गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

महिंद्र सिंह धोनी ने शुरू की जैविक खेती

रांची। क्रिकेट मैदान के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब जैविक खेती करना शुरू कर दिया है। क्रिकेटर धोनी अब लोगों को किसान की भूमिका में दिख रहे हैं। लोग उम्मीद भी कर रहे है कि खेती में भी धोनी का जलवा कायम रहेगा।


पपीते और तरबूज की खेती
धोनी रांची के रातू के सैंबो में जैविक खेती की ट्रेनिंग लेने के बाद तरबूज और पपीते भी लगाए हैं।  खुद इसकी जानकारी वीडियो शेयर कर के दी है। धोनी ने लिखा कि रांची में 20 दिनों में तरबूज और पपीते की ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है। इसको लेकर काफी उत्सुक हूं।


सबसे अधिक टैक्स भी दिया
धोनी पिछले कई दिनों से रांची में ही हैं। बताया जा रहा है कि धोनी की रूची खेती में भी है। वह फुर्सत में खेती करना चाहते हैं। वह खुद अपने घरों के पौधे की भी देख रेख करते हैं। दो दिन पहले ही धोनी व्यक्तिगत तौर पर सबसे अधिक झारखंड में टैक्स देने के मामले नंबर वन बने हैं। जम्मू-कश्मीर जाकर भारतीय सेना में सेवा भी दे रहे हैं। यही नहीं धोनी अपने कार और बाइक प्रेम को लेकर भी फेमस हैं। बाइक और कारों को खुद वह देखरेख करते हैं और मौका मिलते ही ड्राइव पर निकल जाते हैं।


मनीष कुमार


 


खुलासों से अपराधो पर लगा अंकुश

जनता का मत पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने जिले मे पुलिस को नई दिशा दी
आज एक और घटना का किया खुलासा अंर्तजनपदीय 20 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
तारकेशवर मिश्रा
अमेठी। 27 फरवरी 2020 जिले में पुलिस जिस तरह आये दिन घटनाओ का खुलासा कर रही है। अपराधी जेल भेजे जा रहे है। उसका असर कानून व्यवस्था पर दिखायी देने लगा है। अपराधियो में खौफ एंव अपराध पर अंकुश इसका श्रेय पुलिस अधीक्षक डा0 ख्याति गर्ग को जाता है। पुलिस अधीक्षक ने जिले की पुलिस को आधुनिक सोच की ओर ले जाने का जो प्रयास किया उसके अच्छे परिणाम सामने आये है। देखा जा रहा है कि, थाना पर भी पुलिस बदली बदली सी नजर आती है।
      उधर पुलिस अधीक्षक  डा0 ख्याति गर्ग ने आज एक और घटना का खुलासा करते हुए बताया कि, अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/20 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 40/20 धारा 399/402/307/34 भादवि व जनपद रायबरेली से 20,000/- रूपये का इनामिया वाछिंत अभियुक्त खुशियाल निषाद पुत्र रामजग केवट निवासी ग्राम बनियापुर मौजा कसारी थाना मवई जनपद अयोध्या को देवकली चौराहा रानीगंज बाजारशुक्ल रोड से समय 08:45 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02  अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट के 2500 रूपया बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि, हमारा एक रोड होल्डप का गैंग है । मेरे दो अन्य साथी अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद नि0 मीर मऊघाट थाना मवई जनपद अयोध्या व आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार नि0 उमापुर थाना मवई जनपद अयोध्या को थाना शिवगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2020 को ट्रक लूटते समय पकड़े गए थे । पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही व बरामदगी का विवरण निम्न है ।
      अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के विषय मे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खुशियाल निषाद (एचएस 85ए थाना मवई)*
1▪मु0अ0स0 25/90 धारा 395,397 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
2▪ मु0अ0स0 26/90 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी ।
3▪ मु0अ0स0 68/90 धारा 395,397 भादवि थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर ।
4▪ मु0अ0स0 88/85 धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
5▪ मु0अ0स0 117/86  धारा 395,397 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
6▪ मु0अ0म0 113/91 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
7▪ मु0अ0स0 38/86 धारा 396 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
8▪ मु0अ0स0 145/99 धारा 323,325,506 भादवि थाना मवई जनपद अयोध्या ।
9▪ मु0अ0स0 282/2000 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
10▪ एनसीआर 50/2000 धारा 323,504 भादवि थाना थाना मवई जनपद अयोध्या ।
11▪ मु0अ0स0 360/03 धारा 307 भादवि थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
12▪ मु0अ0स0 361/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
13▪ मु0अ0स0 362/03 धारा 8/18 एनडीपीएस थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
14▪ मु0अ0स0 222/15 धारा 394,511 थाना मवई जनपद अयोध्या ।
15▪ मु0अ0स0 323/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मवई जनपद अयोध्या ।
16▪ मु0अ0स0 21/20 धारा 395,412 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
17▪ मु0अ0स0 40/2020 धारा 399,402,307,341 भादवि थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली ।
18▪ मु0अ0स0 54/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी।


न्यायपालिका को कमजोर करना दुर्भाग्यपूर्ण

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार पर न्यायपालिका को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस मुरलीधर का स्थानांतरण कर न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की यह कोशिश बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लोगों का न्यायपालिका पर इतना विश्वास है और न्याय व्यवस्था को कमजोर करने की सरकार की कोशिश बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।


उन्होंने कहा कि जस्टिस एस मुरलीधर का ट्रांसफर कर केंद्र सरकार क्या संदेश देना चाहती है, जिन्होंने दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिस की निष्क्रियता और भाजपा के नेताओं के भड़काऊ भाषणों पर पुलिस के कार्रवाई करने में असफल रहने पर नाराजगी जताई थी। उल्लेखनीय है कि जस्टिस मुरलीधर ने दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई में दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी। उनका पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में तबादला किया गया है।


शवों के संग्रह पर शुक्रवार को सुनवाई

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई पर तैयार हो गया, जिसमें दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान मारे गए लोगों के शवों को संग्रह करने की मांग की गई थी। अधिवक्ता महमूद पारचा द्वारा मामले का उल्लेख करने पर मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल की पीठ ने शुक्रवार को सुनवाई की मंजूरी दे दी।


उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर और गोकुलपुरी में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसा पैदा हो गई थी, जिसमें अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 200 लोग घायल हो चुके हैं। हिंसा के बाद मृतकों के परिजनों को हिंसाग्रस्त क्षेत्रों से शव निकालने, शवों को अस्पताल पहुंचाने या पोस्टमार्टम के बाद शव लेने तक में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


आईबी कर्मचारी की मौत, बेगुनाही का दावा

नई दिल्ली। खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा की मौत पर आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ताहिर हुसैन ने एक वीडियो जारी कर अपनी बेगुनाही का दावा किया है। आप नेता ताहिर हुसैन पर दिल्ली हिंसा के दौरान अंकित की मौत के मामले में उंगली उठाई गई थी। अंकित का शव बुधवार को बरामद किया गया था। बुधवार को जारी किए गए वीडियो में ताहिर हुसैन ने दावा किया कि वह भी पूर्वोत्तर दिल्ली के कई हिस्सों में हुई हिंसा का शिकार हैं।


वीडियो में आप नेता ने अपनी पहचान बताते हुए दावा किया, “मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में जो भी खबरें फैलाई और दिखाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से झूठी हैं। यह सब मेरे खिलाफ गंदी राजनीति है। जब से कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है, तब से दिल्ली में स्थिति खराब हो गई है। कई जगहों पर पथराव हो रहा है और कई अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया है। यह सब यहां भी हुआ और हमने तेजी से प्रतिक्रिया दी और पुलिस को बुलाया। भारी भीड़ ने मेरा कार्यालय का गेट तोड़ दिया और मेरी छत पर चढ़ गए। मैंने पुलिस से मदद मांगी और वे कुछ घंटे बाद पहुंचे गए और फिर स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।”


आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के शव को बुधवार को जाफराबाद के एक नाले से बरामद किया गया था। मृत आईबी के कर्मचारी के परिवार ने ताहिर हुसैन के समर्थकों पर शर्मा की बेरहमी से पिटाई व हत्या करने का आरोप लगाया है। आस-पड़ोस के लोगों ने आरोप लगाया है कि आप नेता ने रविवार से उस इलाके में हुई हिंसा में सक्रिय भूमिका निभाई।


तबादले पर भी कांग्रेस की राजनीति

नई दिल्ली। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एस मुरलीधर के तबादले पर राजनीति किए जाने को लेकर कांग्रेस की गुरुवार को कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि तबादले की अधिसूचना निर्धारित प्रक्रिया के तहत जारी की गई है। प्रसाद ने कांग्रेस के आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि न्यायमूर्ति मुरलीधर का तबादला सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अनुशंसा के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया है। इसके लिए सभी कानूनी प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया। विधि एवं न्याय मंत्री ने कहा कि रूटीन तबादले का राजनीतिकरण करके कांग्रेस ने न्यायपालिका का एक बार फिर अपमान किया है।


भारत के लोगों ने कांग्रेस पार्टी को ठुकरा दिया है, इसलिए उसने देश के हर संस्थान को नीचा दिखाने का बीड़ा उठा लिया है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट जज बी एच लोया की मौत मामले का निपटारा उच्चतम न्यायालय ने कर दिया है। जो इस मामले में फैसले पर सवाल उठा रहे हैं उनके मन में शीर्ष अदालत के प्रति कोई सम्मान नहीं है। उन्होंने कहा, “क्या राहुल गांधी खुद को उच्चतम न्यायालय से ऊपर मानते हैं?” कानून मंत्री ने कहा, “हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं लेकिन न्यायपालिका की आजादी से समझौते का कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड रहा है। आपातकाल के दौरान उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की वरीयता को दरकिनार कर दिया गया था।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल तभी खुश होती है, जब उसके मन में मुताबिक फैसला होता है अन्यथा वह न्यायपालिका का अपमान करती है।


हरीश रावत को ढूंढने के लिए लालटेन यात्रा

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस की लालटेन यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की राजनीति से लापता हो चुके हरीश रावत को ढूंढने के लिए कांग्रेस को लालटेन यात्रा निकालनी पड़ी, तब कहीं जाकर हरीश रावत कांग्रेस को मिल सके। उन्होंने यहां पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में कहा कि हरीश रावत दोहरी राजनीति कर रहे हैं। केदारनाथ में जाकर वे कहते हैं कि प्रदेश सरकार ठीक काम कर रही है और मैदान में उलटबासी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुछ समय बाद इंदिरा हृदयेश भी उनके काम की सराहना करने लगेंगी।


धीरे-धीरे माहौल में हो रहा है बदलाव

नई दिल्ली। धीरे-धीरे दिल्ली अपने पुराने मिजाज पर वापस लौटने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही है। दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके में हिंसा के 4 दिनों के बाद हिंसाग्रत रहे इलाके अब रोजमर्रा के कामों में मशगूल दिखने लगे हैं। ऐसे ही उत्तर पूर्व दिल्ली का इलाका गोकुलपुरी है, जहां सोमवार की रात को जबरदस्त हिंसा हुई थी। इस क्षेत्र का गंगा विहार मुहल्ला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था। हिंसा के दौरान कई मकानों और दुकानों में आग लगा दी गई थी, लेकिन दो दिन बाद गुरुवार को इस इलाके में शांति है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान लगातार पेट्रोलिग कर रहे हैं।


पूछताछ के बाद पता चला कि इस इलाके में हिंसा मामूली सी बात पर शुरू हुई थी। सालों से एक साथ रहने के बावजूद यहां हिंसा की चिंगारी कैसे फैली, इस पर इस शख्स ने बताया, “सोमवार की शाम कुछ असामाजिक तत्वों ने बिना उकसावे के गंगा विहार वरिष्ठ नागरिक कल्याण केंद्र पर कुछ बोतलें फेंक दी। जिसके बाद आसपास के लोग उत्तेजित हो गए। उसके बाद जिसको जो समझ में आया उसने किया। बाद में इस इलाके में कई दुकानों और मकानों को आग के हवाले कर दिए गया। नतीजा लगभग 100 परिवार को इस इलाके से जान बचाकर भागना पड़ा।”


लेकिन अब यहां शांति है किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है। लोग पिछली बातों को भुलाना चाहते हैं। मंगलवार शाम से इलाके में अर्धसैनिक बल की एक कंपनी तैनात है। इलाके में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं लेने की शर्त पर बताया, “यहां पिछले 35 सालों में ऐसी कोई घटना नहीं घटी, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के उकसावे के बाद यह घटना हो गई, लिहाजा अब यहां स्थिति कंट्रोल में है। सोमवार को घटना के बाद आज गुरुवार को गंगा विहार इलाके में दुकानें खुलने लगी है और रेहड़ी पटरी वाले अपना काम शुरू कर रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकल रहे हैं और खरीदारी करते देखे जा सकते हैं ।


ट्रंप की दिल्ली यात्रा न करने की अपील

नई दिल्ली। अभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत यात्रा से अमेरिका वापस लौटे हैं। उनके भारत से जाते ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को दिल्ली न जाने की एडवायजरी जारी की है। दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में हुई जबरदस्त हिंसा के बाद दिल्ली दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन गई। इसके बाद सरकार दिल्ली में शांति का माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। इसी बीच अमेरिका ने हैरानी भरा फैसला लेते हुए अपने नागरिकों को दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।


अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा है कि वो प्रदर्शन और संभावित कर्फ्यू के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय मीडिया की खबरों पर नजर रखें एवं दिल्ली के उन इलाकों में जाने से परहेज करें।


महिला क्रिकेट टीम पहुंची सेमीफाइनल

नई दिल्ली। महिला टी-20 वर्ल्ड कप गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए। मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था। भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली। सेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली। भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए थे। स्मृति मंधाना और राधा यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई थी, जबकि अरुंधति रेड्डी और ऋचा घोष को टीम से बाहर किया गया।


कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पार्टी के अन्य नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे। इस दौरान सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के हालात खराब है और इस सिलसिले में हमने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों पथराव और लोगों की हत्या हुई है। केन्द्र सरकार और दिल्ली की नई सरकार हिंसा पर मूल दर्शक बनी रही। सोनिया ने कहा कि राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया है कि केन्द्र सरकार से बात करेंगे और जरूरी कदम उठाएंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि दिल्ली में पिछले चार दिनों में जो हुआ है वह राष्ट्रीय शर्म की बात है। इस हिंसा में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए है और यह केन्द्र सरकार की विफलता के चलते हुआ है।


सवाल उठाने वाले जज का तबादला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस का रवैया सबके निशाने पर रहा। अब दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठाने वाले जज के तबादले से सियासी बवाल उठ खड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस को जस्टिस एस. मुरलीधर ने जमकर फटकार लगाई। उसके कुछ घंटों बाद उनका तबादला हो गया। उनका दिल्ली हाई कोर्ट से पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया। मुरलीधर ने इस मामले की सुनवाई गुरुवार तक के लिए टाल दी थी। बाद में इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दी गई।


सुप्रीम कोर्ट का कोलीजियम जस्टिस एस. मुरलीधर के ट्रांसफर को लेकर सिफारिश कर चुका था। जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस एस. मुरलीधर का पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्हें अपने ऑफिस का प्रभार संभालने का निर्देश भी दिया था लेकिन अब उनके तबादले के बाद सियासी तूफान मच गया है।


फिल्म थप्पड़ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म थप्पड़ के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होगी। रिलीज से पहले मुंबई में इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है। इस मौके पर तापसी पन्नू काफी खुश दिखी। इस मौके पर कई सितारें हिमेश रेशमिया, आयुष्मान खुराना, अनूप सोनी, रकुल प्रीत, पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ और ऋचा चड्ढा डेनिम थप्पड़ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। फिल्म थप्पड़ का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है।


'आजाद' को पुण्यतिथि पर नमन किया

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारी महानायक चंद्रशेखर आजाद को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि चंद्रशेखर आजाद ने देशप्रेम और साहस की नयी परिभाषा लिखी जिससे हजारों युवाओं को आज भी प्रेरणा मिलती है। चन्द्रशेखर आजाद ने संकल्प किया था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे, आजाद हैं आजाद ही रहेंगे। उन्होंने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान ने हजारों युवाओं के अंदर क्रांति की ज्वाला जला दी और वे स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में सक्रिय रूप से कूद पड़े। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आजाद आज भी हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।


हिंसाः 30 साल पुराना वीडियो वायरल

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 30 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध ने पूरा देश का मा​हौल खराब कर दिया है। इसका समर्थन और विरोध करने वालों ने राजधानी को हिंसा की आग में झोंक दिया है। पिछले करीब दो दशक में यह सबसे बड़ा साम्प्रदायिक दंगा है, जिसमें अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच आरजेडी प्रमुख और और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का 30 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
यह वीडियो 1990 का है जब बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में देशभर में रथ यात्रा निकाली थी। यह रथ यात्रा जहां भी जाती थी, वहां दंगा फसाद हो जाता था।। इस वजह से लालू यादव खासे नाराज थे। जिसके बाद उन्होंने गाँधी मैदान में एक विशाल रैली आयोजित की थी। इस रैली में उन्होंने कविता के जरिए आडवाणी को चेतावनी दी थी। वह कुछ इस तरह हैं-  
जब इंसान ही नहीं रहेगा ,तो मंदिर में घंटी कौन बजावेगा।
जब इंसान ही नहीं रहेगा, तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा।
आम आदमी की जान उतना ही कीमती है, जितना नेता/पीएम का।
चाहे मेरा राज रहे या जाए, मैं दंगा फैलाने वालों से समझौता नहीं करूंगा। 
दरअसल 1990 की है जब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ रहा था तोलालकृष्ण आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ से उत्तर प्रदेश के अयोध्या तक रथ यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया था। आडवाणी की यह रथ यात्रा बिहार होते हुए अयोध्या जानी थी। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने साम्प्रदायिकता से समझौता न करने का फैसला लिया। उनका मत था कि जितना क नेता या प्रधानमंत्री के जान की कीमत हैं, उतना ही कीमती एक आम जनता की जान हैं। बाद में, लालू प्रसाद यादव के आदेश पर 23 अक्टूबर, 1990 को लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार कर लिया गया। लालू का यह 30 साल पुरान वीडियो एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 28, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-201 (साल-01)
2. शुक्रवार , फरवरी 28, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-पंंचमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)" alt="" aria-hidden="true" />





 

 




 


बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

मोदी की 112 संपत्तियो की नीलामी

मुंबई। पीएनबी बैंक घोटाले का फरार आरोपी नीरव मोदी की 112 संपत्तियों की नीलामी 27 फरवरी यानी कल से शुरू होगी। नीलामी से प्राप्त रकम से बैंकों के बकाए का भुगतान किया जाएगा। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के फरार होने के बाद उसकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया था। नीलामी दो चरणों में की जाएगी, जिसमें नीरव मोदी की जब्त कीमती कलाकृतियां, कीमती घड़ियां, हैंडबैग और कारों को शामिल किया गया है।


पहले चरण की नीलामी सैफरनआर्ट नामक कंपनी की तरफ से गुरूवार को होगी, जबकि दूसरे चरण की नीलामी 3-4 मार्च को होगी। नीलामी ऑनलाइन और लाइव होगी। पहले चरण की नीलामी में लगभग 40 लॉट को शामिल किया गया है। जिसमें करोड़ो रुपए की 15 कलाकृतियां को शामिल किया गया है। वहीं अगले सप्ताह होने वाली नीलामी में एम एफ हुसैन और अमृता शेर गिल द्वारा बनायी गई पेंटिंग को शामिल किया गया है।


नीलामी में अमृता शेरगिल की 1935 में बनाई गई पेटिंग ब्वॉज विद लेमंस और बैटल ऑफ गंगा एंड यमुना शामिल हैं। जबकि एम एफ हुसैन की पेंटिग्स 1972 में बनाई गई थीं। साथ ही आधुनिक और लग्जरी कार रोल्स रॉयल घोस्ट की नीलामी होगी। इस कार की अनुमानित कीमत 75 से 95 लाख के बीच रखी गई है। जबकि पोर्श पनामेरा कार की कीमत 10 से 15 लाख के बीच लगाई गई है।


नीरव मोदी की जब्त की गई घड़ियों की कीमत लाखों में बताई जा रही है। जिसमें चैनल, पियागेट, सेलीन और लुई वुइटन की कलाई घड़ियां शामिल हैं। इसके साथ ही कई लग्जरी सामानों की नीलामी होगी। नीलामी में शामिल ब्रांडेड बिर्किन, केली और हर्मेस के हैंडबैग्स की कीमत 3-6 लाख के बीच आंकी गई है।


गैंगरेप से आहत ने खुद को जलाया

बैतूल। गैंगरेप से आहत होकर खुद को जिंदा जलाने वाली आठवीं की छात्रा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा ने मंगलवार शाम 6 बजे घर में अग्निस्नान किया था। घटना में छात्रा 95 प्रतिशत जल गई है। बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। छात्रा ने अपने बयान में नामजद आरोपियों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था।


बताया जा रहा है कि कैटरिंग के काम के दाैरान छात्रा की संदीप, अजय और नितेश से दोस्ती हुई थी। करीब डेढ़ माह पहले तीनों युवकों ने बैतूल के एक ऑफिस में छात्रा के साथ गैंगरेप किया। छात्रा ने परिजन को इस घटना की जानकारी नहीं दी, लेकिन गैंगरेप से वह बहुत आहत थी। इसके बाद से आरोपी छात्रा को लगातार मानसिक प्रताड़ना दे रहे थे। सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कर 2 आरोपियों संदीप और नितेश को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी अजय की तलाश जारी है।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 


होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


 


 


सार्वजनिक सूचना


सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यूनिवर्सल एक्सप्रेस, हिंदी-दैनिक, समाचार-पत्र के सभी जिला प्रतिनिधि एवं जिला प्रभारी के पद को यथास्थित रखते हुए। सभी जनपदो के अंतर्गत सभी पदों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। दिनांक 13 मार्च 2020 के बाद नियुक्ति मान्य होगी।


आदेश अनुसार:-


प्रबंधक संपादक


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


फरवरी 27, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-200 (साल-01)
2. बृहस्पतिवार, फरवरी 27, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-चतुर्थी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:54,सूर्यास्त 06:10
5. न्‍यूनतम तापमान 14+ डी.सै.,अधिकतम-23+ डी.सै., हल्की बरसात की संभावना।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


अजय को सेल्फी लेने की शिक्षा दी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह सीढ़ियों पर बैठी नजर आ रही है। तस्वीर के लिए काजोल ने जो कैप्शन लिखा है उससे ऐसा लग रहा है कि शायद वह चाहती थी कि उनके पति भी उनके साथ इस तस्वीर में शामिल हो। काजोल ने लिखा कि बेबी चलो न एक सेल्फी लेते हैं..पति : जाओ वहां जाकर बैठो मैं तस्वीर लेता हूं..मैं : सेल्फी मतलब दोनों साथ में रहते हैं और इनमें से कोई एक तस्वीर खींचता है। उनका जवाब : इशारा करते हुए अंगुली और हंसने वाली ईमोजी। अजय देवगन ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा कि यह मेरे तरीके की सेल्फी है, जिसमें मैं आमतौर पर कैमरे के पीछे रहता हूं।


'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...