शुक्रवार, 26 जून 2020

विरोधः कार को धक्का मार, चल मेरे यार

कार को धक्का मारकर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध करते सपाई

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैफ फरीदी के नेत्रित्व में करैली में महानगर  सचिव अब्दुल समद के कार्यालय से नूर उल्ला रोड तक चार पहिया वाहन को धक्के से खींच कर पेट्रोल डीज़ल की मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया।

इस मौक़े पर पार्षद अब्दुल समद,पार्षद रमीज़ अहसन,मोहम्मद हमज़ा,शहनवाज़ अहमद,शचभम श्रीवास्तव,अब्दुल अहद,अरबाज़,मोहम्मद अली,सिराज आदि शामिल रहे। वहीं समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक़ के नेत्रित्व में झूंसी में टांगा चला कर पेट्रोल और डीज़ल मूल्य वृद्धि का विरोध किया गया। इस मौक़े पर देव बोस,आबिद अली,शिव यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट बृजेश केसरवानी

प्रवासी मजदूरों को पीएम की बड़ी सौगात

यूपी के प्रवासी मजदूरों को मोदी सरकार ने दी बड़ी सौगात… इस योजना का किया शुभारंभ



अकाशुं उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए इस अभियान की शुरुआत की। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से करोड़ों मजदूर अपने घरों को वापस लौट आए हैं। ऐसे अब यूपी सरकार की ओर से सूबे वापस लौटे मजदूरों को यहां ही काम दिया जा रहा है।



पीएम मोदी ने किया मजदूरों से संवाद


इस अभियान को लॉन्च करने के दौरान पीएम मोदी ने कई मजदूरों के साथ संवाद किया। सबसे पहले पीएम मोदी ने गोंडा की विनिता से बात की, इस दौरान विनिता ने बताया कि उन्होंने कई महिलाओं के साथ मिलकर एक समूह बनाया है। हमें प्रशासन की ओर से सूचना मिली थी जिसके बाद हमने ये काम शुरू किया। इसी के बाद नर्सरी शुरू की और अब एक साल में 6 लाख रुपये की बचत होती है। इसके अलावा पीएम मोदी ने बहराइच के तिलकराम से बात की, जो खेती करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पीछे बहुत बड़ा मकान बन रहा है, इसके बाद किसान ने कहा कि ये आपका ही है। ये आवास योजना से हमें फायदा मिला। तिलकराम ने बताया कि पहले झोपड़ी में थे लेकिन अब मकान बन रहा है तो परिवार काफी खुश हैं।


इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि करीब सवा करोड़ लोगों को रोजगार मिलेगा। 2 लाख 68 हजार एमएसएमई इकाइयों को 6556 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया है। पीएम मोदी ने वैश्विक महामारी के दौरान समयबद्ध ढंग से फैसला लिया गया।



राहुल गांधी ने टेलीग्राम चैनल शुरू किया

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना टेलीग्राम चैनल शुरू किया है। इसे शुरू करने के पीछे उनका मकसद अपने समर्थकों से जुड़ना है। राहुल ने अपने समर्थकों से संवाद स्थापित करने के लिए अपना एक ‘टेलीग्राम’ चैनल शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से वह लोगों से सीधे जुड़ना शुरू कर देंगे। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक लोकसभा सदस्य राहुल गांधी का आधिकारिक टेलीग्राम चैनल जल्द ही वैरीफाइड हो जाएगा। उनके टेलीग्राम चैनल से अभी तक करीब 3,500 सदस्य जुड़ गए हैं। इसे राहुल गांधी का लोगों से सीधा संवाद करने का माध्यम माना जा रहा है।


गौरतलब है कि इन दिनों राहुल गांधी बेहद मुखर और अक्रामक होकर सरकार को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक का उपयोग कर घेरने में जुटे हैं। वे लगातार इन पर सरकार और उसकी नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। दरअसल, ‘टेलीग्राम’ चैनल संदेश भेजने वाला एक ऐप है, जहां सिर्फ एडमिन ही संदेश भेज और देख सकता है। यह चैनल सार्वजनिक संदेश को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचाने का काम करता है।


इतिहास रचने के बाद गिरा सोने का दाम

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। एक दिन पहले सोना एक और इतिहास रचने के बाद आज सस्ता हो गया है। देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना आज गुरुवार को 438 रुपये गिरकर 48137 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इससे पहले बुधवार को यह 362 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 48482 रुपये पर पहुंच गया था। सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। ibjarates के मुताबिक 25 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..


दिल्ली सर्राफा बाजार में भी गिरावट


रुपये में सुधार के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 293 रुपये की हानि के साथ 49,072 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। बुधवार को सोना 49,365 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 598 रुपये की गिरावट दर्शाता 48,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बुधवार को इसका भाव 49,303 रुपये प्रति किलोग्राम था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत लाभ के साथ 1,767 डॉलर प्रति औंस हो गई जबकि चांदी का भाव 17.58 डॉलर प्रति औंस था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दुनिया में वायरस के ममालों में वृद्धि तथा आर्थिक सुधार को लेकर चिंताओं के बीच सोने की कीमतें वर्ष 2012 के बाद के उच्चतम स्तर को छू गया।


वहीं आज 23 कैरेट सोने का भाव भी 337 कम होकर 48043 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 311 रुपये सस्ता होकर 44184 और 18 कैरेट का 36177 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी भी 865 रुपये प्रति किलोग्राम नरम हुई है।


कमजोर मांग के चलते सोना वायदा भाव गिरा


हाजिर बाजार में मांग कमजोर होने के चलते सोना वायदा भाव गुरुवार को 48 रुपये तक गिर गया। सटोरियों ने भी इसके चलते अपने सौदों में कमी की। एमसीएक्स पर अगस्त डिलिवरी सौदों में सोना वायदा भाव 14 रुपये यानी 0.03 फीसद टूटकर 48,120 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसके लिए 14,339 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अक्टूबर डिलिवरी के लिए 5,810 लॉट के कारोबार में यह भाव 48 रुपये यानी 0.1 प्रतिशत घटकर 48,256 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.20 प्रतिशत बढ़कर 1,778.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा।


चांदी के वायदा भाव में गिरावट


कमजोर मांग और सटोरियों के अपने सौदे घटाने के चलते चांदी का वायदा भाव गुरुवार को 225 रुपये तक गिर गया।एमसीएक्स पर जुलाई डिलिवरी सौदों में चांदी वायदा भाव 225 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत टूटकर 47,561 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 3,916 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सितंबर डिलिवरी के लिए 4,264 लॉट के कारोबार में यह भाव 184 रुपये यानी 0.38 प्रतिशत घटकर 48,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी भाव 0.20 प्रतिशत गिरकर 17.77 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।


चिकित्सा विभाग में तृतीय श्रेणी भर्ती

कविता गर्ग


नई दिल्ली। ऑफिस ऑफ डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन, असम सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में ग्रेड-III (टेक्निकल) पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 जून से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार dme.assam.gov.in पर जाकर 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे।


कुल 609 में से 484 वैकेंसी स्टाफ नर्स (क्रिटिकल केयर) और 125 वैकेंसी आईसीयू टेक्नीशियन की है। उम्मीदवार की आयु 18 से 38 के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी। सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी।


योग्यता
स्टाफ नर्स – बीएससी नर्सिंग
आईसीयू टेक्निशियन – एचएसएसएलसी व आईसीयू टेक्निशियन कोर्स में डिप्लोमा


12 अगस्त तक रद्द रहेगी सभी ट्रेनें

रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला…12 अगस्त तक रद्द रहेंगी सभी ट्रेनेंं 



देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के संचालन पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। गुरुवार को बोर्ड ने कहा कि 12 अगस्त तक सभी मेल, एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल और ईएमयू ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अगर 12 अगस्त तक किसी व्यक्ति का सामान्य ट्रेन में आरक्षण है को उसे टिकट की पूरी कीमत वापस की जाएगी। रेलवे बोर्ड के इस फैसले में कहा गया कि इस निर्णय का अभी चल रही स्पेशल ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बोर्ड ने कहा कि फिलहाल जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है, वह चलती रहेंगी। इससे पहले 13 मई के अपने आदेश में बोर्ड ने 30 जून तक सामान्य ट्रेनों की बुकिंग रद्द की थी। अब इसे 12 अगस्त तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है।


इससे पहले रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक सर्कुलर जारी किया था। इस सर्कुलर में मंत्रालय ने रेलवे के सभी जोन को 14 अप्रैल या उससे पहले बुक किए गए टिकट की राशि वापस करने का निर्देश दिया था। माना जा रहा है कि रेलवे विशेष ट्रेनों की संख्या बढ़ा सकता है। फिलहाल देश में करीब 230 विशेष ट्रेनों का संचालन हो रहा है।



77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ

नई दिल्ली। तमाम प्रयासों के बावजूद देश में कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 15301 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं। बात करें पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं। यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं। इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई है। रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है। यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है।


मंत्रालय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अब तक 77,76,228 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुकी है। 24 घन्टे में 25 जून तक कोरोना का टेस्ट 2,15,446  हुए हैं। 24 घंटों के दौरान हुए यह सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। पॉजिटिविटी रेट-8.02 फीसदी पर पहुंच चुका है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...