सोमवार, 15 जून 2020

पुजारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की मांग

तथाकथित पुजारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को दी तहरीर                    


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। विश्व के सबसे बड़े राष्ट्रवादी संघठन आरएसएस के पूज्य सर संघचालक आदरणीय मोहन भागवत ,अखिल भारतीय प्रचारक आदरणीय इन्द्रेश कुमार,देश के यशशवी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के बारे सोशल मििडिया मेे भ्रामक और अभद्र टिप्पणी करने वाले पुजारी यति नरसिंहा नन्द के खिलाफ सहयोग द हेल्पिंग हैण्ड संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी के नेतृत्व में लॉक डॉन का पालन करते हुए। हिन्दू संघठनो के कार्यकर्ताओं ने लोनी थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह भड़ाना को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की। बिना किसी आधार के देश के सम्मानित व्यक्तियों के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नही है। ऐसे लोग समाज में वैमनस्य फैलाकर उपद्रव खड़ा करने का प्रयास कर रहे है। ऐसे लोगो पर रासुका की कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये। जिससे भविष्य में कोई भी तथ्यहीन बात करके समाज का माहौल न खरांब कर सके। इस अवसर पर हिन्दू संघठनो के अनेको कार्यकर्ता विजेन्द्र त्यागी ,हिन्दू जागरण मंच के युवा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल वर्मा ,नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा ,युवा अध्यक्ष विकाश धामा ,सोनू यादव आदि उपस्थित रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की।


पाकिस्तान से दो भारतीय कर्मचारी गायब

नई दिल्ली। पाकिस्तान वैसे तो बेहद असुरक्षित देश है लेकिन ऐसा माना जाता है कि राजनयिकों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के चलते हर देश में सबसे ज्यादा सुरक्षा दी जाती है लेकिन पाकिस्तान से दो भारतीय कर्मचारी गायब हो गए हैं। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय दूतावास के दो कर्मचारियों के लापता होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो कर्मचारी पिछले कई घंटे से लापता हैं। उनके लापता होने की जानकारी सरकार ने पाकिस्तान के अधिकारियों को दे दी है। अब पाकिस्तान में उनकी तलाश की जा रही है।


भारत सरकार ने पाकिस्तान के टाप प्रशासनिक अधिकारियों को इस मामले से अवगत करा दिया है। जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे लेकिन वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचे हैं। जिसके बाद उनके अपहरण की आशंका जताई जा रही है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है और पाकिस्तान सरकार को इनकी गुमशुदगी के बारे में बता दिया गया है।


ब्राजील में जनता ने खोया आपा, प्रदर्शन

ब्रासिलिया। कोरोना संकट के बीच ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सिनारो के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। यहां कुछ शहरों में राष्ट्रपति के लिए विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ब्राजील कोरोना से प्रभावित होने वाला पूरी दुनिया में दूसरा देश है, यहां अभी तक 8 लाख 67 हजार 6 सौ 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें से 43 हजार 3 सौ 32 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। Efe न्यूज के मुताबिक ज्यादातर राज्य और नगरपालिकाएं प्रतिबंधों को हटाकर देश को फिर से खोलने की तरफ ध्यान दे रहे हैं।


यहां प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक, फासीवाद-विरोधी और नस्लवाद विरोधी आंदोलनों समेत स्वास्थ्य संकट के दौरान राष्ट्रपति की नरसंहार नीतियों और उनके सत्तावादी बयानबाजी के खिलाफ साओ पाउलो में मार्च


राष्ट्रपति ने देश की हालत के लिए दूसरों को बताया दोषी


राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने कुछ समय पहले खुद जिम्मेदारी न लेते हुए देश की इस हालत के लिए मेयर, गवर्नर, निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री और मीडिया को दोषी ठहराया था। उन्होंने अपने इस विचार का बचाव करने की कोशिश की थी कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अर्थव्यवस्था को बंद करने से देश को अधिक नुकसान होता। गवर्नरों द्वारा उनके जिम खोलने का आदेश ठुकराने को उन्होंने तानाशाही रवैया बताया था।


दुनियाभर में कोरोना के 78 लाख से ज्यादा केस


गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है हालांकि कुछ देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की तादाद भी काफी ज्यादा है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक विश्व में अब तक कोरोना के 78 लाख 93 हजार 700 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 लाख 32 हजार 9 सौ 22 लोगों की मृत्यु इस महामारी की चपेट में आने से हो चुकी है। इसके अलावा 37 लाख 66 हजार 8 सौ 86 लोग इस महामारी के संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है इसके बाद दूसरे स्थान पर ब्राजील है।


पीएम की धर्मपत्नी का जन्मदिन मनाया

नैनीताल। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था संस्था कोषाध्यक्ष बलराम हालदार सदस्य रितिक साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी के 69 वें जन्मदिन पर जशोदा बेन मोदी जी के लंबी आयु के लिए संस्था पदाधिकारियों ने हल्द्वानी नैनीताल रोड स्थित शहीद पार्क में फलदार वृक्षारोपण कर जशोदा बेन मोदी जी का मनाया 69 वाँ जन्मदिन। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार ने संयुक्त रूप से कहा की इस संसार में हर मनुष्य का अपना अपना व्यक्तित्व है। वही मनुष्य की पहचान है कोटि कोटि मनु्ष्यों की भीड़ में भी वह अपने निराले व्यक्तित्व के कारण पहचाना जाता है। यही विशेषता एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था मार्गदर्शिका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की धर्म पत्नी जशोदाबेन मोदी जी की है। क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बावजूद भी जशोदा बेन मोदी ने भारतहित कार्य के लिये अपने त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प के चलते सामाजिक साधारण जीवन जी रही हैं जिससे जशोदा बेन मोदी जी ने अपने इस सादगी भरे व्यक्तित्व के कारण भारत सहित पूरे विश्व को अपने तरफ आकर्षित किया है और हम सभी भारतवासी जशोदा बेन मोदी जी के दिल से बहुत आभारी है की उन्होंने अपने पति नरेन्द्र मोदी जी को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए भारत माता को समर्पित कर दिया जो भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी जी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए रात दिन जाग जाग कर दिलो जान से भारतहित में कार्य कर रहे हैं यह हम सभी भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है जिससे यह बात भी साबित होती है की जिस व्यक्ति ने राष्ट्र और समाज के प्रति सेवा करने का अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ता है वही व्यक्ति इतिहास रचता है। आज उन्हीं लोगों के परिणाम स्वरूप उनकी वर्तमान पीढ़ियां निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रही है। वह युवक श्रेष्ठ होता है जो आगे बढ़ने और भारतहित के लिए सब कुछ कर गुजरने का खुली आंखों से सपने देखता है। क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है। हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है। मानव होने के नाते जब तक हम सभी दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी। वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है। परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही परिवार माने तभी मानवता में ही सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है। इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और नरेन्द्र मोदी जी की धर्मपत्नी जशोदा बेन मोदी जी के भारतहित त्याग तपस्या दृढ़ संकल्प से प्रेरित होकर हमेशा भारतहित में कार्य करती है और आगे भी भारतहित में करती रहेगी।

इस दौरान वृक्षारोपण करने में संस्था उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार रितिक साहू सूरज मिस्त्री सुशील रॉय आदि लोग उपस्थित रहे।

भ्रष्टाचार में सचिव सहित 7 किए गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर-प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को फर्जी टेंडर के माध्यम से धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे एंठने के आरोप में राज्य मंत्री के निजी सचिव सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि विधानसभा सचिवालय के कुछ पत्रकारों और कर्मचारियों सहित 14 लोग इंदौर के पशुपालन विभाग के आवेदक मंजीत सिंह भाटिया के साथ टेंडर के माध्यम से धोखाधड़ी कर उनसे भारी रकम ऐंठने के प्रयास किए।


भाटिया को कथित तौर पर 9.72 करोड़ रुपये का चूना लगाया गया। सिंह ने कहा कि इस मामले के संबंध में और भी खुलासे किए जाएंगे व कई और लोग गिरफ्तार होंगे। ये आरोपी सचिवालय का लाभ उठा रहे थे। इनके द्वारा कार्यालय के एक कमरे का भी उपयोग किया जाता था, जिससे लोगों को यह विश्वास करने में आसानी हो कि ये सरकारी ठेके देने में सक्षम हैं। एएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रजनीश दीक्षित के रूप में हुई है, जो राज्य मंत्री के निजी सचिव हैं, एक संविदा वर्ग चार के कर्मचारी धीरज कुमार देव, आशीष राय और ए.के. राजीव उर्फ अखिलेश कुमार (जो एक पत्रकार होने का दावा करते हैं)।इसके बाद रविवार की रात को अनिल राय, रूपक राय और उमा शंकर तिवारी को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आशीष राय सहित इन लोगों के घरों से कुल 28.32 लाख रुपये भी बरामद किए गए।


उन्होंने सात और लोगों के भी नाम बताए, जो पशुपालन विभाग के इन अधिकारियों के साथ मिलकर इस काम से जुड़े हुए थे। इनमें अरुण राय, मोंटी गुर्जर, संतोष मिश्रा, अमित मिश्रा, दिल बहार सिंह यादव और होमगार्ड रघुबीर यादव और ड्राइवर विजय कुमार शामिल हैं। एएसपी ने मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए आगे बताया कि एसटीएफ मंजीत सिंह भाटिया की शिकायत पर एसटीएफ पिछले कुछ हफ्तों से मामले की जांच कर रही थी और इस दौरान यह पता चला कि विधान सभा सचिवालय के एक कमरे में आशीष राय ने पशुपालन विभाग के उप निदेशक के रूप में भाटिया से मुलाकात की थी।


एसटीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि होमगार्ड और ड्राइवर और अन्य स्टाफ ने शिकायत कर्ता को गुमराह करने में आशीष राय की मदद की और टेंडर दिलाने के वादे के साथ मंजीत से 9.72 करोड़ रुपये लिए। अधिकारी ने आगे कहा कि जब उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो इन्होंने उसे धमकाने की भी कोशिश की। भाटिका को इस मामले में धमकाने के लिए इन्होंने आजमगढ़ के एक क्रिमिनल की मदद ली। शनिवार रात को आरोपियों के खिलाफ हजरतगंज पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक विश्वासघात, प्रतिरूपण और आपराधिक साजिश के आरोपों के साथ-साथ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग वैन की मुहैया

 जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. की प्रेरणा से डाबर इंडिया लिमिटेड ने सैंपलिंग वैन स्वास्थ्य विभाग को कराई उपलब्ध


मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा से संबंधित वैन को किया रवाना,


प्रत्येक दिन 200 से ढाई सौ सेंपलिंग करने का कार्य होगा संपन


गौतम बुध नगर। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विभिन्न स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रृंखला में आज कोविड-19 को लेकर सीएसआर के माध्यम से डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी के द्वारा एक सेंपलिंग मोबाइल वैन स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि जिला अधिकारी की प्रेरणा से संबंधित कंपनी के द्वारा मोबाइल सैंपलिंग वैन सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके द्वारा 200 से ढाई सौ सैंपलिंग तक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए संपन्न किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम में डाबर इंडिया लिमिटेड एवं जनपद के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा संबंधित मोबाइल बैन को रवाना किया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक अहोरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेपाल सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ढाका, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण, जिला पंचायत राज अधिकारी  कुंवर सिंह यादव , डाबर इंडिया लिमिटेड सीनियर जनरल मैनेजर मार्केटिंग सुश्री मीनू फाके, बिजनस ऑन व्हील्स कंपनी के पुनीत आनंद  मैनेजिंग डायरेक्टर, अजिमुथ तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


दिल्लीः 3950 की मौत, 50978 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी है तथा पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11,502 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी अवधि में 325 और लोगों की मौत हो गई।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साेमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,424 हो गयी। इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 9520 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 1,53,106 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,798 है।


महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3390 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,958 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3950 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1632 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 50,978 हो गयी है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...