शनिवार, 4 जुलाई 2020

यूपी राज्यमंत्री की जांच, मिलें पॉजिटिव

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्यमंत्री डाॅ. धर्म सिंह सैनी की जांच रिपोर्ट शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बलजीत सिह सोढी ने बताया कि आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी को पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के सैम्पल लेने के लिए स्वास्थ्य टीम को रवाना किया गया है।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंत्री के संपर्क में आये स्थानीय नेताओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। उनके सैम्पल भी लिये जाएंगे। डॉ. सोढी ने बताया कि मंत्री को खांसी की शिकायत है और वह थकावट भी महसूस कर रहे हैं। एक्सरे के बाद ट्रू-नॉट मशीन से कोरोना जांच कराई गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 


फारूख खान


हथियार की तरह 'डाटा' का इस्तेमाल

नई दिल्ली। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और उसकी सैन्य शाखा मोबाइल नेटवर्क और एप के जरिये एकत्र किये जा रहे भारतीयों के डाटा का इस्तेमाल हथियार के तौर पर कर रही हैं और इस खतरे से निपटने के लिए एक बहुउद्देशीय राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाये जाने की जरूरत है।


राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विशेषज्ञों तथा जानकारों ने ‘डाटा एक हथियार : मोबाइल ऐप और 5 जी नेटवर्क के जरिये ‘चीन का हमला’ विषय पर आयोजित एक बेबिनार में यह दावा करते हुए जोर देकर कहा है कि चीन इन प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल जासूसी उपकरणों की तरह कर रहा है और भारत को इस बारे में दीर्घावधि रणनीति के तहत स्वदेशी प्रौद्योगिकी के विकास और दूरसंचार क्षेत्र में विनिर्माण क्षमता को बढाने पर जोर देना चाहिए।

विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि सस्ते सामान और कम्युनिस्ट सरकार की सब्सिडी की नीति के कारण फल फूल रहे चीन के आर्थिक विस्तारवाद पर अंकुश लगाने की भी जरूरत है। चीन की इस नीति से अमेरिका और अनेक यूरोपीय देशों में औद्योगिकरण बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वेबिनार में पूर्व दूरसंचार सचिव तथा नेसकॉम के पूर्व अध्यक्ष आर चंद्रशेखर , डाटा संप्रभुता के क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ता विनित गोयंका और वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ जराबी ने अपने विचार व्यक्त किये।


वेबिनार का आयोजन ‘लॉ एंड सोसायटी एलायंस और रक्षा तथा सामरिक मामलों की पत्रिका डिफेंस कैपिटल ने किया था। विशेषज्ञों ने कहा कि चीन ने विभिन्न देशों से डाटा जमा कर अपनी वैश्चिक पैठ बना ली है और उस पर लगाम लगाने के लिए दीर्घावधि रणनीति बनाया जाना जरूरी है जो स्वदेशी प्रौद्योगिकी और विनिर्माण क्षमता को मजबूत बनाये।


इसके साथ ही इस खतरे से निपटने के लिए एक बहुउद्देशीय राष्ट्रीय कानून बनाये जाने की भी दरकार है। वेबिनार का आयोजन ऐसे समय में किया गया है जब भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले दो महीने से सैन्य गतिरोध जारी है और भारत ने चीन की 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है तथा विभिन्न ढांचागत परियोजनाओं में चीनी कंपनियों की भागीदारी पर पाबंदी लगा दी गयी है।               


चंद्रमौलेश्वर शिवांशु 'निर्भयपुत्र'


विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को गौतमबुद्ध नगर तथा गाजियाबाद के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि दोनों जिलों में संक्रमण को नियंत्रित करने तथा उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।


योगी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में संक्रमण को रोकने तथा उपचार व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये एक विशेष कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम भेजी जाए, जो वहां कैम्प करे। यह टीम कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को बेहतर करते हुए संक्रमित रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के सभी उपाय सुनिश्चित करें। उन्होंने बुलन्दशहर में भी इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम को भेजे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी चिकित्सालयों में भी ट्रूनैट मशीन क्रियाशील रखने के लिये स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये जाय। आरटीपीसीआर जांच विधि से टेस्टिंग क्षमता को 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन से अधिक किया जाए। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर जांच विधि, ट्रूनैट मशीन तथा रैपिड एन्टीजन टेस्ट को अपनाते हुए जांच क्षमता में व्यापक स्तर पर वृद्धि की जाय। योगी ने कहा कि मेडिकल काॅलेजों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वरिष्ठ चिकित्सक नियमित राउण्ड लें। उन्होंने मेडिकल काॅलेजों की स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग से अधिकारी को नामित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी के तौर पर जिलों में भेजे गए विशेष सचिव स्तर के अधिकारी कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं की निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों को, उनके स्वास्थ्य की नियमित रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाए।इसके लिए वार्ड इंचार्ज द्वारा मरीज के तीमारदार को रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी टेलीफोन के माध्यम से प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक चिकित्सालय में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना के निर्देश दिए हैं।

सुनील पुरी

विद्युत-विभाग के भ्रष्टाचार की सच्चाई

रवि चौहान 
गाजियाबाद। बिजली विभाग में स्टीमेट के नाम पर उपभोक्ताओं को किस तरह से परेशान किया जा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण लोनी क्षेत्र के भोपुरा में प्रकाश में आया है। एक तरह से कहा जाए तो स्टीमेट के नाम पर खेल किया जा रहा है। भोपुरा निवासी सेवा राम कासना के अनुसार 50 किलो वाट के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। उसके बाद विभाग की ओर से उन्हें ₹500000 का एस्टीमेट बना कर दिया गया। जबकि 500000 का उसमें सामान नहीं लगाया गया। उपभोक्ता सेवाराम कसाना आरोप है कि विभाग ने जो स्टीमेट बनाया, उससे कम सामान लगाया। इसकी शिकायत उन्होंने विद्युत विभाग के चीफ से की। उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। उसके बाद विद्युत विभाग की ओर से तीन लाख 48 हजार की धनराशि का स्टीमेट बनाया गया। उपभोक्ता सेवा राम का आरोप है कि उन्हें बकाया धनराशि अभी तक नहीं दी गई है। जब इस संबंध में विद्युत विभाग के चीफ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला निबट गया है और जो बकाया धनराशि है वह बिल में एडजस्ट कर दी गई है। जबकि उपभोक्ता सेवा राम का कहना है कि उन्होंने 52 हजार के करीब बिल आया था। वह भी जमा करा दिया है।  बकाया धनराशि है वह बिल में एडजस्ट नहीं की गई है। उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई की बकाया धनराशि उन्हें ब्याज सहित लौटाई जानी चाहिए। बिल में एडजस्ट करने की कोई आवश्यकता नहीं है और यदि बिल में एडजस्ट की जाती है तो उनको ब्याज सहित पूरी धनराशि वापस लौटाई जाए। मामले की शिकायत एवं प्रदेश के मंत्री से अपील की है कि विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार फैला रहे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित से उचित कार्रवाई की जाए। जिससे की जनता का उत्पीड़न रोका जा सके। सेवा राम का है कि उन्होंने तो प्रयास करके विद्युत विभाग के  इस घोटाले को उजागर किया है। लेकिन स्टीमेट के नाम पर जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है वह अधिकतर उपभोक्ताओं को मालूम ही नहीं होता हैं। इस तरह उपभोक्ता उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं इस तरह भ्रष्टाचार करने वाले विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।            


किसान क्रेडिट कार्ड, खंड स्तरीय शिविर

रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग पलवल की उपनिदेशक डा. नीलम आर्य ने बताया कि विभाग द्वारा जिले में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड (पी.के.सी.सी.) बनवाने के लिए खंड स्तर पर शिविर लगाए जा रहा हैं। यह शिविर 3 से 15 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पशुपालको द्वारा भरे गए आवेदनों को बैंक अधिकारियों को प्रस्तुत किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है, जिसके तहत पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव के लिए नियमानुसार ऋण राशि दी जाएगी तथा ऋण राशि को पशुपालकों द्वारा छ: आसान किस्तों में एक साल के अंदर भुगतान करना होगा। इस योजना में एक लाख 60 हजार रूपये से अधिक या 3 लाख तक का ऋण लेने पर ब्याज दर कम हो जाएगी। यदि तीन से ज्यादा पशुओं पर ऋण लेना हो तो पशुपालक को बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा। यह कैम्प पशुपालकों को जानकारी देने तथा पशुपालकों द्वारा इस योजना का अत्यधिक लाभ उठाने के लिए आयोजित किए जा रहें हैं।
उपनिदेशक ने बताया कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध में अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पशुपालन विभाग के अधिकारी व ऑरिंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक मौजूद रहे, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों के पशु किसान क्रेडिट कार्ड (पी.के.सी.सी.) बनवाने के निर्देश दिए गए।
इन गांवों में किया जाएगा शिविरों का आयोजन
डा. नीलम आर्य ने बताया कि 6 जुलाई को हसनपुर, 8 जुलाई को हथीन, 10 जुलाई को होडल, 13 जुलाई को पलवल, 15 जुलाई को पृथला में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  
यह रहेगी ऋण राशि
उपनिदेशक ने बताया कि ऋण राशि एक वर्ष के लिए दी जाएगी। गाय के लिए 40 हजार 783 रुपये एवं भैंस के लिए 60 हजार 249 रुपये और भेड व बकरी के लिए 4 हजार 63 रुपये तथा सूअर के लिए 16 हजार 337 रुपये का ऋण दिया जाएगा।
ऋण लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक प्रारूप के अनुसार आवेदन फार्म-शपथ पत्र तथा केवाईसी पहचान के लिए वोटर आईडी कार्ड एवं आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज की आवश्यकता होगी।             


क्वारंटाइन सेंटर में किया योग कार्यक्रम

तनाव मुक्ति के लिए एडवांस कॉलेज क्वारेंटाइन सेंटर में किया गया योग कार्यक्रम, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का करें सेवन करें। उपायुक्त नरेश नरवाल।


रतन सिंह चौहान


पलवल। जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा जिला के सभी कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ को-मोर्बिड लोगों को भी आयुर्वेदिक इम्यूनिटी बूस्टिंग दवाओं का वितरण व जागरूकता कार्यक्रम जारी हैं। जिले के लगभग पांच हजार को-मोर्बिड लोगों में से 4 हजार 664 व्यक्तियों को इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा का वितरण किया जा चुका है। इन लोगों को आशा व एएनएम के माध्यम से दवा का वितरण किया गया। प्रात: काल एडवांस कॉलेज में क्वारेंटाइन किए हुए लोगों को योगाचार्य डा. रामजीत ने तनाव मुक्ति हेतु योग करवाया व ध्यान लगाने के तरीके बताए।
नागरिक अस्पताल के डा. पुरेंद्र चौहान की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़ा बनाया जा रहा हैं। डा. संजीव कुमार व डा. हमीदुल्ला ने जिले के सभी क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों को काढ़ा पिलवाया। डा. प्रवीण गोयल एवं डा. प्रवेश अग्रवाल व डा. उर्वशी और डा. गुलफाम ने नागरिक अस्पताल, डा. ममता ने गांव ककराली, मेघपुर, डा. रुचि तथा डा. सुनील ने गांव गदपुरी, सहराला, मंदपुरी, कलवाका, फिरोजपुर, डा. प्रिया ने पीएचसी भुलवाना, डा. रफीक ने हसनपुर, डा. धर्मेन्द्र ने कोट, झांडा में इम्यूनिटी बूस्टिंग दवा संशमनीवटी व काढ़ा वितरित किया। सभी व्यक्ति सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करें, संशमनीवटी व काढ़े तथा अन्य रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करें। अपने घर अथवा आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। तनाव मुक्ति के लिए योग करें।           


बैठक में करोड़ों के बजट को सर्वसम्मति

नगरपरिषद होडल पार्षदों की बैठक में करोडों रूपए के विकास कार्य हुए सर्वसम्मती से पास,


रतन सिंह चौहान
पलवल। होडल नगर परिषद द्वारा लघु सचिवालय स्थित सभागार में पालिका परिषद की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक नगर परिषद की प्रधान आशा रानी तायल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें शहर के विकास में करोड़ों रुपए के कार्य को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। स्थानीय विधायक जगदीश नायर,परिषद की अध्यक्षा आशारानी तायल,कार्यकारी अधिकारी मनेंद्र सिंह पालिका परिषद की बैठक में शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था,क्षतिग्रस्त पडी नालियों का जीर्णोद्धार,गढी पटटी में सोल्ड वेसट मैनेजमेंट को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने, शहर के विभिन्न चौराहों पर गंदगी ना डालने और उनकी नियमित सफाई कराने के अलावा सीसीटीवी कैमरे लगवाने व सफाई व्यवव्था को दुरुस्त कराने जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किए गए। बैठक में विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने विधायक नायर व परिषद की अध्यक्षा तायल को भी वार्डों में व्याप्त समस्याओं तथा अधूरे पडे विकास कार्यों से अवगत कराया। जिस पर विधायक जगदीश नायर व अध्यक्षा आशारानी तायन ने आश्वासन दिया कि वार्डों में अधूरे पडे विकास कार्यों को शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी सख्त हिदायत दी कि जो ठेकेदार निर्धारित समयावधि के दौरान निर्माण कार्यों को पूरा नहीं कराता है तो उन्हें एक सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने का समय दिया जाए, अगर उक्त समय के दौरान भी ठेकेदार लापरवाही बरतता है तो उसे ब्लेक लिस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में आशारानी तायल  ने कहा कि बाजार में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण,बाजार में सीसीटीवी कैमरे,बाबरी मोड से डबचिक मोड तक सडक मार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड तथा जी टी रोड का सौंदर्यीकरण,दोनों तरफ लाईटें, लगवाने,गढी पटटी में स्टेडियम ,शमशान घाट की चारदीवारी सहित कई शहर में पानी निकासी की व्यवस्था,जगजीवनराम चौक से गांधी बाजार,गढिया बाजार में सडक मार्ग का निर्माण कराने के लिए सहमति बनी है। जिन पर शीघ्र ही कार्य शुरु कराया जाएगा। अधिकांश पार्षदों द्वारा वार्डों में सफाई व्यवस्था के मामले ही उठाए। जिस पर सफाईकर्मियों की शीघ्र भर्ती का प्रस्ताव बनाकर भेजने का आश्वासन दिया और शीघ्र की सफाई व्यवस्था बहाल करने को कहा। बैठक में मौजूद पार्षदों ने मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करते हुए हिस्सा लिया। इस अवसर पर विधायक नायर ने कहा कि शहर के विकास के परिषद द्वारा सौ करोड रुपए का डीपीआर बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा गया है। शहर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोडी जाएगी। 
इस अवसर पर राजकुमार तायल, बांके वशिष्ठ, प्रिया, रासिद खान,संजयगोला,किरणदेव,शीशपाल,तेजसिंह,शिवराम,जसवंत  सिंह, तेज सिंह, लखनलाल, राजू,तपेंद्र आदि मौजूद थे। बैठक में विधायक नायर ओर अध्यक्षा आशा तायल ने सभी वार्ड पार्षदों को भरोसा दिलाया कि शहर के विकास में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी।            


उपायुक्त ने दी हिदायत, बताएं एहतियात

रतन सिंह चौहान
होडल पलवल। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिïगत अनलॉक-2 के दौरान नई हिदायतें जारी की गई है। उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि सरकार द्वारा कंटेनमेंट जोन के बाहर विभिन्न गतिविधियों पर छूट दी गई है, लेकिन ऐहतियात के तौर पर कुछ गतिविधियों पर रोक पहले की भांति जारी रहेगी।
आदेशों के अनुसार धार्मिक स्थलों, पूजा के स्थानों, होटल, रेस्टोरेंट्स, खरीददारी करने के स्थानों तथा अन्य हॉस्पीटलिटी यूनिट में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत एसओपी लागू रहेगी। शहरी क्षेत्रों की शराब की दुकान व ठेके सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठïान रविवार के दिन सैनेटाइज करने के उद्देश्य से बंद रहेंगे। संबंधित एसडीएम, कार्यकारी अधिकारी तथा नगर परिषद सचिव सभी मार्किट क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना और एसओपी के नियमों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। पडोसी राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व हरियाणा के अन्य जिलों से पलवल जिला में आने वाले व्यक्तियों की नागरिक अस्पताल में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सा परिक्षण करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यालयों व कार्यस्थलों पर कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिïगत सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होना चाहिए। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से आह्वïान किया है कि वे भी आरोग्य सेतु एप को अपने कम्पीटिबल मोबाइल में डाउनलोड कर अपने स्वास्थ्य स्टेटस को अपडेट करते रहें। कोविड-19 के संक्रमण से लोगों की सुरक्षा के दृष्टिïगत पहले से ही धारा 144 लगाई हुई है, जिसके अंतर्गत सभी नागरिकों को फेस मास्क का प्रयोग करने अनवार्य है। फेस मास्क का प्रयोग न करने, सार्वजनिक स्थानों पर थंूकने व नियमों की उल्लंघना करने पर 500 रुपये जुर्माना के साथ-साथ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई करने का प्रावधान है।  
नागरिक रखें इन बातों का विशेषकर ध्यान
जारी हिदायतों के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों, कार्य स्थलों व यातायात के दौरान फेस मास्क पहनना जरुरी है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर 6 फिट की शारीरिक दूरी (दो गज की दूरी) बनाए रखना जरुरी है। अत्यधिक संख्या में एक स्थान पर लोग इक_ïा नहीं हो सकते, विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा दाह संस्कार में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकते। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान व थूकने पर जुर्मानें का प्रावधान है। कार्यस्थलों के एंट्री, एग्जिट प्वाइंटों व अन्य प्वाइंटों पर थर्मल स्क्रीनिंग, हैंडवॉश व सैनिटाजर होना जरुरी है। सार्वजनिक व सामान्य स्थानों व अन्य बार-बार छूए जाने वाले स्थानों को लगातार सैनिटाइजेशन किया जाएगा।  एंड्रायड मोबाईल पर आरोग्य सेतू एप को डाऊनलोड किया जाना जरूरी है, जोकि समय-समय पर कोरोना से सचेत करता रहेगा।       


कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

रतन सिंह चौहान


पलवल। मुख्य न्याय दंडाधिकारी एवं सचिव श्री पीयूष शर्मा  के आदेश अनुसार आज गांव अहरवां में मोबाईल वैन स्वराज माजदा के द्वारा गाँव क़ानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता हंसराज द्वारा किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के गरीब व् कमजोर वर्गों को  निःशुल्क कानूनी सेवाएं प्रदान करना व इस वैश्विक महामारी के समय जरूरतमंद लोगों को हरियाणा सरकार के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।उपस्थित लोगों को कोविड19 महामारी से बचाव , लोगों के विवादों को मध्यस्थता केंद्र  के माध्यम से निपटाने, जो कि जिला न्यायालय पलवल के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र पलवल में स्थित है, व  हरियाणा पीड़ित मुआवजा योजना, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के बारे तथा स्थाई लोक अदालत बारे तथा उपस्थित लोगों को भारतीय संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार व  11 मूल कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से कोविड-19 वैश्विक महामारी में इस समय हमें सरकार द्वारा निर्धारित नियम व क़ानूनों का पालन करना है यदि कोई व्यक्ति इन कानूनों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।             


योजना लाभार्थियों को पौधों का वितरण

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को निशुल्क पौध वितरण 


संयुक्त कृषि निदेशक प्रयागराज मंडल प्रयागराज द्वारा निशुल्क वितरण का शुभारंभ
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। मंडी परिषद मुंडेरा प्रयागराज के द्वारा पूर्वाहन 11:30 बजे से कृषि विभाग एवं मंडी परिषद द्वारा निशुल्क पौधों का वितरण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा वन विभाग की नर्सरिओं से अब तक 413000, पौधे उद्यान विभाग की नर्सरी ओं से 8000 पौधे तथा मंडी परिषद के सौजन्य से 25000 फलदार पौधों का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों में वितरण के लिए उठान कराया गया है जिसका लाभार्थियों को वितरण आज किया जा रहा है। आज सायंकाल तक सभी पौधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ऐसे  लाभार्थियों को दिए जा रहे हैं जिन के गड्ढे पहले से खुले हुए हैं । यह पौधे निशुल्क हैं और दिनांक 5 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 1 दिन में रोहित कराए जाएंगे। और वितरण के समय प्रयागराज मंडल प्रयागराज के संयुक्त कृषि निदेशक श्री आर बी सिंह, उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार, मंडी परिषद मुंडेरा की सचिव सुश्री रेनू वर्मा ,उप परियोजना निदेशक श्री आई के पांडे, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्री अनिल मौर्या तथा बड़ी संख्या में कृषि विभाग के कर्मचारी तथा लाभार्थी उपस्थित थे। कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया गया।                 


खड़े ट्रक से टक्कर, खलासी की मौत

गन्ने चौकी के समीप खड़ी ट्रक में टक्कर लगने से युवक की मौत
बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गन्ने चौकी की समीप सुबह 4:30 बजे के तकरीबन खड़ी ट्रक में यूपी 63 एटी 1031 के चालक रामबाबू द्वारा पहले से खड़ी ट्रक संख्या यूपी 65 एटी 1290 ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें खलासी धर्मराज पुत्र रामजीयावन ग्राम भरुदहना मिर्जापुर उम्र लगभग 30 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक के भाई धनराज को मोबाइल पर दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। मौके पर गन्ने चौकी से उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव, उप निरीक्षक संदीप कुमार यादव, अमित मिश्रा, कृष्णानंद चौबे, राजेश राय आदि लोग मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा मृतक के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।   


शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल सपा इकाई

हण्डिया के शहीद जवान नेबूलाल बिन्द की अन्तिम यात्रा में शामिल हुए एमएलसी रामवृक्ष


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर एम एल सी रामवृक्ष यादव कानपूर में शहीद हुए जवान नेबूलाल बिंद जी के गाँव भीटी हंडिया पहुंच कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और दिवंगत पुलिस जवान को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।दुखी परिवार को सांत्वना देते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का सन्देश देते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया।कहा दुर्भाग की बात है की प्रदेश में अपराधियों को सरकारी संरक्षण होने की वजहा से आमजन के साथ साथ पुलिस जवान भी सुरक्षित नहीं हैं।कहा पुरा समाजवादी परिवार इस दुख की घड़ी में शहीद पुलिस जवानों के साथ खड़ा है।रामवृक्ष नवाबगंज के देवापुर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या से दुखी परिवार को सांतवना देने भी गए मृतक के भाई राम गोपाल से मुलाक़ात कर दुख जताया।एम एल सी व पूर्व मंत्री रामवृक्ष यादव के साथ महावीर यादव,मो०शारिक़,सै०आबिद अली,नसीर उद्दीन राईन आदि ने शहीद पुलिस जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...