मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

पंजाब सरकार खोल सकती है ठेके

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़ । कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद पंजाब सरकार की शराब के ठेकों से एक्साइज ड्यूटी के तौर पर मिलने वाली कमाई नहीं हो पा रही है ऐसे में सरकार ने ठेके खोलने का मन बना लिया है। इस बाबत जल्द ही आदेश जारी किए जा सकते हैं। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच सरकार ने जरूरी सामान की दुकानें खोलने में तो छूट दी थी लेकिन, शराब के ठेकों को बिना कोई सूचना दिए ही बंद कर दिया गया था, इसका नतीजा ये हुआ कि एक्साइज ड्यूटी के तौर पर मिलने वाली सरकार की कमाई पूरी तरह से ठप पड़ गई।


जानकारी के अनुसार, इस बाबत एक प्रस्ताव विभाग द्वारा सीएम को भेज दिया गया है। विभाग चाहता है कि 31 मार्च तक जो 66 फीसदी ठेके रिन्यू किए जा चुके हैं, उन ठेकाधारकों को ठेके खोलने की इजाजत दे दी जाए। इन्हें दिन में 5-6 घंटे खोलने की ही अनुमति दी जाए और सामाजिक दूरी को भी सुनिश्चित किया जाए। जानकारी के लिए बता दें, ठेकों के बंद होने के कारण सरकार को रोजाना करीब 15 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा है। इस तरह से सरकार पिछले एक महीने से करीब 450 करोड़ का नुकसान झेल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...