रविवार, 19 जनवरी 2020

सुसाइड केस में आरोपी तक पहुंची टीम

पंजाब में पहली बार ऑनलाइन ठगी मामले में हुए सुसाइड केस में साइबर टीम आरोपियों तक पहुंची


अमित शर्मा


चंडीगढ़। फर्जी आर्मी आफिसर बनकर बीटैक स्टूडेंटस की मौत के कारण बने दाे साइबर ठगों को यूपी से पकड़ा डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल मोहाली की ओर से यूपी से दो ऐसे ठगों को पकड़ा गया है जो खुद को इंडियन आर्मी ऑफिसर बताकर ऑन लाइन लोगों से ठगी करते थे। इन दोनों ठगों के कारण मोहाली के गांव झुझारनगरमें रहने वाले 19 साल के बीटैक स्टूडेंट सागर मौत को गले लगा चुका है। सागर की मौत के बाद से ही डीएसपी साइबर सैलरुपिंदर कौर सोही आरोपियों के पीछे थी और मामले को गहनता से इंवेस्टिगेट कर रही थी। इस मामले को लेकर आज एसएसपी कुलदीप सिंह चहल प्रैस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो आरोपियों के बारे में साइबर सेल को करीब 25 दिन पहले ही पता चल गया था लेकिन एनआरसी और सीएए के विरोध में यूपी में माहौल खराब होने केकारण साइबर टीम आरोपियों को यूपी से मोहाली लाने में असमर्थ थी। सूत्रों के अनुसार दो दिनों पूर्व दोनों ठगों को पकड़ कर मोहाली लाया गया है। खुद को आर्मी जवान बताकर किया ठगी का खेल शुरु मृतक सागर के पिता रविंदर कुमार ने अब बलौंगी पुलिस को जो शिकायत दी है उसमें यह पूरी कहानी बयां की है। पिता ने बताया कि वह प्राइवेट इलेक्ट्रिशियन का काम करता है लेकिन करीब दो महीने पहले हादसा हो गया था। जिसमें उनके पैर का अंगुठा कट कर अलग हो गया था और वह पीजीआई ट्रामा सेंटर में भर्ती रहे, अभी घर पर बैड रेस्ट पर है। सागर उनका इकलौता बेटा था जबकि दो छोटी बेटियां है। उनको सागर की मौत के बाद पता चला कि ओलक्स पर एक शख्स ने खुद को इंडियन आर्मी का जवान बताकर सागर से 30 हजार रुपए ठग लिए थे। सागर ने यह पैसे अपने दोस्तों व जानकारों से उधार लिए थे। लेकिन जब सागर को फोन नहीं मिला और सच्चाई का पता चल गया कि ऑनलाइन ठगों ने इंडियन आर्मी का नाम यूज कर उसको ठग लिया है। तो दोस्तों से उधार लिए पैसे न लौटाने की एवज में सागर ने अपने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था। इसको लेकर बलौंगी पुलिस ने पहले 174 की कार्रवाई की थी। लेकिन बाद में भास्कर जब मामले की सच्चाई तक पहुंचा और पूरी जानकारी जुटा खबर लगाई तो उसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया था। ठग अपना 1 लाख का एप्पल फोन 30 हजार में बेच रहा था। सागर के दोस्तों ने घरवालों को बताया कि सागर ओलेक्स पर एक लाख का एप्पल का फोन खरीद रहा था। उसको ओलेक्स पर एक जोरा सिंह नाम का शख्स मिला। जिसने खुद को इंडियन आर्मी में बताया। जोरा सिंह नामक इस शख्स ने कहा कि वह अपना नया 1 लाख का एप्पल का फोन बेचना चाहता है। सागर ने जोरा सिंह दिए नंबर पर कॉल की और सौदा 30 हजार में फाइनल हो गया था। सागर ने सारे पैसे उधार लेकर ठग जोरा सिंह द्वारा बताए अकाऊंट में ट्रांसफर कर दिए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...