शनिवार, 21 मार्च 2020

मस्जिद में इमाम ने बताए, बचाव-उपाय

निगोहा कस्बे की मस्जिद में इमाम ने बताएं कोरोना वायरस से बचने के उपाय


लखनऊ। राजधानी लखनऊ निगोहां नोवेल कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार व राज्य सरकारें अलर्ट हो चुकी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे जैसे सैनिटाइजर ,मॉस्क लगाए रखना भीड़-भाड़ का एकत्रित ना होना प्रति 2 घंटे में अपने हाथों को धोना किसी से हाथ ना मिलाना अपने आसपास सफाई रखना इत्यादि यदि ऐसे छोटे-छोटे उपाय किए जाए तो कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है। इसी क्रम में निगोहां भगवान पुर कस्बे मे स्थित जामा मस्जिद मे जुमे की नमाज अदा करने आए लोगो को मस्जिद के इमाम ने कोरोना से बचाव के उपाय बताए।
मौजूदा हालात को देखते हुए मस्जिद के इमाम साहब ने कहा कि आज की सुरक्षा कल की जिंदगी है।
वही इमाम साहब ने यह भी बताया की बच्चे व बुजूर्ग कोरोना को देखते हुए मस्जिद की जगह घर पर ही नमाजें आदा करे जिससे कोरोना जैसे वायरस से बचा जा सके।


गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक जनपद लखनऊ में रहने वाले सभी संप्रदाय के लोग मौजूदा हालात को देखते हुए एक हैं। और कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए तैयार है।


 मोहम्मद इश्तियाक शेरखान


रोबोट करेंगे देखभाल, देंगे दवाई

देव गुर्जर 


गौतम बुध नगर। तेजी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने और डॉक्टरों एवं मेडिकल स्टाफ को इस घातक वायरस से बचाने के लिए नोएडा के अस्पताल में रोबोट का इस्तेमाल होते हुए देखा जा सकेगा।


जानकारी के अनुसार, नोएडा का फेलिक्स अस्पताल कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को तीन रोबोट देगा। यह रोबोट कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा में काम करेंगे। इन रोबोट का काम संक्रमित मरीजों को खाना और अन्य सामान देना आदि होगा। इससे मरीज के संपर्क में कम लोग ही रहेंगे।


काशी विश्वनाथ मंदिर पर लगाया ताला

दुनिया भर में भय का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस से बचाव के लिए  देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े व छोटे मंदिरों को बंद कर दिया गया है। UP में संकटमोचन मंदिर में जहां लोग बंद मंदिर के मुख्य द्वार पर ही माला-फूल चढ़ा रहे हैं वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर भी आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया है।


वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर 24 मार्च तक बंद
वाराणसी स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर को कोरोना से बचाव के मद्देनजर 21 मार्च से 24 मार्च तक श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया। इस दौरान पुजारियों की नियमित पूजा-अर्चना पर रोक लागू नहीं होगी। पुजारी मंदिर में प्रवेश कर दैनिक पूजा-अर्चना करते रहेंगे। DM कौशल राज शर्मा ने यह आदेश दिया है। इस दौरान मंदिर के पुजारियों के अलावा आम दर्शनार्थियों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।


काशी के कोतवाल कालभैरव का मंदिर अनिश्चितकाल के लिए बंद
काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा काल भैरव का मंदिर भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर के महंत परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पूजा-अर्चना होती रहेगी। श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।


संकट मोचन मंदिर 25 मार्च तक बंद, मुख्य द्वार पर ही लोग चढ़ा रहे माला-फूल
कोरोना के प्रकोप के कारण वाराणसी का प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर भी शनिवार की सुबह से आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर बंद होने के बाद भी काफी संख्या में लोग पहुंचे और मुख्य गेट पर ही माला फूल चढ़ाने के साथ भगवान हनुमान को नमन किया। कुछ लोगों ने गेट के बाहर सड़क पर ही हनुमान चालीसा व अन्य पाठ किया। बता दें कि संकट मोचन मंदिर में हर शनिवार व मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ती है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर ही शुक्रवार शाम मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने मंदिर के कपाट आम लोगों के लिए बंद करने का फैसला लिया।


शहर के दक्षिणी भाग में स्थित संकटमोचन मंदिर वाराणसी ही नहीं देश विदेश के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का बड़ा केंद्र है। PM  ने भी जब वाराणसी से चुनाव लड़ने का फैसला किया था  तो सबसे पहले यहीं आकर आशीर्वाद लिया था।  मंदिर को 25 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है।


गंगा आरती में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश 31 मार्च तक के लिए प्रतिबंधित
बता दें कि वाराणसी में होने वाली गंगा आरती में आम लोगों की प्नवेश पर पहले ही रोक लगा दिया गया है। यह निर्णय जिला प्रशासन और गंगा सेवा निधि ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने कहा- दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की दैनिक आरती का स्वरूप 31 मार्च तक के लिए सांकेतिक किया गया है।


चित्रकूटः मंदिरों पर लगा ताला
कोरोनावायरस का असर चित्रकूट में भी देखने को मिल रहा है। यहां 31 मार्च तक कामदगिरि परिक्रमा और कामतानाथ के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। मझगवां SDM हेमकरण धुर्वे ने बताया कि राम घाट स्थित मंदिर महाराजाधिराज मतगजेंद्र नाथ शिव मंदिर में भी आज ताला लगा दिया गया। सुबह पूजन और शाम को आरती व भगवान का भोग सेवायतों द्वारा संपन्न होगा।


गोरखपुरः गोरखनाथ पीठ श्रद्धालुओं के लिए किया गया बंद
इसके अलावा गोरखपुर के गोरखनाथ पीठ को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। गोरखनाथ पीठ श्रद्धालुओं के लिए 31 मार्च तक बंद रहेगा।  इस दौरान गोरखनाथ पीठ में नियमित भोग और आरती आम दिनों की तरह होती रहेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही इस मठ के महंत हैं।


ज्ञात है कि कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश धार्मिक आयोजनों पर भी रोक लगाते हुए लोगों से अपने घर पर रहकर ही पूजा करने की अपील की है। मां वैष्णो देवी और मां कामाख्या के मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद किए जा चुके हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश के भी प्रमुख मठ-मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लग गई है।


दीमक रोधी रसायन से मां-बेटी की मौत

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दीमक से बचाव के लिए निजी स्तर पर किए गए पेस्ट कंट्रोल ने दो जिंदगियां छीन लीं। परिवार की लापरवाही से कीटनाशकों का दुष्प्रभाव जाने बिना उनके उपयोग से यह स्थिति बनी। पेस्ट कंट्रोल के लिए लगाई जाने वाली सामग्री को और प्रभावी बनाने के लिए परिवार ने उसमें सल्फास पाउडर भी मिला दिया था।


एक कमरे में पेस्ट कंट्रोल के बाद मां और ढाई वर्ष की बेटी सामने वाले कमरे में सो गए। कमरे में लगे एसी का कंप्रेशर बाहर गलियारे में लगा था। कीटनाशकों की जहरीली गैस कंप्रेशर से होते हुए एयर कंडीशनर (एसी) के माध्यम से कमरे में पहुंच गई। हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से बीमार तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं।


पुलिस के अनुसार इकबाल कॉलोनी निवासी शादाब शेख के घर के फर्नीचर में दीमक लग गई थी। उसे मारने के लिए घर की महिलाओं ने थर्माइट किलर नाम का पेस्ट कंट्रोलर और सल्फास मंगवाया। दोनों को मिलाकर फर्नीचर और घर की दीवारों में छिड़काव कर कमरा बंद कर दिया।


गुरुवार रात करीब 10 बजे 35 वर्षीय रेशमा और ढाई साल की बेटी आयशा पेस्ट कंट्रोल किए गए कमरे के सामने वाले कमरे में एसी चालू करके सो गई। रात में दोनों का कीटनाशकों की गैस से दम घुटने लगा तो तीसरी मंजिल पर सो रहा देवर इरफान उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। इसी बीच रेशमा का पति शादाब भी अस्पताल पहुंचा। वहां डॉक्टर ने मौसम का हवाला देकर खुली हवा में सोने को कहा और वापस भेज दिया। तीनों वापस आए और उसी कमरे में सो गए।


इरफान भी ऊपर अपने कमरे में पत्नी शाहिना के साथ एसी चालू करके सो गया। सुबह सात बजे रेशमा, शादाब, आयशा, भाई इरफान शेख और शाहिना की तबीयत बिगड़ी तो स्वजन सभी को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। इस बीच रेशमा और बच्ची आयशा की मौत हो गई। शादाब, इरफान और शाहिना की हालत गंभीर है।


मंत्री की भतीजी से छेड़छाड़ का मामला

लखनऊ। प्रदेश सरकार में एक मंत्री की भतीजी ने हुसैनगंज कोतवाली में कुछ लोगों पर छेड़छाड़ की एफआइआर दर्ज कराई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने अपहरण का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर हुसैनगंज अंजनी कुमार पांडेय के मुताबिक दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा है। पेशबंदी में एफआइआर दर्ज कराई गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अक्षय अपार्टमेंट में रहने वाले बिल्डर सुदर्श अवस्थी का आरोप है कि बुधवार रात असलहे से लैस कुछ लोगों ने उन्हें अगवा कर लिया। इस दौरान आरोपितों ने उनकी पिटाई की और गाड़ी में घुमाते रहे। आरोप है कि आरोपितों के साथ एक पुलिसकर्मी भी शामिल था। उन्होंने एक व्यक्ति पर केस कराया है। उधर, सुदर्श पर एक युवती ने छेड़छाड़ की एफआइआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि फ्लैट के मेंटिनेंस को लेकर दोनों पक्षों का कोर्ट में विवाद चल रहा है।


सूफी संत ने लोगों को जागरूक किया

अंबेडकरनगर। चीन से फैला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए बन गया है आफत। जिससे निजात पाने के लिए अभी तक कोई ऐसा फार्मूला नहीं तैयार किया जा सका है कि इस कोरोना वायरस से निजात पाया जा सके। कई देश इसके निजात के लिए दवाइयां बनाने में लगी हुई है और आशा की चिंगारी भी नजर आ रही है किंतु समस्या इस बात की है कोरोना वायरस अब भारत में पांव पसारता हुआ नजर आ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध स्तर की तैयारी की है। डब्ल्यूएचओ की गार्डलाइन जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एडवाइजरी का सिलसिला शुरू है फिर हाल इससे पूर्णतः निजात पाने का अभी कोई विकल्प सामने नहीं आया है। सबसे बड़ा विकल्प बचाव ही बताया जा रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो। भीड़-भाड़ इलाकों में न जाएं। हाथ मिलाने से परहेज करें, दूरी बनाकर बातें करें। मुंह पर मास्ट या गम्छा का प्रयोग करें।


साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके एहतियात बरतें और लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करें। कोरोना वायरस ने देश की चिंता को बढ़ा दी है जिसे देखते हुए धर्मस्थलों पर आग्रह निवेदन करते हुए 2 अप्रैल तक के लिए पूर्णतया बंद कर दिया गया। वहीं जहां भी धार्मिक स्थल अभी संचालित हैं। उन्हें भी बंद करने की अपील की जा रही है और संदेश दिया जा रहा है कि लोग इकट्ठा न हो। भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाएं पूरी तरह से सचेत रहें।


इसी क्रम में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैय्यद हजरत मखदूम अशरफ के आस्ताने पर आए श्रद्धालुओं को जागरूक करने का काम किया गया। टांडा तहसील एसडीएम अभिषेक पाठक ,बसखारी थाना अध्यक्ष मनोज सिंह ,अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा की उपस्थिति में इंतजामिया कमेटी के कार्यालय में दरगाह क्षेत्र के जिम्मेदारान लोगों के साथ मिलकर गहन विचार-विमर्श किया गया। लोगों की भीड़ को कम कर दिया जाए जो कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ आए हुए श्रद्धालुओं के लिए भी कारगर साबित होगा।


मस्जिदों में इबादत करने के सिलसिले को रोकने की सलाह दिया गया और श्रद्धालुओं को एक साथ इकट्ठा होने से परहेज किया जाए तमाम सतर्कता बरतनी की बातों पर और सलाह पर लोगों ने अपनी पूर्ण सहमति देते हुए यह निष्कर्ष निकाला कि दरगाह आस्ताने को 2 अप्रैल तक बंद करने की सहमति हो गई। इस दौरान सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान ने क्षेत्रों का भ्रमण भी किया और कोरोना वायरस के बारे में लोगों को तमाम प्रकार की जरूरी सावधानियों के बारे में भी बताया। कहां की भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग जाने से बचें।


पुलिस लाइन में कार्यशाला का आयोजन

रुद्रपुर। कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस को जागरूक करने तथा इसके बचाव के लिए की जाने वाली कार्यवाही,  सावधानियाँ एवं इसे फैलने से रोकने हेतु क्या उपाय करें, के विषय पर पुलिस लाइन रुद्रपुर मैदान में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डा० अविनाश खन्ना, डा०उषा जंगपागी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंहनगर द्वारा दी गयी जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून के निर्देशानुसार ,श्री बरिदंरजीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  महोदय द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 18ध्03ध्2020 को पुलिस लाइन रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के मैदान में कोरोना वायरस के सम्बंध में जागरूकताध्बचावध्उपाय सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी थानों,रेडियो शाखा,पुलिस कार्यालय,अभिसूचना, पुलिस लाइन,फायरसर्विस,अभिसूचना,च्त्क्,यातायात,सीपीयू,होमगार्ड के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनको डा०अविनाश खन्ना,डा०उषा जंगपांगी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंहनगर द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में जानकारी दी गयी एवं इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, इस दौरान उनके द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में फैल रही भ्रांतियों के सम्बंध में भी चर्चा की गयी। व एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी को कोरोना वायरस से बचने हेतु एक डैमों दिखाया गया।एसडीआरएफ टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल रवि रावत, कानि०रतन शाही व नवीन कुवँर मौजूद रहे। इस दौरान श्री प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री मनोज कुमार क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर,श्री वंशबहादूर यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी ऊधमसिंहनगर,श्री शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन,श्री विजय कुमार प्रभारी अभिसूचना, श्री मनीष शर्मा प्रभारी यातायात, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण एवं समस्त थानों के पुलिस कर्मी, महिला पुलिस कर्मी, होमेगार्ड के जवान इत्यादि मौजूद रहे।


दोषियों की फांसी पर राष्ट्र ध्वज सम्मान

गोपीचंद सैनी


बागपत/बड़ौत। कल्याण भारती सेवा संस्थान के तत्वावधान में बड़ौत नगर की फूस वाली मस्जिद के पीछे संस्थान के कार्यकर्ताओं व नगर वासियों ने नुक्कड़ पर भारतीय न्याय व्यवस्था के समान में राष्ट्र ध्वज तिरंगे को लहराते हुये, निर्भय कांड के दोषियों के भयानक कुकृत पर दण्ड दिये जाने पर अपनी खुसी का व्यक्त की।
संस्थान के प्रबन्ध निदेशक गोपी चन्द सैनी ने देश के नागरिकों को भारतीय न्याय व्यवस्था के प्रति श्रद्धा एवं विश्वास बनाये रखने की अपील कि। जिसमे सुरेश चन्द जैन, रामनिवास, शोकत अली, हेमचं जैन,  सभासद अनुज जैन, राशिद अली, यूनुस कामरेड, अजेय जैन, सुधीर, प्रवीण, पप्पू भाई विशाल जैन, मोनू आदि व्यकि उपस्थित रहे।
             


विश्वकर्मा समाज की सांसद को बधाई

रामचन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा जी को हरियाणा राज्यसभा सांसद निर्विरोध चुने जाने पर लोनी भाजपा नेता कपिल पांचाल अंकुश पांचाल ने शिष्टाचार भेंट की


रवि चौहान


नई दिल्ली। भाजपा मंत्री बलराम नगर मंडल कपिल पांचाल राम विहार मंडल के महामंत्री अंकुश पांचाल ने भाजपा हरियाणा भवन में मिलकर राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा विश्वकर्मा जी को कपिल पांचाल अंकुश पांचाल सचिन जांगिड़ एवं समस्त विश्वकर्मा वंसीयो की तरफ से विश्वकर्मा भगवान का पटका पहनाकर फूल मालाओं बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भारतीय जनता पार्टी का धन्यवाद किया और रामचन्द्र जांगड़ा जी को भाजपा हरियाणा राज्यसभा सांसद निर्विरोध चुने जाने पर विश्वकर्मा समाज में खुशी लहर दौड़ रही हैं। भाजपा नेता कपिल पांचाल व खास तौर से विश्वकर्मा समाज की युवा टीम ने विश्वकर्मा समाज की उन्नति पर चर्चा करते हुए राज्यसभा सांसद जी ने बताया जल्द होगी विश्वकर्मा समाज के सम्मनित नेताओं की पहली बैठक। फिर आयोजित किया जायेगा विश्वकर्मा समाज का महा सम्मेलन।
मुख्य रूप से भानु प्रकाश शर्मा भाजपा मंत्री बलराम नगर मंडल, कपिल पांचाल राम विहार मंडल महामंत्री, अंकुश पांचाल, सचिन जांगिड़ जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, मनोज जांगिड़ दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, दिपेश विश्वकर्मा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज, अनुराग जांगड़ा विश्वकर्मा समाज सेवी विपिन कुमार आदि लोगों मौजूद रहे।


जेट ने किया रेप, पुलिस की टालमटोल

दहेज की मांग न पूरी होने पर जेठ ने किया बलात्कार पुलिस फर्जी मामला बोल जाँच में जुटी


समीर मिश्रा


कानपुर। देश की सरकारें महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई कड़े कदम लगातार उठा रही है। जिससे महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न की रोकथाम हो सके। परन्तु सरकारी तन्त्रो कीलापरवाही की वजह से महिला उत्पीड़न में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ज्यादातर मामले दहेज को लेकर को रहे है। कई मामले ऐसे भी है जो हिंसक रूप लेकर बलात्कार में भी तब्दील हो रहे है। जिसे क्षेत्रीय पुलिस भी फर्जी मामला करार दे ठंडे बस्ते में डाल देती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है थाना कल्याणपुर स्थित चन्देल नगर पुराना शिवली रोड निवासी एक महिला के साथ उसके जेठ ने ये कहकर बलात्कार किया कि उसके परिजनों ने दहेज में कार नही दी। जिसकी भरपाई उसके साथ बलात्कार करके की जा रही है। बलात्कार के बाद ये धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो इसी घर मे मारकर दफन कर देंगे। चूंकि पीड़ित महिला ने डर और दहशत के मारे मुह पर ताला लगा लिया। महिला के डर को चुप्पी में तब्दील होता देख ससुरालीजनों का अत्याचार चरम पर पहुच चुका था। अत्याचारो से टूटी महिला ने जब मामला परिजनों को बताया तो परिजनों ने तत्काल थाना कल्याणपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। परन्तु अभी तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया है। वही रिपोर्ट वापस लेने को लेकर पीड़ित महिला व उसके परिजनों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। पुलिस है कि बलात्कार जैसी गम्भीर धाराओ के बाद भी किसी भी आरोपी पर हाथ डालने से जाने क्यो संकोच कर रही है।


क्या है पूरा मामलाः- चन्देल नगर प्लाट नo 3 निवासी संजीव त्रिपाठी की सुपुत्री का विवाह आवास विकास सत्यम विहार निवासी श्री राम सुपुत्र संजीव शुक्ला से रीति रिवाजों के साथ छ: वर्ष के आसपास हुआ था। दहेज में साजो सामान के साथ लगभग पांच लाख नकद रू भी दिये गए। जिससे उनकी पुत्री और दामाद शांति से सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। पीड़ित महिला के अनुसार विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजनों के व्यवहार में बदलाव आ गये थे। बात बात पर छीटाकशी की जाने लगी थी। जब मामला बर्दाश्त के बाहर जाने लगा तो इस बारे में पति से शिकायत की तो पति उस पर बिफर कर कहने लगा तुम्हारे घरवालो ने इनोवा कार देने को कहा था वो क्यो नही दी? इस पर महिला ने पति से कहा इतना दिया गया क्या कम है। धीरे-धीरे उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा था। वही दूसरी तरफ जेठ शक्ति लगातार उसे अश्लीलता भरी नजरो घूरा करता था। जिसे वो नजर अंदाज कर देती थी पति संजीव जो कि मुम्बई में बैंक में मैनेजर की पोस्ट पर कार्यरत था। उसके जाने के बाद मौका मिलता देखकर जेठ शक्ति अर्धरात्रि उसके कमरे घुसकर जबरन विधि विरुद्ध उसके साथ बलात्कार किया और पीड़िता को धमकी दी। अगर उसने अपना मुह खोला तो उसे इसी घर मे ज़िंदा दफना देंगा ये सब कार न देने का नतीजा है। डरी सहमी महिला को कुछ सूझ नही रहा था कि वो क्या करे? हद तो तब हो गई जब पूरे घर ने मिलकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस दौरान जेठ ने उस पर चाकू फेककर हमला भी किया जो उसके हाथ मे घुस गया था।


कई माह बीत जाने के बाद कुछ सभ्रांत रिश्तेदारो ने समझा बुझाकर दोबारा महिला को पति संजीव के साथ विदा करवा दिया। ये कहकर कि वो अब मुम्बई में उसके साथ रहेंगी। इसी वजह से महिला ने जेठ के कृत्य को छुपा लिया परंतु कुछ समय उपरांत ही पति उसे फिर से दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा कुछ दिन बाद फिर उसे मुम्बई से घर लाकर अलग किराये के मकान में रहने लगा। यहाँ भी कुछ दिन काटने के बाद उसे छोड़कर चला गया। जिसका किराया भी महिला के परिजन ही दे रहे थे। काफी समय बीतने के बाद भी जब वो नही आया तो महिला को लगने लगा कि अब पानी सर से ऊपर गुजर चुका है। महिला ने जेठ की करतूत से लेकर ससुरालीजनों की प्रताड़िता की पूरी कहानी परिजनों को सुनाई जिसे सुनकर पूरा परिवार सन्न रह गया। 



परिजनों ने तत्काल पुलिस में पीड़िता के ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई किन्तु रिपोर्ट दर्ज हुए सप्ताह होने को आया है। अभी तक किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है जब भी पूछा जाता है। तो पुलिस ये कहकर टरका देती है अभी जाँच हो रही है। जबकि बलात्कार के मामले में तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिये परिजनो का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से मोटी रकम ले ली है। तभी तो पुलिस ये कह रही है बलात्कार हुए जमाना हो गया। अभी तक कहा थी पुलिस के व्यवहार से साफ झलकता है कही न कही।आरोपियों को पुलिस की सेवाएं प्राप्त हो रही है। शायद यही वजह है बलात्कार जैसे संगीन अपराधो को जन्म देने वाले अपराधी बेखौफ होकर घिनौने कृत्यों से बचकर सरकारी तन्त्रो द्वारा महिला सुरक्षा के दावों को खिलखिलाकर ठहाके लगाते हुए नजर आते है।


राहतः संक्रमण का सफल उपचार

जयपुर। कोरोनावायरस की चपेट में आकर हजारों लोगों की जान जा चुकी है। लाखों लोग इससे संक्रमित है। ऐसे में दुनिया भर के डॉक्टर अपनी जान की परवाह किये बिना ही मरीजों को बचाने में जी जान से जुटे हैं, इन्हीं में से एक हैं जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रकाश केसरवानी. जिन्होंने कोरोना से संक्रमित तीन मरीज का सफल इलाज कर उन्हें ठीक कर दिया। डॉक्टर केसवानी का नाम इस कारण भी सुर्खियों में है की इन्होंने तीन-तीन बुर्जुगों को ठीक किया है।


गौरतलब है कि कोरोना वायरस की अबतक कोई सटीक दवा ईजाद नहीं हुई है। लेकिन राहत है कि इसके बाद भी जयपुर में भर्ती तीन मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। भारत में कोरोना के कुल 14 मरीज अबतक ठीक हो चुके हैं। यह देश के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की बडी कामयाबी है। डॉक्टर प्रकाश केसवानी ने बताया की तीन मरीजों में से एक इटली से आया था, उसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे में खुद डॉक्टर प्रकाश केसवानी ने अपने हाथों से उसे खाना खिलाया और उसका इलाज भी किया।
अस्पताल में डॉक्टर केसवानी जहां मरीजों से जुझते रहे साथ ही इस बात का भी ख्याल रखा की यह बीमारी किसी तरह भी उनके घर न पहुंचे, इसका उन्होंने खास ख्याल रखा। कई सावधानियां भी बरती. लोगों को भी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे है।


डॉ. प्रकाश केसवानी ने बताया कि जब पहला केस अस्पताल में आया तो उन्होंने इस रोग से मिलते-जुलते लोगों के लक्षणों का इतिहास खंगालना शुरू किया और तब उन्हें लगा कि इससे लड़ने की क्षमता एचआईवी ड्रग्स में भी होती है और उसे देने का फैसला किया। इसके अलावा क्लोरीन का भी इस्तेमाल किया, जिसका रिजल्ट काफी अच्छा आया और तीनों मरीज ठीक हो गए।


जहां एक ओर कोरोना से मरने वालों में सबसे ज्यादा बुर्जुग लोग है, वहीं यहां के डॉक्टरों ने तीन तीन बुर्जुग को ठीक कर नयी मिसाल कायम कर दी है। ठीक हुए बुर्जुग मरीजों में एक तो जयपुर के ही रहने वाला थे, जिनकी उम्र करीब 85 साल थी। कोरोना को लेकर पूरी दुनिया सकते में है, हजारों लोग इसकी चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके है। खौफ के साये में हर कोई जी रहा है। ऐसे विपरीत माहौल में कोरोना से ठीक हो जाना निश्चित ही अच्छी खबर है। जो कोरोनो की नेगेटिविटी के बीच एक अच्छा पॉजीटिविटी का अहसास कराती है।


राष्ट्रपति कोविंद का होगा कोरोना टेस्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार लगातार अपील कर रही है तो वहीं कुछ लोगों की लापरवाही बीमारी को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में अब खबर है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का भी कोरोना वायरस का टेस्ट होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद दुष्यंत सिंह ने कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। जिसके बाद राष्ट्रपति का भी टेस्ट होना बाकी है। वहीं रामनाथ कोविंद के 15 मार्च को प्रस्तावित सोनभद्र जिले में निर्धारित कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। वैसे सांसद दुष्यंत सिंह ने कनिका कपूर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद आइसोलेशन वार्ड में चले गए थे।


इसके अलावा सरकार उनकी पार्टी में शामिल हुए लोगों की निगरानी कर रही है। कनिका कपूर के खिलाफ योगी सरकार ने एफआईआर करवाई है। शुक्रवार को देश में सबसे ज्यादा 50 पॉजिटिव केस सामने आए। देहरादून और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद सरकार और ज्यादा अलर्ट हो गई है। एक घंटे से भी कम समय बाद कोरोना वायरस (COVID-19) की पुष्टि हो गई। यहां तक कि पुष्टि के मामलों की संख्या 256 तक पहुंच गई। जिसमें पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक की मौत हो गई। भारत में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। कई राज्यों की सरकारों ने स्कूल, कॉलेज, मूवी थिएटर, मॉल, पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थानों को बंद करने के साथ सामाजिक गड़बड़ी के लिए स्थितियों को सुविधाजनक बनाने के लिए कमर कस रखी है।


'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की

'पीएम' मोदी ने अभिनेत्री रश्मिका की तारीफ की अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना सिर्फ साउथ सिनेमा का ही नहीं, अब ...