शुक्रवार, 5 जून 2020

24 घंटे में पकड़ा गया चोर, बरामदगी

24 घंटे में मोबाइल समेत पकड़ा गया चोर

मिल स्टोर के दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी करते समय सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था चोर

बिंदकी फतेहपुर। आखिर 24 घंटे के अंदर दुकान के काउंटर से मोबाइल चोरी करने वाला युवक मोबाइल समेत पकड़ा गया। मोबाइल चोरी करने वाला युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। जिसके चलते पुलिस और दुकानदार ने दबाव बनाया जिसके चलते मोबाइल बरामद किया गया।

मालूम हो कि नगर के गांधी चौराहे के समीप स्थित बाजार मिल स्टोर के काउंटर से 1 दिन पहले अमित बजाज का मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके चलते संदिग्ध युवक की पहचान के लिए पुलिस दुकानदार और दुकानदार के साथ ही लग गए थे। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि आरोपी युवक कोतवाली क्षेत्र के तेंदुली गांव का रहने वाला है जिसके चलते दुकानदार और उसके साथी लोग पुलिस के साथ तेंदुली गांव पहुंचे थे। पुलिस और भीड़ को देखते ही आरोपी युवक घर के पीछे से निकल भागा था लोगों ने दौड़ाया लेकिन तब तक वह दूर जा चुका था इस बीच दौड़ने में आरोपी युवक के 1 साथी का मोबाइल गिर गया भीड़ ने उसे उठा लिया और उस युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसके साथी ने मोबाइल चोरी किया था इसके बाद आरोपी युवक ने दुकानदार को मोबाइल दिया पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। लोगों के बीच चर्चा रही कि ऐसे आरोपी युवक उसे ठीक से पूछताछ की जाए तो निश्चित रूप से और भी इस तरह की टप्पे बाजी और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सकता है।

राशन घटतौली के विरुद्ध थाने में तहरीर

अतुल त्यागी(मंडल प्रभारी)

प्रवीण कुमार(रिपोर्टर पिलखुआ)

राशन डीलर की रोज-रोज की मनमानी का शिकार होने से परेशान ग्रामीणों ने थाने में दी तहरीर आपूर्ति विभाग साधे बैठा है चुप्पी।

 

मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव समाना का है जहां राशन डीलर प्रताप पुत्र घनश्याम और उसका बेटा लोकेश उर्फ़ लक्की राशन देने में करते हैं घटतोली अगर कोई इनके विरुद्ध शिकायत करता है या विरोध करता है तो उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं महिलाओं और पुरुषों ने एकत्रित होकर थाना धौलाना में राशन डीलर और उसके बेटे के खिलाफ दी तहरीर।

थाना धौलाना में दी गई तहरीर के अनुसार बताया गया है कि राशन डीलर और उसका बेटा काफी समय से गरीबों के राशन में घटतोली करता हुआ आ रहा है और गरीबों को फ्री मिलने वाले राशन पर गरीबों से रुपये बटोर रहा है यही शिकायतें काफी समय से आ रही है अगर कोई व्यक्ति इसका विरोध करता है तो उनके साथ बदतमीजी से पेश आता है इतना ही नहीं गाली गुप्तार से लेकर मार पिटाई तक करता है और राशन काटने की धमकी देता है अगर इसके खिलाफ कोई शिकायत करता है तो उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है लेकिन अधिकारी शिकायत देने के बावजूद भी राशन डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के लिए तैयार नहीं है।

सप्लाई स्पेक्टर कमलेश झा द्वारा जानकारी करने पर उन्होंने बताया जो भी शिकायतें दी गई हैं उन पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी वहीं थाना धौलाना इंचार्ज रवि रतन ने बताया राशन डीलर द्वारा और ग्रामीणों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है दोनों ही तहरीररों पर गहनता से जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, बड़ा सवाल तो यह है ग्रामीण कई बार राशन डीलर के खिलाफ प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और राशन डीलर वैसे भी चर्चाओं में बना रहता है अब से पहले भी कई न्यूज़ पेपरों के माध्यम से खबरें आती रही हैं आज भी सोशल मीडिया पर कई वीडियो राशन डीलर के खिलाफ वायरल हो रहीं हैं लेकिन अधिकारी मौन बने बैठे हैं अब देखना यह है राशन डीलर के खिलाफ अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

"हिंदी" भाषा को मिलेंं राष्ट्रीय सम्मान

हिंदी भाषा को मिले राष्टीय वाला सम्मानःदिनेश गुर्जर

 

हिंदी भाषा को देश में आगे बढ़ाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं बढ़ाए गए

 

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष दिनेश गुर्जर लोनी पार्टी कार्यालय स्थित सोशल मीडिया के माध्यम से  पत्रकारों को जानकारी दी और सरकार से मांग करते हैं कहा कि देश के सभी उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय में हिंदी भाषा का प्रयोग होना चाहिए व जल्द से जल्द भारतीय भाषाओं को न्याय मिले। फिरंगी भाषा में संविधान के अनुच्छेद 348 के कारण सर्वोच्च न्यायालय मैं अंग्रेजी थोपी हुई है।

इसीलिए यह भारतीय भाषा अभियान द्वारा चलाई जा रही मुहिम जनता को न्याय जनता की भाषा में मिले से जुड़ कर  बहुत ही खुशी महसूस हो रही है साथ ही में अपने समाजवादी_पार्टी के सदस्यों से भी यह आग्रह करता हु कि वह इस मुहिम का हिस्सा बनकर भारतीय भाषाओं को न्यायालय में स्थापित करने के लिए मुहिम के साथ चलें।

दिनेश गुर्जर ने बताया कि मैं समय-समय पर लोगों की मदद करता रहता हूं राजनीति अपनी जगह है और समाजसेवा अपनी जगह इस चीज का भी संतुलन मैं बखूबी रखता हूं  

नितिन निचोडिया द्वारा चलाया जा रहा भारतीय भाषा अभियान से जुड़कर  मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रही है और इस मुहिम के पदाधिकारियों का मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने  मेरे से संपर्क करके देश के अंदर हिंदी भाषा को बढ़ाने का  कार्य करने के लिए मुझे प्रोत्साहन किया दिनेश गुर्जर ने बताया की हिंदी भाषा का प्रयोग जब हम हिंदुस्तान के लोग ही नहीं करेंगे तो क्या अमेरिका फ्रांस जर्मनी चीन इटली इंग्लैंड के नागरिक आकर हिंदुस्तान के अंदर हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे या हिंदुस्तान के लोग विश्व के अन्य देशों में जाकर हिंदी भाषा का प्रयोग करेंगे 2010 में गुजरात हाईकोर्ट की बेंच ने फैसला सुनाते हुए एक सुनवाई ने कहा की हिंदी में हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा नहीं है दिनेश गुर्जर ने बताया कि विश्व के अन्य देश जैसे फ्रांस जर्मनी अमेरिका जापान अपनी राष्ट्रभाषा में आगे बढ़े हैं और उनके देशों ने अपनी राष्ट्रभाषा के साथ तरक्की की है हमारे देश के किसी भी सदन में अंग्रेजी भाषा के बाद हिंदी को विकल्प तौर पर रखा गया है जोकि बेहद ही निंदनीय है आर्टिकल 348 में भी लिखा गया है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में अंग्रेजी भाषा ही अनिवार्य है जैसे कि आप से पहले भी संविधान में कई बार संशोधन किए गए हैं तो देश के प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हुए दिनेश गुर्जर ने कहा है कि आर्टिकल में भी संशोधन करते हुए हिंदी भाषा को लागू किया जाना चाहिए आर्टिकल 351 का भी उन्होंने जिक्र करते हुए कहा कि आर्टिकल 351 में लिखा है कि केंद्र में जो भी सरकारें रहेंगी या बनेगी वह हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करते हुए हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगी इसमें जब से हमारा देश आजाद हुआ है तब से अब तक किसी भी सरकार ने हिंदी भाषा को आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया दिनेश गुर्जर ने बताया कि हमारे देश हिंदुस्तान में भाषाओं के आधार पर भी कई राज्यों का निर्माण किया गया है समाजवादी लोहिया वाहिनी पार्टी कार्यालय पर दिनेश गुर्जर जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रुप से प्रधान अरविंद बैंसला राहुल गुर्जर जिला उपाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी रिंकू पहलवान हरेंद्र पहलवान सचिन त्यागी मुकेश जाटव अशोक पंडित हरेंद्र विकल पम्मी गुर्जर परम प्रधान आदि।

पड़ोसी की छत पर मिली लापता की लाश

पड़ोसी की छत पर मिली लापता मासूम की लाश

 

कौशाम्बी। कोखराज कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव में बुधवार शाम लापता हुई एक मासूम बच्ची की लाश गुरुवार को पड़ोसी की छत पर मिली। माना जा रहा है कि गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद बवाल की आशंका में पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। एहतियातन कई कोतवाली की फोर्स और क्यूआरटी लेकर एसपी मौके पर पहुंचे। कोतवाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। पड़ोसी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इचौली गांव का अमर सिंह किसानी करके परिवार का खर्च चलाता है। उसकी चार वर्षीय बेटी पायल बुधवार शाम घर के बाहर से खेलते वक्त गायब हो गई थी।

परिजनों ने रात भर उसकी खोजबीन की। सुबह पिता ने कोखराज कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस तलाश में जुट गई। शक के आधार पर शाम करीब पांच बजे पुलिस पड़ोसी दिनेश कुमार की छत पर पहुंची तो वहां बच्ची की लाश पड़ी थी। कोतवाल राकेश तिवारी ने बताया कि मृतका के गले व मुंह में ऐसे निशान मिले हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि गला घोटकर उसकी हत्या की गई है। उधर, शव मिलने के बाद बवाल की आशंका से जिले भर की पुलिस सहम गई।

 

एसपी अभिनंदन करारी, मंझनपुर, चरवा कोतवाली की फोर्स और क्यूआरटी लेकर मौके पर पहुंचे। एसपी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार वाले फिलहाल पड़ोसी दिनेश से कोई ऐसी दुश्मनी होने से इनकार कर रहे हैं, जो वह हत्या जैसी घटना को अंजाम दे। पुलिस दिनेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी नहीं दर्ज की जा सकी थी। रेप की आशंका, छत पर कैसे मिली लाश

मंझनपुर। हत्या से पहले रेप की भी आशंका है। दुराचार की आशंका को इसलिए भी बल मिल रहा है कि लाश पड़ोसी की छत पर मिली है। लाश छत पर कैसे पहुंची ? इस बाबत पड़ोसी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही स्थिति पूरी तरह साफ कर दी जाएगी।

 

पीड़ित परिवार की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। गमजदा परिवारीजन फिलहाल कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है राकेश तिवारी इंस्पेक्टर, कोखराज

डॉक्टर भर्ती घोटाले में सीएमओ सस्पेंड

राणा ओबराय
एमएलए मिड्डा की शिकायत पर डॉक्टर भर्ती घोटाले में जींद के सीएमओ डॉ जयभगवान जाटान सस्पेंड
जींद। जींद के भर्ती घोटाले में दोषी पाएंगे डॉ जयभगवान तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। जयभगवान पर नौकरी पर गड़बड़ी किए जाने के संगीन आरोप लगे थे। जिसके बाद मामला स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंचा। जब मामले की जांच करवाई गई, तो तथ्यों के आधार पर डॉक्टर को निलंबित करने के आदेश जारी हुए। बता दें कि इस पूरे मामले में जींद प्रशासन की तरफ से पूरी जांच करवाई गई थी, मुख्यालय से एक अफसर भी जांच करने पहुंचा था। लेकिन कार्रवाई न होने पर जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलकर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद विज ने बयान दिया कि इस पूरे मामले में सभी आरोप सही पाए गए हैं।


क्या था पूरा मामला-दरअसल, पीड़ित महिला प्रीति के पति संजय ने आरोप लगाया था कि AMO भर्ती में गड़बड़ी हुई है। संजय ने शिकायत करते हुए बताया था कि प्रीति के स्थानीय होने, बेसिक क्वालिफिकेशन और अनुभव तक के अंक नहीं लगाए गए थे। मिड्डा की शिकायत को सही मानते हुए सरकार ने जींद के सीएमओ को निलंबित करने के आदेश कर दिए।


महज 5 घंटे में मुक्त कराया बालक

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर ग्राम पंचायत निवासी संतोष तिवारी के 9 वर्षीय मासूम पुत्र की गुरुवार की शाम करीब चार बजे अपहरण की घटना से क्षेत्र में सनसनी मच गई। लाचार-परेशान पिता संतोष ने तत्काल मामले की सूचना सैयदराजा पुलिस को दी और बताया कि अपहरणकर्ताओं द्वारा आठ लाख की फिरौती मांगी जा रही है।


पुलिस महकमें में दिनदहाड़े इस बड़ी घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द, सदर सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में गठित स्वाट टीम एवं सैयदराजा पुलिस ने सघन अभियान चलाकर महज कुछ घंटो के अंदर ही मामले का निपटारा करते हुए मासूम के अपहरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में एसपी हेमंत कुटियाल ने करते हुए बताया कि पीड़ित पिता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गठित टीम द्वारा शुक्रवार की सुबह 9 बजे मामले का अनावरण कर दिया गया।


 चंदौली पुलिस द्वारा यह सराहनीय कार्य रहा। बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे तक घर के बाहर खेल रहे मासूम बालक के लापता होने पर परिजन परेशान होकर इधर-उधर खोज रहे थे कि शाम चार बजे के करीब पिता संतोष को अपहरणकर्ताओं द्वारा फोनकर बताया गया कि उसका पुत्र उनके कब्जे में है और 8 लाख की फिरौती देने पर उसके पुत्र को वापस दिया जाएगा। पिता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अपहरण को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मासूम की सकुशल वापसी कर ली गई। घटना में शामिल अभियुक्तों में गुल्जार अंसारी निवासी दुधारी, थाना सैयदराजा जनपद चंदौली, रोशन अली निवासी फेसुंडा सैयदराजा एवं सत्येन्द्र कुमार राय निवासी फेसूंडा सैयदराजा को मासूम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। अपहरण के पश्चात बालक को रोशन एवं सत्येन्द्र के घर छुपाकर रखा गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 78/20 धारा 364A/506/34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है, एवं मासूम को उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया गया है।


 ओपी श्रीवास्तव


दिल्ली के नाले में मिला युवक का शव

नई दिल्ली।(प्रदीप सिंह उज्जैन) मुखर्जी नगर थाना इलाके में निरंकारी आश्रम के पास नाले में एक युवक का शव मिला है। शव मिलने के बाद आसपास के इलाके के लोगों में दहशत फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दी कि निरंकारी के पास नाले में तैरता दिख रहा है मुखर्जी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी।


जिस युवक का शव नाले में तैर रहा था उसकी उम्र करीब 28 साल के आसपास बताई जा रही है उसने ब्लैक कलर की जींस और रेड कलर और ग्रीन कलर की लाइनिंग की शर्ट पहन रखी है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...