शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

धोखाधड़ी के मामले में विधायक को जेल

लखनऊ। शामली के  समाजवादी पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत नेता माने जाने वाले नाहिद हसन की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। शामली से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया है। फास्ट ट्रैक कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के विधायक की जमानत खारिज कर दी। इसके बाद नाहिद हसन को जेल भेजा गया है। जमीन के बैनामे में धोखाधड़ी के मामले में नाहिद हसन आज फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश हुए थे। नाहिद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। इनके खिलाफ जमीन की खरीद-फरोख्त में लाखों की धोखाधड़ी का मामला चल रहा था। इनको एक हफ्ते पहले ही अंतरिम जमानत मिली थी। इसके बाद स्थाई जमानत के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इससे पहले अंतरिम जमानत मिलने पर विधायक नाहिद हसन ने कहा था कि न्याय की जीत हुई है। इस मामले में सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। जिला न्यायालय से अंतरिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली थी। हाईकोर्ट से एक माह के अंदर निचली अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए थे। विधायक ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत में पेश होने के लिए एक माह का समय और मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने विधायक नाहिद हसन को एक माह का समय और दे दिया था। कस्बा कैराना निवासी मोहम्मद अली ने जनवरी 2018 को कोतवाली में विधायक चौधरी नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम सहित नौ आरोपियों के खिलाफ जमीन के बैनामे में 80 लाख 87 हजार की धोखाधड़ी करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे की विवेचना क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर छोटे सिंह को दी गई थी।


हीरे के नमूने को दुर्लभ रूप देने की तैयारी

नई दिल्ली। मशहूर फैशन ब्रांड लूई वीटॉन हीरे की एक दुर्लभ और असाधारण नमूने को एक नया रूप देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस 1758 कैरेट के हीरे का नाम सेवेलो डायमंड है, सेत्स्वाना भाषा में जिसका अर्थ 'दुर्लभ खोज' है। यह हीरा ल्यूकारा डायमंड कॉर्प (हीरे की खोज और खनन कंपनी) के सौ प्रतिशत स्वामित्व वाली कारोवे खदान से मिला है जो बोत्सवाना में स्थित है। यह अब तक ढूंढ़ा गया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अपरिष्कृत हीरा है और बोत्सवाना से बाहर निकला सबसे बड़ा हीरा है। पेरिस में 21 जनवरी को की गई घोषणा के मुताबिक, ल्यूकारा डायमंड कॉर्पोरेशन और एचबी कंपनी (बेल्जियम के शहर एंटवर्प में हीरा निर्माण कंपनी) के साथ मिलकर अब तक ढूंढ़ा गया दुनिया का सबसे दूसरा बड़ा अपरिष्कृत हीरा अब अपना रूप बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कलिनन हीरा है जो 3106 कैरेट का है। इसका पता 1905 में दक्षिण अफ्रीका में लगाया गया था। यह अभी ब्रिटेन राजघरानों के शाही संग्रह में शोभायमान है।सेवेलो की गुणवत्ता, इसकी संरचना इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने में अभी अगले कुछ और महीनों का वक्त लगेगा। यह न केवल अपने आकार के लिए बल्कि अपने रंग और गठन के दृष्टिकोण से भी शानदार है। इसके ऊपर कार्बन की एक पतली सी परत है जो अपने अंदर दो अरब साल के प्राचीन इतिहास को समेटे हुए हैं। एचबी कंपनी के साथ लुई विटॉन इस दिशा में गहराई से काम कर रहा है। इसकी वास्तविक क्षमता का आकलन करने के लिए कंपनी द्वारा नवीनतम स्कैनिंग और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके साथ ही आने वाले समय में इसे किस तरह का आकार और रूप दिया जाएगा इस बारे में भी योजनाएं बनाई जा रही हैं।


नमामि गंगेः घाटों की सफाई में बड़ा घोटाला

लखनऊ। कानपुर में नमामि गंगे की तरफ से घाटों की सफाई के लिए दिए गए कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है। भाजपा के विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की थी, अब इसमें जांच के आदेश दिए गए हैं।
विधायक की तरफ से की गई शिकायत के अनुसार अकेले बिठूर घाट की सफाई के लिए महीने में 25 लाख की राशि खर्च की जा रही है। छोटे से घाट की सफाई के लिए 61 सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इन्हीं में से एक सफाई कर्मचारी जयवीर की इलाज के अभाव में मौत हो गई। सांगा ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि जयवीर का सफाई कर्मचारी के नाम पर नियुक्ति के लिए 30 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर लिया गया। सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी विशाल प्रोटेक्शन फोर्स के ठेकेदार की ओर से लिया गया था। बृहस्पतिवार को विधायक सांगा के साथ प्रेस वार्ता में आई मृतक सफाई कर्मचारी जयवीर की पत्नी ने बताया कि उसके पति से पैसे लेकर नौकरी तो दी गई लेकिन कहा था हर महीने सात हजार रूपये मिलेंगे पर वो सिर्फ पांच हजार रुपये ही दे रहे थे।
वह भी तीन महीने तक ही दिया फिर उसे नौकरी से निकाल दिया। इस मामले में विधायक सांगा ने आरोप लगाया कि ठेकेदार और उनके गुर्गों की तरफ से मृतक की पत्नी और परिवार को भी धमकी दी जा रही है। देर शाम इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन से इस संबंध में पूरी जांच कर रिपोर्ट भेजने को कहा है।


कोरोना वायरस ने भारतीय नर्स को लपका

नई दिल्ली। चीन से निकले जानलेवा वुहान कोरोना वायरस ने पहले भारतीय को अपना शिकार बना लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल की रहने वाली नर्स को वुहान कोरोनावायरस संक्रमण के साथ दुबई के एक अस्पताल में दाखिल किया गया है। ये जानलेवा वायरस दुनिया के कई देशों में प्रवेश कर चुका है। अमेरिका, जापान और थाईलैंड के बाद अब वुहान कोरोनावायरस संक्रमण के केस सिंगापुर और वियतनाम से भी कंफर्म हो चुके हैं। 25 भारतीय फंसे वुहान शहर में सरकार की ओर से मिले जानकारी के मुताबिक चीन के वुहान शहर में लगभग 25 भारतीय फंसे हैं।
ये वही शहर है जहां से पूरी दुनिया में वुहान कोरोनावायरस फैलना शुरू हुआ है। संक्रमण का खतरा देखते हुए चीनी सरकार ने वुहान शहर से यातायात के सभी माध्यमों पर रोक लगा दी है। इसी वजह से ये 25 छात्र भी शहर में ही फंस गए हैं। हालांकि भारतीय दूतावास इन्हें शहर से निकालने के कोशिश कर रहा है। दो भारतीयों को मुंबई में रोका गया वुहान शहर से मुंबई पहुंचे पांच भारतीयों में से दो यात्रियों को संक्रमण के खतरे के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है। इन दोनों यात्रियों में संक्रमण के लक्षण दिखे हैं। फिलहाल इन दोनो यात्रियों को मुंबई के ही कस्तूरबा अस्पताल में निगरानी के लिए रखा गया है। जानिए क्यों इस वायरस से घबरा गए हैं सारे देश, अब तक हो चुकी है 9 लोगों की मौत
बहुत बड़ा है खतरा विभिन्न देशों के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर संक्रमण अन्य देशों मे फैला तो उसको रोकना मुश्किल हो जाएगा। मौजूदा हालात में अभी तक वुहान कोरोनावायरस से लड़ने के लिए कोई दवा मौजूद नहीं है।
क्यों है सभी देश चिंतित अमेरिका समेत दुनिया के सभी देश इस वायरस से परेशान हैं। दरअसल चीन के नागरिक अपने नए साल के जश्न के लिए पूरी दुनिया में घूमने निकलते हैं। अनुमान है कि इस साल चीन से लगभग 70 लाख लोग पूरी दुनिया में छुट्टी मनाने के लिए जाएंगे। ऐसे समय में नए वायरस के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। हालांकि अमेरिका, इंग्लैंड, जापान और भारत समेत सभी देशों ने अपने एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट में रखते हुए जांच शुरू कर दिया है। लेकिन फिर भी हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि मौजूदा स्क्रीनिंग भी इस वायरस को देश में घुसने से नहीं रोक सकते।


त्रिलोकी नाथ


जेवीएम में सोरेन सरकार से समर्थन लिया वापिस

रांची। झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) ने झारखंड की सोरेन सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस उनके दो विधायकों को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है। गुरुवार को विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। जेवीएम ने सरकार से समर्थन तब वापस लिया है जब इस बात की चर्चा हो रही है कि उसका बीजेपी में विलय हो सकता है। जेवीएम के दोनों विधायक इसका विरोध कर रहे हैं। बाबूलाल मरांडी और दोनों विधायक के बीच मनमुटाव चल रहा था, जिसके वजह से मरांडी ने बंधु तिर्की को तो पार्टी से भी निकाल दिया।


डीएम टीम बनाकर कर सकते हैं, कार्रवाई

सचिन विशोरिया


साहिबाबाद। डीपीएस पब्लिक स्कूल साहिबाबाद द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जे के मामले में आज उप जिलाधिकारी अपनी टीम बनाकर कर सकते हैं बड़ी कार्रवाई सरकारी भूमि कब्जाने के मामले में स्कूल प्रबंधक पर हो सकता है मुकदमा दर्ज यहां आपको बताते चलें कि डीपीएस पब्लिक स्कूल वही है स्कूल है जो लोनी की सीमा में होने के बाद भी अपने आपको साहिबाबाद दर्शाता है इस मामले पर पहले भी विवाद हो चुका है पुर्व विधायक मदन भैय्या इस मामले में पहले भी शिकायत पत्र जारी कर चुके हैं बताया जा रहा है कि एक शिकायतकर्ता के द्वारा खसरा नंबर 306 सरकारी भूमि दर्ज होने के बाद भी डीपीएस पब्लिक स्कूल में अपने दीवार में दबाया प्रशासन से लगाई गुहार।


'राष्ट्रगान' देश का मान, कार्यक्रम आयोजित

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। दैनिकजागरण के द्वारा जिला गाजियाबाद में 26 स्थानों पर 26 राष्ट्रगान देश का मान कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है, आप सभी को मुझे यह सूचना देते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है पहली बार ऐसा कार्यक्रम 26 जनवरी पर दैनिकजागरण कर रहा है। राष्ट्रगान, देश का मान।
का कार्यक्रमों की श्रंखला मे दैनिक जागरण ने 26स्थानों मे एक स्थान रामेश्वर पार्क के डी ब्लाक के श्री रामलीला मैदान को चुना मै लोनी क्षेत्र के निवासियों की तरफ से दैनिक जागरण का कोटि कोटि धन्यवाद करता हूँ तथा आप सभी से 26 जनवरी को प्रातः साढ़े सात बजे डी ब्लाक पार्क मे पहुँचने का अनुरोध करता हूँ  यहाँ पर अनेक स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति के मनोरंजक कार्यक्रम भी होगे। आप सभी से पुनः निवेदन है कि ध्वज रोहण के कार्यक्रम मे पहुँचकर हमे अनुग्रहीत करें। मैं तो आ रहा हूं आप भी आ रहे हैं ना जरूर आना ऐसे कार्यक्रम मैं आप सबका पहुंचना जरूरी है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...