मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

व्यवस्था निर्धारण के लिए पीस मीटिंग

अश्वनी उपाध्याय


ग़ाज़ियाबाद। थाना कोतवाली घंटाघर स्थित गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था एवं अंबेडकर जयंती को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ प्रथम ने गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की। शहर के थाना कोतवाली घंटाघर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के गणमान्य लोग एवं सभी सभासद के साथ शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने एक मीटिंग ली। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि अगर किसी गरीब को खाने की समस्या है तो वह आला अधिकारियों को अवगत कराएं और आने वाली 14 अप्रैल को बाबासाहेब अंबेडकर जी के जन्मदिन को अपने घरों में रहकर ही मनाए। आप सभी लोग अपने क्षेत्र के जिम्मेदार लोग हैं। आप से अपील है कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए अपने क्षेत्र की जनता को बोले की अपने घरों में ही रहे। जो भी त्यौहार आता है उस त्यौहार को अपने घरों में परिवार के साथ  मनाये। यह सब देश हित के लिए किया जा रहा है। सभी गणमान्य लोगों ने अपनी जिम्मेदारी संभालने के लिए शासन-प्रशासन को कहां कि हम अपने क्षेत्रों में लॉक डाउन का उल्लंघन नहीं होने देंगे। अपने क्षेत्र में अंबेडकर जयंती को घरों में ही परिवार के साथ मनाने की अपील करेंगे।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...