शनिवार, 8 अगस्त 2020

देश में 5,98,778 नमूनों की हुई जांच

नई दिल्ली। देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण का पता लगाने के लिए 5,98,778 नमूनों की जांच की गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से शनिवार जारी आंकड़ों के मुताबिक 07 अगस्त को देशभर में 5,98,778 नमूनों की जांच की गयी और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये नमूनों की कुल संख्या 2,33,87,171 हो गयी है। इस बीच देश में कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,396 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 61,537 नये मामले सामने आने से अब तक संक्रमण के शिकार हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 20,88,611 हो गया है हालांकि सात अगस्त को 48,900 संक्रमितों के रोगमुक्त होने और 933 मरीजों की माैत से संक्रमण के सक्रिय मामलों में 11,704 की तेजी आयी है। देश भर में इस समय संक्रमण के 6,19,088 सक्रिय मामले हैं।         


विधायक के संपर्क में आने वाले को सलाह

रोहित गौतम, विकास कुमार


साहिबाबाद से BJP विधायक सुनील शर्मा को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों को दी टेस्ट कराने की सलाह


गाजियाबाद। दिल्ली से लगे गाजियाबाद में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अब तक 5500 से अधिक लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि, अब तक 4400 से अधिक मरीज बीमारी को मात देकर ठीक भी हो गए हैं। वहीं, अब साहिबाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुनील कुमार शर्मा के भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। विधायक के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी पॉजिटिव पाए गए हैं। वह आज दोपहर वैशाली के नवीन अस्पताल या कौशाम्बी के यशोदा अस्पताल में भर्ती होंगे। विधायक ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, लेकिन डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।             


मरीज से छेड़छाड़ डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज

रोहित गौतम, विकास कुमार


अस्पताल मे मरीज से छेड़छाड़.डॉक्टर पर केस दर्ज


गाजियाबाद। सिहानी गेट क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित विनायक अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर द्वारा महिला मरीज से अश्लीलता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि डॉ. बिजेंद्र ने मरीज से छेड़छाड़ की और मोबाइल देकर फोन पर बात करने को कहा। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह अपनी बहन का इलाज कराने के लिए मेरठ रोड स्थित विनायक अस्पताल में गए थे। वहां इलाज के दौरान डॉ. बिजेंद्र ने उसकी बहन द्यह्य अश्लील बातें शुरू कर दीं। आरोप है कि डॉ. बिजेंद्र उसकी बहन का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं, आरोपी डॉक्टर ने कहा कि वह उससे मोबाइल ले ले। इसके बाद वह उसे कॉल किया करेगा। डॉक्टर ने यह भी कहा कि वह जहां बुलाए, वहां पर आ जाना। पीड़ित का कहना है कि अस्पताल से उसकी बहन चुपचाप घर आ गई और दूसरी बहन को आपबीती बताई। मामले की जानकारी लगने पर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो आरोपी डॉक्टर वहां से फरार हो चुका था। पुलिस का कहना है कि विनायक अस्पताल के डॉ. बिजेंद्र के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।               


4 लोगों सहित गिरी कार, ऑपरेशन जारी

रोहित गौतम, विकास कुमार


मसूरी गंग नहर हादसा


हापुड़। मसूरी नहर में देर रात एक कार नहर में जा गिरी जिसमें 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही रात 1:10 पर एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और 1:50 पर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ की टीम को अभी गाड़ी मिली है लेकिन गाड़ी में कोई भी शव मिल पाया है, ऑपरेशन जारी।       


आबकारी विभाग ने चलाया विशेष अभियान

अतुल त्यागी


हापुड़। कोरोना महामारी में अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चला आबकारी विभाग द्वारा की जा रही है।कार्यवाही, जनपद के अलग अलग क्षेत्र से लगभग 20 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद कर मुकदमा किया गया दर्ज तथा एक मोटरसाइकिल पकड़ अभियुक्त को भेजा गया।जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के एवं सहायक आबकारी आयुक्त बी बी मानिक,मनीष गुप्ता के नेतृत्व में विशेष अभियान के अन्तर्गत जनपद में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश दी जा रही है। इसी क्रम में बीति शाम आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी,विकास चौधरी,अरुण कुमार व विवेक दूबे तथा समस्त स्टाफ द्वारा  क्षेत्र-1 हापुड में चमरी, कासमपुरा व भीमनगर व क्षेत्र-2 धौलाना में नरेना व पारपा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान कोई अवैध शराब बरामद नहीं की गई तथा क्षेत्र-3 गढ में बलवापुर, चकलठीरा, शेरा किशना की मडैया, अबदुलापुर,नया गाँव इनायतपुर ,रेत वाली मडैया  आदि गाँवो में दबिश दी गई। दबिश के दौरान बलवापुर से प्रीति पत्नी कलवा  के घर से  लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब  बरामद कर अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर  कार्यवाही की गई तथा इनायतपुर से चरन सिंह पुत्र जगगन को एक मोटर साईकिल पर एक पेटी क्रेज़ी रोमियो ब्रांड विदेशी शराब( छत्तीसगढ़ ब्रिक्री हेतु)  के साथ गिरफ्तार कर थाना गढमुकतेशवर में कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार निरंतर अभियान चला कार्यवाही जारी रहेगी।           


दुष्कर्म के आरोपियों के स्केच हुए वायरल

अतुल त्यागी
एडीजी पहुंचे हापुड़ दुष्कर्म मामलें में


बच्चीं के दुष्कर्म मामलें में आरोपियों के स्कैच वायरल


हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर में 6 साल की मासूम बच्चीं से हुई दरिंदगी व हैवानियत करनें वालें आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने संदिग्धों का स्कैच वायरल कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बच्चीं की हालत से स्थिर बताई जा रही है। एडीजी ने हापुड़ पहुंचकर मामलें की समीक्षा की।
बृहस्पतिवार देर शाम गढ़मुक्तेश्वर के गांव में बाईकसवार बदमाशों ने6 वर्षीय बच्चीं का अपहरण कर दुष्कर्म किया।बच्चीं को शुक्रवार सुबह खेत में गंभीर हालत में अर्धनग्न हालत में बरामद कर मेरठ रैफर किया था। एसपी संजीव सुमन ने बताया मामलें में बच्चीं को बरामद कर लिया गया था। बच्चीं की हालत ठीक है।बच्चीं के आरोपी को पकड़नें के लिए आरोपियों के स्केच बनवाकर वायरल किया जा रहा है।बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
उधर मामलें की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल अचानक एसपी आफिस पहुंचे और बंद कमरें में मामलें में एसपी से बात कर आवश्यक निर्देश दे रहे है।             


फर्जी रेलवे टिकट बेचने वाला 1 गिरफ्तार

अतुल त्यागी


फर्जी रेलवे टिकट बेचने वाला गिरफ्तार


हापुड़। पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट बेचने वालें एक दुकानदार को रेलवे सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है।
हापुड़ रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुलावठी स्थित मनी शाप नामक दुकान पर दुकानदार आइआरसीटीसी की बेबसाइट से पर्सनल आईडी बनाकर अवैध तरीके से टिकट बनाकर बेच रहे था।
आरपीएफ ने छापामार गुलावठी निवासी मौ.तसलीम को गिरफ्तार कर नगदी, लेपटॉप व प्रिंटर बरामद किया।               


ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति देखना चाहती है जनता

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग/ मास्को। अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि देश में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले रूस डेमोक्रैटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है और क्रेमलिन से जुड़े लोग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को दोबारा चुनाव जीतते देखना चाहते हैं। अमेरिकी अधिकारी ने यह भी कहा कि चीन ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति बनते देखना नहीं चाहता और वह अमेरिका में लोक नीति को आकार देने और चीन के हितों की विरोधी राजनीतिक हस्तियों पर दबाव बनाने के अपने प्रयास तेज कर रहा है।


रूस से मदद लेने का दावा खारिज
देश के खुफिया कार्यक्रम की रक्षा करने वाले ‘नैशनल काउंटरइंटेलिजेंस ऐंड सिक्यॉरिटी सेंटर’ (एनसीएससी) के प्रमुख विलियम इवानिना ने शुक्रवार को रूस के संबंध में यह बयान दिया। ऐसा माना जा रहा है कि ट्रम्प को दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के रूस के प्रयासों संबंधी अमेरिकी खुफिया समुदाय की यह सबसे स्पष्ट घोषणा है। ट्रम्प के लिए यह एक संवेदनशील विषय है और उन्होंने खुफिया एजेंसी के इस आकलन को खारिज किया है कि रूस ने 2016 के चुनाव में उनकी मदद की कोशिश की थी।


अलग हैं बाइडेन और पुतिन की नीतियां
देश के पूर्ववर्ती ओबामा प्रशासन में यूक्रेन समर्थित और रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ अमेरिका की नीतियों में उपराष्ट्रपति के रूप में बाइडेन की भूमिका के कारण रूस उनके विरुद्ध है। खुफिया अधिकारी के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने शुक्रवार शाम कहा, 'मुझे लगता है कि रूस राष्ट्रपति पद पर जिस आखिरी व्यक्ति को देखना चाहेगा, वह डोनाल्ड ट्रम्प होगा क्योंकि रूस के खिलाफ मुझसे ज्यादा किसी ने सख्ती नहीं बरती।' हालांकि वह इस बात पर सहमत होते प्रतीत हुए कि चीन उन्हें दोबारा राष्ट्रपति बनते नहीं देखना चाहता, 'यदि जो बाइडेन राष्ट्रपति होते, तो चीन हमारे देश को चलाता।'


चीन, रूस और ईरान की गतिविधियों से परेशान
इवानिना के बयान से पहले प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी और डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य सांसदों ने इस बात को लेकर आलोचना की थी कि खुफिया समुदाय अमेरिकी राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप के खतरे संबंधी विशेष खुफिया जानकारी लोगों से छिपा रहा है। इवानिना ने कहा, 'हम मुख्य रूप से चीन, रूस और ईरान की ओर से जारी और संभावित गतिविधियों से चिंतित हैं।' उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के बावजूद, अधिकारियों को इस बात की संभावना नहीं लगती कि चुनाव परिणाम पर कोई भी देश खास फर्क डाल सकता है।             


विश्वविद्यालय में न्यूनतम वेतन -21,400

बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध बरेली-मुरादाबाद मंडल के निजी महाविद्यालय अपनी फैकल्टी को न्यूनतम 21,400 रुपये मासिक वेतन देंगे। शैक्षिक सत्र 2020-21 से नया वेतनमान लागू हो होगा। हालांकि इस पर अभी तक शासन की मुहर नहीं लगी है। इसलिए रुविवि प्रशासन कार्यपरिषद के निर्णय के आधार पर कॉलेजों को पत्र जारी करेगा, कि वे नए वेतनमान के आधार पर शिक्षकों को भुगतान करें। रुविवि ने मार्च के आस-पास नया वेतनमान निर्धारित किया था। इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। अधिकारियों के मुताबिक शासन से इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। चूंकि कार्यपरिषद से निर्णय हो चुका है। लिहाजा, कॉलेजों को निर्देशित किया जाएगा कि वे निर्धारित वेतन भुगतान करें। नए सत्र में जिन शिक्षकों का अनुमोदन होगा या जिनका रिन्यूवल होगा। उन्हें रुविवि द्वारा तय वेतन मिलेगा। कॉलेजों को वेतन भुगतान की मासिक रिपोर्ट रुविवि की वेबसाइट पर दिए लिंक पर अपडेट करनी होगी।


नया वेतन मिल पाएगा, प्रश्न बना
बरेली-मुरादाबाद मंडल में 490 के आस-पास निजी महाविद्यालय हैं। इसमें कई कॉलेजों ने कोरोना काल में अपने शिक्षकों का वेतन रोक रखा है तो कई आधार भुगतान कर रहे हैं। पांच महीनों से यह क्रम बना है। मगर रुविवि प्रशासन या क्षेत्रीय उच्च शिक्षा विभाग निजी शिक्षकों का वेतन नहीं दिला सका। इस स्थिति में नया वेतनमान शिक्षकों को मिल पाएगा। प्रोफेसर इस पर प्रश्न उठा रहे हैं। एक निजी महाविद्यालय के प्राचार्य बताते हैं कि कॉलेज वाले रुविवि द्वारा तय वेतन नहीं देंगे। यह तभी संभव होगा जब रुविवि के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाए।“नए वेतनमान के संबंध में अभी तक शासन से कोई निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि नए सत्र से निजी महाविद्यालय शिक्षकों को रुविवि द्वारा निर्धारित वेतन देंगे। इस संबंध में उन्हें पत्र जारी किया जाएगा।”


सुनीता पांडेय


अधिकारी अपने काम को मिशन के रूप में लें

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति  एम. वेंकैया नायडू ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे अपने कार्य को गरीब-अमीर, स्त्री पुरुष, शहर गावों के बीच अंतर को मिटाने के मिशन के रूप में लें और नए भारत के लिए परिवर्तन के कारक के रूप में कार्य करें।



आज लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के 2018 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा प्रशिक्षुओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाशिए पर खड़े वर्गों का सामाजिक आर्थिक उत्थान अधिकारियों का मूल उद्देश्य होना चाहिए। सरदार पटेल के स्वप्न को याद दिलाते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरदार पटेल ने एक ऐसी सिविल सेवा की अपेक्षा की थी जो गरीबी और भेदभाव से लड़ कर एक नए भारत के उत्थान के लिए काम करे। इस संदर्भ में उपराष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे अपने काम में सत्य निष्ठ, अनुशासित, कर्मठ, जवाबदेह, पारदर्शी बनें और सादगी का जीवन व्यतीत करें। पूर्व प्रधानमंत्री  लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे एक महान नेता थे, सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, कर्मठता, करुणा, राष्ट्र भाव और साहस जैसे गुण उनके चरित्र में रचे बसे थे। उपराष्ट्रपति ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे निरन्तर नया सीखते रहें, विचार करें और नए प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सुशासन ही आज के समय की मांग है। उन्होंने कहा कि प्रशासन तंत्र छोटा किन्तु सक्षम और दक्ष होना चाहिए जो पारदर्शी हो और लोगों की अपेक्षाओं को पूरा कर सके। एक ऐसा तन्त्र जो सुविधा और सेवाओं को तत्परता से उपलब्ध करा सके तथा उन्नति के अवसर और स्थितियां पैदा करे। उपराष्ट्रपति ने कहा यद्यपि विधायिका कानून और नीतियां बनाती है फिर भी उनको जमीन पर कैसे लागू किया जाता है ये अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा जो सरकार तत्परता और दक्षता से सेवा और सुविधा सुनिश्चित कर सकती है वोही लोगों द्वारा याद की जाती है। श्री नायडू ने कहा कि यह जिम्मेदारी प्रशासकों की है कि लोगों को उनके अधिकार और उनके लिए अधिकृत सुविधाएं बिना किसी देरी के जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को मिल कर दल के रूप में काम करने पर विश्वास था। उपराष्ट्रपति ने प्रशिक्षु अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे भी अपने सहयोगियों और मातहत काम करने वाले कर्मचारियों के साथ एक टीम बनाएं और जन सेवा के कार्य दक्षता से करें। श्री नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का दिया मंत्र “परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म” युवा अधिकारियों को नए प्रयोग करने की प्रेरणा देगा और वे बेहतर से बेहतर अधिकारी के रूप में प्रगति करते जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत तेजी से हो रहे परिवर्तनों के दौर में है, महामारी के बावजूद विकास और आत्म निर्भरता के ऐसे अनेक नए अवसर हैं जो हमारे विकास की प्रक्रिया को किसी भी आपदा से निरापद रख सकते हैं। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वे आगे बढ़ कर बदलते हुए नए भारत का नेतृत्व करें। नया भारत समावेशी है, उसमें जीवन की गुणवत्ता है, लोकतान्त्रिक मर्यादाओं को सुदृढ किया जा रहा है, जन कल्याण के संस्थानों को सशक्त बनाया जा रहा है। युवा अधिकारियों को महात्मा गांधी का बताया मंत्र देते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे सत्य, न्याय, समावेश, जन कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी निष्ठा के आधार पर ही सही और निस्पृह भाव से निर्णय ले सकेंगे। भाषा की चर्चा करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रशासन की भाषा स्थानीय लोगों की आम भाषा होनी चाहिए। उन्होंने इस बात की सराहना की कि अधिकारी अपने प्रशिक्षण के दौरान स्थानीय भाषा सीखते हैं। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी द्वारा प्रकाशित, प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के संकलन, “सिक्सटी फाइव कन्वर्सेशन” का लोकार्पण भी किया। एकेडमी के निदेशक  संजीव चोपड़ा तथा फैकल्टी के अन्य सदस्य  इस वर्चुअल समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित रहे।



            



पुलिस ने किया माड्यूल का भंडाफोड

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, उसने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि 19 जुलाई को सेना के साथ जम्मू के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक टीम ने चंडीगढ़ के खरार के बीएससी नर्सिंग छात्र और डोडा में साजन के एक मुबाशिर फारूक बट्ट को डेढ़ लाख रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा था। उन्होंने यह पैसे एक टिफिन में छुपा कर रखे थे जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी।  सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एसओजी ने इस मामले में एलईटी मॉड्यूल के पांच और संदिग्धों के बारे में पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया। प्राथमिक जांच में सभी छह आरोपियों ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी संगठन से संबंध होने की बात स्वीकार ली है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।               


जिंदा कारतूस के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपराध नियंत्रण एवं लाकडाऊन के नियमों के अनुपालन के दृष्टिगत व अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमनुापार व क्षेत्राधिकारी  करछना के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नैनी राजकिशोर के नेतृत्व में उ.नि. विमलेश कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने क्षेत्र में देख भाल क्षेत्र तलाश वांछित वारंटी चेकिंग संदिग्ध/वाहन से मामा भांजा क्षेत्र के चक गरीबदास रेलवे क्रोसिंग से कुछ दूरी पर मुखबिर द्वारा खास सूचना पाकर मौके पर दबिश देते हुए। अभियुक्त जितेंद्र सिंह पटेल उर्फ पागल सिंह (27) पुत्र पारस नाथ पटेल निवासी चक मुंडी कोतवाली नैनी को करीब 11.05 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके पास एक देशी तमंचा और कारतूस की बरामदगी की। जिसके सम्बन्ध में धारा 3/25 A एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...