइंट एंटे्रंस एग्जाम 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी।


मेरठ। ज्वाइंट एंटे्रंस एग्जाम 2020 की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक ऑनलाइन होगी। दो पालियों में हर दिन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए मेरठ में भी सेंटर बनाए गए हैं। जेईई मेन की परीक्षा साल में दो बार होती है। यह परीक्षा बीटेक, बीई, बीआर्क आदि कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। जनवरी में इसकी परीक्षा हुई थी। दूसरी परीक्षा कोविड की वजह से टल गई थी। मेरठ में जेईई मेन में करीब 10 हजार अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है। वे एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस के लिए 11 से 16 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। 27 सितंबर को जेईई एडवांस की परीक्षा होगी। मेडिकल की नीट (राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा) 13 सितंबर को है। नीट का सेंटर भी मेरठ में बनाया गया है। मेरठ में करीब 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। नीट में बहुविकल्पीय आधारित आफमोड में परीक्षा होगी। जिसमें अभ्यर्थियों को कुल 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। इसमें 90 प्रश्न जीव विज्ञान से 45 प्रश्न भौतिक विज्ञान और 45 प्रश्न रसायन विज्ञान से पूछे जाएंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग रहेगी।              


सेंटर खुलवाने के नाम पर ठगे ₹31 लाख

5 लाख बोलकर कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर ठगे 31 लाख रुपये।


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। पंचवटी निवासी सुंदन कुशवाहा से कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर एक युवक से 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की थी। नगर कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर दस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंचवटी निवासी सुंदन कुशवाहा ने बताया कि जनवरी 2018 में अपूर्व नामक से उनकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। अपूर्व ने शुरुआत में 5 लाख रुपये में कॉल सेंटर खुलवाने की बात कही थी। मगर धीरे धीरे कई प्रकार की फीस, कनेक्शन, प्रमाण पत्र आदि के नाम पर उससे करीब 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएचओ विष्णु कौशिक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपित अपूर्व मिश्रा, मयंक तिवारी, शुभम तिवारी, शफीक अहमद, आकाश अत्रे, पारस, उज्जवल, सुनील कुमार, दीपक मिश्रा और ऋतु कुमारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।                 


देश में 'जनसंख्या नियंत्रण' कानून जरूरी

जनसंख्या नियंत्रण कानून देश के लिए बेहद जरूरी: राहुल प्रधान।


अश्वनी उपाध्याय


गाज़ियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा (किसान मोर्चा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान ने जनसंख्या नियंत्रण कानून के मुद्दें पर केंद्र मंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के हालिया बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून पास नहीं हो जाता तब इस देश की समस्याए खत्म होने वाली नहीं हैं।
उन्होंने जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए स्पष्ट किया कि आने वाले 10 सालों में ना तो शुद्ध जल मिल पाएगा और ना ही रोजगार। क्योंकि, तब-तक देश पर जनसंख्या का बहुत भारी दबाव बढ़ जाएगा और ऐसे में इंसानी जीवन बिल्कुल कठिन हो जाएगा। प्रधान ने देश की पूर्वती सरकारों की गलत नीतियों को जनसंख्या वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि मोदी के विकास कार्यो में सबसे बड़ा रोड़ा साबित हुआ हैं, वरना जिस तरीके से पीएम मोदी ने देश के चार मुखी विकास के लिए कार्यक्रम चलाया हैं।
वह अद्धत और अद्वितीय हैं, उन्होंने अल्प संख्या वाद दलित समुदाय के बीच इसके लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत करने की सलाह देते हुए कहा कि गरीबी और अशिक्षा के कारण जिस तरीके से इन तबको में जनसंख्या बढी हैं, यह वाकई चिंता का विषय हैं और जरूरी हैं कि दलित एवं मुस्लिम भी इस बारे में जागरूक बने और इस पर सोचना शुरू कर दें ताकि देश को जनसंख्या विस्फोटक से बचने का प्रयतृ हो सकें।
यदि ऐसा नहीं हुआ तब वास्तव में भारत तबाह हो जाएगा। क्योंकि, हमारे यहां बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण प्रकृति संसाधनों का बुरी तरह से दोहन हो रहा हैं और एक दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा और पूरा भारत बर्बाद हो जाएगा।             


2 बच्चों के मानक पर कर रहे हैंं विचार

उप्र में पंचायत चुनाव में दो बच्चों के मानक पर विचार कर रही योगी सरकार।


लखनऊ। योगी सरकार राज्य में पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए दो बच्चों का मानक और न्यूनतम शिक्षा आधार को शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। पंचायती राज के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि प्रस्ताव पर सक्रियता से विचार किया जा रहा है और जल्द ही यह औपचारिक रूप ले सकता है।                             


तेज रफ्तार ने छीनी 5 जिंदगी, 11 घायल

रफ्तार के कहर ने छीनी पांच जिंदगी, 11 घायल।


बहराइच। रफ्तार का कहर किसी न किसी के लिए काल बन कर सामने आता है। उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में सोमवार तड़के तेज रफ्तार ट्रैवलर गाड़ी पीछे से ट्रक में जा घुसी। ट्रैवलर गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसमें बैठे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 11 लोग घायल हो गयी।  आपको बता दें कि घायल लोगों में से छह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि ट्रैवलर वैन HR37D4630 बिहार से 15 सवारियों को लेकर अंबाला जा रही थी। सोमवार की भोर गोंडा बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना क्षेत्र के सुकाई पुरवा चौराहे के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए ट्रैवलर पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पहले पुलिस ने सीएससी पयागपुर पहुंचाया लेकिन यहां तीन और लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में दूसरे ड्राइवर की मौत हो गई जबकि मुख्य ड्राइवर मौके से रफूचक्कर हो गया। आपको बता दें कि
इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। नाजुक हालत को देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 11 लोग घायल है।             


मामा ने अपनी 13 दिन की भांजी को दी मौत

महाराष्ट्र। महाभारत के कंस की याद दिलाने वाला एक मामला आया सामने, एक निर्दयी मामा ने अपनी 13 दिन की भांजी को मौत के घाट उतार दिया। मौत के पीछे की वजह जानकर आप भी चौक जाएंगे दरअसल 13 दिन की भांजी का गुनाह केवल इतना था कि उसे खूब रोना आ रहा था। भांजी का लगातार रोने से मामा को इतना नागवार गुजरा कि उसने उसके रोने से किसी तरह छुटकारा मिल जाए इस उद्देश्य से उसने अपनी भांजी को पानी के बैरल में डूबाकर बेरहमी से मार डाला। बता दें यह मामला महाराष्ट्र के लातूर का हैं जहां चाकुर तहसील के बद्रुक गांव में मामा ने वारदात को अंजाम दिया आरोपी मामा का नाम कृष्णा अंकुश शिंदे है उसकी बहन डिलिवरी के लिए अपने मायके आई हुई थी और उसने मायके में 13 दिन पहले एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। पुलिस के पूछताछ क दौरान हत्यारे मामा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया।       


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...