रविवार, 1 मार्च 2020

एनएसजी आतंकवाद निरोधक शीर्ष बल

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) को पृथ्वी पर शीर्ष आतंकवाद निरोधक बलों में से एक बताया और कहा कि एनएसजी ही आतंकवादी गतिविधियों के प्रति भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ का मुख्य आधार है।


शाह ने न्यू टाउन में एनएसजी के नये परिसर का उद्घाटन करने के बाद एनएसजी अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “हम एनएसजी को दुनिया भर में आतंकवाद से लड़ने वाले अन्य सुरक्षा बलों से दो कदम आगे रखना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत आतंकवाद से लड़ने की भारत की नीति में बदलाव आया है तथा इसके लिए एनएसजी को रसद और आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है। गृह मंत्री ने जवानों को आश्वस्त किया कि उनके और उनके परिवार के कल्याण के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार एक ऐसी रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रही है जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सके। अमित शाह ने कहा, “हम एक ऐसी रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सके।” गृह मंत्री ने कहा कि वायु सेना की कार्रवाई और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारतीय सुरक्षा बलों की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बलों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने से पहले दुनिया में सिर्फ दो ही देशों एक अमेरिका और दूसरे इजरायल को ऐसे देश के तौर पर जाना जाता था, जो अपने सैनिकों की हत्या करने वालों को उनके देश में घुसकर सबक सिखाते थे, लेकिन मोदी ने इस सूची में भारत का नाम भी शामिल करा दिया। गृह मंत्री ने कहा कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने साबित कर दिया है कि उसके पास दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें खत्म करने की क्षमता है। इस हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गये थे। उन्होंने कहा कि अक्षरधाम और मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद एनएसजी की सराहना की गयी थी और आतंकवादियों से निपटने में कम से कम समय लगने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादी या आत्मघाती दस्ते लक्ष्य पर हमला करते समय न केवल जान-माल को भारी क्षति पहुंचाते हैं बल्कि लोगों के बीच दहशत पैदा करने का भी प्रयास करते हैं। एनएसजी की सतर्कता के कारण देश सुरक्षित महसूस करता है।


भूकंपः तीसरे दिन पांचवीं बार हल्के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को लगातार तीसरे दिन पांचवीं बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप रविवार सुबह 10.13 बजे दर्ज किया गया, जिसका उपकेंद्र शिमला क्षेत्र में था। इससे एक दिन पहले दोपहर 4.41 बजे पर रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसका उपकेंद्र चंबा क्षेत्र में था। राज्य में 28 फरवरी को तीन भूकंप के झटकों की खबर मिली थी। दो भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटे चंबा की सीमा पर था, जबकि उनमें से एक का केंद्र राज्य के कुल्लू जिले में था।


यूपीःआईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। स्थानांतरित किए गए आईपीएस अधिकारियों में विश्वजीत महापात्रा को विशेष जांच महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। वहीं सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम का कार्यभार सौंपा गया है।


ज्योति नारायण अब पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हैं और विजय प्रकाश पुलिस फायर सर्विस (अग्निशमन सेवा) के नए आईजी हैं। अधिकारी धरमवीर को आईजी होम गार्ड और एन रविंद्र को डीजी प्रोविजन और बजट के रूप में नियुक्त किया गया है। रवि जोसेफ को जनरल स्टाफ ऑफिसर (जीएसओ) और संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय (प्रयागराज) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।


लता ने आयुष्मान की तारीफ की

मुंबई। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। लता मंगेशकर को आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बेहद पसंद आयी है और उन्होंने फिल्म में आयुष्मान के काम की तारीफ की है। लता मंगेशकर ने यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।


लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वे भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।’ इस पर रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘लता दी, आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’ गौरतलब है कि फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे अहम रोल में थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार में थे।


टी-20 वर्ल्डकप, शानदार खेल बरकरार

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों महिला टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। जहां भारतीय महिला टीम अपने शानदार खेल से लगातार सुर्खियों में है, भारतीय महिला टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 4 मैच खेल चुकी है और सभी मुकाबले में टीम ने जीत हासिल कर अपने शानदार खेल को बरकरार रखा है।


भारतीय महिला टीम से अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही शेफाली वर्मा अपने शानदार खेल से सुर्खियों में हैं क्योंकि उनके खेलने का स्टाइल ऐसा है कि उनका हर कोई दीवाना है हर मैच में शेफाली वर्मा टीम के लिए  शानदार पारी खेल रही हैं, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच में शेफाली वर्मा मैन ऑफ द मैच भी बन चुकी हैं। हर मैच में खेल रहीं बेहतरीन पारी: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शेफाली वर्मा ने आज शानदार पारी खेली, और 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौका और 4 सिक्सर लगाया, इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 34 गेंद में 46 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाया।


बड़े शॉट्स खेलने में माहिर: शेफाली वर्मा बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और अपनी इस प्रतिभा को लेकर वो लगातार सुर्खियों में हैं, शेफाली वर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में  अबतक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा  सिक्सर लगाए हैं, शेफाली वर्मा अबतक खेले गए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले  में दूसरे नंबर पर हैं, शेफाली ने 4 मैच में 40.25 की औसत से 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं जिसमें 18 चौके और 9 सिक्सर लगाए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं, और जिस तरह से वो लंबे लंबे शॉट्स खेल रहीं हैं और हर मैच में सिक्सर लगा रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि मौजूदा टूर्नामेंट में वो और धूम मचाने वाली हैं।


वायरसः चिकन की फुल प्लेट ₹30

चिकन की एक फुल प्लेट मात्र 30 रुपये में- यह सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन गोरखपुर में चिकन प्रेमियों का यह सपना सच हो गया, जब पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने शनिवार को यहां चिकन मेला का आयोजन किया।एसोसिएशन ने यह आयोजन उन अफवाहों को खारिज करने के लिए किया था। जिनके अनुसार, पक्षियों से कोरोनावायरस फैलता है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, पॉल्ट्री फॉर्म एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के डर से लोगों ने पिछले एक महीने से चिकन खाना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, हमने इस मेले का आयोजन किया, जिसमें हमने लोगों को चिकन खाने के लिए बुलाया। हम उन्हें बताना चाहते थे कि कोरोनावायरस चिकन, मटन या मछली खाने से नहीं होता। मेला के लिए हमने लगभग एक हजार किलोग्राम चिकन पकाया और पूरा स्टॉक खत्म हो गया।


गृह मंत्री को दिखाए गए काले झंडे

कोलकाता। वाम दलों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था। उन्होंने भाजपा नेता का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए।


मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य विरोध रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं। वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में, एक और रैली दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर क्षेत्र में निकाली गई।


उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अमित शाह, जिनके हाथ दिल्ली में हुई हिंसा के खून से रंगे हैं, वहां हिंसा के तुरंत बाद कोलकाता आने की हिम्मत करते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही उनके लिए लाल कालीन बिछाया हो, लेकिन युवा, छात्र, वाम कार्यकर्ता और लोकतंत्र-प्रेमी लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे।” एक वाम नेता ने कहा कि शहर में नौ पड़ावों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस और उसके छात्र परिषद, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।


शताब्दी की चपेट में 3 की मौत, 3 घायल

ग्यासपुरा। इलाके में बंद रेलवे फाटकों के नीचे से गुजरने की जल्दबाजी में महिला सहित छह लोग नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद एक बार ट्रेन को वहां रोका गया। सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस, जीआरपी की टीम और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।


ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया गया ताकि कोई शरारती तत्व ट्रेन को नुकसान न पहुंचा सके। मृतकों की पहचान लोहारा निवासी रतन लाल गर्ग, गुरप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों की पहचान सन्नी, गोविंदा और गगन के रुप में हुई है।


जानकारी के अनुसार देर शाम करीब सवा आठ बजे दिल्ली अमृतसर शताब्दी गुजरने के दौरान फाटक मैन ने फाटक बंद कर दिया। इसके बावजूद कई लोग फाटकों के नीचे से अपने वाहन लेकर गुजरने लगे। इसी दौरान तेजी से आती ट्रेन करीब छह लोगों को घसीटते हुए ले गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।
चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने गिरे लोगों को साइड किया। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने गुरप्रीत कौर और रतन लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसे में घायल गोविंदा, सन्नी और गगन गंभीर हैं।


तेज रफ्तार शताब्दी को देख बाइक सवार गोविंदा बेहोश हो गया और ट्रेन से टकराने के पहले ही साइड पर गिर गया। लोगों ने उसे पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया।


शनिवार देर रात को हुए हादसे ने अमृतसर रेल हादसे की याद ताजा कर दी। हादसे के बाद ट्रेन जैसे ही वहां रुकी तो सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पूरी ट्रेन को घेर लिया।


जीआरपी के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे का अभी पता नहीं है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सूचना मिलते ही डीसी प्रदीप अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे


जवाबी कार्रवाई में 5 चौकियां की तबाह

जम्मू। पाकिस्तान की दिनभर की गोलाबारी के बाद। भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए सरहद पार पाक सेना की पांच चौकियां तबाह कर दीं हैं। वहीं, चार से पांच पाक सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं, पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक सेना ने गोलाबारी की।


पाक ने बालाकोट और मेंढर में की गोलाबारी


जानकारी के अनुसार, पाक सेना इससे पहले भी कई बार केरी बट्टल सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर चुकी है। देर रात पाक सेना ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, गोलाबारी के दौरान सरहद पार हलचल देखी गई थी। भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक में भारी नुकसान की सूचना है। चार से पांच चौकियां तबाह हो चुकी हैं। भारतीय सेना के बड़े अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्षेत्र में धकेले जा रहे आतंकियों में बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों के शामिल होने की आशंकाएं थीं।


पाक सेना पहले भी बना चुकी है निशाना


इससे पहले शनिवार तड़के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाक सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया। पाक सेना ने कई मोर्टार भी दागे। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों का दल वापस पाक की ओर भागने में सफल हो गया।


चिराग-तेजस्वी का शिक्षकों का समर्थन

पटना। बिहार में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए दो युवा नेताओं की नजर नए वोट बैंक पर गड़ी हुई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों नियोजित शिक्षकों की खूब फिक्र करते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में उतर गए हैं।


दरअसल इन दोनों नेताओं को ऐसा लगता है कि बिहार के साढे तीन लाख नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ उनके परिवार में कम से कम अगर तीन सदस्यों की गिनती कर ली जाए तो यह आंकड़ा 10 लाख के आस पास पहुंच जायेगा। 10 लाख वाले मजबूत वोट बैंक को साधने के लिए यह दोनों नेता लगातार नियोजित शिक्षकों की मांग का समर्थन कर रहे हैं। चिराग पासवान ने नियोजित शिक्षकों की मांगों को अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो में जगह देने का ऐलान किया है। चिराग ने कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र नियोजित शिक्षकों के मुद्दे के साथ होगा वही तेजस्वी यादव भी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान हर जगह नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की बात करें हैं। पैसे बताना नहीं भूलते हैं कि 8 महीने बाद अगर बिहार में अगर उनकी सरकार आई तो नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जायेगा। हालांकि इससे पहले सीएम नीतीश भी बिहार विधानसभा में यह कह चुके हैं कि शिक्षकों के मानदेय में समय-समय  पर बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन फिर भी हड़ताली शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। चुनावी साल में वोट बैंक साधने के लिए नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े तेजस्वी और चिराग शायद इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं। नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का लाभ देना उनके लिए आसान नहीं होगा। अगर यह दोनों बिहार के सत्ता में काबिज भी हो गए तो वित्तीय प्रबंधन के लिहाज से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने में सरकार के पसीने छूट जायेंगे। 


राज्य की वित्तीय स्थिति इन शिक्षकों को वेतनमान देने से घबरा सकती है। सरकार नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। लेकिन फिर भी चुनावी फायदे के लिए चिराग और तेजस्वी नियोजित शिक्षकों से वादा कर रहे हैं। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर नियोजित शिक्षकों ने इन्हें अपना समर्थन दे दिया तो सत्ता में आने के बाद वेतनमान देना इन नेताओं के लिए कितना आसान होगा।
अजयदीप चौहान


नियोजित शिक्षकों को याद दिलाई ड्यूटी

पटना। बिहार में पिछले 2 हफ्तों से हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों को नीतीश कुमार ने एक बार फिर से उनकी ड्यूटी याद दिलाई है। जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि शिक्षकों को अपना काम याद रखना चाहिए आंदोलन और संघर्ष की बजाय शिक्षा देना नियोजित शिक्षकों का काम है उन्हें इस पर से अपना पूरा फोकस रखना चाहिए।


 नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर से कहा है कि वह उनका नुकसान नहीं चाहते जितना बन पड़ेगा शिक्षकों के लिए करेंगे वेतनमान की मांग को पहले ही खारिज कर चुके नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं सब का ख्याल रखता हूं। लेकिन सभी को बिहार के भविष्य का भी ख्याल रखना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि आप अपना काम किजिए बाकी काम मुझपर छोड़ दिजिए। सीएम नीतीश शिक्षकों को याद दिलाया कि वह उनके लिए बहुत किए है। शिक्षकों को यह याद रखना चाहिए. लेकिन वह बहकावे में आ जाते हैं। बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर बिहार के करीब सवा लाख टीईटी शिक्षक हड़ताल पर हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
मनीष कुमार


वृद्ध के गले पर चाकू रख, लाखों की लूट

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में दिन निकलते ही वृद्ध महिला के गले पर चाकू लगा कर दो बदमाशों ने लाखों की नकदी व ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया। शादी का कार्ड देने के बहाने घर पर आए थे लुटेरे। घर मे मौजूद वृद्ध महिला जैसे ही चाय बनाने जाने लगी तभी उनकी गर्दन पर रख दिया था चाकू। फिर दिया लूट की घटना को अंजाम। घटना को अंजाम देने स्व पहले बदमाशो ने वृद्ध महिला के मुंह पर टेप चिपका दी ताकि कोई आवाज न आये।
चरणसिंह कालोनी मे रहने वाले शिवराम ने बताया कि दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। शिवराम के पड़ोसी ने बताया कि आगे के रास्ते से शादी का कार्ड देने के बहाने से चोर घर पर आये थे।घटना के वक्त घर में बूढ़ी माँ अकेली थी। शिवराम का कहना है कि करीब घर मे रखे करीब  1 लाख 75 हजार की नकदी ओर गहने लेकर लुटेरे ऊपर के रास्ते से भाग निकले।मोके पर पहुची पुलिस ने महिला के मुंह पर लगी टेप कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नही चोरी का है।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...