सोमवार, 22 जून 2020

धूप मे खड़ी कार, दो बच्चों की मौत हुई

मुरादाबाद में धूप में खड़ी कार कार में बंद 4 बच्चों में दो की जान गई

 

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दुखद घटना 4 बच्चों ने गलती से खुद को कार में बंद कर लिया। इन बच्चों में दो कि दम घुटने से मौत हो गई, बाकी दो गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराए गए यह घटना मुरादाबाद जिले के मुंधा पांडे थाना अंतर्गत वीरपुर इलाके में हुई रविवार को इस परिवार ने दूसरी कार खरीदी थी।

सोमवार दोपहर बच्चों ने कार को अनलॉक कर दिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चों ने अपने आप को कार के अंदर अनलॉक कर लिया काफी देर बाद परिवार ने बच्चों को ढूंढना शुरू कर दिया कुछ देर बाद कार में बच्चे पढ़े दिखाई दिए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो का इलाज चल रहा है। मृतक में मोह अल्ताफ 5 वर्ष जबकि  अब सर रजा 7 वर्ष है।  जबकि मोहम्मद आफताब 6 मोहम्मद शब्बीर 4 गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

राजस्थान में 24 रूटों पर बस संचालन

प्रदेश की लाइफ लाइन कहे जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन हुआ शरू


कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन लगाया गया   


लेकिन अब अनलॉक कर दिया गया है   


जयपुर। अगर बात करे अजमेर की तो अब तक अजमेर से कुछ ही रूट ओर बसों का संचालन किया जा रहा था लेकिन आज से करीब 34 रूटों पर बसों का संचालन हो रहा है । अजमेर रोडवेज प्रबंधक अनिल पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अजमेर रोडवेज बस स्टैंड से 34 रूटों पर बसों का संचालन शुरू हो चुका है जो एक दिन में करीब 128  राउंड लगाए जाएंगे।  पहले आम दिनों में अजमेर के तीनों डिपो से करीब 30 लाख रुपये की आमदनी हुआ करती थी लेकिन इस समय सिर्फ 5 लाख रुपये ही हो रही है । आज से नए रूट पर बसों के  संचालन शुरू होने से आमदनी अब ओर होने लगेगी ।  बसों की कैपिसिटी के हिसाब से ही यात्रियों को बैठा रहे है ओर सभी यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और मास्क ओर सेनिटाइजर किया जा रहा है उसके बाद ही बस स्टैंड परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है


भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम का सपना

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा पीएम का सपना "मनरेगा"

शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर हुआ घोटाला

कलवारा गांव में जमकर हुआ भ्रस्टाचार, तस्वीरे कर रही बया

चित्रकूट(सुरेन्द्र सिंह कछवाह)। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के पहाड़ी ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा कलवारा गांव का है जहां सरकारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई दरअसल इस ग्राम सभा में शौचालय आवास मनरेगा के तहत जमकर घोटाला हुआ इतना ही नहीं ग्रामसभा अंतर्गत आने वाले किसी भी छोटे बड़े कार्य को सिर्फ कागजों पर ही दर्शाया गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से एक आध बार की लेकिन कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीण मयूश हो गए।

पीएम का सपना है कि हर घर पर शौचालय का निर्माण हो हर व्यक्ति के पास अपना खुद का मकान हो गांव स्तर पर ही मनरेगा के तहत कार्य होता रहे जिससे मजदूर बाहर मजदूरी करने के लिए ना जाए लेकिन ग्राम सभा कलवारा की इन तस्वीरों से आप देख सकते हैं कि सरकारी योजनाओं को किस प्रकार से भ्रष्टाचार की भेंट पर चढ़ा दिया गया है। आधे अधूरे बने शौचालय और शौचालय के अंदर रखे हुए कंडों से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि किस प्रकार से यहां विकास हुआl

 

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में जितने भी कार्य आते हैं प्रधान व सचिव के द्वारा कमीशन खोरी के तहत कागजों पर ही निर्माण करा दिया जाता है आवास और शौचालय पर जब हम ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव को कमीशन नहीं दिया तो सब कुछ अधूरा ही रह गया ।

लेकिन अधिकारियों के द्वारा न ही मनरेगा पर और न ही शौचालय पर किसी भी प्रकार की आजतक कोई जांच नही हुई है। जिससे भ्रस्टाचार चरम पर है।

आखिर कार भ्रस्टाचार अपनी जड़ें जमा ली और जनता हाथ मलती रही।

सचनीय बात यह है क्या सफेद नकाबपोश और नौकरशाहों के सह पर हो रहा है भ्रस्टाचार...?

रिपोर्ट-ठा0 सुरेन्द्र सिंह कछवाह 

 

पुलिस ने किया घटना में गिरोह का भंडाफोड़

अतुल त्यागी(मेरठ मंडल प्रभारी)

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह किया हापुड़ पुलिस ने भंडाफोड़

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट स्थित बफर जॉन एरिया सिटी कोतवाली से 10 कदम की दूरी पर दो दिन पूर्व हुई खरबंदा गारमेंट्स शोरूम की दीवार काटकर चोरी का पुलिस ने आज  खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दुकान से चुराई  LCD व चार थैलों में भरे कीमती कपड़ों सहित तीन चोरों को  गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों शातिर चोरों पर जनपद के अलग अलग थानों में करीब 10 मुकदमे दर्ज। 

वीओ - आपको बता दें कि सिटी कोतवाली के कोठी गेट स्थित कोतवाली से महज 10 कदम की दूरी पर कपड़े के शोरूम में 2 दिन पूर्व हुई चोरी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी के बाद पुलिस की काफी फजीहत हुई। पुलिस ने इस मामले में आज तीन शातिर  चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्जे से चाकू व शटर तोड़ने के औजार सहित चोरी की हुई एल सी डी व कीमती कपड़े बरामद किये है। वहीं पुलिस ने बताया के तीनों शातिर चोरों पर जनपद के अलग अलग थानों में करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए तोनों शितर चोर राहुल,अभिषेक व तरुण हापुड के ही रहने वाले है और काफी दिनों से ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

 

बाईट - सर्वेश कुमार मिश्र (एएसपी हापुड़)

पुतला फूंका, चीन के विरोध में लगाए नारे

चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका. लगाएं चीन के विरोध में जमकर नारे. कपिल पांचाल

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद/लोनी। भारतीय जनता पार्टी के दिनेश सिंघल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व प्रशांत कुमार मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता में मंडल मंत्री कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉ० रवीश शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग के पुतले को लेकर मैंन मंगल बाजार पूजा कॉलोनी से होकर पुस्ता चौकी चौराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी.जिनपिंग का पुतला फूंकते हुवे चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुवे चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं भाजपा कार्यकर्ताओं एवं युवाओं में काफी रोष नजर आया। भाजपा नेता कपिल पांचाल मंडल मंत्री डॉ रवीश शर्मा मंडल मंत्री ने कहा की जिस प्रकार चीन ने भारत के सैनिकों को धोखे से मारा है ऐसी हरकतो को बर्दाश नहीं किया जायेगा। इस समय भारत का एक-एक जवान भारतीय सेना के साथ खड़ा है। बहादुर जवान अपने देश की सिमा पर दिन रात रक्षा करते है तभी पूरा देश चैन की नींद शो पाता है देश का एक एक युवा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से निवेदन करते है हमारे सैनिकों द्वारा चीन को जल्द से जल्द घर में घुस कर मारने के आदेश पारित किए जाए। एवं चीनी समान का पूरी तरह से बहिष्कार करने की अपील करते हुए। भारत माता की जय.वदे मात्रम.हिन्दुस्तान जिंदाबाद.के नारे लगाते हुए वही शहीद सैनिको को भावपूर्ण श्रद्धाजलि दी व दो मिनट का मुलधारण किया।

इस मौके पर डॉ रवीश शर्मा कपिल पांचाल राजीव पंडित विजय गोले आर्येन्द्र शर्मा रामचन्द्र चौहान सतीश कडेरा जयपाल चौहान शिवा चोरिसिया आर एन मौर्या गौरव पांचाल मयंक त्यागी कमल शास्त्री तरुण कश्यप हिमांशु गुप्ता योगेन्द्र कुमार लवीश कुमार बबलू सोनू कपिल सिसोदिया राधेश्याम इमरान खान काले खान कमल गुप्ता राजू कश्यप जितेन्द्र गिरी शिवम भारद्वाज राम प्रताप तिवारी आदि मौजूद रहे।

शिक्षक भर्तीः सरकारी नीति पर उठे सवाल

अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभारी)

हरेन्द्र (रिपोर्टर धौलाना)

स्लग - सरकार की नीतियों पर सवाल कर 69 हजार शिक्षक की भर्ती पर एसडीम को सौंपा ज्ञापन

हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के एसडीएम कार्यालय पहुंच पूर्व विधायक गजराज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के बैनर तले सदर एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका परिषद स्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एसडीएम सत्य प्रकाश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाले को लेकर व पूर्ण रुप से सही तरीके से जांच कराने की मांग की है। वही पशुपालन विभाग में हुए घोटाले की जांच के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंच एक ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष प्रियंका गांधी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए घोटाले को लेकर सही तरीके से मांग उठाते हुए कहा कि घोटाले बाजों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पूर्ण रूप से कार्यवाही होनी चाहिए वही पशुपालन विभाग में हुये घोटाले की उच्च न्यायालय स्तरीय जांच की मांग की है।

लॉकडाउनः 62 दिन गरीब जला का चूल्हा

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के सर्वसमाज से आये बडे -बुजुर्गों ने मनोज धामा का पगडी पहनाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र के सर्वसमाज की तरफ से आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर सभी के दूारा मनोज धामा को फूल-माला पहनाकर एवं पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा कोरोना काल के संकटकाल मे जिस प्रकार से रात-दिन मनोज धामा ने जनसेवा का कार्य किया है उसके लिये मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया। आपको जानकारी देते चले कि कोरोना काल के दौरान लगातार 62 दिनों तक लोनी के पूर्व चैयरमैन मनोज धामा व वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बिना किसी सरकारी सहायता के निजी धनराशि से लगातार 62 दिनों तक "गरीब का चूल्हा" अपनी रसोई से लोनी के एक बडे जरूरतमंद वर्ग तक दोनों समय का भोजन पंहुचाया । 

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी बडे -बुजुर्गों का उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा सभी ने मनोज धामा के सर पर हाथ रखकर अपने दिल से आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि मनोज धामा हमारी लोनी के सर्वसमाज की एक शान है जो कि हर सुख-दुख की घडी मे पिछले कई वर्षों से लगातार हर समय लोनी की जनता के साथ खडे रहते हैं हमे गर्व है कि मनोज धामा एक नि:संदेह सर्वसमाज के प्रिय नेता है जो कि हमेशा गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खडे रहते हैं लेकिन कुछ लोग लोनी मे मनोज धामा से राजनीतिक ईष्या रखने लगे हैं लेकिन लोनी की जनता सच को जानती है तथा संघर्ष करके स्वयं को लोनी का लाडला बनाने वाले मनोज धामा के साथ हमेशा एक अडिग दीवार की तरह उन लोगों के सामने खडी रहती है। 

कुछ लोग मनोज धामा को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन हम सभी को मनोज धामा की कार्यशैली एवं व्यवहार को बहुत नजदीक से जानते हैं उन लोगों का षड्यंत्र कभी नहीं कामयाब नही होगा। 

और आने वाले समय मे लोनी की जनता ऐसे लोगों का बहिष्कार करेगी जो इस तरह के कार्यो मे लगे हुये हैं हम सभी का आशीर्वाद मनोज धामा के साथ हैं आने वाले समय मे मनोज धामा हमारी लोनी मे एक बडी राजनीति के वाहक होंगे। इस अवसर पर पंडित कलीराम शर्मा, रमेश शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज, सतीश शर्मा, रिछपाल चौधरी,हरबीर धामा, सुधीर चौधरी, संतराम सैनी,सुरेश क्श्यप, सुरेन्द्र कश्यप, ठाकुर देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राजीव त्यागी, अजयपाल त्यागी, ओमप्रकाश सैनी, जयभगवान पाल,मांगेराम वाल्मिकी, नन्दकिशोर कश्यप, शक्ति वाल्मिकी, सभासद सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, अमित तोमर, रूपेन्द्र चौधरी, राजीव शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे सर्वसमाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...