सोमवार, 13 जनवरी 2020

पुलिस अभियान में कारतूस सहित दो गिरफ्तार

राजू सिंह


कौशाम्बी। शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह द्वारा दिये गए निर्देशन और नेतृत्व में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में तलाश वांछित अपराधी रोकथाम सराय अकिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह मय हमराही फ़ोर्स के चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति/वाहन तलाश के जरिये मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है। गोपालपुर के जनसेवा केंद्र में लूट हुई थी। उससे संबंधित अभियुक्तगण 2 मोटरसायकिलो से 4 ब्यक्ति कोटिया अमीरश दहिया के तरफ बेनी राम कटरा की तरफ घूम फिर कर अमीरशा स्थित ग्राहक सेवा केंद्र की रेकी कर रहे है। यदि जल्दी किया जाय तो इनकी लगाकर पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की सूचना पर समस्त फ़ोर्स व एस ओ जी टीम विजय कुमार यादव मयफोर्स बेनी राम कटरा में मिले मुखबिर की सूचना पर हम समस्त पुलिस बल मय सरकारी वाहन के राम सजीवन सिंह डिग्री कॉलेज जयंतीपुर की तरफ मोड़कर सड़क के किनारे दोनो तरफ छिपकर आनेवाले मोटरसाइकिल सवार का इंतजार करने लगे। तिलहपुर मोड़ के तरफ से दो मोटरसाइकिल आती हुई लाइट दिखाई देखकर मुखबिर ने  बताया कि साहब यह वही गाड़िया है। जिनपर बदमाश आ रहे है। पुलिस बलों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तभी एक मोटरसाइकिल पीछे भागने के फिराक में गिर गया। दोनो अभियुक्त खेतो की तरफ भागने लगे।पुलिस द्वारा पीछा करने पर अभियुक्तो ने पुलिस पर फायर कर दिया।पुलिस बल ने अभ्युक्तो को पकड़ लिया। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल भागने में सफल रही। पकड़े गए अभियुक्तो से पूछताछ करने पर अपना नाम वसीम पुत्र मोहम्मद हनीफ खां निवासी मुंडेरा बेगम सराय गयासुद्दीन थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व दूसरे ने जुनैद आलम पुत्र असफाक अहमद निवासी करामात की चौकी आजाद नगर हड्डी गोदाम थाना करेली जनपद प्रयागराज बताया कि अभियुक्तो से तलाशी के दौरान वसीम के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व खोखा व जुनैद के पास से एक अदद 315 बोर तमंचा व जिद कारतूस बरामद हुए। दोनों अभियुक्तो के पास से 20000 नगद प्राप्त हुए है। दोनों अभियुक्तो के खिलाफ मु0 अ0 स0 -10/20 धारा 307 भ.द.वि., मु.अ.स. 11/20, 12/20 धारा तथा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0 अ0 स0 13/20धारा 41/411मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएचओ सराय अकिल इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, उनि राजेश सिंह, उनि आलोक कुमार, का. पंकज त्रिपाठी, का. अभिषेख यादव, उनि विजय कुमार यादव एसओजी, उनि हनुप्रताप सिंह एसओजी, हे.का. राजेन्द्र प्रसाद एसओजी, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार सिंह, सरताज अहमद सामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...