शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

केंद्र ने तोड़ी पंजाब सरकार की उम्मीद

पंजाब सरकार ने मांगी लॉकडाउन में शराब बेचने की इजाजत


गृह मंत्रालय ने जताई कोरोना की वजह से असमर्थता


चंडीगढ़/ नई दिल्ली। पंजाब में लॉकडाउन के दौरान शराब के शौकीनों की चाहत पूरी होने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। लॉकडाउन पार्ट-1 में पंजाब सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री जारी रखी थी। लेकिन लॉकडाउन-दो में शराब बंदी की वजह से पंजाब में भी शराब की बिक्री बंद है। 15 अप्रैल से लॉकडाउन बढ़ने और दिशानिर्देश आने के बाद पंजाब की कैप्टन सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से शराब बेचने की इजाजत की मांग की थी। लेकिन गृह मंत्रालय ने इसकी छूट देने से साफ इनकार कर दिया है।


बता दें कि बीते 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके अगले दिन गृह मंत्रालय ने बढ़े हुए लॉकडाउन के दौरान पालन करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। इन दिशानिर्देशों में शराब की बिक्री पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था। जबकि इससे पहले पंजाब, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय आदि राज्यों में शराब की बिक्री जारी रखी गई थी। इसी को देखते हुए पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय से शराब की बिक्री खोलने की मांग की थी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब सरकार ने शराब की दुकानें खोलने का अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने उसे खारिज कर दिया। मंत्रालय द्वारा 15 अप्रैल को जारी दिशा निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान शराब, गुटखा, तंबाकू आदि की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध है।


परशुराम जयंती के उपलक्ष में बैठक

सुधीर कुमार


नवाब गंज। विकासखंड नवाबगंज के अन्तर्गत ग्राम बिरसिंहपुर में युवा भारतीय ब्राह्मण महासभा उन्नाव के तत्वावधान में अध्यक्ष /संस्थापक पंडित अशोक बाजपेयी वेदान्ती के अध्यक्षता में भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस मनाये जाने के लिए एक बैठक सुनिश्चित की गई । इस बैठक में महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान परशुराम की जयंती २५ अप्रैल २०२० दिन शनिवार को मनाया जाएगा।उन्होंने सभी सम्मानित बन्धुओं से अपील की है कि इस समय वैश्विक महामारी को देखते हुए भगवान परशुराम की जयंती को अपने घरों पर सात से लेकर इक्कीस दीपक जलाकर मनाये और कोरोना जैसी महामारी को भगाने के लिए प्रार्थना करें । सभी संभ्रांत व्यक्तियों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया। इस बैठक में महासभा के सभी पदाधिकारियों ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए भगवान परशुराम की जयंती मनाने के लिए संकल्प लिया ।इस बैठक में पदाधिकारी जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष पं रमा शंकर त्रिपाठी, पं सतीश अवस्थी, महामंत्री पं सुधीर शुक्ल, मंत्री पं सुमित त्रिवेदी, पं राजेंद्र प्रसाद शुक्ल ,पं विजय शुक्ला, पं विजय शंकर मिश्र,पं अमित मिश्रा पं सत्यार्थ वेदान्ती आदि कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम का संचालन पं कमल बाजपेयी ने किया ।


यूपी में शराब-बीयर होगी सस्ती

शशांक तिवारी की रिपोर्ट


लखनऊ। लॉकडाउन खुलने के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में देसी व अंग्रेजी शराब और बीयर सस्ती बिक सकती है। यह नौबत राज्य के आबकारी विभाग की ओर से गुरुवार को लिए गए फैसलों की वजह से आ सकती है। विभाग के प्रमुख संजय आर.भूसरेड्डी ने इस बारे में विस्तृत शासनादेश जारी किया है। 


लॉकडाउन की वजह से प्रदेश में शराब व बीयर की बिक्री प्रभावित होने और दुकानों के लाइसेंस आवंटन की पहले से तय शर्तों को कोरोना संकट की वजह से पूरा न कर पाने की फुटकर और थोक विक्रेताओं की दिक्कतों के निस्तारण के लिए यह शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकानों पर पूरे प्रदेश में जो स्टाक बचा हुआ है, उसे लाकडाउन खुलने के सात दिनों के भीतर बेचना होगा। इन सात दिनों के बाद उक्त बचे हुए स्टाक को नष्ट कर दिया जाएगा। ऐसी सूरत में हर थोक व फुटकर विक्रेता अपने स्टाक को लॉकडाउन खुलने के इन शुरुआती सात दिनों में ही हर हाल में बेचना चाहेगा। इसके लिए शराब व बीयर के दाम घटाए भी जा सकते हैं। बार व क्लब के संचालकों को स्टाक खपाने के लिए लाकडाउन खुलने से एक पखवारे की अवधि की अनुमति दी गई है।इस शासनादेश के अनुसार प्रदेश में देसी शराब की दुकानों जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हो गया है और जिनका नहीं हुआ। ऐसी कुल 12467 दुकानें हैं और इनमें लगभग 736830 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215.20  करोड़ है।


 


इसी तरह देसी शराब के थोक विक्रेताओं जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ है और जिनका नहीं हुआ है, के यहां लगभग 249954 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215 करोड़ रुपये है।अंग्रेजी शराब और बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप पर लगभग 960036 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टाक बचा है। शासनादेश में कहा गया है कि लाकडाउन खुलने के 24 घंटे के भीतर थोक और फुटकर विक्रेताओं को अपने पूरे स्टाक की घोषणा करनी होगी। इस शासनादेश के अनुसार प्रदेश में देसी शराब की दुकानों जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हो गया है और जिनका नहीं हुआ। ऐसी कुल 12467 दुकानें हैं और इनमें लगभग 736830 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है। जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215.20  करोड़ है।इसी तरह देसी शराब के थोक विक्रेताओं जिनके लाइसेंस का नवीनीकरण हुआ है और जिनका नहीं हुआ है, के यहां लगभग 249954 पेटी देसी शराब का स्टाक बचा हुआ है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 215 करोड़ रुपये है। अंग्रेजी शराब और बीयर की फुटकर दुकानों और माडल शाप पर लगभग 960036 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर का स्टाक बचा है। शासनादेश में कहा गया है कि लाकडाउन खुलने के 24 घंटे के भीतर थोक और फुटकर विक्रेताओं को अपने पूरे स्टाक की घोषणा करनी होगी। शासनादेश में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए थोक और फुटकर कारोबार करने के लिए लाइसेंस हासिल कर चुके लाइसेंसियों को देसी शराब की उठान के अप्रैल  के न्यूनतम मासिक कोटे की अनिवार्यता में छूट प्रदान की गई है। इसी तरह गुजरे वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में भी देसी शराब की न्यूनतम गारंटी कोटे के मुताबिक उठान न कर पाने वाले कारोबारियों को भी छूट दी गई है।


बरसात बढ़ाएगी किसानों की मुश्किल

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। प्रदेश के कई जिलों में 26 से 28 तारीख तक बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। इससे पहले हिसार व पानीपत समेत कई जिलों में गुरुवार सुबह बूंदाबांदी भी हुई। साथ ही दिनभर बादल छाए रहे। इससे दिन का पारा कई जिलों में 30 डिग्री से नीचे आ गया। हिसार में यह 29 डिग्री रहा जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। रोहतक में यह 28.8 डिग्री रहा। हरियाणा के रोहतक व हिसार, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व चंबा से भी ठंडे इलाके रहे हैं। कुल्लू व चंबा में दिन का पारा जहां 29.2 रहा, वहीं रोहतक व हिसार में यह 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।


मौसम विभाग चंडीगढ़ के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र पाल के अनुसार 26 अप्रैल से फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। इससे 26 से 28 अप्रैल तक कई जिलों में बारिश हो सकती है। यही नहीं कई जगह 29 अप्रैल को भी हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवा चल सकती हैं कुछ स्थानों पर ओले भी पढ़ सकते हैं।


कोड़िंग और चिप लगा गिद्दा मिला

कुशीनगर। कुशीनगर के बरवापट्टी थाने के रामपुर बरहन के बकुलहवा गांव में गन्ने के खेत में कोडिंग और बड़ा चिप लगा गिद्ध मिला। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सूचना पर एसओ अरविंद कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर आ गए।पुलिस ने आते ही गिद्ध को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया। तमकुही रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी के अनुसार, यह पक्षी गिद्ध है, जिसे किसी शोध संस्था ने अपना कोडिंग और लोकेशन ट्रेस करने के लिए चिप लगा रखा है।


उन्होंने कहा कि प्रायः विलुप्त हो रहे पशु पक्षियों के लिए उसके अस्तित्व को जानने के उद्देश्य से टैगिंग किया जाता है लेकिन अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इसके लिए डीएफओ कुशीनगर को अवगत कराया गया है। फिलहाल वह भूखा है, इसलिए उसके मांसाहारी  भोजन का प्रबंध किया जा रहा है।


पॉजिटिव केसों की संख्या-60 हजार

मॉस्को। दुनिया में कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसार रहा है। अमेरिका, स्पेन और इटली में इसका सबसे ज्यादा असर देकने को मिल रहा है। वहीं, रूस में भी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। देश रूस में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 60 हजार को पार कर गई है।


सरकारी अधिकारियों के मुताबिक देश में गुरुवार को 4,774 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा भढ़कर 62,773 हो गया है। इसके अलावा बुधवार को 42 लोगों की मौत के साथ आधिकारिक आंकड़ा बढ़कर 555 पहुंच गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रूस ने अप्रैल के पहले हफ्ते से ही देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। इसके तहत अधिकांश क्षेत्रों के निवासियों को घर में ही रहने का आदेश दिया गया है। लोगों को सिर्फ किराने का सामान, दवाइयां खरीदने या कचरा बाहर फंकने के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति है।


इटलीः 24 घंटे में 2646 संक्रमित

रोम। इटली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में जांच में 2,646 रोगियों में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसमें 40 फीसद मामले लोम्बार्डी क्षेत्र से जुड़े हैं। इस क्षेत्र में दो महीने पूर्व केवल दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि, इसे कोरोना के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रसार में गिरवाट के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह उम्‍मीद की जा रही है कि लंबे समय से चले आ रहे राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन कुछ ढील दी जा सकती है। 


1.4 फीसद की दर कोरोना वायरस के रोगियों में इजाफा 


इटली में कोरोना वायरस के रोगियों में इजाफा 1.4 फीसद की दर से हुई है। हालांकि, इसे कोरोना के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रसार में गिरवाट के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह उम्‍मीद की जा रही है कि देश में राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन को थोड़ा शिथिल किया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसकी घोषणा देश के प्रीमियर गिउसेप कॉन्टे कर सकते हैं। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 25,549 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी में 464 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 934 लोगों में से 117 लोगों को गहन चिकित्‍सा में रखा गया है। इटली में कोरोना रोगियों की संख्‍या बढ़कर 189,973 के पार पहुंच गई है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...