सोमवार, 13 जनवरी 2020

भाकियू का बिजली-विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के बैनर तले किसान अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय पर एकत्रित हुए और बिजली से संबंधित मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल रामपुर कार्यालय में सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा बिजली कर्मियों और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जनपद को शासन आदेश अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही इतना ही नहीं हर बिजली घर में तैनात संविदा कर्मी उपभोक्ताओं का शोषण करने पर उतारू है मीटर रीडर मनमाने तरीके से बिल बना रहे हैं और उसको सही कराने के लिए उपभोक्ता को बिजली अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी बिल सही नहीं हो पा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा बिजली कर्मी बिजली चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं जबकि सबसे ज्यादा बिजली चोरी बिजली अधिकारियों के दफ्तरों में हो रही है इसकी ताजा मिसाल अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में रोजाना लगभग 10 किलो वाट बिजली चोरी की जाती है और उसकी वसूली उपभोक्ताओं से की जाती है उन्होंने चेतावनी दी अगर बिजली कर्मियों और अधिकारियों ने अपना रवैया नहीं सुधारा तो भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता चैन से नहीं बैठेगी और भ्रष्ट बिजली कर्मियों की ईंट से ईंट बजा देगी प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में अब्दुल हफीज अजीम अख्तर शैजी अली इरशाद अली पाशा आरिफा खातून मोहम्मद फैजान मोहम्मद इमरान नूर मोहम्मद अमरपाल यादव राहुल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...