शनिवार, 29 फ़रवरी 2020

सीआईएसएफ के जवान ने की आत्महत्या

नीलमणि पाल


इंदौर। इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी। इसके बाद दौड़कर वाच टावर पॉइंट पहुंचने पर देखा कि CISF के जवान की गोली लगने मौत हो गई थी। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार CISF जवान आर आर केंट के अंदर वाच टावर पॉइंट पर तैनात था। इस दौरान उसने अपनी सर्विस रिवाल्वर से ही कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया।


पुलिस ने CISF जवान की पहचान कर ली है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। ​वहीं अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।


सवा करोड़ के घोटाले में 5 साल सजा

सवा करोड़ के घोटाले में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी के साथ बाबू को मिली 5-5 साल की सजा


सुशील सलाम


कांकेर। शिक्षा विभाग में वर्ष 2014 में हुए 1 करोड़ 21 लाख के घोटाला में तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी एमआर खांडे और सहायक ग्रेड 3 हीरा लाल पटेल को न्यायालय ने 5 – 5 साल कारावास की सजा सुनाई है। शिक्षा विभाग का चेक बाउंस होने से मामले का खुलासा हुआ था।


जानकारी के अनुसार, डीईओ और बाबू ने मिलकर वर्ष 2013 में स्टेशनरी खरीदी के नाम पर बिना सामग्री पहुंचाये विभिन्न फर्मों को 1 करोड़ 21 लाख का भुगतान कर दिया था. इस मामले का भंड़ाफोड़ वर्ष 2014 में हुआ था, जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस ने अदालत में मामला पेश किया था। सुनवाई में आरोप सही पाए जाने के बाद अब जाकर सजा सुनाई गई है। बता दें कि मामले में जिस बाबू हीरालाल पटेल को सजा सुनाई गई है, वह पहले भी इस तरह के गड़बड़ियों में न्यायालय से सजा प्राप्त कर चुका है। पूर्व में चेक बाउंस के दो मामलों में छह माह और तीन माह की सजा के साथ ही 1.60 लाख रुपए का अर्थदंड दिया गया था। बाबू को उसकी गड़बड़ी के मद्देनजर पूर्व में ही विभाग बर्खास्त कर चुका है।


'विज्ञान दिवस' पर एकेडमी में प्रदर्शनी

मडावरा में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपजिलाधिकारी के.के. सिंह, छात्र-छात्राओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी। 
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन



मड़ावरा (ललितपुर)। सी.वी. रमन एजुकेशन एकेडेमी मड़ावरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवसपर भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के नन्हे वैज्ञानिको ने विज्ञान के मॉडल (क्रिया शील/ अक्रिया शील ) प्रस्तुत किये। डॉ. सी.वी. रमन को रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष्य में नोबेल पुरुष्कार से नवाजा गया था तथा इसी खोज को यादगार बनाने के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है | 
विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी मडावरा के.के. सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन व गया, फीता काटकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहनपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विज्ञान दिवस का सूक्ष्म परिचय दिया | छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार किये गये जिसकी सभी ने प्रशंसा की व् उनसे प्रश्न भी किये | कार्यक्रम का संचालन रमेश चन्द्र जैन (आ.श्रीविद्यासागर स्कूल) एवं संजली जैन द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। विज्ञान क्विज एवं निबंध प्रतियोगिता (विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान) का आयोजन भी किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की | मॉडल प्रतियोगिता में राजदीप एंड ग्रुप का लाई-फाई मॉडल प्रथम, कृष्णा एवं ग्रुप का वाटर पम्प द्वितीय एवं अर्पित दीक्षित का प्रदूषण मॉडल तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार साइंस क्विज में हर्षित (समूह) ने प्रथम, रिशिका (समूह) ने द्वितीय एवं ईशा (समूह) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती मंदिर इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामसजीवन प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालय प्रतिनिधियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। इस दौरान आलोक दुबे सहायक विकास अधिकारी, अमित श्रीवास्तव, मुकुंद प्रताप सिंह, मनोहर, मु. जाकिर मंसूरी, विजय सिंह सेंगर, कृष्ण कान्त त्रिपाठी, शदीपक सोनी, के.के पाण्डेय, प्रकाश राय, अभय प्रताप सिंह, पंकज सेन, शंकर सिंह, श्रीमती आशा, श्रीमती रहनुमा, विजय कुमार (के डी पब्लिक स्कूल), महेश चंद जैन, राम सिंह यादव, प्रियंका सोनी, गोलू यादव आदि प्रमुख रहे | 
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुमित विश्वास एवं पुष्पेन्द्र सिंह यादव द्वारा विज्ञान दिवस के महत्व पर चर्चा की एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के स्टाफ मे मुस्कान जैन, अंजलि जैन, पूनम कुशवाहा, रावसाहब यादव, अनुराग तिवारी, महेंद्र पाल, रिषिका, प्रीति साहू, पूजा जोशी , मोहिनी साहू, करिश्मा ठाकुर, वेदिका, पलक जैन, टीना जैन, कविता तिवारी, प्रांजल, लखन यादव, रामबाबू , साहब, नंदराम, हरपाल, गौरव प्रताप सिंह, अनुराग प्रताप सिंह, मोहित सिंह पूर्व छात्र सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।


 माखनलाल कुशवाहा की रिपोट


दिव्यांग से कहा सेल्फी हो जाए दोस्त

जब मोदी ने दिव्यांग विवेक से कहा कि एक सेल्फी हो जाए दोस्त



प्रयागराज। मंच पर पीएम और पीएम के सामने वह। रोमांच और अद्भुत क्षण को यूं तो विवेक देख तो नहीं सके लेकिन महसूस जरूर कर लिया। पीएम मोदी ने उन्हें स्मार्ट मोबाइल फोन दिया तो खुशी और बढ़ गई। इसी बीच देश और दुनिया में धाक जमाने वाले मोदी विवेक से सेल्फी लेने की बात कही तो यह क्षण विवेक के लिए यादगार बन गया।


पीएम मोदी ने विवेक को दिया स्‍मार्ट मोबाइल


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रयागराज शहर में थे। वह संगम क्षेत्र के परेड मैदान में दिव्यांगों और वृद्धों का सम्मान और उन्हें उपकरण दे रहे थे। इस दौरान मंच पर 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने उपकरण दिए। वहीं दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी को स्मार्ट मोबाइल फोन देने के बाद का लम्हा कुछ खास रहा। विवेक को मोबाइल मिला तो वह फूले नहीं समाए। यह देखकर पीएम ने उनसे कहा कि इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त। इस पर विवेक ने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और पीएम के साथ सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।


बृजेश केसरवानी


ब्लैक मेलिंग के आरोप में दो गिरफ्तार

ठेकेदार को ब्लैक मेलिंग करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पत्रकार  के साथ एक होटल मालिक को पुलिस ने मेरठ से किया गिरफ्तार 
ऋषिकेश कोतवाली में पत्रकार के विरुद्ध  न्यायालय के आदेश किया था, मुकदमा दर्ज



ऋषिकेश। देहरादून सहित  देश के विभिन्न राज्यों से  प्रकाशित  एक दैनिक समाचार पत्र के  पत्रकार के विरुद्ध के विरोध न्यायालय के आदेश पर दर्ज किए गए मुकदमे के बाद फरार चल रहे पत्रकार व उसके एक साथी होटल मालिक को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद पत्रकार के अन्य साथियों में भी हड़कंप मच गया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार  न्यायालय के आदेश पर   ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह के अनुसार 22फरवरी को कोतवाली ऋषिकेश में ऋषिकेश निवासी शिकायतकर्ता के प्रार्थनापत्र पर  न्यायालय पंचम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून के आदेश पर अमर उजाला के पत्रकार महेन्द्र सिंह के द्वारा धमकी देकर रूपये मांगने व रूपये न देने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।जिसमें कहा गया था कि ऋषिकेश के एक ठेकेदार ने  न्यायालय देहरादून में शिकायत की थी, कि उसका निजी व्यवसाय है ।तथा व  ठेकेदारी भी करता है।तथा जिसका काम सांईघाट के सामने चल रहा था। इसी निर्माण कार्य को लेकर अमर उजाला ऋषिकेश का पत्रकार महेन्द्र सिंह उसे काफी समय से परेशान कर रहा था ।तथा धमकी दे रहा था ,कि जिस भवन का तुम निर्माण करा रहे हो, उसकी शिकायत मैं प्राधिकरण से कर दूंगा ।क्योंकि तुम्हारा निर्माण कार्य नक्शे के अनुसार नही हो रहा है। इसके ऐवज में महेन्द्र सिंह ने ठेकेदार से एक लाख रूपये मांग रहा था। अन्यथा अपने अखबार अमर उजाला में सूचना प्रकाशित करने को कह रहा था। पत्रकार महेन्द्र सिंह को मुंंह मांगे रूपये न देने पर उसके द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। शिकायतकर्ता द्वारा  न्यायालय देहरादून में धारा 156(3) द0प्र0सं0 में प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिस पर  22. को  न्यायालय द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को पत्रकार महेन्द्र सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिये गये थे  । जिसके बाद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापेमारी कर चुकी थी जिसे पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मेरठ से ऋषिकेश के एक होटल व्यवसाई अक्षत गोयल के साथ पार कर लिया है। जिसकी  गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में दोनों की सिफारिश करने वाले लोगों का जमावड़ा लग गया है।
 विक्रम


खनन माफियाओं पर सरकार मेहरबान

बंद होते उद्योगों से सरकार का कोई लेना देना नहीं
प्रदेश की जनता सड़कों पर, मुखिया पड़े हैं बेसुध


पंकज कपूर


देहरादून। विकासनगर स्तिथ जनसंघर्ष मोर्चा के कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए जनसंघर्ष के मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि, प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए हाल ही में इन 15-20 दिनों में खनन/शराब माफियाओं के हक में रातों-रात कई विधेयक लाकर प्रदेश की जनता का सौदा कर डाला। बेरोजगार घूम रहे परेशान व खनन/शराब माफियाओं के हक में लाए जा रहे नित नए विधेयक। बेरोजगारों के लिए नहीं है कोई ठोस योजना सरकार के पास नहीं है। प्रदेश की जनता का सौदा सरकार ने माफियाओं के हाथों कर डाला।


पहले पट्टों के आवंटन का अधिकार शासन का था, जिसको हटाकर जिला प्रशासन को दिया गया। पूर्व की व्यवस्था अनुसार शासन स्तर से आवंटन में अधिक समय लगता था तथा धन के बंटवारे में काफी हिस्सा शासन के अधिकारियों के पास चला जाता था। अब सिर्फ जिला स्तर का होगा। ऐसा करने से काली कमाई का वितरण सिर्फ एक-दो लोगों के बीच ही होगा। इसी प्रकार शराब के लाइसेंसों की प्रक्रिया में भी शिथिलता प्रदान की गई है।


कुछ दिन पहले अवैध भंडारण मामले में कार्रवाई का अधिकार जिला अधिकारी से छीनकर कर अपर जिलाधिकारी को दिया गया एवं पट्टों में मैनुअल चुगान के बजाय जेसीबी व अन्य उपकरणों से खोद डालने का अधिकार दिया गया है। प्रदेश में बेरोजगार, कर्मचारी, किसान, भोजन माताएं, आंगनवाड़ी कर्मी सभी सड़कों पर उतरकर अपना हक मांगते रहे। लेकिन इनके लिए कोई नीति/कार्य योजना सरकार नहीं बना पाई। वहीं दूसरी ओर माफियाओं के हक में बगैर जनता के आंदोलन किए नित नए विधेयक पास हो रहे हैं। प्रदेश में उद्योग तेजी से बंद हो रहे हैं तथा प्रदेश कर्ज में डूब रहा है। उसकी चिंता न कर मुखिया को सिर्फ माफियाओं की चिंता है।


दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया

कौशाम्बी । अभी हाल में ही डीएम कौशाम्बी ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में महिलाओं के सम्मान के लिए महिला सम्मान कक्षा” चलाने का आदेश जारी किया था। इस बार इनके चर्चा में आने का कारण है इनके द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन दिव्यांग बच्चो के साथ मनाना। जी हाँ यह बात सौ फीसदी सही है। कौशांबी में संचालित श्रवण एवं दृष्टि दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में जिला अधिकारी मनीष वर्मा अपनी पत्नी अंकिता राज द्वारा अपनी बड़ी बेटी का जन्मदिन केक काटकर दिव्यांग बच्चों के साथ सपरिवार उपस्थित होकर मनाया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की डीएम ने काफी प्रशंशा की। तो वहीं डीएम मनीष कुमार वर्मा की इस पहल को देख दिव्यांग बच्चों व जिले वाशियों ने सरहाना की और खुशी जाहिर किया । साथ ही जिला अधिकारी द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प की प्रशंसा की गई बच्चों को उपहार एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया ।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...