बुधवार, 22 अप्रैल 2020

आश्रय गृहो का जमीनी आकलन करें

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बाल गृहों में कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइंस का विस्तार महिला आश्रय गृहों तक कर दिया है। साथ ही सरकार से वहां क्षमता से अधिक संख्या में रह रहीं महिलाओं को रिहा करने के विकल्प पर भी विचार करने को रहा है। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस एसके कौल और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने कहा कि राज्य सरकारों को जमीनी हालात का आकलन करना चाहिए और महिला आश्रय गृहों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। शीर्ष अदालत ने तीन अप्रैल को महामारी के परिप्रेक्ष्य में देशभर में बाल गृहों के हालात और तैयारियों पर स्वत:संज्ञान लेते हुए कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकारों और संबंधित अधिकारियों को कुछ निर्देश जारी किए थे।
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता रिशाद मुर्तजा की ओर से पेश अधिवक्ता शोएब आलम ने कहा कि महामारी की स्थिति के मद्देनजर वह तीन अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों का विस्तार नारी निकेतनों या महिला आश्रय गृहों तक करने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं इन गृहों में अनिच्छा से रह रही हैं लिहाजा इन आश्रय गृहों में भीड़-भाड़ से बचने के लिए उन्हें रिहा कर दिया जाना चाहिए। केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जेलों से जिन कैदियों को रिहा किया जा रहा है, उन्हें लॉकडाउन प्रोटोकॉल की वजह से घर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर शीर्ष अदालत ने कहा कि वह सरकार को इस मामले और याचिका में जाहिर की गई चिंताओं पर गौर करने का निर्देश दे रही है। जमीनी हालात का आकलन करने के बाद जहां संभव हो, महिलाओं को रिहा किया जाए।


जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण किया

ऋषिकेश। योग नगरी रेलवे स्टेशन मैं आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी के सहयोग से  लॉकडाउन के चलते 306 मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की।


योग नगरी रेलवे स्टेशन एवं वीरभद्र रेलवे स्टेशन का निर्माण कर रही कंपनी के माध्यम से उन सभी मजदूरों को खाद्य सामग्री वितरित की गई जो रेलवे लाइन बिछाने के कार्य पर है।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सभी जरूरतमंद मजदूरों को कंपनी के सहयोग से आटा, चावल, चीनी नमक,सभी प्रकार के सब्ज़ियां इत्यादि सहित  खाद्य सामग्री किट वितरित की गई।रेलवे स्टेशन निर्माण कंपनी द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा हफ्ते-हफ्ते भर में सभी मजदूरों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की जा रही है।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सभी मजदूरों को सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक देखभाल करने की बात कही।उन्होंने कहा कि देश को एकजुट करने में प्रधानमंत्री जी के प्रयास सकारात्मक व प्रशंसनीय है। पूरा देश कोरोना महामारी से निपटने के लिए एकजुट होकर संकल्पित है। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने  आपातकालीन  स्थिति में ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करने वालों लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर  कंपनी के मुख्य परियोजना प्रबंधक नरेंद्र लकतुरा,परियोजना निदेशक गोविंद राव, संपर्क अधिकारी रंजन भंडारी, टीएचडीसी सेवा के जीएम शैलेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी महेश्वर जी, अमित नेगी ,विनय बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट,  नगर निगम पार्षद शारदा सिंह, जय सिंह रावत सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


बेटी का फर्ज और कर्तव्य निभाया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्मयोगी के साथ ही बेटे का भी फर्ज अदा कर रहे हैं। पिता आनंद सिंह बिष्ट के कल एम्स दिल्ली में निधन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां को भावुक पत्र भेजा और फिर एक योगी तथा संत की भूमिका अदा करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही प्रदेश की जनता को इससे मुक्ति दिलाने के उपायों पर चर्चा में जुट गए।कोरोना वायरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भी अपनी सरकारी आवास पर कोर टीम (टीम-11) के साथ बैठक करने हॉल में पहुंचे। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।पिता के निधन पर दो मिनट की श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक शुरू की।  


हैरतः महिला लगातार 19 बार पॉजिटिव

तिरुवंतपुरम। केरल में हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां 62 साल की महिला को लगातार 19वीं बार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। लगातार प्रयास में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को वायरस का यह व्यवहार लगातार परेशान कर रहा है।



महिला को 10 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एन शीजा का कहना है कि उसमें बहुत सारे लक्षण भी नहीं उजागर हो रहे हैं। फिलहाल उन्होंने इस सिलसिले में राज्य मेडिकल बोर्ड से सलाह मांगी है। इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि महिला Asymtomatic है। पीड़ित महिला दूसरों को संक्रमित करने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि कई तरह की मिश्रित दवाइयां दी गईं हैं। अगर अगला टेस्ट भी पॉजिटिव ही आता है तो हम कोझेनचेरी सरकारी अस्पताल से उन्हें कोट्टयम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ट्रांसफर किए जाने पर विचार कर रहे हैं। इतने दिनों तक कोरोना वायरस का संक्रमण अब पहले से ही अधिक काम कर रहे स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चिंता करने वाली बात है।


इमरान खान का हुआ कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली/ इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कोरोनावायरस का टेस्ट किया गया है। इधी फ़ाउंडेशन के फ़ैसल इधी से इमरान खान ने 15 अप्रैल को मुलाकात की थी। अब फैसल इधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब ऐहतियातन इमरान खान के लिए टेस्ट और क्वारेंटाइन लाजिमी है। इमरान खान के कोविड-19 (COVID-19) टेस्ट की रिपोर्ट 24 घंटे में आएगी।
इससे पहले इमरान खान ने निजी चिकित्सक और शौकत खानम स्मारक कैंसर अस्पताल के सीईओ फैज़ल सुल्तान ने संवाददाताओं को बताया था कि प्रधानमंत्री की कोविड-19 के लिए जांच होगी। सुल्तान ने कहा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान की कोरोनावायरस की जांच होगी ताकि दर्शाया जा सके कि वह देश के जिम्मेदार नागरिक हैं। हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और इसी मुताबिक अनुशंसाएं करेंगे।


प्रोटोकॉल के तहत कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति से मिलने वाले के लिये खुद क्वारेंटाइन में जाने की अनुशंसा है।बता दें कि पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोनावायरस से 16 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में मरने वालों की संख्या 192 हो गई है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर नौ हजार से अधिक हो गई है। इससे पहले फैज़ल इदी के बेटे साद ने डॉन अखबार को बताया था कि 15 अप्रैल को इस्लामाबाद में इमरान खान के साथ बैठक के तुरंत बाद पिछले हफ्ते उनके पिता में संक्रमण के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे। साद ने कहा, 'लक्षण चार दिन तक रहे और फिर उनमें कमी आई। उन्होंने कहा कि उनके पिता वर्तमान में इस्लामाबाद में हैं और उनकी तबियत ठीक है। इधी फाउंडेशन की स्थापना दिवंगत अब्दुल सत्तार इधी ने की थी और यह पाकिस्तान का प्रमुख चैरिटी संगठन है।


7 दिन से नहीं आया 'वायरस मामला'

गुवाहाटी/ दिसपुर। असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी कि पिछले सात दिनों में राज्य में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 25 अप्रैल को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में समाचार संवाददाताओं के लिए नि: शुल्क कोरोना टेस्ट आयोजित करने का फैसला लिया है।


बता दें कि हाल ही में मणिपुर कोरोना पॉजिटिव मरीजों से मुक्त हो गया है। राज्य में अब कोई भी संक्रमित व्यक्ति नहीं है। इससे पहले गोवा कोरोना मुक्त हो चुका है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, 'मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। दोनों मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी अब रिपोर्ट निगेटिव आई है। राज्य में अब कोई भी मामला कोरोना का नहीं बचा हुआ है।' इससे पहले गोवा देश का पहला राज्य बना गया था, जहां सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए। कोविड-19 के सभी सात मरीज उपचार के बाद ठीक हो गए और सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


कॉलेजों में दाखिले के 'निर्देश' जारी

सरकार ने कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया के लिए जारी किए ये निर्देश


अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने कॉलेजों में दाखिले के लिए सभी विश्वविद्यालयों को एक जरूरी निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक शैक्षणिक के लिए कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाए। इस संबंध में सरकार ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालयों से कहा कि संबंद्ध सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी डिग्री कॉलेजों को कॉलेजों को इस बारे में सूचना दे दी जाए। इसके अलावा सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालयों को आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE ) द्वारा विकसित ऑफिशियल लिंक पर कॉलेजों की जानकारी साझा करनी होगी। बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से लिया है। सरकार के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके 5 मई 2020 तक कॉलेज को भेज सकते हैं। इसके बाद कॉलेज के अधिकारियों को भरे हुए आवेदन पत्र की एक कॉपी, निर्धारित दस्तावेजों के साथ APSCHE के सचिव और दूसरी कॉपी संबंधित विश्वविद्यालय के डीन को 7 मई, 2020 से पहले भेजनी होगी। जल्द ही वैरीफिकेशन शेड्यूल जारी किया जाएगा।


आंध्रः वायरस के 35 नए मामलों की पुष्टि

अमरावती। आंध्र प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा दर्ज किया गया है यहां आज 35 नए मामलों की पुष्टि की गई है। ताजा मामले राज्य के अलग-अलग जिलों से दर्ज किए गए हैं। स्टेट कमांड कंट्रोल रूम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अनंतपुर और कृष्ण 3, गुंटुर में 9, कडापा से 10, कुर्नूल से 10 और पश्चिम गोदावरी जिले से 4 नए मामलों की पुष्टि की गई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 757 पहुंच गया जिसमें से अब तक 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और 96 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।


इससे पहले सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के 75 नए मामले दर्ज किए गए थे। यह अब तक आंध्र प्रदेश में एक दिन में दर्ज सबसे बड़ा आंकड़ा था जिसके बाद कुल संख्या बढ़कर 722 हो गई थी। अब 35 नए मामले आने के बाद यह संख्या 757 हो गई है।


असम में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट निलंबित

दिसपुर। असम के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मद्देनजर अगले दो दिनों के लिए रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट को निलंबित कर दिया है। सरमा ने ट्वीट किया, 'आइसीएमआर द्वारा जारी एडवाइजरी के मद्देनजर राज्य सरकार ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट को अगले दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।'


इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि 22 अप्रैल से हम गुवाहाटी के पॉश अपार्टमेंट स्पेनिश गार्डन से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट शुरू करेंगे। भारत सरकार ने कोरोना वायरस के ट्सेट के लिए 9,600 रैपिड एंटीबॉडी परीक्षण किट दिए हैं, जो 15 मिनट में नतीजे देता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने मंगलवार को नतीजों में बड़े अंतर को देखते हुए कोविड-19 रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग बंद करने की सलाह दी। आइसीएआर से कहा कि वह अगले दो दिनों में इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी करेगा।


रांची में भारी- बारिश आने की अशंका

रांची। तेज आंधी के साथ बारिश का दौर फिर से झारखंड के कई इलाकों में शुरू हो गया है। सोमवार को देर रात भारी बारिश और वज्रपात के बाद मंगलवार को भी राजधानी रांची, जमशेदपुर, लोहरदगा समेत कई शहरों में जमकर वर्षा हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो यह सिलसिला बुधवार से अगले एक हफ्ते तक चलता रहेगा। झारखंड के अलग-अलग हिस्‍सों में 27 अप्रैल तक लगभग रोज तेज हवाएं, आंधी, वज्रपात और बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सिमडेगा के कोलेबिरा में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां 50 मिमी तक वर्षापात दर्ज किया गया है। चांडिल में भी 40 मिमी बारिश दर्ज हुई है। चाईबासा, जमशेदपुर, घाटशिला के अलावा पाकुड़, कुरडेगा और तोरपा आदि इलाके में भी रुक-रुककर देर तक बारिश होते रही।


झारखंड में मौसम एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। मंगलवार को छिटपुट बारिश के बीच इस हफ्ते कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग, रांची की ओर से 27 अप्रैल तक के लिए जारी किए गए पूर्वानुमान में झारखंड के उत्‍तर पूर्वी, मध्‍य तथा दक्षिणी भाग में कुछ स्‍थानों पर हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होगी। राजधानी रांची समेत कई जिलों में शुक्रवार तक रुक-रुककर बारिश की चेतावनी दी गई है। आंधी के साथ वज्रपात का अनुमान भी जताया गया है। बुधवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां के इलाके में बिजली कड़कने के साथ ही वर्षा की संभावना है। गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ और खूंटी के इलाके में हल्‍की से तेज बारिश हो सकती है।


देश में उत्तराखंड आया 'तीसरे नंबर' पर

देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में उत्तराखंड देश में तीसरे स्थान पर है। प्रदेश में संक्रमित मामले दोगुना होने की दर 26.6 दिन है। जबकि पहले स्थान पर केरल और दूसरे स्थान पर उड़ीसा है। उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में 28 दिन और अल्मोड़ा जनपद में 16 दिनों से कोरोना का नया पॉजिटिव मामला नहीं आया है। बता दें कि स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की ओर से देश के सभी राज्यों में कोरोना संक्रमित मामलों के दोगुने होने का आकलन किया गया था।


इसमें पाया गया कि केरल और उड़ीसा में संक्रमित मामले दोगुने होने की दर 30 दिनों से ज्यादा है। केरल में 72.2 दिन, उड़ीसा में 39.8 दिनों में संक्रमण के मामले दोगुने हो रहे हैं, जबकि उत्तराखंड में यह दर 26.6 दिन है। प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि केंद्र की ओर से लगातार कोरोना संक्रमित मामलों की मानीटरिंग की जा रही है। अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण रोकने की स्थिति बेहतर है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...