रविवार, 30 अगस्त 2020

अमेरिका-ब्राजील में कोरोना का प्रकोप जारी

वॉशिंगटन/ ब्रासीलिया। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया का हाल बेहाल है। लेकिन दुनिया के दो देश अमेरिका और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पहुंच गई है। दुनिया के 40 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका और ब्राजील में ही हैं। यही नहीं, कोरोना से 36 फीसदी मौतें भी इन्हीं दोनों देशों में हुई है। पिछले 24 घंटे में यहां क्रमश: 42,843 और 34,360 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि क्रमश: 954 और 904 मौत हुई है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में बढ़ रहे हैं। इसके बाद अमेरिका और ब्राजील में सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं।                           


बाजार बंद रखने का आदेश लिया वापिस

राणा ओबराय


28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश लिया वापिस
चंडीगढ़। हरियाण के गृहमंत्री अनिलविज ने ट्वीट करके कहा है। 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश सरकार ने वापिस ले लिया। केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकावरों को लॉक डाउन करने का अधिकार नही दिया है। इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाज़ार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नही होगा।                   


अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलिज, केंद्र

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के इस दौर में छात्रों की पढ़ाई सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने से स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद हैं। इसे खोलने को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही हैं। लेकिन कई राज्यों ने केंद्र सरकार से आग्रह किया हैं की अभी फिलहाल स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान को कुछ समय तक बंद रखा जाये। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में सारे शैक्षणिक संस्थान 20 सितंबर 2020 तक बंद रहेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अक्टूबर के अंत तक स्कूल बंद रखने को कहा हैं।


आपको बता दें की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुर्गा पूजा तक स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया हैं।               


मंत्री ने 9 राज्यों के सीएम को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर उनसे 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC)' परियोजना में अड़चनों को दूर करने का आग्रह किया और कहा कि प्रधानमंत्री 'परियोजना पर करीबी नजर रख रहे हैं।' गोयल ने नौ मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में भूमि संबंधी मुद्दों, ग्रामीणों की मांगों और राज्य के अधिकारियों द्वारा धीमी गति से काम करने का मामला उठाया, जिनसे 81,000 करोड़ रुपए की डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना का काम प्रभावित हुआ है।               


गाजियाबादः नाले में गिरकर बच्ची की मौत

तेजेश चौहान, अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद श्यामपार्क इलाके में खुले नाले में डूबकर हुई एक सातवर्षीय बच्ची की मौत के मामले में दो वर्ष बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने एसएसपी और नगर आयुक्त को 31 अगस्त को आयोग में हाजिर होकर अब तक कि गयी कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग में पेश करने के सम्मन जारी किये है।


7 वर्षीय बच्ची की नाली में डूबकर हुई थी मौत
मानवाधिकार आयोग में याचिका दाखिल करने वाले वाले राजीव शर्मा ने बताया कि थाना साहिबाबाद इलाके की श्याम पार्क कॉलोनी में 21 जुलाई 18 में भारी बारिश के कारण पूरे इलाके में जलभराव हो गया था। पूरे इलाके में सड़क और नाले लबालब हो गए थे। नाले खुले होने के कारण 7 वर्षीय भारती नाम की एक बच्ची की नाले में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी। जबकि नालों को ढक कर रखना और नालों की साफ सफाई करने की पूरी जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। इसलिए नगर निगम सबसे ज्यादा इस बच्ची की मौत की जिम्मेदार है। उन्होंने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में एक याचिका दायर कर मृतक बच्ची के परिजनों को मुआवजा दिलाने और घटना के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग थी।               


हापुड़ में 6 गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार

अतुल त्यागी


युवकों को नशें में धकेलने वाले 6 गांजा तस्कर गिरफ्तार


मार्केट में गांजें की कीमत 6.30 लाख
हापुड़। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है ,जो युवाओं को नशें का आदी बन रहे हैं। बहादुरगढ़ पुलिस ने 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद कर 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। एसपी संजीव सुमन ने बताया कि बहादुरगढ़ पुलिस ने शनिवार रात चैकिंग के दौरान 6 गांजा तस्कर कपिल ,गुरुमीत,आशु ,सुमित,राजेश व बिट्टू को गिरफ्तार कर 6.30 लाख की 42 किलों गांजा बरामद किया। पकड़ें गए गांजा तस्करों ने बताया कि पैसे की कमी और परिजनों का पालन पोषण करनें के लिए वे पुड़िया बनाकर गांजा बेचते थे।           


ट्रेक्टर पलटने से 1 की मौत, 2 घायल

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत, दो गंभीर घायल, उपचार के लिए किया भर्ती।


बिलारी। कोतवाली क्षेत्र में धर्मपुर बगरोआ सड़क मार्ग पर लोहे के सामान से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट जाने से ट्रेक्टर सवार एक की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक समेत दो गंभीर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 क्षेत्र के धर्मपुर कला गांव निवासी इसराइल और उसके गांव का ही हाशिम थाना मैनाठेर डिंगरपुर गांव स्थित एक दुकान से लोहे की एंगल और चादरे लेने गए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली मैं एंगल और चादरें भरकर लाने के दौरान कुंदरकी बाईपास पर उनके गांव का ही रईस थी खड़ा मिल गया। लॉक डाउन
की वजह से गांव को जाने के लिए कोई भी सवारी ना मिलने पर वह भी उनकी ट्रैक्टर पर बैठ गया। बगरोआ धर्मपुर कला गांव के बीच पेट्रोल आपके पास जब ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंची तभी ट्राली से भरा लोहे का एंगल ट्रैक्टर चला रहे, इसराइल के सिर में लग गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रैक्टर पलट ने के कारण तीनों उसके नीचे दब गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रईस की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हाशिम और इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क किनारे पलटा हुआ ट्रैक्टर
देखकर घटनास्थल पर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर धर्मपुर कला गांव के अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों में ट्रैक्टर के तीनों को उसके नीचे से निकाला सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया जबकि दोनों घायलों का उपचार के लिए रामपुर जिले के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।             


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...