रविवार, 12 अप्रैल 2020

ब्रिटेनः 10,000 की मौत, 84000 संक्रमित

लंदन। ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। कोरोना संक्रमण के शिकार हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को आज ही अस्पताल से छुट्टी मिली है। 
ब्रिटेन में कुल मामलों की संख्या 84 हजार के पार हो चुकी है। 


कोरोना के खिलाफ साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करें धार्मिक नेता : यूएन प्रमुख संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेस ने सभी धर्मों के नेताओं से कोविड-19 संकट से पार पाने की साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह वक्त शांति के लिए काम करने और एक दूसरे पर अपने विश्वास को फिर से मजबूत करने का है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि उनकी यह अपील ऐसे खास समय में है ब इसाई समुदाय के लोग ईस्टर मना रहे हैं, यहूदी पासओवर मना रहे हैं और मुसलमान समुदाय के लोगों का पवित्र माह रमजान शुरू होने वाला है। गुटेरेस ने कहा,‘आज मैं सभी धर्मों के नेताओं से विश्वभर में शांति कायम करने में लगी ताकतों का साथ देने की विशेष अपील करता हूं और कोविड-19 को मात देने की हमारी साझा लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अपील करता हूं।’ उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे समय में, सभी को इन पवित्र अवसरों के सार से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि साथ मिलकर दुनिया इस विषाणु को हरा सकती है और हराएगी। अस्पताल से बाहर आए बोरिस जॉनसनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जॉनसन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।
तीन दिन तक आईसीयू में भर्ती रहे जॉनसन को 10 अप्रैल को हालत में सुधार आने के बाद सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया गया था। उनकी गैरमौजूगी में विदेश सचिव डॉमिनिक राब को देश का नेतृत्व दिया गया था। बता दें कि जॉनसन एक महीने पहले ही कोरोना से संक्रमित पाए गए थे फिर उन्होंने खुद को पृथक (आईसोलेट) कर लिया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...