सोमवार, 20 जनवरी 2020

'ठंड की मार' झेल रहे लोगों को मिली राहत

आज से हिमाचल में फिर सताएगा मौसम, बादलों ने डेरा डाला


अमित शर्मा


शिमला। हिमाचल प्रदेश में प्रचंड ठंड की मार झेल रहे लोगों को राहत मिलती नज़र नही आ रही है। आसमान पर बादलों ने फिर से डेरा डाल लिया है।  मौसम विभाग के मुताबिक आज  से कुछ स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 21 जनवरी को जिलों के अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी। 22 जनवरी को भी मौसम खराब बना रहेगा, जबकि 23 जनवरी से राज्य में फिर से धूप खिलेगी।


'भूकंप के झटके' 3.6 रही तीव्रता

चंबा में भूकंप के झटके, 3.6 रही तीव्रता


अमित शर्मा


चंबा। प्रदेश के चंबा जिले में एक बार फ़िर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को चंबा में 4 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 3.6 रही। ये भूकंप की एरिया डेफ़्त 10 किलोमीटर तक का रहा। बहरहाल किसी तरह के नुकसान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन लोग अपने घरों से बाहर जरूर खड़े नज़र आए


गोली चलाने वाले डीएसपी पर मामला

पत्नी पर गोली चलाने वाले सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर पहले भी दर्ज हो चुका है केस, पढ़ें


अमित शर्मा


चंडीगढ़। मोहाली में अपनी पत्नी पर गोली चलाने वाले पंजाब पुलिस के सिंघम डीएसपी अतुल सोनी पर इससे पहले भी दिल्ली में आ‌र्म्स एक्ट का मामला दर्ज हो चुका है। यह केस 2012 में उस समय दर्ज हुआ था जब अतुल सोनी अपनी पत्नी के साथ ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेकिंग दौरान उनकी जेब से जिंदा कारतूस की एक मैग्जीन बरामद हुई थी। वह प्रमोशन से पहले मोहाली और रोपड में सीआईए के इंचार्ज भी रहे हैं। जब वह मोहाली में सीआईए के इंचार्ज थे तो उस समय अचानक उनको बदल दिया गया था, क्योंकि उनके खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। फैन को लेकर हुआ था पति-पत्नी में झगड़ा
डीएसपी अतुल सोनी मोहाली सेक्टर-68 स्थित यूनाइटेड कोऑपरेटिव हाउसिंग बोर्ड सोसायटी के फ्लैट नंबर 243 में रहते हैं। अतुल सोनी की बेटी कनाडा सेटल हैं जोकि 28 दिसंबर को इंडिया आई थी। रविवार रात बेटी के कहने पर अतुल सोनी परिवार सहित चंडीगढ़ के प्रैंगस्टर क्लब में डिनर करने के लिए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी क्लब में अतुल सोनी से मिलने आई एक फैन को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच वहां कुछ कहासुनी हो गई।


'बसों की भिड़ंत' लगा जाम, 11 घायल

शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत, लगा जाम


अमित शर्मा


शिमला। राजधानी शिमला में दो निज़ी बसों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद सड़क पर काफी लंबा जाम लगा गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। बाद में बसों को भी हटा दिया गया।
शिमला एचआरटीसी बस और कार में भिडंत, करीब 11 घायल राजधानी शिमला में राजशोघी और तारा देवी के बीच सौनू बंगला के पास एक बस और छोटी कार की टक्कर हुई जिसमें 10/11लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। सूत्रों से पता चला है कि एचआरटीसी बस नम्बर (HP-63-5358) जो शिलगांव जा रही थी और कार  नंबर (HP-34B-3190) की टक्कर हुई जिसमें कार चालक, उसकी पत्नी और एक बच्ची को आईजीएमसी ले जाया गया। जबकि बस में सवार 8 लोगों को मामुली चोटें आई है। जिन्हें पीएचसी शोघी ले जाया गया।


रेलवे लाइन पर, मिला युवक का शव

चंडीगढ़ रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की अंंशक गर्दन पर तेजधार हथियार से कई घाव लगे हुए थे


पंचकुला-जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन पर मिला शव


अमित शर्मा


जीरकप। पंचकूला जीरकपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे लाइन ने नीचे रविवार को युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह पुलिस को शव मिलने की सूचना दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस के अनुसार युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार के घाव हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहालयुवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। रेलवे पुलिस के इंचार्ज रजिंदर सिंह ने कहा कि आज सुबह रेलवे लाइन पर युवक का शव होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि यह हत्या का मामला लग रहा है। इस मामले की जांच की जा रही है और युवक के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।


लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करना

नंगल में लड़कियो को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पहली बार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई
मिस्टर इंडिया विनीत मरवाहा विशेष रूप से हुए शामिल। विजेता को चांदी के कड़े से किया गया सम्मानित


अमित शर्मा


नंगल। पंजाब में लगातार खेलों का ग्राफ गिरता जा रहा है जिसको लेकर युवा काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। खासकर अगर हम बात लड़कियों की करे तो नंगल में लड़कियों को खेलों के प्रति जागरूक करने के मकसद से पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 50 प्रतियोगियों ने भाग लिया और अपनी क्षमता के अनुसार प्रतियोगिता में अपना बल दिखाया। नंगल में लड़कियों के लिए यह पहली बार पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता करवाई गई इस प्रतियोगिता से लड़कियों में काफी उत्साह दिखाई दिया और खेलों में आगे चलकर अपने शहर, पंजाब और देश का नाम रोशन करने का जज्बा भी दिखाई दिया। 
वही  इन मुकाबलों में विशेष तौर से mr-punjab रहे विनीत मरवाहा पहुंचे और उन्होंने  प्रतियोगिता के विजेताओं को इनाम दिए । बॉडीबिल्डिंग मुकाबलों में विनीत मिस्टर वर्ल्ड में दसवें नंबर पर रहकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं विनीत मरवाहा ने कहा कि पंजाब सरकार खेलों के प्रति जागरूक और खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियां उपलब्ध करवाएं जिससे खिलाड़ियों का रुझान खेलों के प्रति ज्यादा होगा और नशे से नौजवान पीढ़ी दूर रहेगी।


परिवहन-विभाग के कार्यालय में लगी आग

दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग


आमित शर्मा


नई दिल्ली। दिल्ली में आज सुबह सिविल लाइन्स पर स्थित दिल्ली परिवहन विभाग के कार्यालय में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के कारण कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 8 गाड़िया मौके पर पहुंची है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। लेकिन अब तक क्या नकुसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।


'बच्ची को मरने' के लिए छोड़ गए, मां-बाप

छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को मरने के लिए छोड़ गए मां-बाप, पीजीआइ आइसीयू में भर्ती


चंडीगढ़। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसके बारे में सुनते ही किसी भी मां-बाप का मन भर आए। कैसे कोई मां-बाप अपनी नवजात बच्ची को मरने के लिए अकेला छोड़कर भाग सकते हैं। उन मां-बाप की ऐसी क्या परिस्थिति रही होगी कि वह अपने कलेजे के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ गए। पीजीआइ चंडीगढ़ में एक छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को क्रिटिकल कंडीशन में आइसीयू में भर्ती कराया गया है। छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची को उसके मां-बाप मरने के लिए हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में छोड़ गए थे। अस्पताल में एक दंपती ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया। पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के हार्ट में है रोग, प्रीमेच्योर होने और बीमार होने के कारण छोड़ गए मां-बाप।
हरियाणा के यमुनानगर में एक अस्पताल में यह छह माह की प्रीमेच्योर बच्ची एक दंपती को मिली थी। इस दंपती ने इस प्रीमेच्योर बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया था। पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों की मानें तो यह बच्ची प्रीमेच्योर पैदा हुई। जिसके कारण छह माह की बच्ची के हार्ट में रोग है। डॉक्टरों के मुताबिक प्रीमेच्योर कंडीशन के चलते बच्ची का हार्ट पूरी तरह से डेवलप नहीं हो पाया। जिसके चलते उसके हार्ट में रोग हो गया। अभिभावकों ने किया परित्याग, अब कौन कराएगा इलाज।छह माह की डॉली का उसके अभिभावकों ने परित्याग कर दिया। इस बच्ची को एक दंपती बचाने के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ तो ले आया। उसकी देखरेख भी कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि अब इस बच्ची का इलाज कौन कराएगा। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के हार्ट में प्रॉब्लम हैं। बच्ची के इलाज पर लाखों रुपये खर्च होंगे। ऐसे में पीजीआइ चंडीगढ़ भी अपने पूअर पेशेंट फंड से बच्ची की हरसंभव मदद कर रहा है। सरकार और प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के खोखले दावे।


बच्ची इलाज के लिए पीजीआइ चंडीगढ़ के आइसीयू में जिदगी और मौत के बीच जूझ रही है। एक तरफ हरियाणा सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के दावे करती है। लेकिन अब तक बच्ची की मदद के लिए न तो हरियाणा सरकार की ओर से और न ही चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई है। पीजीआइ चंडीगढ़ अपने स्तर पर ही बच्ची का इलाज कर रही है। जिस शख्स ने इस बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराया। वह इंसानियत के नाते अब तक बच्ची के इलाज पर 60 हजार रुपये खर्च कर चुका है। बच्ची की मदद के लिए शख्स ने लगाई गुहार।
•बच्ची को पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती कराने वाले इस शख्स ने हरियाणा सरकार, चंडीगढ़ प्रशासन और तमाम एनजीओ से मदद की गुहार लगाई है। इस शख्स ने पीजीआइ चंडीगढ़ को संपर्क कर इस बच्ची की मदद के लिए अपील की है।


कार-ट्रक में टक्कर, 7 की मौत 1घायल

राजस्थान NH 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 7 की मौत- 1 घायल


अमित शर्मा


जयपुर। राजस्थान के चुरू जिले में सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है।यहां सालासर में लेशनल हाइवे 58 पर कार और ट्रक में जोरदार टक्कर के बाद 7 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा आज सुबह का है जिसमें ट्रक और कार के बीच सीधी टक्कर हो गयी। अभी और जानकारियां सामने आना बाकी है। इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कश्मीर में फंसा फौजी दूल्हा आज पहुंचेगा

कश्मीर में फंसा फौजी दुल्हा कल पहुंचेगा मंडी, जल्द फिक्स करेंगे शादी की नई तारीख


आमित शर्मा


श्रीनगर। पाकिस्तान बॉर्डर रजौरी पर तैनात जिला मंडी के खैर पड़ाना के सुनील का विवाह 15 जनवरी को लडभड़ोल के दलेड़ में तय हुआ था। 16 जनवरी को बारात दलेड़ आने वाली थी पर भारी बर्फबारी के कारण सुनील घर नहीं पहुंच पाया। बता दें कि सुनील की छुट्टी 1 जनवरी से शुरू होने वाली थी और वह घर आने के लिए बांदीपुरा क्षेत्र के ट्रांजिट कैंप पर पहुंच चुका था, लेकिन उस दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो गईं। दोनों परिवारों में विवाह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी थी। लेकिन सुनील के तय समय पर न पहुंचने शादी टल गई थी। देश की रक्षा में कश्मीर में तैनात जिला मंडी के धर्मपुर के सैनिक सुनील के जज्बे को सेना समेत पूरा देश सलाम कर रहा है। परिजन उसका इंतजार करते रहे लेकिन कश्मीर में बर्फबारी में फंसे होने के चलते वह घर नहीं पहुंच पाया। वर और वधू दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से शादी को टालने और सुनील के आने पर दोबारा तारीख तय करने का निर्णय लिया। रविवार को भाई विक्की ने बताया कि सुनील मंगलवार को घर आ रहा है। यह खुशी की बात है। दोनों पक्ष दोबारा बैठकर शादी की नई तारीख तय करेंगे और उसके बाद धूमधाम से व्याह रचाएंगे। उधर, सेना ने सुनील की बहादुरी को सलाम करते हुए ट्वीट किया है कि एक सैनिक के लिए देश हमेशा सबसे पहले है। जिंदगी उसके लिए इंतजार कर लेगी।


6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद

मेरठ। मुज़फ्फरनगर के जानसठ में सराफा के यहां हुई लूट का खुलासा कर दिया गया है। 6 आरोपी गिरफ्तार, लूट का साबरामद,
मीरापुर, हस्तिनापुर, नई मंडी मुज़फ्फरनगर, मेरठ के फलावदा, मवाना, किला परीक्षितगढ़ सहित कई घटनाओं का खुलासा,
आरोपियों से भारी मात्रा में 100 ग्राम सोना चांदी 5 किलो, बाइक कार व नगदी औऱ तमंचे कारतूस, मोबाइल आदि बरामद,
गैंग के दो सदस्य अभी भी फरार, 25 हजार का इनाम घोषित,
अभी भी माल बरामद होना बाकी, 
मेरठ की पुलिस टीम को 50 व जानसठ की टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया,
एडीजी प्रशांत कुमार ने किया प्रेसकांफेस में खुलासा।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...