शनिवार, 21 मार्च 2020

पुलिस लाइन में कार्यशाला का आयोजन

रुद्रपुर। कोरोना वायरस से बचाव के सम्बन्ध में जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस को जागरूक करने तथा इसके बचाव के लिए की जाने वाली कार्यवाही,  सावधानियाँ एवं इसे फैलने से रोकने हेतु क्या उपाय करें, के विषय पर पुलिस लाइन रुद्रपुर मैदान में 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डा० अविनाश खन्ना, डा०उषा जंगपागी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंहनगर द्वारा दी गयी जनपद के समस्त पुलिस कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून के निर्देशानुसार ,श्री बरिदंरजीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  महोदय द्वारा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 18ध्03ध्2020 को पुलिस लाइन रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर के मैदान में कोरोना वायरस के सम्बंध में जागरूकताध्बचावध्उपाय सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी थानों,रेडियो शाखा,पुलिस कार्यालय,अभिसूचना, पुलिस लाइन,फायरसर्विस,अभिसूचना,च्त्क्,यातायात,सीपीयू,होमगार्ड के कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनको डा०अविनाश खन्ना,डा०उषा जंगपांगी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधमसिंहनगर द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में जानकारी दी गयी एवं इससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी, इस दौरान उनके द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में फैल रही भ्रांतियों के सम्बंध में भी चर्चा की गयी। व एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी को कोरोना वायरस से बचने हेतु एक डैमों दिखाया गया।एसडीआरएफ टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, हेडकांस्टेबल रवि रावत, कानि०रतन शाही व नवीन कुवँर मौजूद रहे। इस दौरान श्री प्रमोद कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री मनोज कुमार क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर,श्री वंशबहादूर यादव मुख्य अग्निशमन अधिकारी ऊधमसिंहनगर,श्री शिवराज सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन,श्री विजय कुमार प्रभारी अभिसूचना, श्री मनीष शर्मा प्रभारी यातायात, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गण एवं समस्त थानों के पुलिस कर्मी, महिला पुलिस कर्मी, होमेगार्ड के जवान इत्यादि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...