शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

पौधारोपण के साथ-साथ बाग का व्यापार

बागवानी विभाग हरियाणा के मिशन निदेशक डा. भगत सिंह सहरावत ने जिले के गांव कलसाडा में पौधा रोपण कर बाग लगाने के कार्य का किया शुभारंभ


रतन सिंह चौहान
पलवल। हरियाणा के बागवानी विभाग के मिशन निदेशक डा. भगत सिंह ने शुक्रवार को जिला पलवल के गांव कलसाडा के राजकीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में फलदार पौधे का पौधारोपण कर बाग लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस वर्ष जिला पलवल में 5 हजार एकड में अमरूद, नींबू वर्गीय पौधे, बेर व अनार के पौधे लगवाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत बागवानी विभाग किसानों को निशुल्क पौधे उपलब्ध करवा रहा है। इसके अतिरिक्त यदि कोई किसान अपने स्तर पर राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि विश्वविद्यालय अथवा किसी सरकारी संस्था से उपरोक्त पौधे खरीदकर लगाता है तो मिशन के तहत बागवानी विभाग द्वारा निश्चित किए गए रेट जोकि अमरूद के लिए 4 हजार 600 रुपए प्रति एकड, नींबू वर्गीय पौधो के लिए 4 हजार 800 रुपए प्रति एकड, बेर के लिए 3 हजार 400 रुपए प्रति एकड व अनार के लिए 6 हजार 360 रुपए प्रति एकड के आधार पर योग्य किसानो को भुगतान उनके खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से कर दिया जाएगा। इसके लिए किसानों को एक प्रार्थना पत्र, खेत की फर्द (छ: महीने से पुरानी ना हो), आधार कार्ड की कापी, बैंक विवरण की कापी जोकि सभी किसानों द्वारा स्वयं सत्यापित होने चाहिए सम्बन्धित जिला उद्यान अधिकारी को जमा कराने होगें।
डा. सहरावत ने बताया कि आने वाले दिनों में जिला पलवल में स्थित एकीकृत बागवानी विकास केन्द्र होडल में भी फलदार पौधों की पौध को तैयार करने का कार्य प्रारम्भ किया जाएगा, जिससे किसानों को पौध हेतू दूर नहीं जाना पडेगा। इस अवसर पर डा. भगत सिंह ने स्कूल के लिए एक लाईब्रेरी की आधारशिला भी रखी।
           डा. अब्दुल रज्जाक जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत भी किसानों को धान की फसल के स्थान पर बागवानी फसल जैसे मिर्च, टमाटर, भिंडी, प्याज, गोभी, खीरा आदि सब्जियों के संकर बीज राष्ट्रीय बीज निगम से खरीदकर कास्त करता है तो उस पर 8 हजार रुपए प्रति एकड के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर फ्री-लांस काउन्सलर नीलू सिंह सहरावत, जिला उद्यान अधिकारी डा. अब्दुल रज्जाक, जिला बागवानी सलाहकार डा. कृष्ण कुमार, किसान क्लब पलवल के चैयरमैन बिजेन्द्र सिंह दलाल, हथीन के खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग, मुख्याध्यापिका मीनू देवी, हितेष संरपंच, पूर्व सरपंच चौधरी उदल व चौधरी बदले ने भी पौधा रोपण किया तथा इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश अलावलपुर, ओमबीर, बढा व अन्य किसान भी उपस्थित रहे।               


अभियान के आधारभूत महत्व को समझें

अभियान के आधारभूत महत्व को समझें
पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेवारी
रतन सिंह चौहान
पलवल। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिïगत जिला में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की गई है। यह पौधारोपण अभियान गत 20 जुलाई से जारी है जो कि आगामी 31 अगस्त तक सुचारू रूप से चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक एवं जिलाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौपी गई है।
पौधारोपण अभियान के लिए जिला के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर जिला व उपमंडल स्तर पर  अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया जा रहा है।
पौधारोपण कार्यक्रम के अनुसार नगर परिषद व पालिक के कार्यकारी अधिकारी एवं सचिव ट्री-गार्ड उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला के आंगनवाडी सेंटर्स व राजकीय विद्यालयों में अधिकतर जामुन तथा राष्टï्रीय राजमार्ग के दोनो ओर गुलमोहर के पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एवं संबंधित उप पुलिस अधिक्षक द्वारा जिला पुलिस लाइन तथा जिला के पुलिस स्टेशनों में पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसी प्रकार दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग के सभी पावर स्टेशनों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के पलवल व होडल के कार्यकारी अभियंताओं के साथ अधीक्षक अभियंता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के पावर हाऊस व एचवीपीएनएल की रिहायशी कॉलोनियों में एचवीपीएनएल के संबंधित उपमंडल अभियंताओं के साथ कार्यकारी अभियंता पौधारोपण करेंगे।
एसडीएम पलवल व एसडीएम हथीन ने क्रमश: आईटीआई पलवल व आईटीआई हथीन, अतिरिक्त उपायुक्त तथा जिला खेल अधिकारी ने आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम, जिला उच्च शिक्षा अधिकारी पलवल ने संबंधित प्रधानाचार्यों के साथ राजकीय महाविद्यालय पलवल, होडल व हथीन, हरियाणा रोडवेज पलवल के महाप्रबंधक ने बस अड्डïा व हरियाणा रोडवेज के वक्र्सशॉप परिसर, प्रबंध निदेशक चीनी मिल पलवल ने चीनी मिल परिसर, नगराधीश व पलवल के एसडीएम ने बालभवन पलवल, नगराधीश और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर-2 (प्रवेश), अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश एवं एसडीएम पलवल और भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली आगरा सेक्सन के प्रोजेक्ट निदेशक ने राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर देवीलाल पार्क से जिला सचिवालय तक पौधारोपण किया।
इसी क्रम में अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश द्वारा जिलास्तर पर तथा संबंधित एसडीएम द्वारा उपमंडल स्तर पर जिला बागवानी अधिकारी द्वारा पहचान किए गए स्थानों पर, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संबंधित उपमंडल अधिकारियों के साथ जिला स्तर व उपमंडल स्तर पर सिंचाई विभाग के कार्यालय परिसर में, महिला बाल विकास विभाग के जिला संरक्षक अधिकारी संबंधित सीडीपीओ के साथ जिला संरक्षक अधिकारी द्वारा पहचान किए गए आंगनवाडी सेंटरों, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों व सरपंचों के साथ तथा जिला खेल अधिकारी व जिला आयुष अधिकारी गांवों के ग्राम सचिालयों, व्यायामशालाओं एवं तालाबों और शमशानघाटों के नजदीक, पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग की उपनिदेशक अपने स्टॉफ सहित जिला के पशु चिकित्सा संस्थानों, संबंधित एसडीएम तथा सिविल सर्जन राजकीय स्वास्थ्य संस्थानों, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता संबंधित कार्यकारी अभियंताओं के साथ मिलकर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के बूस्टरों, अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश तथा संबंधित एसडीएम जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर राजकीय विद्यालयों, अतिरिक्त उपायुक्त व नगराधीश तथा संबंधित एसडीएम पलवल व होडल की राजस्व कॉलोनी परिसर व पलवल, होडल, हथीन की लघु सचिवालय परिसरों, संबंधित एसडीएम संबंधित कार्यकारी अधिकारी व सचिव के साथ मिलकर नगर परिषद व पालिका क्षेत्र में पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान को सफल बनाएंगे। इसके अलावा संबंधित जिलाधिकारियों को पौधारोपण कार्यक्रम के उचित प्रबंध करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।         


त्यौहारों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति

ईद-उल-जुहा तथा रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत जिला में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त


रतन सिंह चौहान


पलवल। ईद-उल-जुहा तथा रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत 31 जुलाई से 03 अगस्त 2020 तक पलवल जिला क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखे जाने की दिशा में जिलाधीश नरेश नरवाल ने जिला क्षेत्र में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं।
जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पुलिस स्टेशन सिटी पलवल क्षेत्र के लिए आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य भगत सिंह, पुलिस स्टेशन सदर पलवल क्षेत्र के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, पुलिस स्टेशन कैम्प पलवल क्षेत्र के लिए नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतपाल, पुलिस स्टेशन गदपुरी क्षेत्र के लिए हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के कार्यकारी अभियंता संजय, पुलिस स्टेशन मुडकटी क्षेत्र के लिए कृषि उपनिदेशक डा. महावीर सिंह, पुलिस स्टेशन होडल गामीण क्षेत्र के लिए सिंचाई विभाग होडल के उपमंडल अधिकारी ब्रह्मïपाल, पुलिस स्टेशन होडल शहरी क्षेत्र के लिए नगर परिषद होडल के पालिका अभियंता ओमदत्त, पुलिस स्टेशन हसनपुर क्षेत्र के लिए हसनपुर के नायब तहसीलदार मौहम्मद इब्राहिम को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस स्टेशन हथीन क्षेत्र के लिए हथीन के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह मल्होत्रा, पुलिस स्टेशन उटावड क्षेत्र के लिए हथीन के नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, पुलिस स्टेशन बहीन क्षेत्र के लिए बहीन के नायब तहसीलदार गुलाब सिंह तथा पुलिस स्टेशन चांदहट क्षेत्र के लिए बडौली की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोडा को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार पलवल, होडल व हथीन उपमण्डलों के उपमण्डाधीश अपने संबंधित उपमण्डलीय क्षेत्रों के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।           


औरंगाबाद में किया कायाकल्प असेसमेंट

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में किया गया कायाकल्प असेसमेंट


रतन सिंह चौहान
पलवल। होडल उपमंडल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद का कायाकल्प असेसमेंट किया गया। असेसमेंट के लिए फरीदाबाद की टीम मौजूद रही, जिसमें चिकित्सा अधिकारी डा. परीक्षित, क्वालिटी कन्सलटेंट डा. पल्लवी गुप्ता ने अस्पताल का स्वच्छता का निरीक्षण किया।
स्वच्छता निरीक्षण पूरे अस्पताल की साफ-सफाई व स्टाफ की ट्रेनिंग, इन्फेक्शन कण्ट्रोल का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान सीएचसी औरंगाबाद के एमओ इंचार्ज डा. पंकज राज, चिकित्सा अधिकारी डा. अजय, एएमओ डा. रूपलाल, जिला क्वालिटी प्रबंधक डा. अंजलि शर्मा भी मौजूद थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद में मौजूद हर्बल गार्डन का भी निरीक्षण किया गया और टीम ने उसकी भरपूर सराहना की।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने कायाकल्प के महत्व को बताया। उन्होंने साफ-सफाई रखने की हिदायत देते हुए कहा की इसी से हम संक्रमण से बचे रह सकते है। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के दौरान जिला पलवल स्वास्थ्य विभाग क्वालिटी टीम भी पूरी सजकता से कार्य कर रही है।             


शहीदी दिवस पर स्वेच्छा से किया रक्तदान

शहीदी दिवस पर गांव के 34 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया


रतन सिंह चौहान
पलवल। शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ज़िला रैड क्रॉस सोसाइटी, पलवल ने जीवन ज्योति फ़ार्मेसी एवं मेडिकल साईस, छज्जूनगर ने राजकीय उच्च विद्यालय, छज्जुनगर में किया। इस रक्तदान शिविर के आयोजन में समस्त ग्रामवासियों ने बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया। शिविर में गाँव के 34 युवाओं ने  स्वेच्छा से रक्तदान किया।  इस शिविर की खास बात यह रही कि गांव के  देवरतन के पूरे परिवार सहित रक्तदान किया । मनोज पुत्र राजवीर ने 16 वी बार रक्तदान किया इस मौक़े पर जीवन ज्योति फ़ार्मेसी एवं मेडिकल साईस  के चेयरमैन धर्मवीर चौहान, गजेंद्र चौहान ने समस्त गांव वासियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रैड क्रास सोसायटी एवं जीवन ज्योति फार्मेसी के पदाधिकारी मौजूद रहे।          


सरकार के लिए अपना ली गलत नीति

जयपुर। राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच अब विधायकों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती बन गया है। 14 अगस्त को विधानसभा सत्र आहुत होगा। इससे पहले सभी विधायकों को एक जगह और सुरक्षित रखने के लिए अब जयपुर से दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्लान बनाया गया है। सभी विधायकों से 15 दिन का सामान मंगाया गया है। इसके अलावा विधायकों को अपना आईडी कार्ड साथ रखने को कहा गया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विधायकों को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शिफ्ट किया जा सकता है। यहां पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लेकिन ये भी माना जा रहा है कि सरकार इन विधायकों को कहीं दूसरी जगह भी शिफ्ट कर सकती है। गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी और आज (शुक्रवार को) भी विधायक दल की बैठक होनी है। गुरुवार को सीएम ने बैठक के बाद बीजेपी पर षड़यंत्र का आरोप लगाया था। इस बैठक में विधायकों को बताया कि 14 अगस्त को विधानसभा सत्र से पहले होटल से ही रहना है।
आपको बता दे कि सीएम गहलोत ने कहा था कि जब से विधानसभा सत्र का ऐलान हुआ है, तभी से हॉर्स ट्रेडिंग तेज हो गई है। गहलोत ने आरोप लगाया था कि अब विधायकों के दाम बढ़ गए है। इन सबके बीच कल स्पीकर और वैभव गहलोत के बीच बातचीत का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार के सामने संकट बढ़ गया है। इससे बीजेपी को एक और मौका मिल गया। इससे साफ है कि गहलोत भी अपने विधायकों पर भरोसा नहीं कर रहे है। सरकार को संदेह है कि अगर विधायक टूटते है तो हल्ला करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते इसलिए सभी विधायकों को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने का प्लान किया जा रहा है।              


'राजा' ने कलाकार की आर्थिक मदद की


राजा भैया ने टीवी कलाकार को भेजी पांच लाख की आर्थिक सहायता


बृजेश केसरवानी




प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले टीवी कलाकार अनुपम श्याम ओझा इन दिनों गंभीर बीमारी के इलाज में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उनकी मदद के लिए फिल्म स्टार सोनू सूद के अलावा कई लोग आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में कुंडा के बाहुबली विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी अनुपम ओझा की मदद को आगे आए हैं। किडनी के संक्रमण से जूझ रहे कलाकार को राजा भैया ने पांच लाख रुपये की मदद की है। इसके अलावा आगे भी हरसंभव मदद करने का आश्वासन उनके परिजनों को दिया है।
बता दें प्रतापगढ़ शहर के स्टेशन के पास रहने वाले अनुपम श्याम ओझा की कुछ दिनों से किडनी में संक्रमण के चलते स्थिति गंभीर बनी हुई है। मुम्बई के लाइफलाइन अस्पताल में उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने भी किडनी ट्रांस्प्लाट की सलाह दी है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उनके इलाज में काफी दिक्कत आ रही थी। इसके बाद मजबूरन टीवी कलाकार ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद करने की गुहार लगाई। इसके बाद कुंडा के बाहुबली विधायक व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने जिले के टीवी कलाकार की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने फौरन एकाउंट में 3 लाख रुपये की धनराशि भेजी और कहा है कि शेष दो लाख की धनराशि में जल्दी भेज दी जाएगी।
बता दें राजा भैया के अलावा अनुपम श्याम ओझा की फिल्म अभिनेता सोनू सूद, मनोज बाजपेई ने भी मदद की है। राजा भैया के मदद के बाद टीवी कलाकार के भाई कंचन ओझा ने उनका धन्यवाद दिया है। बता दें टीवी और फिल्म कलाकार अनुपम श्याम ओझा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, मगर उन्हें छोटे-मोटे किरदार ही निभाने का अवसर मिला। टीवी धारावाहिक प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई। कई धारावाहिकों में भी उन्होंने जबरदस्त रोल की अदायगी की। देशभर में उनके लाखों चाहने वाले है।



25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...