सोमवार, 22 जून 2020

लॉकडाउनः 62 दिन गरीब जला का चूल्हा

अकाशुं उपाध्याय

गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र के सर्वसमाज से आये बडे -बुजुर्गों ने मनोज धामा का पगडी पहनाकर स्वागत किया तथा क्षेत्र के सर्वसमाज की तरफ से आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर सभी के दूारा मनोज धामा को फूल-माला पहनाकर एवं पगडी पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा कोरोना काल के संकटकाल मे जिस प्रकार से रात-दिन मनोज धामा ने जनसेवा का कार्य किया है उसके लिये मिठाई खिलाकर आभार प्रकट किया। आपको जानकारी देते चले कि कोरोना काल के दौरान लगातार 62 दिनों तक लोनी के पूर्व चैयरमैन मनोज धामा व वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने बिना किसी सरकारी सहायता के निजी धनराशि से लगातार 62 दिनों तक "गरीब का चूल्हा" अपनी रसोई से लोनी के एक बडे जरूरतमंद वर्ग तक दोनों समय का भोजन पंहुचाया । 

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने सभी बडे -बुजुर्गों का उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया तथा सभी ने मनोज धामा के सर पर हाथ रखकर अपने दिल से आशीर्वाद दिया।  इस अवसर पर पंडित ओमप्रकाश शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि मनोज धामा हमारी लोनी के सर्वसमाज की एक शान है जो कि हर सुख-दुख की घडी मे पिछले कई वर्षों से लगातार हर समय लोनी की जनता के साथ खडे रहते हैं हमे गर्व है कि मनोज धामा एक नि:संदेह सर्वसमाज के प्रिय नेता है जो कि हमेशा गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खडे रहते हैं लेकिन कुछ लोग लोनी मे मनोज धामा से राजनीतिक ईष्या रखने लगे हैं लेकिन लोनी की जनता सच को जानती है तथा संघर्ष करके स्वयं को लोनी का लाडला बनाने वाले मनोज धामा के साथ हमेशा एक अडिग दीवार की तरह उन लोगों के सामने खडी रहती है। 

कुछ लोग मनोज धामा को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं लेकिन हम सभी को मनोज धामा की कार्यशैली एवं व्यवहार को बहुत नजदीक से जानते हैं उन लोगों का षड्यंत्र कभी नहीं कामयाब नही होगा। 

और आने वाले समय मे लोनी की जनता ऐसे लोगों का बहिष्कार करेगी जो इस तरह के कार्यो मे लगे हुये हैं हम सभी का आशीर्वाद मनोज धामा के साथ हैं आने वाले समय मे मनोज धामा हमारी लोनी मे एक बडी राजनीति के वाहक होंगे। इस अवसर पर पंडित कलीराम शर्मा, रमेश शर्मा, देवेन्द्र भारद्वाज, सतीश शर्मा, रिछपाल चौधरी,हरबीर धामा, सुधीर चौधरी, संतराम सैनी,सुरेश क्श्यप, सुरेन्द्र कश्यप, ठाकुर देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, राजीव त्यागी, अजयपाल त्यागी, ओमप्रकाश सैनी, जयभगवान पाल,मांगेराम वाल्मिकी, नन्दकिशोर कश्यप, शक्ति वाल्मिकी, सभासद सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, अमित तोमर, रूपेन्द्र चौधरी, राजीव शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या मे सर्वसमाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...