मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

129 वींं जयंती के उपलक्ष में माल्यार्पण

मेरठ। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 129 वींं जयंती के उपलक्ष में नौचंदी मैदान में वार्ड 67 के निगम पार्षद राकेश शर्मा ने अंबेडकर की प्रतिमा की साफ-सफाई, धुलाई कराने के बाद माल्यार्पण किया।


इस अवसर पर पवन भार्गव, जितेंद्र शर्मा जिला प्रतिनिधि भाजपा, सुपरवाइजर  नायक अरुण कुमार एवं सफाई मित्रगण लखन ,मनोज, जोनी ,सोनू, वासु, सुधीर, विपिन एवं रवि आदि उपस्थित रहे। सभी ने लॉकडाउन का पालन किया और1 मीटर की दूरी बनाए रखी।  


 


राष्ट्रहित में पीएम का निर्णयः जयराम

बोले, पीएम मोदी का निर्णय राष्ट्र हित व समाज हित में


शिमला। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाॅक डाउन की अवधि को तीन मई तक बढ़ाए जाने को हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने मानवता के हित में बताया है। जयराम ने कहा कि पीएम मोदी ने जो ऐलान किया है कि वह राष्ट्र हित व समाज हित में लिया गया निर्णय है। मोदी लाइन पर बात करते हुए जयराम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अगले सात दिनों में कोई भी नया मामला नहीं आएगा, ऐसे क्षेत्रों में कई तरह की आंशिक छूट प्रदान की जा सकती हैं।


जयराम ने कहा कि हमारे लिए सुखद बात ये है कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। अब हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इस कमी को लगातार कायम रखने में नियमों का पालन करते रहें। उन्होंने लॉक डाउन अवधि के दौरान आमजन द्वारा रखे गए संयम की सराहना की और उम्मीद की है कि तीन मई तक प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति इसी तरह से संयमित होकर घर में रहेगा।


पंजाब सरकार खोल सकती है ठेके

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़ । कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद पंजाब सरकार की शराब के ठेकों से एक्साइज ड्यूटी के तौर पर मिलने वाली कमाई नहीं हो पा रही है ऐसे में सरकार ने ठेके खोलने का मन बना लिया है। इस बाबत जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार ने जरूरी सामान की दुकानें खोलने में तो छूट दी थी लेकिन, शराब के ठेकों को बिना कोई सूचना दिए ही बंद कर दिया गया था, इसका नतीजा ये हुआ कि एक्साइज ड्यूटी के तौर पर मिलने वाली सरकार की कमाई पूरी तरह से ठप पड़ गई।


जानकारी के अनुसार, इस बाबत एक प्रस्ताव विभाग द्वारा सीएम को भेज दिया गया है। विभाग चाहता है कि 31 मार्च तक जो 66 फीसदी ठेके रिन्यू किए जा चुके हैं, उन ठेकाधारकों को ठेके खोलने की इजाजत दे दी जाए। इन्हें दिन में 5-6 घंटे खोलने की ही अनुमति दी जाए और सामाजिक दूरी को भी सुनिश्चित किया जाए। जानकारी के लिए बता दें, ठेकों के बंद होने के कारण सरकार को रोजाना करीब 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। इस तरह से सरकार पिछले एक महीने से करीब 450 करोड़ का नुकसान झेल रही है।


पाक़ पंजाब में 20 चिकित्सक संक्रमित

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे 20 और डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पंजाब में अकेले 50 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के अनुसार पूरे पाकिस्तान में 100 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पंजाब सरकार के अनुसार रविवार और सोमवार के बीच कुल 20 डॉक्टरों और मुल्तान के निस्तार अस्पताल में काम करने वाली छह नर्सों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद कुल 160 मेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमित हैं जिसमें डॉक्टर और नर्स शामिल हैं। स्वास्थ्यकर्मियों के संक्रमित होने के बाद अब ये चिंता सताने लगी है कि इलाज कौन करेगा?
डॉक्टरों को हड़ताल के लिए मजबूर होना होगा। पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मसूदूर रौफ हराज ने इमरान सरकार पर आरोप लगाया कि वे डॉक्टरों को जरूरी सुरक्षा किट मुहैया नहीं करा पा रही। एन-95 मास्क तक नहीं दिया जा रहा। हालात ऐसे ही रहे तो डॉक्टरों को मजबूर होकर हड़ताल करनी पड़ जाएगी।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 334 नए मामले, मृतक संख्या 93


पाकिस्तान में घातक कोरोना वायरस के 334 नए मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 5,374 हो गई। वहीं इससे संक्रमित सात लोगों के जान गंवाने के बाद मृतक संख्या 93 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि 1,095 लोग पूरी तरह ठीक हो गए हैं लेकिन 44 लोगों की हालत नाजुक है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 334 नए मामले सामने आने के बाद वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सोमवार को 5,374 हो गई। वहीं इस दौरान सात लोगों की जान चली गई, जिससे पाकिस्तान में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 93 हो गई।


व्यवस्था निर्धारण के लिए पीस मीटिंग

अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। थाना कोतवाली घंटाघर स्थित गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था एवं अंबेडकर जयंती को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ प्रथम ने गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की। शहर के थाना कोतवाली घंटाघर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के गणमान्य लोग एवं सभी सभासद के साथ शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने एक मीटिंग ली। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि अगर किसी गरीब को खाने की समस्या है तो वह आला अधिकारियों को अवगत कराएं और आने वाली 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर जी के जन्मदिन को अपने घरों में रहकर ही मनाए। आप सभी लोग अपने क्षेत्र के जिम्मेदार लोग हैं। आप से अपील है कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए अपने क्षेत्र की जनता को बोले की अपने घरों में ही रहे। जो भी त्यौहार आता है उस त्यौहार को अपने घरों में परिवार के साथ  मनाये। यह सब देश हित के लिए किया जा रहा है। सभी गणमान्य लोगों ने अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए शासन-प्रशासन को कहां कि हम अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होने देंगे। अपने क्षेत्र में अंबेडकर जयंती को घरों में ही परिवार के साथ मनाने की अपील करेंगे।


 


लॉक डाउनः 21 शावको का हुआ जन्म

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लोग हैरान परेशान हैं। इस बीच गुजरात के गिर इलाके के जंगलों से अच्छी खबर आई है।
देश के साथ पूरी दुनिया में शेरों की आबादी तेजी से कम हो रही है। ये वन्य जीवों से प्यार करने वालों के लिए चिंता की बात है। इस बीच गुजरात से सबके के लिए अच्छी खबर हैं। यहां के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलाजिकल पार्क में शेरनियों ने कुल मिलाकर पिछले दस दिनों में इक्कीस बच्चों को जन्म दिया है। सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि, पिछले कुछ दिनों से इस जूलॉजिकल पार्क में लगातार कई शेरनियां शावकों को जन्म दे रही हैं। ये शेरों की संख्या के लिहाज से बहुत अच्छी खबर है। खास बात ये है कि ये शेरनियां और इनके बच्चे पूरी तरह स्वस्थ है। वन्य कर्मचारी इनपर सीसीटीवी के जरिये नजर रखे हुए हैं।
दरअसल, पूरी दुनिया में शेरों की आबादी में तेजी से कमी आई है। खासकर एशियाटिक लायन की संख्या में पिछले कुछ सालों में काफी कमी होने से आशंका जताई जा रही थी कि कहीं शेर लुप्तप्राय प्रजाति ना हो जाय लेकिन गुजरात में लगातार शेरों की बढ़ती संख्या वन्य जीव प्रेमियों के लिए राहत भरी खबर है।


शहनाई के लिए करना पड़ेगा इंतजार

नई दिल्ली। शहनाई की धुनों पर कोरोना का ग्रहण लग गया है। खरमास तो 13 अप्रैल को समाप्त हो रहा है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मांगलिक कार्यों में ढेर सारी परेशानियां हैं। अप्रैल और मई में विवाह नहीं हुए तो नवंबर और दिसंबर में केवल दो-दो मुहूर्त ही मिल रहे हैं। इसके बाद जातकों को अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा।


ज्योतिषाचार्य गणेश प्रसाद मिश्र का कहना है कि सूर्य ने सोमवार को मेष राशि में प्रवेश कर लिया है। 14 अप्रैल के बाद से नूतन गृह प्रवेश, देव प्रतिष्ठा, विवाह, मुंडन, यज्ञोपवीत आदि शुभ कार्य आरंभ हो जाएंगे। अप्रैल माह में विवाह के पांच मुहूर्त मिल रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण अप्रैल ही नहीं मई की शादियों के आयोजन भी निरस्त हो रहे हैं।


ज्योतिषाचार्य पं. दीपक मालवीय के अनुसार मुहूर्तों की बात करें तो अप्रैल और मई मिलाकर कुल 12 मुहूर्त मिल रहे हैं। जून में सिर्फ तीन मुहूर्त हैं और इसके बाद अगले साल मार्च तक कुछ छह शुभ मुहूर्त मिल रहे हैं। जुलाई से 24 नवंबर तक कोई मुहूर्त ही नहीं है। नवंबर और दिसंबर में दो-दो मुहूर्त मिल रहे हैं।


विवाह मुहूर्त 2020


अप्रैल -15, 20, 25, 26, 27


मई- 1, 2, 4, 6, 17, 18, 19


जून-13, 15, 30


कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया

कांग्रेस ने सिर्फ 'भारत' को डराने का काम किया  इकबाल अंसारी  कंधमाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस ...