रविवार, 19 जनवरी 2020

पाक अर्थव्यवस्था गिरना चिंता का विषय

इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के लिए लगातार गिरती हुई अर्थव्यवस्था चिंता का कारण है। पड़ोसी मुल्क की आवाम बढ़ती महंगाई से काफी परेशान है। वहां आटा बेहद महंगा हो गया है। पाकिस्तान के जियो टीवी के अनुसार, देश में एक किलो आटा 62 रुपये में बिक रहा है। फुटकर विक्रेता असोसिएशन के मुताबिक, गेहूं के आटे की किल्लत की वजह से बीते एक सप्ताह में आटे की कीमत पांच रुपये बढ़ी है। कराची में आटे की एक बोरी 500 रुपये में मिल रही है।
पाकिस्तान में पिछले दिनों टमाटर की कमी के बाद अब एक नया संकट आ खड़ा हुआ है। देश भर में गेहूं के आटे की किल्लत पैदा हो गई है और फिलहाल इमरान खान सरकार पर इसका कोई हल नजर नहीं आ रहा। पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को ही इमरान खान ने राज्य सरकारों को खाने की बढ़ती कीमतों और जमाखोरी पर लगाम कसने का आदेश दिया था। इस बीच खैबर पख्तूनख्वा में ढाबे और रेस्तरां के मालिकों ने सोमवार से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। रेस्तरां संचालकों की असोसिएशन ने सरकार से कहा है कि वह पुराने रेट पर आटा मुहैया कराए या फिर उन्हें नान और रोटी की कीमतों को बढ़ाने की इजाजत दे। उन्होंने इमरान खान सरकार को आटे की कीमतें कम करने के लिए 5 दिनों का अल्टिमेटम दिया है।पाकिस्तान के चारों सूबे और इमरान की संघीय सरकार इस मसले का कोई हल निकालने की बजाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और खैबर एवं पंजाब की राज्य सरकारों ने सिंध प्रांत की सत्ता चला रही पाकिस्तान पीपल्स पार्टी पर आटे की किल्लत का आरोप लगाया है।


स्कूटी सहित घाटी में गिरा युवक, मौत

नैनीताल। मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर हल्द्वानी रोड पर काठगोदाम थाना क्षेत्र में भुजियाघाट के पास एक युवक स्कूटी सहित खाई में गिर गया। सूचना मिलने पर पहुंची काठगोदाम पुलिस ने युवक को बमुश्किल खाई से निकाला और 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त लालकुआं-रुद्रपुर रोड पर ऑटो चलाने वाले 32 वर्षीय सुरेश भट्ट निवासी बिंदूखत्ता के रूप में हुई। पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश बीती शाम दोस्तों के साथ स्कूटी से पहाड़ से लौट रहा था, तभी उसकी स्कूटी अनियंत्रित होकर भुजियाघाट व टूटा पहाड़ के बीच एक खतरनाक मोड़ पर खाई में गिर गई। घटना को देखने वाले आसपास के लोगों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायल युवक को खाई से निकाला। काठगोदाम के थानाध्यक्ष नंदन रावत ने बताया कि सुरेश दोस्तों के साथ पहाड़ से लौट रहा था। अन्य दोस्तों के बाइकों से आगे निकल जाने के कारण शायद वह तेजी से आगे बढ़ रहा कि उसकी स्कूटी भुजियाघाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।


नागरिकता देने का कानून है, न कि छीनने का

चेन्नई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) पर जारी बहस के बीच रविवार को कहा कि यह नागरिकता देने का कानून है न कि छीनने का और सरकार उन सभी लोगों से बात करने को तैयार है जिन्हें अपनी नागरिकता खोने की आशंका है। सीतारमण ने चेन्नई नागरिक मंच द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि जो सीएए का विरोध कर रहे हैं, उन्हें झूठ फैलाकर लोगों की चिंता नहीं बढ़ानी चाहिए। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सीएए से देश में रहने वाला कोई भी मुस्लिम प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने कहा, “नागरिकता कानून मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है” उन्होंने कहा, “राज्य सरकारों द्वारा विधानसभाओं में सीएए के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने के बावजूद इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।” सीतारमण ने नागरिकता कानून का विरोध करने वाले विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि श्रीलंका और बंगलादेश के शरणार्थी शिविरों को देखना अति कष्टदायी है। उन्होंने कहा, “यह आँखों में आंसू ला देगा।” वित्त मंत्री ने कहा,“ जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, वे शरणार्थी शिविरों की बात क्यों नहीं कर रहे हैं। जो मानवाधिकार की बातें नहीं करते हैं वे ही सीएए के विरोध की बातें कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “1964 से लेकर 2008 तक श्रीलंका से आए चार लाख से अधिक तमिल लोगों को भारत की नागरिकता प्रदान की गयी है।” उन्होंने कहा कि 2014 तक पाकिस्तान, बंगलादेश और अफगानिस्तान से आए 566 मुस्लिमों को नागरिकता दी गयी है। सीतारमण ने कहा है कि पिछले छह सालों में 2838 पाकिस्तानी शरणर्थियों को, 948 अफगानिस्तानियों को और 172 बंगलादेशी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान की गयी है जिनमें मुस्लिम भी शामिल हैं।


60 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन कर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने के लिए यहां 60 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि महिलाओं द्वारा आयोजित यह प्रदर्शन धारा 144 का उल्लंघन था। क्योंकि विरोध-प्रदर्शन के समय जिले में धारा 144 लागू थी। अलीगढ़ सिविल लाइंस के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनिल सामनिया ने कहा, “कुछ महिलाओं ने सीएए और एनपीआर (राष्ट्रीज जनसंख्या रजिस्टर) के खिलाफ धारा 144 लागू होने के बावजूद प्रदर्शन करने का प्रयत्न कर कानून तोड़ा। इस मामले में 60 से 70 महिलाओं के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और हम उन अज्ञात महिलाओं की तलाश करने की कोशिश कर रहे हैं।” सीएए कानून लागू होने के बाद से ही देशभर में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अलीगढ़ में भी इसको लेकर कई हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले हैं।


वंदे-मातरम न कहने वालों को देश में रहने का हक नहीं

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा है कि जिसे वंदे मातरम स्वीकार नहीं है, उसे देश में रहने का अधिकार नहीं है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री गुजरात के सूरत पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। सारंगी ने कहा कि देश भर में आग भड़काने वाले देशभक्त नहीं हैं। जो लोग भारत की स्वतंत्रता, एकता, वंदे मातरम को स्वीकार नहीं करते, उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को नागरिकता कानून लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानना चाहिए। मंत्री ने कहा कि नागरिकता कानून की वजह से अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करने वाले ऐसे हिंदू, सिख, जैन, पारसी, बौद्ध और ईसाइयों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी।


जिला आपूर्ति अधिकारी का रोका वेतन

 बृजेश केसरवानी 


संभल, जिला पूर्ति अधिकारी को जिले एवं बैठक में अनुपस्थित होने के कारण वेतन रोकने के लिए निर्देश जिलाधिकारी


प्रयागराज। आज जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की उसमें उन्होंने कहा कि 38 गांव को पूर्ण रूप से विकसित किया जाए। और  38 गांव को खुले में शौच मुक्त कराया जाए। गांव में शौचालय का प्रयोग सत प्रतिशत होना चाहिए। अगर गंगा किनारे के गांव में कोई भी खुले में शौच जाता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा कि जो शौचालय खराब है या अपूर्ण हैं उन्हें पूर्ण करा कर शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। गंगा किनारे की गांव में खुले में शौच नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने गांव में साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर करना सुनिश्चित करें गंगा किनारे के गांव में कोई भी कूड़ा करकट नहीं होना चाहिए। और उन्होंने कहा की जिस गांव से होकर गंगा यात्रा अभियान समिति गुजरेगी हर गांव में स्वागत द्वार होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में गंगा यात्रा रथ द्वारा गंगा यात्रा अभियान समिति भ्रमण करेगी। उन्होंने बताया कि जनपद गंगा यात्रा रथ गंगा यात्रा अभियान समिति का विशेषकर स्वागत करेगा जिलाधिकारी ने कहा कि  गंगा यात्रा रथ के द्वारा गंगा किनारे 38 गांव में जागरूक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गंगा किनारे 38 गांव में पर डे प्रभात फेरी की जाए। गंगा मां के संबंध में नारेबाजी करते हुए जिससे ग्रामवासी जागरूक हों। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि किनारे 38 गांव में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाए। और उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि छुट्टा गोवंश किसी भी दशा में नहीं दिखना चाहिए। नहीं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिला पूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि अपनी कार्य को पूर्ण करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना करें जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा किनारे प्रत्येक गांव में गंगा किनारे चबूतरा बनाना सुनिश्चित करें। सभी ई ओ को निर्देश दिए कि अपनी अपनी नगरों में प्रभात फेरी एवं वॉल पेंटिंग फोल्डिंग इत्यादि में लगवा कर जागरूक करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनसभा स्थल की वेरी वेकेटिंग की जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामों में गंगा नर्सरी एवं गंगा पौधशाला का निर्माण किया जाए जिसमें फलदायक पौधे एवं छायादार पौधे होने चाहिए। जिलाधिकारी ने बैठक एवं जिले में अनुपस्थित होने के कारण जिला पूर्ति अधिकारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर दीपेंद्र यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमिता सिंह, पशु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी जाहिद हुसैन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित ग्राम विकास अधिकारी अथवा संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।


जियो ने कमाया मुनाफा, 13 करोड ग्राहक जोड़े

रिलायंस को 11,640 करोड़ का मुनाफा, जियो ने 12 महीने में जोड़े 13 करोड़ से ज्यादा ग्राहक


अमित शर्मा


नई दिल्ली। पेट्रोलियम, रिटेल, दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कमी आने के बावजूद उसका मुनाफा 13.5 प्रतिशत बढ़कर 1.6 अरब डॉलर अर्थात 11,640 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखा परिणाम में कहा कि दिसंबर में सप्ताह इस तिमाही में उसका कर आदि के बाद लाभ 11,817 करोड़ रुपये रहा है लेकिन लाइसेंस शुल्क के तौर पर एक मुश्त 177 करोड़ रुपये के भुगतान की वजह से शुद्ध लाभ 11,640 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 10,251 करोड़ रुपये रहा था।
दिसंबर में समाप्त इस तिमाही में उसका कुल राजस्व 1,68,858 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि के 1,71,300 करोड़ रुपये के राजस्व की तुलना में 1.4 प्रतिशत कम है। कंपनी ने कहा कि उसकी दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का प्रदर्शन और बहेतर हुआ है। पिछले 12 महीने में जियो ने 13 करोड़ 57 लाख ग्राहक जोड़े। इस तिमाही में जियो का शुद्ध लाभ 1,350 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 831 करोड़ रुपये की तुलना में 62.5 प्रतिशत अधिक है। इस तिमाही में उसका राजस्व बढ़कर 16,468 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष में 12,843 करोड़ रुपये रहा था।
दिसंबर में समाप्त इस तिमाही में कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 37 करोड़ पर पहुंच गयी। कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि तीसरी तिमाही में एनर्जी कारोबार पर कमजोर वैश्विक अर्थव्यवसथा और इस बाजार में उतार-चढ़ाव का असर दिखा है। उन्होंने कहा कि ओ2सी चेन के भीतर, डाउनस्ट्रीम पेट्रोकेमिकल्स लाभ पर कमजोर धारणा का प्रभाव दिखा है। उन्होंने कहा कि रिटेल कारोबार का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस तिमाही में प्रत्यके स्टोर में ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। जियो राष्ट्रीय स्तर पर अपने ग्राहकों को अतुलनीय डिजिटल अनुभव देने पर ध्यान केन्द्रित किये हुयी है।


साई जन्मस्थान लेकर विवाद, अनिश्चितकालीन बंद

साई जन्मस्थान को लेकर विवाद, शिरडी में अनिश्चितकालीन बंद


अमित शर्मा


शिरडी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा साई जन्मस्थान को लेकर दिए गए बयान के बाद विवाद गहराता जा रहा है। आज से शिरडी शहर में बंद बुलाया गया है। हालांकि बाबा के भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खुले हुए हैं। शहर बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है और सभी दुकानें बंद हैं। विवाद बढ़ता देख राज्य के मुख्यमंत्री ने बातचीत की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि शिरडी के साई बाबा को लेकर विवाद उस समय पैदा हुआ जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने परभणी जिले के पाथरी में साई बाबा जन्मस्थान पर सुविधाओं का विकास करने के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने की घोषणा की थी। कुछ श्रद्धालु पाथरी को साई बाबा का जन्मस्थान मानते हैं जबकि शिरडी के लोगों का दावा है कि उनका जन्मस्थान अज्ञात है। स्थानीय भाजपा विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को साई बाबा का जन्मस्थान पाथरी होने संबंधी बयान को वापस लेना चाहिए।’ पूर्व राज्यमंत्री ने कहा, ‘देश के कई साई मंदिरों में एक पाथरी में भी है। सभी साई भक्त इससे आहत हुए हैं, इसलिए इस विवाद को खत्म होना चाहिए।’ शिरडी स्थित श्री साईबाबा संस्थान न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगलीकर ने बताया कि बंद के बावजूद मंदिर खुला रहेगा। मुगलीकर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री को साई बाबा का जन्मस्थान पाथरी होने संबंधी दिए बयान को वापस लेना चाहिए। देश के कई साई मंदिरों है जिसमें से एक पाथरी भी है। साई भक्त इससे आहत हुए हैं, ऐसे में विवाद को खत्म किया जाना चाहिए।’ दूसरी तरफ बंद के बावजूद बाबा के दर्शन के लिए भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर भक्तों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल रही है जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शहर बंद होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, दुकानें बंद हैं।


ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला

शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग और लापरवाही का मामला दर्ज 


अमित शर्मा


मुंबई। पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आज़मी कल मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर के पास अपनी कार से सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। शुरूआती जानकारी के अनुसार, उनकी कार लगभग 4 बजे पुणे हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। घटना के वक्त उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई थी। वहीं ड्राइवर एयर बैग खुलने की वजह से बच गया। आज़मी पुणे से मुंबई की ओर जा रही थीं। 
घायल एक्ट्रेस को कार से बाहर लाया गया और तुरंत नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें बाद में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में रैफर कर दिया गया। शबाना के पति और एक दिन पहले ही 75 के हुए जावेद अख्तर उसी हाईवे पर दूसरी कार में बैठे हुए थे। 
इस एक्सीडेंट में एक अन्य अज्ञात महिला के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
एक्सीडेंट स्पॉट की जांच के लिए हाईवे पुलिस के पेट्रोलिंग गाडी रवाना हो गई थी।
पुलिस का कहना है कि आज़मी की कार टाटा सफारी को 38 वर्षीय अमलेश योगेंद्र कामत चला रहा था। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर अमलेश कामत उस समय गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस का कहना है कि हम ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग और लापरवाही का मामला दर्ज कर रहे हैं। ड्राइवर को कुछ मामूली चोट हैं और वह होश में है। ट्रक के ड्राइवर पांडुरंग शिंदे ने भी रैश ड्राइविंग के लिए कार चालक अमलेश योगेंद्र कामत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


सुसाइड केस में आरोपी तक पहुंची टीम

पंजाब में पहली बार ऑनलाइन ठगी मामले में हुए सुसाइड केस में साइबर टीम आरोपियों तक पहुंची


अमित शर्मा


चंडीगढ़। फर्जी आर्मी आफिसर बनकर बीटैक स्टूडेंटस की मौत के कारण बने दाे साइबर ठगों को यूपी से पकड़ा डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल मोहाली की ओर से यूपी से दो ऐसे ठगों को पकड़ा गया है जो खुद को इंडियन आर्मी ऑफिसर बताकर ऑन लाइन लोगों से ठगी करते थे। इन दोनों ठगों के कारण मोहाली के गांव झुझारनगरमें रहने वाले 19 साल के बीटैक स्टूडेंट सागर मौत को गले लगा चुका है। सागर की मौत के बाद से ही डीएसपी साइबर सैलरुपिंदर कौर सोही आरोपियों के पीछे थी और मामले को गहनता से इंवेस्टिगेट कर रही थी। इस मामले को लेकर आज एसएसपी कुलदीप सिंह चहल प्रैस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आरोपियों के बारे में साइबर सेल को करीब 25 दिन पहले ही पता चल गया था लेकिन एनआरसी और सीएए के विरोध में यूपी में माहौल खराब होने केकारण साइबर टीम आरोपियों को यूपी से मोहाली लाने में असमर्थ थी। सूत्रों के अनुसार दो दिनों पूर्व दोनों ठगों को पकड़ कर मोहाली लाया गया है। खुद को आर्मी जवान बताकर किया ठगी का खेल शुरु मृतक सागर के पिता रविंदर कुमार ने अब बलौंगी पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें यह पूरी कहानी बयां की है। पिता ने बताया कि वह प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता है लेकिन करीब दो महीने पहले हादसा हो गया था। जिसमें उनके पैर का अंगुठा कट कर अलग हो गया था और वह पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती रहे, अभी घर पर बैड रेस्ट पर है। सागर उनका इकलौता बेटा था जबकि दो छोटी बेटियां है। उनको सागर की मौत के बाद पता चला कि ओलक्स पर एक शख्स ने खुद को इंडियन आर्मी का जवान बताकर सागर से 30 हजार रुपए ठग लिए थे। सागर ने यह पैसे अपने दोस्तों व जानकारों से उधार लिए थे। लेकिन जब सागर को फोन नहीं मिला और सच्चाई का पता चल गया कि ऑनलाइन ठगों ने इंडियन आर्मी का नाम यूज कर उसको ठग लिया है। तो दोस्तों से उधार लिए पैसे न लौटाने की एवज में सागर ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसको लेकर बलौंगी पुलिस ने पहले 174 की कार्रवाई की थी। लेकिन बाद में भास्कर जब मामले की सच्चाई तक पहुंचा और पूरी जानकारी जुटा खबर लगाई तो उसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया था। ठग अपना 1 लाख का एप्पल फोन 30 हजार में बेच रहा था। सागर के दोस्तों ने घरवालों को बताया कि सागर ओलेक्स पर एक लाख का एप्पल का फोन खरीद रहा था। उसको ओलेक्स पर एक जोरा सिंह नाम का शख्स मिला। जिसने खुद को इंडियन आर्मी में बताया। जोरा सिंह नामक इस शख्स ने कहा कि वह अपना नया 1 लाख का एप्पल का फोन बेचना चाहता है। सागर ने जोरा सिंह दिए नंबर पर कॉल की और सौदा 30 हजार में फाइनल हो गया था। सागर ने सारे पैसे उधार लेकर ठग जोरा सिंह द्वारा बताए अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए थे।


खली की एकेडमी में पीट कर, रुपए छीने

पंजाब: खली की एकेडमी के रेसलर को पीटकर 31 हजार छीने, हमले में पहलवान का सिर फटा


अमित शर्मा


जालंधर। हरियाणा के भिवानी जिले के बड़ालू गांव का रहने वाला है घायल पहलवान।जालंधर के जंडूसिंघा-धोगड़ी रोड पर एटीएम से पैसे निकालने के दौरान वारदात। जालंधर में दिलीप सिंह राणा उर्फ दि ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई एकेडमी के पहलवान को घायल कर 31 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि यहां एटीएम से पैसे निकालने को लेकर पहलवान और इलाके के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया। स्थानीय युवकाें ने पहलवान पर हमला कर पैसे छीन लिए। यह आरोप खुद खली ने लगाया है। पुलिस नेघायल पहलवान के बयान भी दर्ज किए हैं। बहरहाल, पुलिस ने विपिन नाम के स्थानीय युवक और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। घायल पहलवान की पहचान हरियाणा के भिवानी जिले के बड़ालू गांव के दिनेश कुमार पुत्र राजेश के रूप में हुई है। 16 जनवरी की रात दिनेश अपने साथियों के साथ एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकलवाने गया था। यहां इलाके के विपिन और उसके साथी भी पैसे निकलवाने आए थे। एटीएम में ट्रांजेक्शन देर से हो रहा था।जिस कारण उनका दोस्त पास के दूसरे एटीएम चला गया। इसी बीच दो युवक एटीएम में आए और उसके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब विरोध किया तो इनमें से एक युवक ने हाथ में पकड़ा स्टील का डोलू दिनेश के सिर पर मार दिया। इसी बीच दोस्त भी आ गया।एटीएम से निकाले गए पैसे भी लूट ले गए: हमलावरों ने दिनेश के दोस्त से भी मारपीट कीऔर 31 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसे वह एटीएम से निकालकर लाया था। हमले में रेसलर का सिर फट गया। उसके दोस्तों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया।जंडूसिंघा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रघुनाथ सिंह ने बताया कि पुलिस ने विपिन और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 324, 34, 379, 427 केतहत केस दर्ज किया।


पुलिसकर्मियों को समान वेतन देने की तैयारी

हरियाणा पुलिसकर्मियों को पंजाब समान वेतन देने की तैयारी में सरकार
गृह मंत्री विज ने पुलिस महानिदेशक को दिया कमेटी बनाने का निर्देश


अमित शर्मा


अम्बाला। हरियाणा के पुलिसकर्मियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। हरियाणा सरकार उनकी वर्षों पुरानी मांग को पूरा कर सकती है। सरकार उनको पंजाब के पुलिसकर्मियों के समान वेतनमान देने कर तैयारी कर रही है। प्रदेश सरकार जल्द ही एक कमेटी बनाएगी जो दोनों राज्यों में दिए जा रहे वेतन-भत्तों और सुविधाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट सरकार को देगी। गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा पुलिस को पंजाब के समान वेतनमान देने के बारे में विचार के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह चुके हैं कि कई मामलों में हरियाणा में कर्मचारियों का वेतनमान पंजाब से अधिक है। मुख्यमंत्री के साथ सीआइडी को लेकर चल रहे विवाद को खारिज करते हुए अनिल विज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मामला आलाकमान तक पहुंचने के बाद सीआइडी के गृह विभाग से अलग कर मुख्यमंत्री के अधीन लाने की प्रक्रिया फिलहाल थम गई है। नगर निगमों और नगर परिषदों को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता बंद करने से जुड़े सवाल पर विज ने कहा कि इस बारे में मीडिया में समाचार आए हैं। सरकार में किसी भी स्तर पर चर्चा नहीं हुई। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के सीआइडी पर तेवर बरकरार हैैं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि होगा वही,जो किताबों में लिखा है। अभय सिंह चौटाला द्वारा सीआइडी को अनिल विज के पास रखने का समर्थन करने पर गृहमंत्री ने कहा कि इसमें किसी के समर्थन या विरोध की कोई कीमत नहीं है। कुछ नेता पहले दूसरी भाषा बोल रहे थे,क्योंकि उन्होंने कभी किताबों से शासन नहीं किया। उन्होंने तानाशाही से शासन किया। इसलिए उनकी राजनीति भी यही थी कि किताब में जो भी लिखा हो, लेकिन जो हम कहें वही सही है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...