सोमवार, 17 अगस्त 2020

भारत के 4 शहरों के साथ उड़ान शुरू की

लंदन। ब्रिटिश एयरवेज भारत सरकार के साथ हुए द्विपक्षीय समझौते के तहत आज से भारत के चार शहरों और लंदन के बीच साप्ताहिक उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने एक रिलीज में कहा कि वह हर सप्ताह दिल्ली और मुंबई से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के बीच पांच उड़ानों का संचालन करेगी। इसके अलावा प्रति सप्ताह हीथ्रो हवाई अड्डे से हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच चार उड़ानों का संचालन किया जाएगा।


रिलीज में कहा गया है, ''ब्रिटिश एयरवेज गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत सभी उपभोक्ताओं को लंदन और उससे आगे अपने मौजूदा उड़ान नेटवर्क तक नॉनस्टॉप सेवाएं देगी। भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 23 मार्च से रोक लगी हुई है। कोरोना वायरस के चलते भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर 23 मार्च से रोक लगी हुई है। हालांकि भारत सरकार ने अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी समेत कुछ देशों के साथ आवाजाही समझौता कर रखा है, जिसके तहत भारत और इन देशों की एयरलाइन कंपनियां अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन कर सकती है।


भारत में 26 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित


बता दें कि भारत में अबतक कुल 26 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 51 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया में सबसे तेजी से कोरोना मामले भारत में ही बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 57,981 नए मरीज सामने आए और 941 लोगों की मौतें हो गई. जबकि अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 36,843 और 22,365 नए मामले आए हैं। वहीं क्रमश: 522 और 582 मौतें हुई है। भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 26 लाख 47 हजार 663 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 50,921 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6 लाख 76 एक्टिव केस हैं और 19 लाख 19 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।         


चीन से कारोबार समेट रही दर्जनों कंपनी

चीन से कारोबार समेट रहीं दो दर्जन मोबाइल कंपनियां


ये कंपनियां भारत में कारखाना लगाने की तैयारी में


बीजिंग। चीन को कारोबारी झटका देने की भारत सरकार की कोशिश लगातार रंग लाती दिख रही है। अब चीन से अपना कारोबार समेटने की इच्छुक 24 कंपनियां अपने मोबाइल फोन उत्पादन का कारखाना भारत में लगाने की तैयारी कर रही हैं। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और कोरोना वायरस संक्रमण से कंपनियां अपनी सप्लाई चेन को डाइवर्सिफाई करना चाहती हैं। यही वजह है कि ये कंपनियां चीन के बाहर सप्लाई चेन के विकल्प खोज रही हैं।                 


कर्मचारी-अभियंताओं का राष्ट्रव्यापी धरना

शशांक तिवारी की रिपोर्ट


लखनऊ। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 एवं केंद्र शासित प्रदेशों, उत्तर प्रदेश तथा उड़ीसा में बिजली के निजीकरण के विरोध में आगामी 18 अगस्त को बिजली कर्मचारी एवं इंजीनियर देशभर में विरोध प्रदर्शन एवं सभाएं करेंगे। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एन्ड इंजीनियर्स (एन सी सी ओ) के आवाहन पर देश भर में पावर सेक्टर में काम करने वाले  तमाम 15 लाख  बिजली कर्मचारी व इंजीनियर 18 अगस्त के विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे।


उन्होंने बताया इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के मसौदे पर केंद्रीय विद्युत मंत्री द्वारा विगत 3 जुलाई को राज्यों के ऊर्जा मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में 11 प्रांतों और 2 केंद्र शासित प्रांतो ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के निजीकरण के मसौदे का जमकर विरोध किया था। परिणाम स्वरूप 3 जुलाई की मीटिंग में केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह ने यह घोषणा की कि राज्य सरकारों के विरोध को देखते हुए इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के मसौदे में संशोधन किया जाएगा। खेद  का विषय है राज्य के ऊर्जा  मंत्रियों की बैठक के डेढ़ माह बाद भी इलेक्ट्रिसिटी(अमेंडमेंट) बिल 2020  के संशोधित प्रारूप को विद्युत मंत्रालय ने अभी तक सार्वजनिक नहीं किया है और केंद्र सरकार राज्यों पर दबाव डालकर निजीकरण का एजेंडा आगे बढ़ा रही है। जिससे बिजली कर्मियों में भारी  रोष व्याप्त है।


उन्होंने बताया की केंद्र शासित प्रदेशों विशेषतया  चंडीगढ़, पुडुचेरी, अंडमान निकोबार, लद्दाख, जम्मू एवं कश्मीर में निजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। साथ ही  उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजी करण के प्रस्ताव पर कार्य प्रारंभ हो गया है। दूसरी ओर उड़ीसा में सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई अंडरटेकिंग को टाटा पावर को हैंडओवर कर दिया गया है और तीन अन्य विद्युत वितरण कंपनियों नेस्को, वेस्को और साउथको के निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र सरकार के दबाव में चल रहे निजी करण के क्रियाकलापों से बिजली कर्मियों और अभियंताओं में भारी गुस्सा व्याप्त है।


उन्होंने बताया कि निजीकरण के यह प्रयोग उड़ीसा, दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, औरंगाबाद, नागपुर, जलगांव, आगरा, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, भागलपुर, गया, मुजफ्फरपुर आदि कई स्थानों पर पूरी तरह से विफल साबित हुए है। इसके बावजूद इन्हीं विफल प्रयोगों को वित्तीय मदद देने के नाम पर केंद्र सरकार विभिन्न राज्यों में थोप रही है जो एक प्रकार से ब्लैकमेल है।


नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स  ने यह निर्णय लिया है कि निजीकरण के इस मसौदे को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा और 18 अगस्त के विरोध प्रदर्शन के बाद भी यदि केंद्र और राज्य सरकारों ने  निजीकरण के प्रस्ताव व् कार्यवाही निरस्त न की तो 15 लाख बिजली कर्मी राष्ट्रव्यापी आंदोलन प्रारम्भ करने हेतु बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकारों  की होगी।


नहीं देखना चाहिए 'चतुर्थी' का चंद्रमा

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। 10 दिनों तक यह पर्व चलता है। करवा चौथ से लेकर गणेश चतुर्थी जैसे तमाम व्रत एवं त्योहार चंद्रमा पर आधारित होते हैं। यानी चांद निकलने पर ही इन व्रत और त्योहारों की पूजा संपन्न होती है। यहां तक कि चतु्र्थी को चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है। कहा जाता है भगवान गणेश ने चांद को एक बार श्राप दिया था चतुर्थी के दिन जो भी तुझे देखेगा उस पर कलंक लगेगा। तब से लोग चतु्र्थी का चांद नहीं देखते।


ऐसे में सनातन हिन्दू धर्म को मानने वाले या चांद के आधार पर उत्सव मनाने वाले अन्य लोगों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि आज चांद कब निकलेगा। पाठकों की इसी मुश्किल को दूर करने के लिए हम चांद निकलने का टाइम (इस सप्ताह) यहां दे रहे हैं। जिससे कि आप आसानी से अपना व्रत पूरा कर सकें। यहां दिया गया चांद निकलने का समय 'टाइम एंड डेट डॉट कॉम' के अनुसार है।


चांद निकलने का टाइम (दिल्ली में)-


सोमवार 17 अगस्त 2020  - 03:36 AM से 17:03 तक


मंगलवार 18 अगस्त 2020 - 04:40 बजे से  18:43 तक


बुधवार 19 अगस्त 2020  - 05:47 बजे से 19:27 तक


गुरुवार 20 अगस्त 2020  - 06:54 बजे से 20:08 तक


शुक्रवार 21 अगस्त 2020 - 08:01 बजे से 20:47 तक


शनिवार 22 अगस्त 2020 - 09:07 बजे से - 21:24


रविवार 23 अगस्त 2020 - 10:12 से 22:02 तक              


देवदूत बन एनडीआरएफ ने जान बचाई

देवदूत बन एनडीआरएफ ने गंभीर रूप से घायलों को जान से बचाया
वकील अहमद नदवी की रिपोर्ट
कुशीनगर। जिले में बाढ़ ग्रस्त एरिया की राहत बचाव कार्य में ग्यारहवी वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी से आई टीम उस समय देवदूत बनकर आई जब खड्डा तहसील के ग्राम भुजौली पोखरा के पास एक बाइक एक्सीडेंट में घायल तीन व्यक्ति बांका कुशवाहा, शंभू कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा ग्राम तिनपरसा पोस्ट रामपुर जंगल के रहने वाले को पीएचटी दिया जिसमे बाका कुशवाहा को सिर मे टांका लगाया और घुटने को स्थिर किया बाकी दोनो घायलो को अनेको जगह लगी चोट को बैन्डेज किया और अस्पताल के लिए रवाना किया जिलाधिकारी महोदय से बाढ़ ग्रस्त एरिया के बारे में चर्चा कर टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी सदल खडडा लौट रहे थे कि रास्ते में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल दिखे फौरन रुककर त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल जाने से पूर्व का चिकित्सा दीया जिसमें नर्सिंग असिस्टेंट रमेश कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई टीम में सब इंस्पेक्टर चंदन सिंह और आरक्षी विजय पासवान ने अपना योगदान दिया।             


हेरोइन की खेप के साथ एक गिरफ्तार

सोनौली बॉर्डर: हेरोइन की एक खेप के साथ एक गिरफ्तार,


महाराजगंज/सनौली। भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भारत से नेपाल मादक पदार्थ हेरोइन की एक खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को दबोच कर करीब 30 लाख रुपए के कीमत की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार क लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे सोनौली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह को सूचना मिली की भारतीय सीमा से मादक पदार्थ का एक कारोबारी हेरोइन की खेप लेकर नेपाल बॉर्डर पर किसी को देने जा रहा है ।उक्त सूचना पर उन्होंने एसएसबी को सूचित कर उनके सहयोग से सोनौली कस्बे के होटल निरंजना के पीछे नेपाल जाने वाले पगडंडी मार्ग पर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया और उसकी जामा तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया हेरोइन बरामद किया।
पुलिस ने बरामद हेरोइन का वजन 30 ग्राम बताया है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए आंका गया है।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम जलील पुत्र पुत्र कुद्दूश खा निवासी वार्ड नं0-4 माधवराम नगर थाना सोनौली बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को एनडीपीएस की धारा 8/22/23 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जलील सोनौली थाने का सक्रिय अपराधी है। जिसे पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी।            


परिश्रम-सच्चाई आगे बढ़ने की कुंजीः धामा

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन  नगर पालिका परिषद लोनी मनोज धामा ने बहेटा हाजीपुर मे एक्सपीरियंश इंस्टीटयूट का उद्घाटन किया। कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर नरेन्द्र पाल के दूारा मनोज धामा का फूल -माला पहनाकर स्वागत किया । 
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौकेे पर कोचिंग सेंटर से पढाई करने वाले होनहार बच्चों को मनोज धामा ने उपहार देकर सम्मानित किया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। मनोज धामा ने सभी बच्चों को प्रेरक प्रसंग सुनाये तथा जीवन मे हमेशा ईमानदारी के साथ मेहनत करने व परिश्रम से कभी भी पीछे नही हटने की सलाह बच्चों को दी एवं कहा कि अभी आप सभी के जीवन का बेहद ही मूल्यवान समय चल रहा है। आप सभी इस समय का सदुपयोग करे तथा अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये जी-तोड मेहनत करे आपके दूारा आज की गयी कठिन मेहनत ही आपके भविष्य के सुगम होने का आधार बनेगी।
सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करे तथा कोशिश करे कि आप सभी सरकार के उच्च पदों पर पहुंचे तथा समाज के प्रति जो एक नागरिक का दायित्व है उसका निर्वाह करे तथा अपने माता-पिता के साथ अपने अध्यापकों के साथ अपने क्षेत्र का नाम रोशन करे। इस अवसर पर हरिकिशन, मामचन्द, ताराचन्द, राजकुमार, हरीश, मिंटु, नरेन्द्र, सचिन पाल आदि लोग उपस्थित रहे।               


नगर पालिका की व्यवस्थाओं की खुली पोल

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई व्यवस्था दावों की खोली पोल


दुकानों व घरों में भरा पानी


हापुड़। जनपद में थोड़ी देर के लिए हुई बरसात ने हापुड़ नगर पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी। शहर के अधिकांश बाजारों व घरों में नालों का गंदा पानी भर गया। जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हो गया।


सोमवार दोपहर को हुई कुछ देर के लिए बरसात ने पालिका के सफाई दावों की पोल खोलकर रख दी।नगर पालिका में भारी भरकम सफाईकर्मियों की फौज के सहारे शहर के नालों की सफाई का दावा किया गया था, परन्तु हल्की बरसात ने आईनें की तरह सफाई व्यवस्था दिखा दी।


आज हुई बरसात से नगर के गोलमार्केट, रेलवे रोड़,सर्राफा बाजार,कोठीगेट व अन्य कई मौहल्लों व गलियों में जलभराव हो गया । जिससे नालों की गंदगी दुकानों व घरों में पहुंच गई और लोगों के सामान का भी नुकसान हो गया।          


ग्रामीणों में बेखौफ बदमाशों का आतंक

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में बेखौफ बदमाशों का आतंक


हापुड़। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के रामपुर गांव् में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। यहाँ बेखौफ बदमाशों ने गांव के चार घरो का निशाना बनाकर लाखो की नगदी और लाखो रूपये के जेवरात पर हाथ साफ़ किया है, बताया जा रहा है की चोरो ने लाखो रूपये की नगदी, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए और बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर फरार हो गए। सुचना मिलते ही बाद स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी मामले की जाँच में जुट गयी। बता दे की चोर आय दिन रामपुर गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देते है और फरार हो जाते है।इससे पहले भी चोर कई बार गांव में चोरी की वरदात को अंजाम दे चुके है। फिलहाल इस पुरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करने की बात कर रही है।


चोरीः तहसीलदार के खिलाफ दिया धरना

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


भैंस चोर गुर्जर को लेकर तहसीलदार के विरुद्ध धरना


हापुड़। गुर्जर समुदाय के एक किसान को भैंस चोर गुर्जर कहने का आरोप लगाते हापुड़ तहसीलदार पर लगाते हुए सोमवार को गुर्जर समुदाय व भाकियू ने तहसीलदार के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर धरना देकर कार्यवाही की मांग की। गुर्जर नेता राजेन्द्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक किसान किसी काम से हापुड़ तहसीलदार के पास गया ,तो तहसीलदार ने किसान की जाति पूछी। किसान द्वारा अपनी जाति गुर्जर बताए जानें पर तहसीलदार ने कहा कि भैंस चोर गुर्जर होते है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार द्वारा इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी को लेकर गुर्जर समुदाय में भारी रोष व्याप्त है।
घटना के विरोध में सोमवार को सैकड़ों गुर्जर व भाकियू कार्यकर्त्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरना देकर तहसीलदार के विरोध कार्यवाही की मांग की है।                         


खेत में काम करती महिला को सांप ने डसा

अतुल त्यागी, मुकेश सैनी


हापुड़ खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसनें से मौत


महिला को सांप ने डंसा, मौत


हापुड़। खेत में काम कर रही एक महिला की सांप के डंसनें से मौत हो गई। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नगली कनौर निवासी किसान महाराज सिंह की पत्नी सुरेशवती सोमवार की सुबह खेत मे कार्य कर रही थी। उसी समय एक जहरीले सांप ने डस लिया। चीख सुनकर खेत में काम कर रहे अन्य लोग डाक्टर के ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।                    


4.60 करोड में बिके 35 साल पुराने जूते

जॉर्डन। दुनियाभर में कई लोग हैं जो महंगे महंगे सामान खरीदने के शौकीन होते हैं। अब आज हम आपको ऐसी ही एक महंगी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं। जी दरअसल हम बात कर रहे हैं जूतों के बारे में। आज हम आपको जिन जूतों के बारे में बताने जा रहे वह 4.60 करोड़ में बिके है। अब आप कहेंगे कि इन जूतों में हीरे लगे हैं या फिर सोना-चांदी…? तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। आइए बताते हैं इसके पीछे की वजह। जी दरअसल ये जूते बहुत ही मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी और अमेरिका की ड्रीम टीम का हिस्सा रहे माइकल जॉर्डन के हैं।जी हाँ, यह बेहतरीन स्नीकर्स हैं और इन्हें छह लाख 15 हजार डॉलर की रिकॉर्ड कीमत में नीलाम किया जा चुका है। क्रिस्टी ऑक्शन का कहना है कि, ‘इन खास जूतों ने करीब चार करोड़ 60 लाख रुपए पाए हैं।’ वहीं कंपनी ने कहा कि, ‘कुछ महीने पहले इस बास्केटबॉल स्टार के जूते रिकॉर्ड कीमत पर बिके थे। इस बार फिर से नीलामी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वैसे हम आपको यह भी बता दें कि स्नीकर्स एयर जॉर्डन-1 टीम के हैं, जो एनबीए स्टार ने 1985 के एक प्रदर्शनी मैच में पहनकर खेला था।


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...