रविवार, 16 अगस्त 2020

मुस्लिम का शव, हिंदू को दिया, अंतिम संस्कार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से डॉक्टरों की लापरवाही का एक बड़ा कारनामा सामने आया है। दरअसल अस्पतालों में बच्चा बदलने की खबरें तो आमतौर पर आपने सुनी होंगी पर ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल जयारोग्य हॉस्पिटल के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही का कारनामा सामने आया है। यहाँ अस्पताल के पीएम हाउस में रखी शव ही बदल गया बड़ी बात ये है कि हिंदू परिवार के लोग डॉक्टर की मौजूदगी में किसी दूसरे के शव को अपने परिजन का शव समझकर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया जबकि वो शव मुस्लिम का था।


क्या है पूरा मामला


प्राप्त जानकारी के अनुसार,जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराये गए इरतजा मोहम्मद के भतीजे अकरम खान के मुताबिक उनके ताऊजी को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था जिसके बाद उन्हें 11 अगस्त को जयारोग्य अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनकी इलाज के दौरान 13 अगस्त जो मौत हो गई। लेकिन डॉक्टर ने शव ये कहकर देने से मना कर दिया कि कोरोना रिपोर्ट आने तक नहीं दी जायेगी तब तक ये पीएम हाउस में रखा जायेगा। कल रात जब रिपोर्ट नेगेटिव आई तो डॉक्टर ने शव ले जाने के लिए पेपर दे दिये लेकिन जब वे शव लेने पीएम हाउस पहुंचे तो वहाँ शव नहीं था। जब खोजबीन की गई तो पता चला कि उनके परिजन का शव किसी दूसरे को दे दिया गया है।
परेशान परिजनों ने पुलिस को फोन किया तो प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी सुरेश चंद बाथम के परिजन कल एक शव लेकर गए हैं जब उन्हें बुलाया गया तो साफ हो गया कि वे ही इरतजा मोहम्मद की शव ले गए और जिसका उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया जबकि सुरेश चंद बाथम का शव अभी भी पीएम हाउस में रखा है। अब इरतजा मोहम्मद के परिजन लापरवाह डॉक्टर, गार्ड, सहित सुरेश चंद बाथम के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं वहीं पुलिस का कहना है कि जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आयेगी उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा।            

24 घंटे में 63,489 नए संक्रमित मिले

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 63489 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अगर हर मिनट की बात करें तो 44 मामले सामने आए हैं। साथ ही कल 944 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही करीब 50 हजार मरीजों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो इसकी संख्या 25,89,682 तक जा पहुंची है। इनमें से 6,77,444 एक्टिव केस हैं साथ ही अभी तक 18,62,258 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब तक कोरोना से सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नहीं हो जाएंगे तब तक स्कूल नहीं खोलेंगे। बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दिल्ली सचिवालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबोधन पर मुख्यमंत्री ने यह बातें कही। उनके इस घोषणा के साथ सितंबर से स्कूल खुलने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब मैं जब लोगों से मिलता हूं तो उसमें बहुत से अभिभावक होते है। उनका यहीं संदेश रहता है कि अभी स्कूल मत खोलना। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शनिवार को कहा कि वैज्ञानिक कोरोना वायरस का टीका बनाने के लिये जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं और अगर उनकी कोशिश सफल रहती है तो सबसे पहले यह टीका कोरोना योद्धाओं को दिया जाएगा। शनिवार को लालकिले के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में शुरू किये गए राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की सराहना की।             


सीएम केजरीवाल नहीं मनाएंगे अपना जन्मदिन

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है। पर वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। शनिवार को केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं संबोधित किया। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, कल(रविवार) मैं जन्मदिन नहीं मना रहा हूं, सभी से अपील है कि मेरे घर बंधाई देने मत आइए, लेकिन गिफ्ट में आप ऑक्सी मीटर दे सकते हैं।


केजरीवाल ने कहा कि अपने गांव में अपने इलाके में ऑक्सीजन केंद्र शुरू कीजिए। सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम ये प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सी मीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देश कोरोना से जूझ रहा है। दिल्ली में भी एक समय ऐसा ही था। फिर हमने सबको साथ लेकर उसपर काबू पाया। अभी बाजी जीती नहीं है, लेकिन हालात ठीक हुए हैं। इसके लिए प्लाज्मा बैंक बनाएं, बेड्स बढ़ाएं। अभी देश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता होती है। जो कर रहे हैं, वो अच्छी बात है, लेकिन अभी कोरोना गांव तक पहुंच रहा है।”


दिल्ली सरकार ने केंद्र को दिया ये सुझाव
दिल्ली सरकार का मानना है कि कोरोना संक्रमण विकराल रूप धारण कर चुका है। ऐसी स्थिति में यदि कोरोना संक्रमण देश के गांवों में फैल गया तो फिर स्थिति बेहद विकराल हो सकती है। गांवों में संक्रमण फैलने की आशंका को ध्यान में रखते हुए के लिए दिल्ली सरकार ने केंद्र को हर गांव में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर और कोरोना टेस्टिंग किट मुहैया कराने का सुझाव दिया है।


केजरीवाल बोले- प्रत्येक गांव में टेस्टिंग की सुविधा भी होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर कोरोना गांव गांव में फैल गया तो बहुत ही विकराल रूप धारण कर सकता है। प्रत्येक गांव में ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने चाहिए। प्रत्येक गांव में टेस्टिंग की सुविधा भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और प्रतिदिन एक हजार अधिक लोग कोरोना के कारण अपनी जान गवां रहे हैं।” केजरीवाल ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है और उसमें हल्के लक्षण हैं तो उसका उपचार घर पर ही किया जा सकता है। थोड़ा ज्यादा बीमार व्यक्ति को ग्राम पंचायत में ऑक्सीजन दी जा सकती है। स्थिति ज्यादा खराब होने पर रोगी को जिला अस्पतालों में भर्ती कराया जा सकता है। ऐसा करने पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा, साथ ही अस्पतालों पर दबाव भी नहीं बढ़ेगा।


छत्तीसगढ़ में कोरोना के 4865 एक्टिव केस

रवि शंकर शर्मा


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब तक 15045 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें 10046 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 134 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव केस 4865 हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात साढ़े 10 बजे की स्थित में जारी मेडिकल बुलेटिन में ये जानकारी मिली है।
अपडेटेड बुलेटिन में 58 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायगढ जिले से 25,दुर्ग जिले से 15,कोरबा व जशपुर से 7-7, जांजगीर-चांपा दे 4 मरीजों की पहचान हुई है। इससे पहले देर शाम जारी मेडिकल बुलेटिन में 428 मरीजों की पहचान हो चुकी थी। आज 189 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। 428 केस में रायपुर जिले से  217, दुर्ग से 49, बिलासपुर से 25, रायगढ़ से 19, राजनांदगांव से 16, सरगुजा व कोंडागांव से 14-14, महासमुन्द से 13, सुकमा से 9, कवर्धा व बलौदाबाजार से 7-7, कोरिया से 6, नारायणपुर से 5, गरियाबंद सूरजपुर कांकेर व अन्य राज्य से 4-4, बेमेतरा से  3, बालोद,धमतरी व जांजगीर-चाम्पा से 2-2, बलरामपुर व जशपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।
प्रदेश में आज 4 मरीजों की मौत हुई है। इनमें अन्य बीमारी से भी ग्रसित रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 14 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान कल मौत हो गई।
कैलाशपुरी रायपुर निवासी 69 वर्षीय पुरुष भी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। इन्हें कोविड न्यूमोनिया होने की दशा में 7 अगस्त को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त की रात इनकी मौत हो गई।
इसी तरह अन्य बीमारियों से ग्रसित कैलाश नगर भिलाई निवासी 65 वर्षीय  पुरुष को 12 अगस्त को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर ये हाई डिपेन्डेन्सी यूनिट में भर्ती कराए गए थे। उपचार के दौरान 14 अगस्त की रात इनकी मौत हो गई।
ग्राम टंडवा, तिल्दा (जिला रायपुर) निवासी 80 वर्षीय पुरुष को अन्य बीमारी से ग्रसित होने की वजह से 2 अगस्त को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।इनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 12 अगस्त को इनकी मौत हो गई।               


संबित पात्रा पर 39 जगह एफआइआर दर्ज

जयपुर। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की टीवी डिबेट के बाद हार्ट अटैक से मौत होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उनकी मौत के लिए कांग्रेसी भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को जिमेवार मान रहे है।
राजस्थान में युवा कांग्रेस की ओर से संबित पात्रा पर अमर्यादित, जातिगत और धार्मिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। साथ ही राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के नेताओं ने उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 33 जिलों में 39 जगह पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में कहा गया है कि एक टीवी डिबेट के संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को इंगित करते हुए अमर्यादित, जातिगत एवं धार्मिक टिप्पणी की। इससे त्यागी पर बेहद गहरा असर पड़ा। उस डिबेट के कुछ वक्त बाद ही हार्टअटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई।


यह रिपोर्ट संबंधित जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष द्वारा करवाई गई है। राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा ये मामला गैरइरादतन हत्या का माना गया है। बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अटैक से कुछ देर पहले ही वे एक टीवी चैनल पर डिबेट में शामिल हुए थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया था। टीवी डिबेट में शामिल होने की जानकारी राजीव त्यागी ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी।            


बिहार में लॉकडाउन खत्म लेंगे बड़ा फैसला

पटना। कोरोना को लेकर बिहार में लगाए गए लॉकडाउन का आज अंतिम तारीख है। बिहार में जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। बिहार में बाढ़ और कोरोना के कारण विकट स्थिति है।


बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। 22 जुलाई को सरकार ने बिहार में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगा था, लेकिन उसके बाद उसे 16 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया। हालांकि जिस तरीके से कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ी है और जो हालात अभी बिहार के बने हुए हैं, उसमें लॉकडाउन को लेकर सरकार क्या निर्णय लेती है, इस पर भी कोई एक राय नहीं बन पाई है।


लॉकडाउन को लेकर सरकार ले सकती है कोई निर्णय
हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिस तरीके से कोरोना मरीजों की संख्या राज्य में बढ़ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन को लेकर कोई निर्णय ले सकती है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,536 नए मामलों की पुष्टि की है। जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 515 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं।


नीतीश सरकार के मंत्री खफा, देंगे इस्तीफा

पटना। बड़ी खबर बिहार की सियासत से आ रही है। नीतीश सरकार में मंत्री नाराज हो गए हैं और पार्टी छोड़ सकते हैं।जेडीयू के कद्दावर नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक नाराज हो गए हैं।वे कभी भी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं।





विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है उसके अनुसार श्याम रजक आज ही इस्तीफा देने वाले थे। लेकिन शनिवार की शाम से मनाने का दौर शुरू हुआ।इसके बाद आज इस्तीफा देने का निर्णय टल गया है। लेकिन जो जानकारी है उसके अनुसार अब श्याम रजक मानने वाले नहीं हैं और अगले 1-2 दिनों में बड़ा फैसला ले सकते हैं।बताया जाता है कि श्याम रजक को कल शाम से समझाया जा रहा है। जेडीयू के एक सांसद और बीजेपी के एक पूर्व मंत्री श्याम रजक को समझाने में जुटे हैं।लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग बताए जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे मंत्री पद और पार्टी को एक साथ छोड़ सकते हैं। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि अब उन्हें भाव नहीं दिया जा रहा है। साथ ही विभाग चलाने में भी उन्हें परेशानी हो रही है।             




राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...