रविवार, 23 अगस्त 2020

सहमति बनाएंं राजनीतिक दलः उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महिला सशक्तीकरण के लिए तमाम राजनीतिक दलों का आह्वान किया कि वे संसद में महिलाओं को पर्याप्त आरक्षण सुनिश्चित करें। 
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रविवार को “महिलाओं के साथ भेदभाव समाप्त कर उनका सशक्तीकरण करें” शीर्षक से अपने फेसबुक पोस्ट में राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे संसद और राज्य विधायी निकायों में महिलाओं को पर्याप्त आरक्षण देने के मामले पर जल्द से जल्द सहमति बनाएं।
महिला सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियानमहिला सशक्तीकरण के लिए राष्ट्रीय अभियान चलाने का आह्वान किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी कन्या स्कूल से बाहर न छूटे। उन्होंने लिखा, हालांकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जन अभियान का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है फिर भी सामाजिक सोच बदलने के और प्रयास करने की आवश्यकता है।


नायडू ने लिखा है कि देश की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं हैं, राजनीति सहित हर क्षेत्र में उन्हें बराबरी के अवसर दिए बिना देश प्रगति नहीं कर सकता। उन्होंने लिखा है कि इसके लिए हमें अपने आचरण और कर्म में उनके साथ भेदभाव वस्तुत: समाप्त करना होगा। यही हमारा लक्ष्य भी होना चाहिए।
महिलाओं को संपत्ति में बराबर के अधिकार महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए, उन्होंने अभिभावकों की संपत्ति में उनके बराबर के अधिकार की वकालत की है। 


लैंगिक अनुपात पर जन जागृति  उपराष्ट्रपति ने हाल ही में जनसंख्या और विकास के लिए भारतीय संसद का संगठन (आईएपीपीडी) द्वारा लैंगिक अनुपात पर तैयार की गई रिपोर्ट का लोकार्पण किया था। रिपोर्ट के अनुसार 2001-17 के बीच प्रतिकूल लैंगिक अनुपात में कोई फर्क नहीं पड़ा तथा कन्याओं की जन्म दर भी सामान्य स्वाभाविक जन्म दर से कम ही रही। इस स्थिति को चिंताजनक बताते हुए उपराष्ट्रपति ने इसे सुधारने के लिए जन प्रतिनिधियों, मीडिया और सरकार सहित सभी हितधारकों से युद्ध स्तर पर प्रयास करने को कहा। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से इस स्थिति की गंभीरता के बारे में जन जागृति फैलाने का आग्रह किया है। 


बेटों को प्राथमिकता वाली सोच खत्म होउपराष्ट्रपति ने हर नागरिक से दहेज जैसी कुप्रथा का विरोध करने तथा बेटों को प्राथमिकता देने वाली सामाजिक सोच को समाप्त करने को भी कहा है। भ्रूण परीक्षण कानून को कड़ाई से लागू करने पर बल देते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा है कि महिलाओं और कन्याओं के प्रति किसी भी प्रकार का कोई भी भेदभाव स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। 


नए भारत के मार्ग में आने वाली गरीबी, अशिक्षा तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ नागरिकों के साझे प्रयासों का आह्वाहन करते हुए उपराष्ट्रपति ने लिखा है कि हर नागरिक को विशेषकर युवाओं को एक ऐसे समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण के यज्ञ में आगे बढ़ कर योगदान देना चाहिए जिसमें कोई भेदभाव न हो।           


बस में सवार दो की मौत, 30 घायल

उज्जैन। जिले के कायथा थाना क्षेत्र अंतर्गत उज्जैन-मक्सी रोड पर रविवार को तडक़े एक मजदूरों से भरी बस अनियंत्र होकर पलट गई। इस हादस में बस में सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि बस यूपी के इटावा से मजदूरों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। 


कायथा थाना प्रभारी प्रदीप सिंह राजपूत ने बताया कि हादसा रविवार को तडक़े करीब साढ़े तीन बजे हुआ। शताब्दी ट्रेवल्स की बस क्रमांक यूपी-83, बीटी 0141 उत्तरप्रदेश के इटावा से मजदूरों को लेकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस में क्षमता से अधिक 60 लोग सवार थे। बस उज्जैन के पास कायथा के पेट्रोल पंप के समीप के पास पहुंची थी कि तभी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद झपकी लगने से वह संतुलन खो बैठा था, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो, जबकि एक युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान यूपी के इटावा निवासी 26 वर्षीय सचिन और 22 वर्षीय सूरज के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और मामले को जांच में लिया है।             


पेट्रोल के रोजाना तेजी से बढ़ रहे दाम

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओएमसी ने रविवार को पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। डीजल की कीमत में पिछले 23 दिनों से स्थिर बना हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.49 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 73.56 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 88.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 83.01 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 77.06 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, चेन्‍नई में पेट्रोल 84.52 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में तेल कंपनियों ने इस हफ्ते करीब 92 पैसा प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, राहत की बात ये है कि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।           


इंग्लैंड के दौरे पर रवाना हुआ आस्ट्रेलिया

सिडनी। आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो गई। रवानगी से पहले ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि उनकी टीम तकनीकी रूप से काफी मजबूत है और मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।


लैंगर ने कहा, “हम 21 सदस्यीय दल के साथ जा दौरे पर जा रहे हैं। टीम ने तकनीक पर काफी काम किया है, सभी सुपर-फिट हैं इसलिए जब हम इंग्लैंड पहुंचेंगे तो हम सीधे अभ्यास में लग जाएंगे।” उन्होंने कहा, “मैंने लड़कों से कहा है कि उन्हें मैच खेलने के लिए तैयार रहना होगा और चूंकि हमारे पास 21 अच्छे अच्छे खिलाड़ी हैं, उम्मीद है कि हम कुछ अच्छे अभ्यास मैच खेल पाएंगे।”


इंग्लैंड दौरे पर ना केवल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस बल्कि उनके मानसिक स्वास्थ्य पर भी नजर रखी जाएगी। कप्तान एरोन फिंच टीम के स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट के साथ मिलकर ये काम करेंगे।


बता दें कि मार्च के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने जा रही ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। टीम 4 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले साउथैम्प्टन के जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश करेगी। टी-20 श्रृंखला के बाद तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला मैनचेस्टर में खेली जाएगी।                 


उत्तराखंड में संक्रमित संख्या-14566

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में शनिवार को कोरोना के 483 नए मरीज मिले। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 14566 हो गई है। 345 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। जबकि तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97, यूएस नगर में 81, देहरादून में 82, अल्मोड़ा में 19, बागेश्वर में दो, चमोली में चार, चम्पावत में एक, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी में तीन, और उत्तरकाशी जिले के 41 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।             


हिसार में पहली बार बिकेगा 'गधी का दूध'

हिसार। देश में पहली बार गधी का दूध भी बिकने वाला है और इसके एक लीटर दूध की कीमत होगी 7000 रुपये जल्द ही गधी के दूध की ये डेयरी भी शुरू होने वाली है। गधी का दूध इंसानों के लिए न सिर्फ बेहद फायदेमंद होता है बल्कि शरीर का इम्यून सिस्टम ठीक करने में काफी बड़ी भूमिका निभाता है। इससे कई ब्यूटी प्रोडक्ट भी बनते हैं।

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र (एनआरसीई) हिसार में गधी के दूध की डेयरी शुरू होने जा रही है।हएनआरसीई हिसार में हलारी नस्ल की गधी के दूध की डेयरी शुरू होने जा रही है।जिसके लिए एनआरसीई ने 10 हलारी नस्ल की गधी पहले ही मंगा ली हैं। फिलहाल इनकी ब्रीडिंग की जा रही है।          

3 आंखों वाली बछड़ी का हुआ जन्म

जितेंद्र सिन्हा


राजिम। फिंगेश्वर के ग्राम भेंडरी में गाय ने एक ऐसे बछड़े को जन्म लिया है जिसकी तीन आंखें हैं। नन्हें बछड़े के दाहिने तरफ एक साथ दो आंख है। वहीं बाई तरफ एक आंख सामान्य है। ग्रामीण 3 आंख वाली बछड़े को कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। बछड़े के मालिक भेंडरी निवासी विष्णु राम सिन्हा ने बताया कि भगवान ने उनके गांव में चमत्कार किया और जन्म लिया है। गांव में यह चर्चा का विषय बनना हुआ है। ग्रामीण बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं। राम सिन्हा ने कहा कि बछड़ा अभी स्वस्थ नहीं है। इस कारण वह अपनी मां की दूध से वंचित है। कृषक विशाल सिन्हा बॉटल से निप्पल लगाकर नवजात बछड़े को दूध पिला रहे है।     


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...