सोमवार, 13 जनवरी 2020

आहत मलिंगा कप्तानी छोड़ने को तैयार

भारत से करारी हार से आहत लसिथ मलिंगा, कप्तानी छोडऩे को हैं तैयार


 मनोज सिंह ठाकुर    


कोलंबो। श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भारत के खिलाफ 2-0 की शिकस्त मिलने के बाद रविवार को कहा कि वह टीम की कप्तानी छोडऩे को तैयार हैं। भारत से वापस लौटने के बाद 36 साल के मलिंगा ने कहा कि श्रीलंकाई टीम में 20 ओवर के मैच में प्रभाव छोडऩे की क्षमता नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई गेंदबाज विरोधी टीम को रोकने में सफल नहीं रहे जबकि बल्लेबाज टक्कर देने के लिए 170 रन बनाने में असफल रहे।मलिंगा ने कहा, ‘हमारे पास वह क्षमता नहीं है। रैकिंग में नौवें नंबर पर काबिज टीम से यह उम्मीद करना अनुचित है।Ó उन्होंने कहा कि वह टीम के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। लगभग एक साल पहले फिर से कप्तान बने इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं हर समय तैयार हूं। मैं कप्तानी से हटने के लिए तैयार हूं।Ó  मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका ने 2014 में विश्व कप का खिताब जीता था। वह 2016 तक टीम के कप्तान रहे थे। वह दिसंबर 2018 में एक बार टीम के कप्तान बने। श्रीलंका की भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। भारतीय टीम ने दूसरा मैच सात विकेट और तीसरा मुकाबला 78 रन से अपने नाम किया।


न्यूजीलैंड दौरे के लिए T20 टीम की घोषणा

मुंबई। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका सीरीज में आराम पर गए रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है, लेकिन पुणे में खेले गए आखिरी टी-20 मैच की अंतिम-11 का हिस्सा रहे संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने रविवार देर रात बयान जारी कर टीम चयन की जानकारी दी। मोहम्मद शमी भी आराम के बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। उम्मीद थी कि हार्दिक पांड्या भी टीम में होंगे, लेकिन रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया में समय लगने के कारण वह टीम में आ नहीं सके। इसलिए शायद शिवम दुबे अपनी जगह बना पाने में सफल रहे। पांड्या को न्यूजीलैंड दौरे के लिए इंडिया-ए में चुना गया था। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है, पांड्या की रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया उम्मीद से ज्यादा समय ले रही है, इसलिए उन्हें इंडिया-ए से भी बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर विजय शंकर को टीम में चुना गया है। भारतीय टीम ने संजू को लगातार तीन सीरीज में टीम में बनाए रखा और उसके बाद अंतिम 11 में एक मौका देने के बाद टीम से बाहर कर दिया। वह बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज का हिस्सा थे लेकिन अंतिम-11 में नहीं आ पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उन्हें मौका मिला, जिसे वह भुना नहीं पाए और दो गेंदों पर छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस मैच के बाद वह टीम से भी बाहर चले गए हैं। भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। शुरुआती दो मैच 24 और 26 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेले जाएंगे। 29 जनवरी को तीसरा टी-20 मैच हेमिल्टन के सेडन पार्क में होगा। 31 जनवरी को होने वाले चौथे मैच की मेजबानी वेलिंग्टन का वेस्टपेक स्टेडियम करेगा। बे ओवल मैदान पर पांचवां टी-20 दो फरवरी को खेला जाएगा। टीम  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर।


खदान का लिया जायजा, संतुष्टि की जाहिर

कोरबा। 11 जनवरी को खान सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शून्य खदान दुर्घटना की कवायद को लेकर रायगढ़ से निरीक्षण के लिए पहुँचे अधिकारियों के टीम ने सराईपाली खदान का जायजा लेते हुए खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर संतुष्ठी जाहिर कर खदान के अधिकारियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश तो दिए गए। लेकिन इसके विपरीत बीते दिनों पहले उक्त खदान में कार्यरत श्रमिकों के प्रति यहाँ के अधिकारियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया देखने को मिला।जहाँ कार्यरत श्रमिकों को बिना सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए काफी जोखिम भरे कार्य कराते हुए पाए गए।और खदान के भीतर कार्यरत ठेका श्रमिक लगभग 40 फीट खंभे पर चढ़कर केबल का कार्य करते देखे गए।जिनके पास इस जोखिम भरे कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की कोई सुरक्षा उपकरण देखने को नही मिला।ऐसे में यदि किसी प्रकार की दुर्घटना घटित हो जाती तो आखिर उसका जिम्मेदार कौन रहता…?महज खान सुरक्षा पखवाड़ा की औपचारिता निभा कर अपने कर्तव्यों की ईश्रीति कर लेने भर से सुरक्षा के प्रति जवाबदार नही कहा जा सकता।बल्कि कार्यरत मजदूरों एवं कामगारों को कार्य के दौरान सुरक्षा उपकरण मुहैया कराने के साथ सुरक्षा की जवाबदारी भी तय करने की आवश्यकता है तभी शून्य खदान दुर्घटना की कवायद को अमलीजामा पहनाया जा सकता है।वरना इस प्रकार की अनदेखी एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये से कभी भी किसी भी प्रकार की दुर्घटना से कतई इंकार नही किया जा सकता।


शेष कार्यों को पूरा करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। नगर विकास ने माघ मेला के कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को दोन दिन में पूरा करने के दिए निर्देश
माघ मेले के महात्म्य के अनुरूप मेला क्षेत्र को और अधिक सुसज्जित बनाया जाए-मा0 मंत्री, नगर विकास
टैªफिक डायवर्जन में स्थानीय लोगों की सुविधा का भी रखें ख्याल -मा0 मंत्री
मेला क्षेत्र में स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा- मा0 मंत्री
मेला क्षेत्र के अस्पतालों में आकस्मिक दवाएं व सुविधाएं हर समय हो उपलब्ध- मा0 मंत्री, नगर विकास
12 जनवरी, 2020 प्रयागराज।
मा0 मंत्री, नगर विकास, शहरी विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उ0प्र0 श्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल जी’ ने आज सर्किट हाउस सभागार में माघ मेला की समीक्षा की। बैठक में सांसद फूलपुर-श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, मण्डलायुक्त डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष-टी0के0 शिबू, नगर आयुक्त रवि रंजन तथा समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मा0 मंत्री श्री आशुतोष टण्डन ने बैठक के दौरान माघ मेले में किये गये कार्यों व शेष कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को समय सीमा के अंदर पूरे करने तथा माघ मेले के महात्म्य के अनुरूप मेला क्षेत्र को और अधिक सुसज्जित करने के निर्देश दिये। उन्होंने घाटों के निर्माण, शौचालयों, सुरक्षा व्यवस्था, टैªफिक, संस्थाओं को दी जाने वाली सुविधाओं, स्वास्थ्य सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं मार्गों का निर्माण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवास व मेले की औपचारिक शुरूआत हो चुकी है अतः आगन्तुक श्रद्धालुओं और कल्पवासियों की सुविधा हेतु समस्त कार्य 02 दिन के अंदर पूर्ण करा लिये जाए। सेक्टर 04 में नलों के कनेक्शन पूर्ण न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आज शाम तक सभी कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जाएं तथा संस्थाओं को किसी प्रकार की समस्या न हो। टैªफिक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने कहा कि मुख्य स्नान पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन आवश्यकतानुसार किया जाए, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा हो और जाम की स्थिति न उत्पन्न हो, किन्तु इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि अनावश्यक रूप से स्थानीय लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। अतः मुख्य स्नान पर्वों के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से मार्गों को एकल न बनाया जाय। उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबंध करते हुए सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा न पड़ा रहने पाए तथा पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान लगवाए जाए। पूरा मेला क्षेत्र ओडीएफ रहना चाहिए, स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कनात शौचालयों के निर्माण में ध्यान रखा जाए कि निर्माण इस प्रकार होना चाहिए कि लोगों को उनका प्रयोग करने में हिचकिचाहट न हो। श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त इंतजाम किये जाए तथा मेला क्षेत्र के अस्पतालों में आकस्मिक दवाएं व सुविधाएं हर समय उपलब्ध रहे। मा0 मंत्री नगर विकास ने प्रभारी मेलाधिकारी से मुख्य स्नान पर्वों पर आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या की जानकारी लेते हुए उनके आने-जाने, ठहरने तथा स्नान के बाद वापस जाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा कार्य योजना के मुख्य बिंदुओं पर पुनः विचार मंथन करने के लिए कहा। इसके अतिरिक्त मा0 मंत्री ने ने कहा कि शहर की दीवारों पर कराया गया चित्रकारी क कार्य जहां भी धुंधला या खराब हो गया है उसे तत्काल सुधरवाया जाये और शहर की सजावट में कमी ने आने पाए, जिससे माघ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु अपने ह्रदय में प्रयागराज की सुंदर छवि और आध्यात्मिक महात्म्य के भाव लेकर वापस जाए।


पुलिस अभियान में कारतूस सहित दो गिरफ्तार

राजू सिंह


कौशाम्बी। शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा दिये गए निर्देशन और नेतृत्व में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में तलाश वांछित अपराधी रोकथाम सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही फ़ोर्स के चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तलाश के जरिये मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गोपालपुर के जनसेवा केंद्र में लूट हुई थी। उससे संबंधित अभियुक्तगण 2 मोटरसायकिलो से 4 ब्यक्ति कोटिया अमीरश दहिया के तरफ बेनी राम कटरा की तरफ घूम फिर कर अमीरशा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी कर रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो इनकी लगाकर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर समस्त फ़ोर्स व एस ओ जी टीम विजय कुमार यादव मयफोर्स बेनी राम कटरा में मिले मुखबिर की सूचना पर हम समस्त पुलिस बल मय सरकारी वाहन के राम सजीवन सिंह डिग्री कॉलेज जयंतीपुर की तरफ मोड़कर सड़क के किनारे दोनो तरफ छिपकर आनेवाले मोटरसाइकिल सवार का इंतजार करने लगे। तिलहपुर मोड़ के तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई लाइट दिखाई देखकर मुखबिर ने  बताया कि साहब यह वही गाड़िया है। जिनपर बदमाश आ रहे है। पुलिस बलों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तभी एक मोटरसाइकिल पीछे भागने के फिराक में गिर गया। दोनो अभियुक्त खेतो की तरफ भागने लगे।पुलिस द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तो ने पुलिस पर फायर कर दिया।पुलिस बल ने अभ्युक्तो को पकड़ लिया। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल भागने में सफल रही। पकड़े गए अभियुक्तो से पूछताछ करने पर अपना नाम वसीम पुत्र मोहम्मद हनीफ खां निवासी मुंडेरा बेगम सराय गयासुद्दीन थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व दूसरे ने जुनैद आलम पुत्र असफाक अहमद निवासी करामात की चौकी आजाद नगर हड्डी गोदाम थाना करेली जनपद प्रयागराज बताया कि अभियुक्तो से तलाशी के दौरान वसीम के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व खोखा व जुनैद के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व जिद कारतूस बरामद हुए। दोनों अभियुक्तो के पास से 20000 नगद प्राप्त हुए है। दोनों अभियुक्तो के खिलाफ मु0 अ0 स0 -10/20 धारा 307 भ.द.वि., मु.अ.स. 11/20, 12/20 धारा तथा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0 अ0 स0 13/20धारा 41/411मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ सराय अकिल इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, उनि राजेश सिंह, उनि आलोक कुमार, का. पंकज त्रिपाठी, का. अभिषेख यादव, उनि विजय कुमार यादव एसओजी, उनि हनुप्रताप सिंह एसओजी, हे.का. राजेन्द्र प्रसाद एसओजी, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद सामिल थे।


पेड काट रहे, लकड़ी माफिया गिरफ्तार

कौशाम्बी। थाना कोखराज  के अन्तर्गत ग्राम भदवा मे हरे  महूँआ के पेड़ को काट रहे लकडी माफिया को गिरफ्तार कर लिया लिया और एक पीकप हरी लकडी भी पकड़ कर चौकी इंचार्ज ने अपने कब्जे में ले लिया और दो लकडी काटने वाले लोगो गिरफ्तार कर लिया जिससे लकडी माफिया को बुरा लगा । कार्यवाही सुन लकडी माफिया तुरन्त पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच कर अपने बचाव में शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन चौकी इंचार्ज की कार्यवाही से लकडी माफिया बच नहीं सकते। जबकि लकडी काट रहे दो मजदूरों ने भी अपने बयान में कहा है कि यह लकडी का मालिक लाला नाम का एक ब्यक्ति  हैं जिसके उसमे हम लोग काम करते हैं। एसपी से शिकायत कर पुलिस प्रशासन पर अपनी रौब जमाने में भी पीछे नहीं रहता। आखिर कब तक इस लकडी माफिया का द्ंस झेलत रहेगा पुलिस विभाग  ?


अजीत कुशवाहा


टैक्टर की टक्कर से 1 की मौत 3 घायल

कौशाम्बी। कुण्डा क्षेत्र से महेवाघाट बालू लेने जा रहा ट्रेक्टर मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेंवा बाजार के पास अनियंत्रित होकर चन्द्र प्रकाश केसरवानी के दुकान में घुस गया। दुकान में टैक्टर के घुसते ही भगदड मच गयी और दुकान में खरीदारी करने आयी चार महिलाये ट्रेक्टर के नीचे दब गयी। आस-पास के लोगो ने टैक्टर के नीचे दबी महिलाओ को बाहर निकाला चम्पककली 55 वर्ष पत्नी बसदेव सरोज की मौके पर मौत हो गयी है। इस हादसे में कविता देवी पत्नी कमलेश, सुनीता पत्नी संजय, नत्थी पत्नी सत्यदेव, गम्भीर रूप से घायल है। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के लोगो समेत स्थानीय पुलिस मौके पर पहुची और घायल तीनो महिलाओ को इलाज के लिए पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है। इस हादसे में मृतक और घायल महिलायें निजामपुर हडिया थाना मंझनपुर की रहने वाली है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने सडक जाम कर दी, वहीं मामले की सूचना पाकर मंझनपुर तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुचे। लोगो को समझा बुझाकर जाम हटाया गया। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


गोपाल कांडा ने सीएम खट्टर से की मुलाकात

राणा ओबरॉय


नई दिल्ली। निजी सुत्रो के अनुसार हरियाणा में कोई नई राजनीतिक खिचड़ी पकने वाली है! क्योंकि हरियाणा के पूर्व गृह राज्यमंत्री और सिरसा से विधायक गोपाल कांडा ने आज रविवार सायं मुख्यमंत्री मनोहर लाल से नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात की । करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाकात के बाद गोपाल कांडा ने कहा कि वे सिरसा के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। कांडा ने यह भी साफ कर दिया कि सीआईडी सहित अन्य सभी विभाग मुख्यमंत्री के अधीन ही होते हैं इसलिए किसी विभाग पर मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कोई विवाद नहीं होना चाहिए।


सबरीमाला मंदिरः आपस में बात करें दोनों पक्ष

नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर सोमवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मामले पर 9 जजों की बेंच सुनवाई कर रही है। चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले की सुनवाई के लिए दोनों पक्षों के वकील आपस में बात करें। सीजेआई (CJI) ने दोनों पक्षों के वकीलों को 3 हफ्ते का समय दिया और कहा कि वे आपस में बात करें और ये तय करें कि सर्वोच्च अदालत में किन-किन मुद्दों पर सुनवाई हो।


सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि वो 14 नवंबर को आए समीक्षा आदेश के सवालों पर ही सुनवाई करेगी। कोर्ट ने ने कहा कि वो सबरीमला मामले (Sabarimala dispute) की पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई नहीं कर रही है बल्कि पांच जजों की पीठ द्वारा भेजे गए मसलों पर विचार कर रहे हैं।


छात्रों ने किया वीसी आफिस का घेराव

नई दिल्ली। जेएनयू हिंसा को एक हफ्ते से अधिक हो चुका है और दिल्ली पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है। इसी बीच जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों ने वीसी ऑफिस का घेराव किया। छात्रों की ओर से पुलिस एक्शन और हिंसा को लेकर विरोध जताया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि वीसी उनके साथ बात करें और उनकी मांग मानी जाए।


दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से छात्रों को मारा उस पर एक्शन होना चाहिए। इसे लेकर सैकड़ों छात्रों ने जामिया VC के ऑफिस का घेराव किया। जामिया के कैंपस में छात्र लगातार वाइस चांसलर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि वीसी बाहर आकर छात्रों से बात करें और पुलिस पर एक्शन लेने की बात करें। यूनिवर्सिटी के कुछ शिक्षकों की ओर से छात्रों को समझाया जा रहा है लेकिन छात्र वीसी के बाहर आने पर अड़े हुए हैं।


सेमिनार में 'शिक्षिका-संघ' का विरोध

शिक्षा विभाग शुरू कर रहा सेमीनार, सक्षम व मंथली टेस्ट की तैयारियां प्रभावित, विरोध 


अमित शर्मा


अंबाला। शिक्षा विभाग द्वारा प्रोफेशनल डेवलेपमेंट इंग्लिश टीचर ट्रेनिग के शेड्यूल का शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है। खंड शहजादपुर और बराड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूलों के चालीस टीचर्स को इस शेड्यूल में ट्रेनिग लेना जरूरी है। ऐसे में कई प्राथमिक स्कूल हैं, जहां पर दो ही टीचर हैं और एक यदि ट्रेनिग पर जाता है, तो पढ़ाई प्रभावित होगी। इसी को लेकर संघों ने इस पर एतराज जताते हुए इसे बदलने की मांग तक की है। इन में शहजादपुर और बराड़ा खंड से बीस-बीस टीचर्स को यह ट्रेनिग लेनी है। इस कारण से है विरोध शिक्षक संघों की मानें, तो दिसंबर 2019 के अंतिम दिनों से लेकर 15 जनवरी 2020 तक स्कूलों में अवकाश है। इसके बार फाइनल परीक्षाओं की तैयारियां करवानी हैं। इसी में मॉक टेस्ट की तैयारी, मंथली टेस्ट भी होने हैं, जबकि फरवरी में सक्षम की परीक्षाएं भी होनी हैं। सबसे अहम फाइनल परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी समय ज्यादा नहीं बचा है। ऐसे में शिक्षा विभाग 16 जनवरी से 24 जनवरी तक प्रोफेशनल डेवलेपमेंट इंग्लिश टीचर ट्रेनिग का शेड्यूल जारी कर रहा है। कई प्राथमिक स्कूल ऐसे हैं जहां पर टीचर्स की कमी है, जबकि कुछ में तो दो टीचर ही हैं। यदि एक टीचर को ट्रेनिग पर जाना पड़ गया, तो पढ़ाई प्रभावित होगी। इसी पर संघों ने इसे रद करने की मांग की है। स्कूलों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। बिना सोचे समझे शेड्यूल जारी किया जा रहा है। ट्रेनिग शेड्यूल से इनकार नहीं है, जबकि इसे अप्रैल से शुरू कर दिया जाए। शिक्षा सत्र के अंतिम दौर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं- मोहन लाल परोचा, जिला महासचिव, हरियाणा राजकीय अनुसूचित जाति अध्यापक संघ। प्राथमिक शिक्षकों के लिए परेशानी है। सक्षम की तैयारियां करवानी हैं, जबकि मंथली टेस्ट भी करवाने हैं। अंतिम दिनों में तो पूरा फोकस परीक्षाओं की तैयारियों पर रहता है। ऐसे में यह ट्रेनिग प्रोग्राम करवाना गलत है- तरविदर, खंड प्रधान, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ।


गुस्से में सड़क के बीच बैठ, किया हंगामा

सेना भर्ती के लिए आए युवाओं को नहीं मिली एंट्री, गुस्से में सड़क के बीच बैठ किया हंगामा


अमित शर्मा


ऊना। हिमाचल प्रदेश में पांचवें दिन सेना भर्ती के लिए आए युवाओं ने हंगामा कर दिया है। आरोप है कि वह समय पर पहुंचे थे, लेकिन भारी भीड़ के कारण मैदान में प्रवेश नहीं कर पाए। जिस कारण सैकड़ों की संख्या में युवक सड़क के बीचों बीच जमा हो गए और चंडीगढ़-धर्मशाला एनएच जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने सेना भर्ती के अधिकारियों के खिलाफ सुबह करीब 8:30 से 9:30 तक धरने पर बैठे। जब इस बात का पता स्थानीय पुलिस और प्रशासन को लगा तो उन्होंने जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने ऊना जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा स्टेडियम में हल्ला मचाया है। कई युवाओं द्वारा प्रवेश द्वार पर अपने दस्तवेज भी प्रस्तुत किए, लेकिन उनको एंट्री नहीं दी गई। उधर, सेना अधिकारियों का कहना है पूरी तरह पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
कुछ युवक रिजेक्ट होने के बाद फिर से फर्जी एंट्री करना चाहते थे, जिनको रोका गया है। ऐसे में युवाओं द्वारा ऐसा व्यवहार पूरी तरह से गलत है। बता दें कि दस दिन तक चलने वाली ये सेना की भर्ती प्रक्रिया जनवरी से शुरू हुई है। सेना भर्ती कार्यालय अंबालाकी ओर से विशेषतौर पर भर्ती कार्यालय हमीरपुर के तहत बिलासपुर, हमीरपुर व ऊनाके युवाओं के लिए इस खुली भर्ती का आयोजन किया गया है। 17,464 युवाओं ने इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए आवेदन किया है।


बर्फ में 4 किमी तक पैदल चली 'गर्भवती'

प्रसव पीड़ा होने पर तीन फीट बर्फ में चार किमी पैदल चल अस्पताल पहुंची गर्भवती


अमित शर्मा


कुल्लू। उपमंडल बंजार के ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद अभी भी जनजीवन पटरी पर नहीं लौटा है। तीर्थन घाटी की नोहांडा पंचायत के झलेरी गांव में प्रसव पीड़ा होने पर तीन फीट बर्फ के बीच उतराई वाले फिसलन भरे रास्ते में महिला को दोनों हाथों से पकड़कर करीब चार किलोमीटर दूर अस्पताल पहुंचाया गया। महिला के पति रोशन लाल ने बताया कि उनकी पत्नी संजू को गुशैणी पीएचसी पहुंचाने में चार से पांच घंटे का समय लगा। महिला की सास और पति ने उसे दोनों हाथों से पकड़कर पैदल ही अस्पताल तक पहुंचाया। रोशन लाल ने बताया कि महिला को पहले रोपा और फिर गुशैणी पीएचसी लाया गया, लेकिन रविवार का दिन होने के कारण पीएचसी में डॉक्टर उपलब्ध नहीं था। साथ ही यहां प्रसव की सुविधा भी नहीं थी। इस पर महिला के परिजनों ने रोष जताया है। इसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन कर महिला को ही प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी गई। बंजार से पहुंची 108 एंबुलेंस में गर्भवती महिला को अस्पताल लाया गया। महिला के परिजनों के साथ गए घाटीवासी प्रताप सिंह और दलीप सिंह ने कहा कि ग्रामीणों ने गर्भवती महिला को तीन फीट बर्फ में पैदल ही चलकर अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पहुंचने में उन्हें चार से पांच घंटे का समय लगा। अगर गुशैणी पीएचसी में प्रसव की सुविधा होती तो महिला को बंजार लाने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने पर जोर देना चाहिए। उधर, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ बंजार डॉ. रमेश शर्मा ने कहा कि पीएचसी गुशैणी में प्रसव की सुविधा नहीं है। यह सुविधा बंजार अस्पताल में दी जाती है।


बॉलीवुड और हिंदी' परिचर्चा का आयोजन

मुंबई। हिंदी पत्रकार संघ द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर “बॉलीवुड और हिंदी” परिचर्चा का आयोजन मुंबई विश्वविद्यालय, कालीना के कविवर्य कुसुमाग्रज मराठी भाषा भवन में किया गया। इस विषय पर मुंबई विश्वविद्यालय हिंदी विभागाध्यक्ष करुणा शंकर उपाध्याय, अभिनेता दयाशंकर पांडे, टीवी पत्रकार संजय प्रभाकर और फिल्म लेखक संजय मासूम ने अपने विचार रखें। मुंबई हिंदी हिंदी पत्रकार संघ की ओर से इस अवसर पर सम्मानमूर्ति हिंदी सेवा पुरस्कार से वरिष्ठ पत्रकार हरीश पाठक, निर्भय पथिक दैनिक पत्र के संपादक अश्वनी कुमार मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम सिंह त्यागी और हिंदी समाजसेवी प्रवीण जैन व संजय मासूम को हिंदी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।


भाकियू का बिजली-विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय पर एकत्रित हुए और बिजली से संबंधित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल रामपुर कार्यालय में सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा बिजली कर्मियों और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जनपद को शासन आदेश अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही इतना ही नहीं हर बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी उपभोक्ताओं का शोषण करने पर उतारू है मीटर रीडर मनमाने तरीके से बिल बना रहे हैं और उसको सही कराने के लिए उपभोक्ता को बिजली अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी बिल सही नहीं हो पा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा बिजली कर्मी बिजली चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं जबकि सबसे ज्यादा बिजली चोरी बिजली अधिकारियों के दफ्तरों में हो रही है इसकी ताजा मिसाल अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में रोजाना लगभग 10 किलो वाट बिजली चोरी की जाती है और उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है उन्होंने चेतावनी दी अगर बिजली कर्मियों और अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता चैन से नहीं बैठेगी और भ्रष्ट बिजली कर्मियों की ईंट से ईंट बजा देगी प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में अब्दुल हफीज अजीम अख्तर शैजी अली इरशाद अली पाशा आरिफा खातून मोहम्मद फैजान मोहम्मद इमरान नूर मोहम्मद अमरपाल यादव राहुल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।


अज्ञात परिस्थिति में युवक की मौत, संदेह

अज्ञात परिस्थितियों में हुई युवक की मौत, परिवारजन ने लगाया जहरीले पदार्थ देने का आरोप।


चंडीगढ़। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल एक युवक की मौत हो गई थी। परिवारजन से मिली जानकारी के अनुसार जिले के धारूहेड़ा कस्बे का ही रहने वाला मृतक युवक धर्मबीर, 29 साल का शराब पीने आदी था। जो गत रोज भी रोजाना की तरह घर पर शराब का सेवन करके आया था। जहाँ घर पर आने के बाद उसने अपने भाई को पेट दर्द की होने की बात बताई। जहाँ उसके परिवारजन ने उसे आराम करने की सलाह दी। लेकिन धर्मबीर की तबियत ज्यादा खराब होने लगी तब उसका भाई अपने परिवार वालो के साथ लेकर उसे एक निजी अस्पताल में लेकर गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लेकिन उसके बाद मृतक का भाई उसे लेकर रेवाड़ी के सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचा वहाँ पर भी उसकी जांच करने पाया कि उसकी मौत हो चुकी है। ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि इसकी मौत या तो किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से या फिर अत्यधिक शराब के कारण हुई है। लेकिन सत्यता का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। वही मृतक धर्मबीर की मौत के बाद उसके भाई ने अपनी ही रिश्तेदारी में अपनी भाई की मौत के आरोप लगाए है। यह अभी जांच का विषय है इस बारे में अभी किसी भी निष्कर्ष पर नही पहुंचा जा सकता है। सच्चाई का पता पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगा। धारूहेड़ा थाना पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है। मृतक की मौत के कारण का भी स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रेवाड़ी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस की जांच व तफ़्तीश जारी है।


जेपी पंडित रेवाड़ी


सनी देओल लापता पठानकोट में लगे पोस्टर

पंजाब भाजपा सांसद सनी देओल 'लापता', पठानकोट में लगे पोस्टर


पठानकोट। पंजाब के पठानकोट में जगह-जगह दीवारों और खंभों पर पोस्टर चिपके दिखे। उन पर लिखा था- गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल 'लापता'।
सनी देओल ने साकार किया पूर्व सांसद विनोद खन्ना का ख्वाब पूर्व सांसद विनोद खन्ना के सपने को मौजूदा सांसद और सिने स्टार सनी देओल ने पूरा कर दिखाया है। पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेलवे लाइन पर एलिवेटेड ट्रैक की योजना पर केंद्र ने मुहर लगा दी है। इस बात की पुष्टि भाजपा मेयर अनिल वासुदेवा ने की। वहीं सांसद सनी ने भी ट्वीट कर पठानकोट के लोगों को बधाई दी है।
गौरतलब है कि पूर्व सांसद खन्ना ने इस एलिवेटेड ट्रैक की योजना 2014 में बनाकर रेलवे को भेजी थी। 2016 में इसे पास किया गया था लेकिन अब रेल मंत्रालय ने इस पर लिखित सहमति जता दी है। इसके लिए 226.77 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। नैरोगेज ट्रैक को पठानकोट स्टेशन से डलहौजी रोड रेलवे स्टेशन तक सड़क से 20 फीट ऊपर उठाया जाएगा। इससे पूरे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी हल हो जाएगा। 50-50 होगा केंद्र और राज्य सरकार का शेयर
मेयर ने बताया कि केंद्र की ओर से पास किए प्रपोजल के अनुसार एलिवेटेड ट्रैक की कुल कीमत का 50 फीसदी खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। बाकी 50 फीसदी राज्य सरकार को खर्च करना होगा। इसके लिए सीएम पहले ही सहमति जता चुके हैं। उन्होंने बताया कि सांसद सनी ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कई बार रेल मंत्री पीयूष गोयल, चेयरमैन रेलवे बोर्ड और डीआरएम से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने राज्य सरकार से भी इस मामले में बात की थी। इसके बाद सीएम ने खुद इस प्रोजेक्ट पर 50 फीसदी खर्च करने की सहमति प्रकट की थी। फाटक बंद होने से थम जाती है शहर की रफ्तार
शहर के बीचोंबीच गुजरने वाली नैरोगेज रेल लाइन पर ट्रेन के गुजरने से दस मिनट पहले सभी 9 के 9 फाटकों को एक साथ बंद कर दिया जाता है। इससे शहर की रफ्तार पूरी तरह थम जाती है। पिछले वर्ष निगम ने फाटक बंद होने के बाद वाहनों की संख्या को गिनने के लिए सर्वे करवाया था। सर्वे के दौरान यह बात सामने निकलकर आई थी कि ढांगू रोड फाटक पर चार सौ और बाकी फाटकों पर तीन सौ से अधिक वाहन खड़े होते हैं। कर्मचारियों का कहना है कि 24 घंटे में 14 बार ट्रेन गुजरने से 7 मिनट पहले फाटक को बंद कर दिया जाता है। इससे औसतन दिन में दो से ढाई घंटे तक फाटक बंद होता है। काली माता मंदिर, ढांगू रोड, कचहरी फाटक व प्रीतनगर का फाटक बंद होने के बाद तो मानो शहर जाम हो जाता है। नैरोगेज ट्रैक पर गर्माती रही है राजनीति
कांग्रेस से विधायक अमित विज दावा करते आए हैं कि नैरोगेज ट्रैक को एलिवेटेड नहीं बनाया जाएगा, बल्कि नैरोगेज स्टेशन को डलहौजी रोड स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। अब रेलवे, राज्य और केंद्र सरकार ने एलिवेटेड ट्रैक की योजना पर मुहर लगाकर सभी दावों को खारिज कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को शुरू करवाने को लेकर पूर्व सांसद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना, विधायक अमित विज, पूर्व सांसद सुनील जाखड़ दावा जता चुके हैं। आने वाले दिनों में भाजपा और कांग्रेस इस मसले को निकाय चुनाव में भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


सीएए के समर्थन में भाजपाइयों की यात्रा

यूपी के कई जिलों में CAA के समर्थन में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा


शामली। जनपद शामली में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के पक्ष में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के विधायक तेजिंदर निरवाल जिलाध्यक्ष सतेंद्र तोमर तिरंगा यात्रा संयोजक अजय संगल व समस्त महिला मोर्चा व अन्य हिंदू संगठन तिरंगा यात्रा में मौजूद रहे। आपको बता दें नागरिक संशोधन अधिनियम बिल के बारे में आमजन को संदेश देने के लिए शामली शहर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा व हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे तिरंगा यात्रा वीवी इंटर कॉलेज से निकलकर शहर के कबाड़ी बाजार नया बाजार वे मुख्य मार्गो से होती हुई श्री मंदिर हनुमान टीला पर समापन की गई वही शहर वासियों ने तिरंगा यात्रा पर फूल वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया इस दौरान पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखाई दिए।


डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो 1घायल 1 की मौत

अतुल त्यागी, प्रवीण कुमार, रिंकू सैनी 


हापुड़। तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, तेज रफ्तार का कहर लोगों की जान पर बन रहा भारी। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराई एक घायल एक की मौत बताया जा रहा है रेलवे में थे मृतक अधिकारी। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई कार की स्पीड इतनी तेज थी कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार थे दो व्यक्ति। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना बाबूगढ़ पुलिस ने घायलों को कराया पास के निजी अस्पताल में भर्ती जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवे रात 12:30 का मामला।


कैबिनेट मंत्री रन फॉर रन को दिखाएंगे झंडी

17 जनवरी को सड़क जागरूकता अभियान का कुल्लू में आगाज़  
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मैराथन रन फ़ॉर फन को दिखाएंगें हरी झंडी 


कुल्लू। वन परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 17 जनवरी को ढालपुर चौक से सुबह 9 बजे मैराथन ‘रन फॉर फन’ को हरी झंडी दिखाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से 11 से 17  जनवरी तक 'सड़क जागरूकता अभियान ‘2020 ' मनाया जा रहा है। इसके तहत अभियान के अंतिम दिन इस मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन तीन वर्गों पुरुष, महिला और बुजुर्गों के लिए आयोजित की जाएगी। हर वर्ग के प्रथम विजेता को 5001, द्वितीय को 3001,  और तृतीय स्थान पाने वाले को 2001  राशि से सम्मानित किया जाएगा। बराबरी पर रहने की स्थिति में राशि का बंटवारा किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी डीवाइएसएसओ ऑफिस  कुल्लू में अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं।मैराथन के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 11 बजे तक देव सदन कुल्लू में परिवहन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसमें यातायात के मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न तबके के लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सड़क यातायात से संबंधित नृत्य और नाटक भी दिखाया जाएगा। आम लोगों और चालकों को जागरूक करने के लिए विशेषज्ञों के द्वारा यातायात के नियमों पर जानकारी दी जाएगी।
सड़क जागरूकता सप्ताह के तहत विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसमें बस,  टैक्सी,  ट्रक,  जीप ड्राइवर के लिए मेडिकल चेकअप,  उन्हें सड़क यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना, नुक्कड नाटक, स्कूल बच्चों के द्वारा उनके माता पिता और बड़े भाई बहनों को शपथ दिलाना शामिल है।


प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्तर समिति गठन का आग्रह

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 400 वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन करने का आग्रह :कैप्टन अमरिंदर सिंह


अमित शर्मा


चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से श्री गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश गुरु उत्सव के तर्ज पर नौवें सिख गुरु तेग बहादुर जी के साल भर के 400 वें प्रकाश पर्व पर मनाने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन करने का आग्रह किया है। प्रधानमंत्री को एक पत्र में, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने अप्रैल 2020 से शुरू होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के साथ ऐतिहासिक अवसर को धूमधाम से मनाने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराया कि पंजाब सरकार पहले से ही  इस मेगाइवेंट के स्मरणोत्सव के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया में निरीक्षण कर रही है और इसे जल्द ही भारत सरकार को भेजा जाएगा। अप्रैल 2021 में होने वाले नौवें सिख गुरु के 400 वें प्रकाश पर्व के बारे में बताते हुए, कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि महान गुरु देश के इतिहास में एक विशेष स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता और एकता के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया था, इसलिए उन्हें "हिंद की चादर" कहा जाता है। यह याद किया जा सकता है कि राज्य सरकार ने पहले ही नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की 400 वीं जयंती 18 अप्रैल, 2021 को मनाने का फैसला किया था, इस साल 12 अप्रैल से साल भर चलने वाले समारोह मनाए जाएंगे।


इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...