रविवार, 12 अप्रैल 2020

बांग्लादेशः तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास

ढाका। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। शरीफ ने 2001 से 2007 तक बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले हैं।


उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 393 प्रथम श्रेणी मैच और लिस्ट-ए में 185 मैच खेले हैं। शरीफ ने क्रिकबज से कहा, मैंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि मैं अभी और दो साल खेलना चाहता था। उन्होंने कहा, मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ आने वाले दिनों में काम करना चाहता हूं। अगर संभव हो तो मैं अपना अनुभव साझा करना चाहूंगा। शरीफ ने अप्रैल 2001 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पदार्पण किया था। उन्होंने उसी दौरे पर टेस्ट में भी पदार्पण किया था। दोनों मैचों में उन्होंने एक-एक विकेट लिए थे।


कोरियाः विशेषज्ञों के लिए नई चुनौती

सियोल। नोवल कोरोनावायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। अबतक 17 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक महामारी का शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इधर दक्षिण कोरिया से एक डराने वाली बात सामने आई है। यहां 91 ऐसे मरीज मिले है, जिन्हें पहले कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण होने पर इलाज मिल चुका है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकांश देश का मानना है कि संक्रमित शख्स का इलाज करने के बाद उनमें प्रतिरोधक क्षमता रहेगी ताकि वह फिर चपेट में नहीं आए। ऐसे में दक्षिण कोरिया से आए मामलों ने चिंता में डाल दिया है।


कोरिया रोग नियंत्रण व रोकथाम केंद्र ने इस मामलों से संबंधित टीम दाएगू शहर में भेजी है। यहां देश के आधे मामले मिले थे। केंद्र निदेशख जियोंग यून काइयोंग ने कहा कि वायरस इन लोगों में फिर से नहीं आया, बल्कि फिर से सक्रिय हुआ है। वहीं फॉल्स निगेटिव टेस्ट भी वजह हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सोन यंग-रे ने कहा कि किसी भी रोगी को तभी पूरी तरह ठीक करारा दिया जा रहा, जब 24 घंटे के अंदर में उसकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हो।


ज्योतिरादित्य सिंधिया सरकार में शामिल

पूर्व मंत्री एवं दतिया विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा की सियासत ने बिगाड़ दिया कमलनाथ दिग्विजय का खेल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऑपरेशन लॉट्स में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कराया शामिल


पंकज पाराशर


भोपाल l राष्ट्रीय राजनीति में मध्य प्रदेश के  दैदिप्यमान नक्षत्र के रूप में अपनी मेहनत, सरलता, मृदुभाषी और भाजपा के दिग्गजों में विश्वास के कारण एक अलग पहचान बना चुके पूर्व मंत्री एवं दतिया विधानसभा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा भाजपा के शीर्ष नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हर भरोसे पर चाणक्य के रूप खरे उतरे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. नरोत्तम मिश्रा को जो भी कार्य सौंपा, उसे बखूबी पूरा किया है। चाहे उत्तर प्रदेश बिधानसभा के चुनाव का प्रभार रहा हो या लोकसभा का प्रभार दोनों चुनाव में कुशल रणनीति और संगठन क्षमता से मिले कार्यों का सफलता पूर्वक निर्बहन किया, साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  के हर संकट में सहारा बनकर सरकार में संकट मोचक की भूमिका में रहे। पिछले बिधानसभा चुनाव में भाजपा पांच छह सीटों की कमी के कारण सरकार नहीं बना सकी और कांग्रेस छोटी सी जीत को पचा न सकी और एक साल के आंतरिक कलह जनता के बीच एक्सपोज हो गई। कांग्रेस की कमजोर कड़ी और दिग्विजय का अति मेहतबाकाक्षीं होना और कमलनाथ का एहंकार कांग्रेस की चला चली की बेला बन गई l कांग्रेस का जो एपिसोड चला उसने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हांसिये पर ला खड़ा किया। बस भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मन को भांपा और भाजपा ने ऑपरेशन लॉट्स अभियान को गति दी। अभियान की कमान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात करने के लिए मध्य प्रदेश भाजपा के चाणक्य पूर्व मंत्री एवं दतिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत कुछ और नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इधर बात बनी की पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के हुए और कमलनाथ और दिग्विजय के शेयर भाव औंधे मुंह गिरे यानि सरकार चली गई। कमलनाथ और दिग्विजय हाथ मलते रह गए। इस पुरे एपिसोड में कांग्रेस के इस्तीफा देने बाले बिधायक चट्टान  की तरह पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़े रहे।


 


संस्था ने कराया सोडियम का छिड़काव

श्री सहस्रबाहु अर्जुन सेवा समिति की ओर से सोडियम क्लोराइड का किया जा रहा है छिड़काव


अलवर। कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के दौरान से ही श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति एवम अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गयी युवा महासभा  के तत्वाधान में राशन किट वितरण एवं खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं।  मदन सिंह हाड़ा ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से सम्पूर्ण देश लॉक डाउन है,अखिल भारतीय जायसवाल  सर्वज्ञ युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश धनिष्ठा जी के आवाहन पर राशन किट वितरण वह भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस दौरान ऐसे में सड़क, फुटपाथ, दुकानों के शेड के नीचे व खुले आसमान के नीचे रहने वाले मजूदर, भिक्षुक, निर्धन लोगों को उनका एक वक्त तक का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है । इस लॉक डाउन की स्थिति में जिला प्रशासन के सहयोग से उन गरीब लोगों तक जरूरत की सामग्री राशन किट व भूखे लोगो को खाना के पैकिट पहुंचाने का पवित्र काम श्री सहस्र बाहु अर्जुन सेवा समिति  के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है !
जितेंद्र गोपालिया ने बताया कि श्री सहस्रबाहु अर्जुन सेवा समिति के सदस्यो के द्वारा आज लगभग 400 पैकिट खाना हलवा,परांठे, आलू छोले की सब्जी के पैकेट बानये जा रहे हैं श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति के सदस्यों द्वारा ही खाना तैयार किया जाता है । शिकारी बॉस,सूर्ये नगर, अम्बेडकर नगर, टेल्को चौराहे, तिजारा फाटक, अखैपूरा मोहल्ला, अशोका टाकीज,कबीर कॉलनी,  काला कुआँ, लड्डू खास की बगीची , एमआईए, शिवाजी पार्क, चोर डूँगरी आदि अलग अलग स्थानों पर जरूरतमंद परिवारो को राशन किट व खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन सेवा समिति के तत्वाधान में अलवर शहर मेंं बाल विहार स्कूल सोमवंशी सभा भवन संज्ञान कोचिंग कंपनी बाग के बाहर व मनी का बड़ आदि जगह सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिडकाव किया गया।    
यह सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव पूरे अलवर शहर में किया जा रहा है इसमें विशेष योगदान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिन बंधु शर्मा व अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अमित  गोयल जी का है।
इस दौरान युवा कांग्रेस के अलवर शहर अध्यक्ष सुनील सैनी ,विरेन्द्र शर्मा, पारश सैनी,सतीश सैनी,रितिक सोमवंशी,लव कुश यादव,जफर खान, रूपेंद्र् शर्मा, अध्यक्ष मदन सिंह हाडा, टोनी मामा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद सेठी,समिति संरक्षक श्याम सिंह, , जितेंद्र कुमार वर्मा,ललित धानावत, पुरुषोत्तम, तेज सिंह सोमवंशी, करण बेनीवाल, ओम प्रकाश जयसवाल, वेद प्रकाश बेनीवाल, सुनील  गोपालिया, रूपी सेठी,,मुकुल सेठी, मनीष, जितेंद्र गोपालिया, इत्यादि अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।


ऑटो-टैक्सी चालकों को मिलेंगे 5000

ऑटो-टैक्सी चालकों को 5000 रुपये देगी दिल्ली सरकार


नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार के मंत्री और नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने इस बाबत एक ट्वीट किया है। कैलाश गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था। दिल्ली कैबिनेट ने रविवार को प्रत्येक पैरा-ट्रांजिट वाहन चालक को 5000 रुपये देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कोरोना वायरस ने अब पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया है। भारत में भी कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा है। केन्द्र और राज्य सरकारें मिलकर तमाम कोशिशें कर रही हैं लेकिन कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है।


लॉकडाउन की वजह से सभी उद्योग-धंधे बंद हो चुके हैं और लोगों का घरों से निकलना बंद हो चुका है। इसकी वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत हर दिन मेहनत कर रोजी-रोटी कमाने वालों को हो रही है। केन्द्र और राज्य सरकारें ऐसे लोगों की मदद के लिए तमाम योजनाएं चला रही हैं। दिल्ली सरकार ने ऐसी ही एक योजना का प्रस्ताव आज पास कर दिया है जिसकी मदद से तमाम ऑटो रिक्शा, टैक्सी, टैंपो, स्कूल कैब और ई-रिक्शा चलाने वाले चालकों को आर्थिक मदद मिलेगी।


ब्रिटेनः 10,000 की मौत, 84000 संक्रमित

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। कोरोना संक्रमण के शिकार हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आज ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। 
ब्रिटेन में कुल मामलों की संख्या 84 हजार के पार हो चुकी है। 


कोरोना के खिलाफ साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें धार्मिक नेता : यूएन प्रमुख संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस ने सभी धर्मों के नेताओं से कोविड-19 संकट से पार पाने की साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह वक्त शांति के लिए काम करने और एक दूसरे पर अपने विश्वास को फिर से मजबूत करने का है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि उनकी यह अपील ऐसे खास समय में है ब इसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे हैं, यहूदी पासओवर मना रहे हैं और मुसलमान समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान शुरू होने वाला है। गुटेरेस ने कहा,‘आज मैं सभी धर्मों के नेताओं से विश्वभर में शांति कायम करने में लगी ताकतों का साथ देने की विशेष अपील करता हूं और कोविड-19 को मात देने की हमारी साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करता हूं।’ उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे समय में, सभी को इन पवित्र अवसरों के सार से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर दुनिया इस विषाणु को हरा सकती है और हराएगी। अस्पताल से बाहर आए बोरिस जॉनसनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जॉनसन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
तीन दिन तक आईसीयू में भर्ती रहे जॉनसन को 10 अप्रैल को हालत में सुधार आने के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उनकी गैरमौजूगी में विदेश सचिव डॉमिनिक राब को देश का नेतृत्व दिया गया था। बता दें कि जॉनसन एक महीने पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे फिर उन्होंने खुद को पृथक (आईसोलेट) कर लिया था।


'लॉक डाउन' के महत्व को समझेंं

राजू सिंह


कौशांबी। कोरोना संकट से जूझ रही सरकार ने लॉक डाउन की तिथि बढ़ाते हुए 30 अप्रैल कर दी है। इस अवधि में प्रदेश सरकार ने इन नियमों को तय किया है।


सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है। ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी। बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा। जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।
30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।
31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी। वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच कोई आवागमन नहीं होगा। वर्तमान में लागू पास मान्य होंगे। स्वास्थ्य परीक्षण आदि जारी रहेगा। हॉटस्पॉट वाले इलाकों को छोड़कर जोखिम का आकलन कर डीएम निर्माण, औद्योगिक उत्पादन और खनन की अनुमति दे सकेंगे। स्टांप एवं रजिट्रेशन की सभी जिलों में नियमों के अधीन अनुमति मिल सकती है। होटल, धर्मशाला, होम स्टे, मॉल, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, जिम, रेस्टूरेंट, बार, धार्मिक संस्थान आदि बंद रहेंगे। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना किसी कार्मिक या अन्य व्यक्ति को हटाया नहीं जाएगा। हॉटस्पॉट को छोड़कर इनको रहेगी अनुुमति : खेती किसानी, बागवानी, मौन पालन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, कटाई बुवाई आदि को अनुमित रहेगी। राज्य की सीमा से बाहर और वर्ग बी वाले जिलों से श्रमिक नहीं लाए जा सकेंगे।
15 मई तक प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। अस्पतालों आदि को छोड़कर 15 मई तक प्रदेश मे एयर कंडीशनर के उपयोग पर भी रोक।
रियायत : वर्ग ए वाले जिलों के बीच सात बजे से लेकर एक बजे के बीच खुद के वाहनों से यात्रा हो सकेगी। वर्ग ए और वर्ग बी वाले जिलों के बीच वाहन नहीं चलेेंगे, केवल आवश्यक सामान की ढुलाई हो सकेगी।
वर्ग ए वाले जिलों सहित अगर कहीं कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आते हैं तो प्रतिबंध अधिक सख्त किए जाएंगे।
क्वारंटीन होने वालों को इधर-उधर आने-जाने की इजाजत नहीं होगी। सभी निजी अस्पताल और अन्य चिकित्सीय संस्थाएं प्रदेश में खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंस नीति का पालन होगा। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनरेगा को वर्ग ए जिलों में अनुमति होगी।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...