शनिवार, 18 जनवरी 2020

निर्भया की मां से अनुरोध, क्षमा करें

इंदिरा जयसिंह का निर्भया की मां से अनुरोध, सोनिया गांधी की तरह आरोपियों को करें क्षमा


नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपनी बेटी के दरिंदों को माफ करने का अनुरोध किया है। निर्भया के दरिंदों के लिए अदालत ने नया डेथ वारंट जारी किया है। अब उन्हें एक फरवरी को फांसी पर लटकाया जाएगा। दरिंदों ने चलती बस में 16 दिसंबर, 2012 की रात को 23 साल की मेडिकल छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। निर्भया की मां आशा देवी ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा आरोपियों की फांसी की तारीख टालने पर जब अपनी निराशा व्यक्त की तो उसके कुछ देर बाद ही जयसिंह ने ट्विटर पर उनसे आरोपियों को माफ करने का अनुरोध किया। जयसिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह से वाकिफ हूं। मैं उनसे अनुरोध करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती हैं। हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।


जनता के लिए व्हाट्सएप नंबर, मेल जारी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता से अपनी राय रखने की अपील की है। आम जनता के सुझाव लेने के लिए सीएम ने जारी किया ईमेल आईडी और व्हाट्सएप नम्बर सीएम बघेल ने फेसबुक पोस्ट कर के जनता से सुझाव देने की मांग की। उन्होंने लिखा कि – हम चाहते हैं कि आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिये बनाये जाने वाले बजट में आपकी भागीदारी हो। अपने सुझाव देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की हैं कि  अपने सुझाव निम्न माध्यमों से भेज सकते हैं।


विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

रायपुर। विशाखापट्टनम एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी। ग्रीनफील्ड इकोनॉमिक कारीडोर का होगा निर्माण। 16 हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक्सप्रेस-वे। भारतमाला परियोजना के तहत एनएच-30 पर बनेगा एक्सप्रेस-वे। छग और ओडिशा की औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा फायदा। दो साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य हैं।


1 फरवरी को सुबह 6:00 बजे होगी फांसी

निर्भया के गुनहगारों की मौत की नई तारीख तय, 1 फरवरी को सुबह 6 बजे होगी फांसी

इलाहाबाद। निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों का नया डेथ वारंट कोर्ट ने जारी कर दिया है।चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा।इससे पहले मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने की तारीख तय की थी।लेकिन इसके बाद दोषी मुकेश सिंह कोर्ट पहुंच गया था। वहीं, इस मामले में नया डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि जब तक दोषियों को फांसी पर नहीं लटका दिया जाता है, तब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिलेगा।मुझको पिछले सात साल से तारीख पर तारीख दी जा रही है।उन्होंने कहा कि हर जगह निर्भया के गुनहगारों का ही मानवाधिकार देखा जा रहा है।हमारा मानवाधिकार कोई नहीं देख रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया कांड के दोषी मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी।गुरुवार रात गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति कोविंद के पास दया याचिका की फाइल भेजी थी और उसे खारिज करने की सिफारिश की थी। अदालत निर्भया के चारों दोषियों को फांसी की सजा पहले ही सुना चुका है।


बृजेश केसरवानी


डिवाइडर कट के विरोध में बाजार बंद

डिवाइडर कट के विरोध में बाजार बन्द


प्रयागराज। धूमनगंज क्षेत्र में एक बार फिर अस्थायी डिवाइडर कट को लेकर फिर क्षेत्र वासियों को रही असुविधा को लेकर ,आज सुलेम सरायं क्षेत्र में लगा बैनर चर्चा का विषय बना रहा । आपको बता दें कि माघ मेले को लेकर प्रसाशन चौफकटा से पीएसी गेट के सभी डिवाइडर कट फिर से बन्द कर दिए गए , जिसे धूमनगंज क्षेत्र फिर से जाम की सम्मस्या बन गई , पैदल सडक पार के भी  लोगो को एक पटरी से पटरी दूसरी पटरी जाने के लिए भी 2- -3 किलोमीटर चक्कर लगा ना पड़ रहा जिसे सुलेम सरायं बजार के व्यावसायी का व्यापार पूरी ठप हो गया परेशान व्यावसायिओं ने शुक्रवार को बाजार बन्द करने का निर्णय लिया है ।


बृजेश केसरवानी


संत को गोली मार उतारा मौत के घाट

अज्ञात बदमाशो ने महंत अर्जुन दास को गोली मारकर उतारा मौत के घाट


कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम निधियावा के रहने वाले महंत श्री  अर्जुन दास को बीती रात अज्ञात बदमाशो ने आश्रम से मंदिर जाते वक्त बीच रास्ते में रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर कर मौत के घाट उतार दिया है जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है बताया जा रहा है कि महंत अर्जुन दास चित्रकूट धाम के बाला जी मंदिर में पूजा - पाठ और मंदिर की देख- रेख किया करते थे महंत जी के ऊपर उस समय हमला हुआ जब वह आश्रम से अपने परम शिष्य आशीष दास के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर मंदिर की तरफ जा रहे थे तभी कुछ अज्ञात बदमाशो ने अचानक बीच रास्ते में रोककर फायर झोंक दिया जिसमें महंत जी की मौके पर मौत हो गई और उनके परम शिष्य की भुजा में गोली जा धसी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है और यह जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि एक महंत की किससे दुश्मनी हो सकती है जिसकी वजह से उनको अपनी जान गंवानी पड़ी इस घटना की सूचना महंत जी के परिजनों को जैसे ही मिली उनके चाहने वालों और परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई पार्थिव शरीर को कड़ी सुरक्षा के बीच पैतृक आवास लाया गया और उनके परम शिष्य आशीष दास जी के द्वारा मुखाग्नि दी।


बृजेश केसरवानी


सड़क-सुरक्षा के तहत रैली आयोजित

प्रयागराज। यातायात पुलिस और जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा यातायात व्यवस्था के मद्देनजर रिजर्व पुलिस लाइन से बाईक रैली निकाली गई। उक्त बाईक रैली को यातायात निरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, हरेन्दर प्रताप सिंह, हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आयोजन में भाग लेने के लिए जिला  अपराध निरोधक समिति प्रयागराज( DCPC)के सचिव संतोष कुमार ,कुलदीप धर प्रशान्त सिंह  विशाल श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कान्त मिश्रा जी एडवोकेट उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन विधि सलाहकार ,विजय राज, अमन कुमार, हरिश्चन्द्र, रविन्द्र विश्वकर्मा, अम्बर कुशवाहा, आर सी भद्रा, ई0 रमा कान्त गुप्ता,,राकेश शर्मा, मोहम्मद आमिर, असलम, फहीम अहमद, मो0 गौस ,मो0विलाल,मो0ईरफान, शहंशाह, राजकुमार सोनी एवं यातायात के सिपाहियों ने हेलमेट पहन कर ही वाहन चलाने के सम्बन्ध मे  रास्ते भर जागरूक करते रहे ।बाईक रैली का समापन सुभाष चौराहे पर हुआ ।


बृजेश केसरवानी


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...