गुरुवार, 16 जुलाई 2020

10 हजार लीटर कच्ची शराब की नष्ट



जसवीर सिंह हंस


पांवटा साहिब। एसएचओ माजरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने मेहतावाला हरिपुर खोल जंगल में की छापामारी। इस दोरान मौके पर 02 कच्ची शराब की भट्टिया पाईँ गई। उनके साथ ड्रमों व एक गढ्डे में करीब 10,000 लीटर लाहण मौजूद पाया गया तथा उनके पास कोई भी व्यक्ति मौजूद न पाया गया।


पुलिस टीम ने  मौका पर दोनो भट्टियों , ड्रमों व गढ्डे में लाहण को नष्ट कर दिया। मामले की पुष्टि करते हुए डी एस पी पावटा साहिब वीर बहादुर ने बताया की सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के आदेशो के बाद पुलिस ने अवैध शराब  तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है तथा तथा पिछले एक महीने में शराब तस्करों के खिलाफ कड़ी कारेवाही की गयी है।




रेपिस्ट प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार

श्रीनगर/भोपाल। नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपित प्यारे मियां को श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उसे भोपाल ला रही है। भोपाल साउथ पुलिस अधीक्षक साई थोटा ने प्यारे मियां के कश्मीर से गिरफ्तार होने की पुष्टि की है।

रविवार को नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद से ही वो फरार था। पुलिस ने प्यारे मियां के ऊपर 30 हजार रुपए का इनाम भी रखा था। इस सूचना के आधार पर भोपाल पुलिस ने श्रीनगर पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया। दरअसल बता दे कि पुलिस को 12 जुलाई रविवार को 5 नाबालिग लड़कियां संदिग्ध हालत में घूमते मिली थीं, पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि प्यारे मियां ने पार्टी करने के लिए बुलाया और शराब पिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया।             

एम्स में नए ओपीडी ब्लॉक का उद्घाटन

नई दिल्ली। एम्स में बृहस्पतिवार से नया ओपीडी ब्लॉक शुरू हो गया। नए ओपीडी में हर दिन 8 से 10 हजार मरीज को देखने की व्यवस्था है। मरीजो को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए 40 रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाने के साथ ही डिजिटल स्क्रीन लगाया गया है। मरीजो को ओपीडी के बाहर बैठने की भी व्यवस्था है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री में कहा कि कोविड के नियंत्रण के मामले के भारत दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले बेहतर है।


अभी देश में 2 फीसद से भी कम लोग आईसीयू में है। 0.32 फीसद लोग वेंटिलेटर पर है। हमारा रिकवरी दर 63.25 फीसद है जबकि मृत्यु दर 2.57 फीसद है। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के एक दिन में कोरोना के 10 लाख टेस्ट होंगे। एम्स में बृहस्पतिवार से नया ओपीडी ब्लॉक शुरू हो गया। इस ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने किया।


अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एम्स परिसर में बना यह ब्लॉक मुख्य ब्लॉक से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इसमें मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसमें लिफ्ट के साथ स्वचालित सीढि़यां लगी हुई हैं। यहां मरीजों के खाने के लिए भोजनालय भी बनाया गया है। नए ब्लॉक में काम शुरू होने से मुख्य ब्लॉक में भीड़ कम हो जाएगी और शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन हो पाएगा।                      डॉ पी एस शर्मा       


कम कीमत में शानदार स्कोडा कार

नई दिल्ली। कोरोना काल और लॉकडाउन के बाद स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी एक और शानदार कार मार्केट में उतार दी है। हाल ही में कंपनी ने सेडान रैपिड का नया संस्करण रैपिड राइडर प्लस’ बुधवार को जारी किया है। कंपनी ने इसकी कीमत बेहद कम रखी है। साथ ही एडवास फीचर वाली इस कार की लुक से लेकर फीचर्स एक से एक बेहतरीन हैं।


जानकारी के अनुसार, स्कोडा के इस नई कार की शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नयी रैपिड राइडर प्लस बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप तैयार की गयी है। इसमें एक लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है। स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक होलिस ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में अपनी नयी रैपिड टीएसआई श्रृंखला पेश की है। इसमें 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में 18.97 किलोमीटर का फासला तय कर सकती है। इसके अलावा कार में दो एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक प्रणाली, पीछे की तरफ पार्किंग में काम करने वाले सेंसर इत्यादि भी उपलब्ध हैं। कार में बाहर से कुछ काम कराने की भी जरूरत नहीं है।             


 


भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह है सीएम नीतीश

पटना। गोपालगंज में सत्तरघाट पुल के अप्रोच पथ में बना पुल धवस्त हो गया है। सीएम नीतीश द्वारा एक महीना पहले ही इस पुल का उदघाटन किया गया था।लेकिन वह पुल पहली बाढ़ में हीं ध्वस्त हो गया। इसके बाद बिहार की राजनीति गरम है।विपक्षी नेताओं ने इस पुल की धंसने की वजह भ्रष्चार बताया है।





नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएण नीतीश के साथ-साथ पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को लपेटे में लिया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है कि 263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढ़ह गया पुल। संगठित भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह नीतीश जी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलेंगे और ना ही साइकिल से रेंज रोवर की सवारी कराने वाले भ्रष्टाचारी सहपाठी पथ निर्माण मंत्री को बर्खास्त करेंगे। बिहार में चारों तरफ लूट ही लूट मची है।







तेजस्‍वी यादव ने कहा कि बिहार में जब तक आरसीपी टैक्स के तहत पैसे देकर ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल जारी रहेगा, तब तक ऐसे ही पुल टूटते रहेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस पुल का निर्माण करने वाली वशिष्ठ कंपनी को न केवल ब्लैक लिस्टेड किया जाए, बल्कि पुल के निर्माण में लगी राशि को भी रिकवरी करने की जरूरत है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में विनाश की गंगा बह रही है, ऐसे में सीएम नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। नीतीश सरकार में पुल बनाने और टूटने का ट्रेंड शुरू हो चुका है।




2 किलो गांजे के साथ 2 गिरफ्तार किए

प्रदीप उज्जैन


उत्तर-पूर्वी दिल्ली। शाहदरा जिले के कृष्णा नगर थाना पुलिस ने दो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से दिल्ली पुलिस को सूचना मिल रही थी की कुछ लोग इलाके में लगातार गांजे की सप्लाई कर रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना के बाद एसीपी गांधीनगर चंद्र प्रकाश मीणा की देखरेख में एसएचओ कृष्णा नगर राजकुमार शाह मैं एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एएसआई अशोक, हेड कांस्टेबल सतीश, कॉन्स्टेबल परमवीर व राजेंद्र को शामिल किया गया और मुखबिर खास की बताई गई जगह पर जाल बिछाया गया।


जिसमें दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली और दो गांजा तस्करों को धर दबोचा फिलहाल दिल्ली पुलिस दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है। कि इन लोगों के तार और कहां-कहां जुड़े हैं।            


बोर्ड एग्जाम: हिंदी में 8 लाख छात्र फेल

अखिलेश जायसवाल


नई दिल्ली/लखनऊ। हिंदी भारत की सामान्य भाषा है। जिसे आमतौर पर सभी जगह इस्तेमाल किया जाता है। इन सब के बाद भी यदि लोग हिंदी में फेल होते है, तो बहुत गंभीर समस्या है। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि यूपी बोर्ड परीक्षा में 8 लाख परीक्षार्थी हिंदी विषय में फेल हो गए है। यूपी में जिस तरह से नतीजे सामने आए है। इससे एक बात तो साफ है कि हिंदी सिर्फ और सिर्फ परीक्षा दिलाने के लिए एक विषय बनकर रह गई।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के 10 वीं और 12 वीं के आठ लाख बच्चे हिंदी में फेल हुए है। फेल होने वाले करीब 5 लाख 27 हजार बच्चे 10वीं के और 2 लाख 69 हजार बच्चे 12 वीं के हैं। इस संबध में विशेषज्ञों का कहना है कि यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का हिंदी पाठ्यक्रम अन्य राज्यों के बोर्ड की तुलना में काफी अलग है.। जिसमें अवधी व ब्रज भाषाओं के कवि, लेखक व उनकी कृतिया शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि 600 वर्ष पूरानी हिंदी भाषा छात्रों को कठिन लगती है और इसे पढ़ाने के लिए विशेषज्ञों की आवश्यकता होती है। तुलसीदास, कबीरदास, रसखान, मीराबाई के साथ संस्कृत व व्याकरण बच्चों को समझाना आसान नहीं है। दूसरी ओर हिंदी विषय के शिक्षकों की कमी है।








हिंदी भाषा को लेकर कुछ विशेषज्ञ यह भी कहते है कि हिंदी भाषा की गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इस विषय पर मासिक परीक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। स्कूलों में हिंदी विषय को लेकर सांस्कृतिक आयोजन भी जरूरी है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में हिंदी अनिवार्य कर देनी चाहिए। बता दें कि यूपी बोर्ड 2019 के नतीजे और भी भयावह थे। उस समय करीब 10 लाख बच्चे हिंदी में फेल हुए थे।







हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...