शुक्रवार, 17 जनवरी 2020

भिड़ंत में 4 लोग गंभीर रूप से घायल

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
टाटा 407 और कैंटर ट्रक की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल


हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन ०एच०9 सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास चांदपुर धनोरा मंडी से जिंद हरियाणा जाते हुए टाटा 407 और कैंटर ट्रक की डिवाइडर कूदकर हुई भिड़ंत में 407 चालक बिट्टू पुत्र रोशन बिल्लू पुत्र पृथ्वी सिंह वह दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही 407 चालक बिट्टू ने बताया कि वह चांदपुर मुर्गा मंडी में मुर्गे छोड़कर हरियाणा के जींद जा रहे थे जैसे ही उनके गाड़ी सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर का संतुलन बिगड़ने पर कैंटर डिवाइडर कूदकर उन्हों की गाड़ी से भिड़ंत हो गई साथ ही 407 चालक का कहना है कि उनकी गाड़ी के डैक्स बोर्ड में ₹200000 रुपए की मोटी रकम भी रखी हुई थी जो गायब है।


नकल नहीं करने दूंगा, फेल नहीं होने दूंगा

न नकल करने दूंगा न फेल होने दूंगा ---विधायक चायल


कौशाम्बी। चायल बिधायक संजय कुमार गुप्ता ने बोर्ड परीक्षा को लेकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के बच्चों के साथ सीधा संवाद करने का निर्णय लिया है। विद्यालयों में कार्यक्रम मिशन बोर्ड परीक्षा 2020 हौसलों की उड़ान को लेकर विद्यालयों में परीक्षार्थियों से वह सीधा संवाद कर रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने नूर रजा मेमोरियल इंटर कॉलेज मूरतगंज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 180 परीक्षार्थियों से सीधा संवाद किया और परीक्षार्थियों से कहा कि आज हम सबको शिक्षा की बहुत ही आवश्यकता है। और शिक्षा का एक अपना अलग महत्व है यह वह शिक्षा है। जो अमीर और गरीब के लिए एक ही पाठ्यक्रम है। उन्होंने कहा कि अगर दो और दो चार ही होता है तो चार ही होगा वह चाहे किसी भी दुनिया के विद्यालय में हो बस भाषा अलग अलग हो सकती है। पर हमारी पाठ्यक्रम एक ही होती है। शिक्षकों पर विधायक ने कहा कि शिक्षक एक गुरु होता है। जिस तरह हम परीक्षा के समय शक्ति करते हैं। अगर उसी तरह शिक्षा देने में शक्ति किया जाए तो हमारे बच्चे अच्छे नंबरों से उतीर्ण करेंगे और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करने की आवश्यकता है। बिधायक सजंय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है ।जिसे कोई चुरा नहीं सकता शिक्षा के माध्यम से हम किसी भी मुकाम को हासिल कर सकते हैं। शिक्षा पर टिप्स देते हुए विधायक ने कहा कि हमारी अपनी मातृभाषा के प्रति हमे गर्व करना चाहिए और हमे नकल नही करना है। इसके लिए हमें सेल्फ स्टडी की आवश्यकता है हम सभी को नकल न  करने के लिए उतनी ही मजबूती के साथ अपने प्रत्येक विषयो के एक एक अध्यायय के सभी एक एक प्रश्नों की तैयारी करनी है जिससे हमारा रिजल्ट 100℅ आये उसके लिए हमें सेल्फ एसटीडी की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमारा भविष्य हमारे हाथ में हैं हमारी शिक्षा ही हमारा भाग्य बदल सकता है और शिक्षा एक अमूल्य धन है शिक्षा के क्षेत्र में हमें क्वालीफाई कि नहीं क्वालिफिकेशन के साथ एजुकेटेड भी होना है आप सभी को मेरे इस अभियान में हिस्सा बनना है। जिससे हमें शिक्षा के क्षेत्र में मुकाम हासिल करना है। आप सभी के शिक्षा हेतु मैं आप सभी को एक हेल्पलाइन नंबर भी जल्द उपलब्ध कराऊंगा साथ ही मेरे वॉइस मैसेज से प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे एक कॉल जाएगी जो सुबह आपको प्रतिदिन सेल्फ स्टडी कैसी करनी है। इसके लिए प्रेरित करेगी और इस मेरी महाअभियान में परीक्षा में बैठने वाले अगर किसी परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई तो मेरे हेल्पलाइन नंबर पर मुझे कॉल करके बता सकता है, जिससे मेरी गुप्तचर टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शिक्षा से संबंधित समस्या का निस्तारण करेगी और अगर किसी भी विद्यालय ने नकल के नाम पर बच्चों से धन उगाही का या मानसिक उत्पीड़न का कार्य किया तो उस विद्यालय को ब्लैक लिस्टेड कराने का काम मैं करूंगा इसी के साथ विधायक चायल ने सभी शिक्षक गणों को डायरिया उपहार में दिया जिसमें  शिक्षकों के लिए संदेश कि लिखा गया कि हमारी बच्चों के प्रति क्या क्या प्राथमिकताएं हैं, और परीक्षार्थियों को को भी एक डायरी विधायक श्री गुप्ता ने  देते हुए कहा कि सभी बच्चों को प्रतिदिन की तैयारी का समय चार्ट बनाकर इसमें नोट भी करना है।


ज़ैगम अब्बास


अवैध शराब के साथ, 2 को दबोचा

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
जिलाधिकारी अदिति सिंह


हापुड़। आदेशों के कृृम जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ ,दिनेश कुमार (प्र०आ०सि०), पंकज चौधरी ,मनोज कुमार, मौ0 मुजमिमल  (आ०सि०) को साथ लेकर  मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 16/01/2020  समय 1:00 रात्री बिलोकर मोहल्ला पिलखुवा  में  एक मकान मे दबिश की दबिश के दौरान दो वाहन  व 40 पेटी मिस इंडिया नकली QR code युक्त अवैध शराब व 3अभियुक्त पकडे गये  । बरामद वाहन  का विवरण । (1) एक ऑल्टो कार संखया DL-3C-AD-9291 मे रखी 15 पेटी शराब (2)  प्लेटीना मोटर साईकिल स॰- UP-37-C-7157   अभियुक्त (1) अरविंद पुत्र परमाल नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद (2) गौरव तोमर  पुत्र संजय तोमर  नि॰ ग्राम अतरोली, भोजपुर गाजियाबाद  (3) राहुल  पुत्र  शौराज नि॰ मौ0 डबरिया  पिलखुवा, हापुड ।अभियुक्त  के विरूद्ध  आबकारी अधिनियम की धारा 60 ,72 व IPC की धारा 420 मे  थाना पिलखुवा में मुकदमा पंजी० कर अभियुक्तो को जेल भेजा गया। यह जानकारी आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह के द्वारा दी गई हैं।I


नवजात शव को कुत्ते ने खाया, शर्मसार

समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय में गुरुवार को एक बार फिर ममता शर्मसार हो है। जब एक नवजात के शव को कुत्ता नोच-नोच कर खाता दिखा। कुत्ते को नवजात के शव को नोचते देख सड़क से जाती महिलाओं ने जन्म देने वाली अनजान मां को कोसती रही। चारो ओर ममता की शर्मसार होने की चर्चा होती रही। मिली जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल से सटे व्यापार मंडल रोड से रामपुर जलालपुर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे स्थित पोखर में पड़े नवजात शिशु के शव को एक आवारा कुत्ते नोच रहा था। पोखर के बगल से गुजर रहे राहगीरों की जैसे कुत्तों के निवाले पर नजर पड़ी तो उनकी रूह कांप गई। शोर मचाने पर एक कुत्ता नवजात शिशु के शव को मूंह में दबाये व्यापार मंडल की ओर भागा गया। जिससे लोगों में हड़कम्प मच गया। वहीँ लोगों ने पीछा कर कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया तो वह तेजी से भाग कर एक सरसों की खेत में शव को लेकर घुस गया। बता दें कि अनुमंडल अस्पताल रोड में दर्जनों नर्सिंग होम अवैध रूप से संचालित हैं।कचरे के ढेर पर नवजात का शव होने के बाद लोगों ने आशंका जताते हुए कहा कि किसी निजी नर्सिंग होम के संचालक की यह करतूत हो सकता है यह तो जांच का विषय है। वही प्रभारी थाना अध्यक्ष राजा ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नही हुई है।


सड़क सुरक्षा समापन, मैरथन का आयोजन

कुल्लू। जिला कुल्लू में आज क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से आयोजित सड़क सुरक्षा के समापन पर मिनी मैरथन का अयोजन किया गया। यह मैरथन जिला कुल्लू के ऐतिहासिक रथ मैदान में करवाया गया। इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुल्लू अमित गुलेरिया ने की। इस मिनी मैराथन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। और तीन किलोमीटर मिनी मैरथन की दौड लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया।


टैक्स फ्री होने के बाद सस्ती टिकट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग हीरो’ के टैक्स फ्री होने के बाद अब हरियाणा ने भी इसे टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ टैक्स फ्री कर चुके है। ऐसे में टिकट के दाम में कटौती होना स्वाभाविक है। पर क्या आप जानते हैं कि किसी फिल्म के टैक्स फ्री होने से आपको वाकई कितना फायदा मिलता है। दरअसल पहले मनोरंजन कर राज्य के अधिकार क्षेत्र का मामला था। अलग-अलग राज्यों में सरकार अलग-अलग दर से मनोरंजन कर लेती थी। दिसंबर 2018 में फिल्मों के लिए दो जीएसटी स्लैब्स घोषित किए गए थे।


सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के पश्चिमी उपनगरीय इलाके अंधेरी में स्थित एक थ्री स्टार होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 29 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग समेत तीन महिलाओं को वहां से बचाया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की समाज सेवा  सेवा शाखा ने अंधेरी पूर्व में स्थित एक होटल में गुरुवार को छापेमारी की। उन्होंने बताया, 'छापेमारी में एक नाबालिग समेत तीन महिलाओं को वहां से बचाया गया, जिन पर वेश्यावृत्ति के लिए दबाव डाला जा रहा था। सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला प्रिया शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। समाज सेवा  शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक संदेश रेवाले ने बताया कि शर्मा, कांदीवली पूर्व में एक टूर एवं ट्रैवल एजेंसी का संचालन करती हैं, हालांकि वह अनैतिक कार्यों में शामिल रही है।


चीफ जस्टिस ने सीनेट में संभाली कमान

न्यूयॉर्क। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ऐतिहासिक महाभियोग चलाने के लिए सीनेट की कमान संभाल ली है। ट्रंप के खिलाफ आरोपों के मूल में यूक्रेन विवादों के बारे में नया विवरण सामने आया है। अपने हाथ में बाइबिल थामे हुए रॉबर्ट्स ने गुरुवार को सीनेट के अस्थायी अध्यक्ष के रूप में मुकदमे की निगरानी की शपथ ली और इसके तुरंत बाद उन्होंने 100 सीनेटरों में से 99 को शपथ दिलाई, जो जूरी सदस्यों के रूप में काम करेंगे। पारिवारिक मेडिकल समस्या के कारण एक सीनेटर मौजूद नहीं थे। यह केवल तीसरी बार होगा, जब एक अमेरिकी राष्ट्रपति प्रतिनिधि सभा द्वारा महाभियोग प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद सीनेट में मुकदमे का सामना करेगा। सदन से साथी अभियोजन पक्ष के सदस्यों, एडम शिफ, हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की जांच की अगुवाई की, ने ट्रंप पर कांग्रेस के कामकाज में बाधा डालने और सत्ता का दुरुपयोग करने के लगे आरोपों को औपचारिक रूप से पढ़ा। वहीं, ट्रंप ने कैपिटल लेटर्स में टाइपिंग करते हुए, ट्वीट किया, “मेरे खिलाफ बस एक बेहतरीन फोन कॉल के लिए महाभियोग लाया गया।” लेकिन उन्हें अपने नाम पर महाभियोग शुरू होने से ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ सकता है, क्योंकि वह आरोपों से बरी होने की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि डेमोक्रेट उन्हें दोषी ठहराने और उन्हें पद से हटाने के लिए दो-तिहाई बहुमत नहीं जुटा सकेंगे। ट्रंप से पहले राष्ट्रपति-1868 में एंड्रयू जॉनसन और 1998 में बिल क्लिंटन भी महाभियोग से बरी हो गए थे। मुकदमे की प्रक्रिया को टेलीविजन पर दिखाया जाएगा, जो लगभग एक महीने तक चल सकता है और डेमोक्रेट नेताओं को उम्मीद है कि यह ट्रंप के कुछ समर्थकों को नवंबर के चुनावों में उनके खिलाफ जाने के लिए तैयार कर लेगा। ट्रंप जिस कॉल का जिक्र कर रहे थे, वह उन पर लगे आरोपों के केंद्र में है। यह फोन कॉल उन्होंने पिछले साल जुलाई में नवनिर्वाचित यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को किया था और कॉल के दौरान उन्होंने उस देश में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन और उनके बेटे हंटर बिडेन द्वारा किए गए डील की जांच करने के लिए कहा था। डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप पर आरोप लगाया जेलेंस्की से जो बिडेन के खिलाफ जांच करने के लिए कहकर सत्ता का दुरुपयोग किया है। जो बिडेन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं और तीन नवंबर, 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें चुनौती देंगे। डेमोक्रेट ने यह भी आरोप लगाया है कि जेलेंस्की को जांच शुरू करने के लिए मजबूर करने के लिए यूक्रेन को करीब 40 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता राशि रोक दी गई थी। अंत में, सहायता जारी की गई और जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ यूक्रेन की ओर से कोई जांच नहीं की गई।


बस और ट्रक में टक्कर, 2 यात्री घायल

बिलासपुर। जिला बिलासपुर में के दायरे में आने वाले बामटा क्षेत्र में एक निजी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगो घायल हुए है। बताया जा रहा है कि बस बिलासपुर से हमीरपुर की ओर जा रही थी जब उक्त स्थान पर पहुंची तो हादसे की शिकार हो गई। ट्रक ने गाड़ी को ओवरटेकर कर पास लेने की कोशिश की और आगे से आ रही बस के साथ टक्करा गया। घटना को देखते ही लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के कारण काफी समय तक धर्मशाला शिमला एनएच पर जाम लगा रहा। पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी।


सभी बैंकों का कामकाज हुआ सामान

रायपुर। शहर में स्टेट बैंक सहित सभी बैंकों और उनकी शाखाओं में कामकाज का समय तय कर दिया गया है। सभी बैंकों में कामकाज सुबह 10 बजे शुरू होंगे और लेनदेन सहित समस्त कार्य शाम 4 बजे तक चलेगा। प्रदेश स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों के भिन्न-भिन्न टाइम का मामला उठा था।  इसके बाद तय किया गया कि एक ही समय पर सभी बैंकों और शाखाओं में कामकाज भी शुरू कर दिया जाये। गत वर्ष दिसंबर तक राज्य में बैंकों की टाइमिंग एकसमान नहीं थी इसलिए लोगों में भी शंका रहती थी कि किस बैंक में कितने समय तक काम होता है। कारोबारियों के लिए यह संदेश दिक्कत पैदा करता था और महीनों से यह मुद्दा उठाया जा रहा है की सारे बैंकों की टाइमिंग एक होनी चाहिए और लेनदेन का समय भी एक रहना चाहिए। प्रदेश स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों में भी यह मामला उठा इसके बाद ही तय किया गया था कि जनवरी 2020 से सभी बैंकों में एक जैसे समय पर ही काम होगा। फैसला अब पूरी तरह लागू कर दिया गया है सभी बैंकों में टाइमिंग को लेकर यह सूचना भी लगा दी है यही नहीं लोगों को मोबाइल के माध्यम से एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं।


एडीजी जेल राजेंद्र चतुर्वेदी को 5 साल कैद

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2003 में हुए जेल भर्ती घोटाले में पूर्व एडीजी जेल राजेंद्र चतुर्वेदी को जिला कोर्ट ने 5 साल की सज़ा सुनाई है, इस मामले में 17 साल बाद फैसला आया, कोर्ट ने चतुर्वेदी पर जुर्माना भी लगाया है | EOW को शिकायत मिली थी कि मध्य प्रदेश में जेल प्रहरी एवं लिपिक के पदों पर हुई भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ है, आरोप था कि 16 लोगों से 13 लाख रुपए लिए गए थे, इस शिकायत EOW ने जांच शुरू की और फिर कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी, इस मामले की सुनवाई करते हुए EOW की स्पेशल कोर्ट ने तमाम गवाह, बयानों और सबूतों के आधार पर चतुर्वेदी को भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का दोषी माना और 5 साल की सजा सुना दी, उन पर 8.7 लाख का जुर्माना भी लगाया है, कोर्ट के सज़ा सुनाने के बाद आरोपी चतुर्वेदी को भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया |


स्पेशल ब्रांच ने किया, जिलों को अलर्ट

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही जल जीवन हरियाली और जनहित के मुद्दों पर मानव श्रृंखला को सफल बनाने का प्रयास कर रहे हो लेकिन बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके शिक्षक संगठनों ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम को ब्लॉक करने की तैयारी कर ली है। सरकार के पास इस बात के पक्के इनपुट है कि मानव श्रृंखला के दौरान शिक्षक संघ हंगामा कर सकते हैं। स्पेशल ब्रांच ने इस संबंध में राज्य के सभी जिलों के डीएम-एसपी को पत्र लिखकर आगाह किया है।


बता दें कि मानव शृंखला को लेकर सरकार और नियोजित शिक्षकों के बीच ठनी हुई है। शिक्षक संघ ने साफतौर पर कह दिया था कि राज्य के सभी नियोजित शिक्षक मानव श्रृंखला का बहिष्कार करेंगे और रविवार को स्कूल तक नहीं खोलेंगे। उन्होनें कहा था कि सरकार चाहे शिक्षकों पर लाख मुकदमा कर लें हम डरने वाले नहीं हैं।बिहार शिक्षक संघर्ष समिति के नेता आनंद कौशल ने शिक्षा विभाग केआदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में मानव श्रृंखला के विरोध में जनहित याचिका दायर की थी। वहीं  शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर. के महाजन ने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष सह संयोजक ब्रजनंदन शर्मा को पत्र लिख कर सहयोग मांगा था।


इधर पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल की खंडपीठ ने नीतीश कुमार के बहुप्रचारित मानव श्रृंखला के खिलाफ दायर जनहित याचिका को आज खारिज तो जरुर कर दिया लेकिन कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी।ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन की ओर से दायर जनहित याचिका में आरोप लगाया गया था कि सरकार बच्चों से लेकर शिक्षकों को जबरन मानव श्रृंखला में शामिल कराने का फरमान जारी कर रही है। रविवार को स्कूल खोल दिये गये हैं। बच्चों और शिक्षकों को हर हाल में मानव श्रृंखला में खड़े होने का आदेश दिया गया है। कोर्ट का ये आदेश भी शिक्षकों के पक्ष में जाता दिख रहा है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...