सोमवार, 31 अगस्त 2020

सतर्कता बरतने की जरूरतः मायावती

लखनऊ। पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के दुस्साहस पर चिंता जताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार को पड़ोसी मुल्क की नापाक हरकत को ध्यान में रखते हुये और ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। मायावती ने ट्वीट किया “चीनी सेना द्वारा एक बार फिर पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में दुस्साहस करने की खबर चौकाने वाली है, लेकिन संतोष की बात है कि भारतीय सेना ने इसका मुँहतोड़ जवाब दिया है। सरकार को आगे और भी ज्यादा सजग व सतर्क रहने की जरूरत है।”


गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्वी लद्दाख सेक्‍टर में चीनी सेना ने एक बार फिर यहां पर उकसाने की गतिविधि करते हुए यथास्थिति में बदलाव करने की कोशिश की है, उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।                        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...