मंगलवार, 7 जनवरी 2020

एसीबी की छापामारी में करोड़ों का खुलासा

दुर्ग। सहकारी बैंक के CEO की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ACB की छापेमारी में अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है, जबकि जांच में और भी कई चौकाने वाले खुलासे का अनुमान है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली शिकायत की तफ्तीश के बाद ACB ने दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैक के सीईओ एचसी निवसरकर के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी। ACB के एएसपी महेश्वर नाग, डीएसपी आरके दुबे के नेतृत्व में 20 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी की टीम ने संतोष कुमार निवसरकर के ठिकानों पर छापेमारी टीम ने ठिकानों के साथ-साथ बैंक व दफ्तर में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में नकद रकम, चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज, कार, गाड़ियां मिली है, वहीं बैंक में भी करोड़ों की जमा रकम का खुलासा भी हुआ है। निवसरकर का खुद का एक लाकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में मिला, जिसमें सोने-चांदी के जेवहरात भरे हुए थे। निवरसरकर का दुर्ग के सिंधिया नगर में एक करोड़ की लागत की हवेली का भी पता चला है। वहीं साकेत नगर दुर्ग करीब सवा करोड़ रुपये के बंगले का भी पता चला है। वहीं 20 लाख की गाड़ियां भी इनके पास मौजूद हैं वहीं रोनाल्ड डस्टर, मारूति स्वीफ्ट कार के साथ-साथ हीरो प्लेजर जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है, वो भी मिला है।


पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो 6 लोगों की तुरंत मौत

दंतेवाड़ा। गीदम से बारसूर मार्ग पर स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई जिसमें बैठे 6 लोगों की तत्काल मौत हो गई है। आपको बता दें स्कार्पियो में कुल 11 लोग सवार थे। 
जिसमें से 4 लोग गीदम हाऊर नारगांव के थे। और लोग जगदलपुर निवासी बताये जा रहे है। घटना में 6 लोगो की अब तक मौत हो गयी है। घायल 2 लोंगो को गीदम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वही घायल तीन लोंगो को दन्तेवाड़ा अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।


पुलिस न सुने तो निदेशक से करें संपर्क

रायपुर । प्रदेश के आम नागरिकों को पुलिस से होने वाली परेशानियों, पुलिस थानों में उनके द्वारा प्रस्तुत शिकायतों-रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई न करने और थानों में रिपोर्ट कराने जाने पर उनके साथ पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुर्व्यवहार करने, अनावश्यक विलंब करने, पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होने पर राज्य का कोई भी व्यक्ति पुलिस महानिदेशक के समक्ष उपस्थित होकर सीधे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक कार्यालय में शिकायत विरूद्ध पुलिस सेल जो पूर्व से संचालित है, इसके प्रभारी अधिकारी राजेश अग्रवाल सहायक पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय रायपुर को नियुक्त किया गया है। आवेदकों द्वारा उपस्थित होकर प्रस्तुत समस्त आवेदनों पर इनके द्वारा विधिवत त्वरित कार्रवाई कराई जाएगी। इस शिकायत विरुद्ध पुलिस सेल का गठन सीएम भूपेश बघेल के द्वारा पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस को दिये गए निर्देश कि थानों से आम जनता को और अधिक सहयोग मिले, के परिपालन में इस सेल का गठन किया गया है।


सड़क दुर्घटना में 5 की मौत 3 गंभीर घायल

दंतेवाड़ा। एक बेहद ही दर्दनाक खबर आ रही है। सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना दंतेवाड़ा के बारसूर-गीदम मार्ग की है, जहां एक तेज रफ्तार स्कार्पियों पेड़ से टकरा गयी। ये टक्कर इतनी तेज थी, कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं, जो दंतेवाड़ा के हौरनार गांव के रहने वाले हैं। कभी स्कार्पियों पर सवार होकर बारसूर जा रहे थे। इसी दौरान बारसूर-गीदम मार्ग में राममंदिर के करीब एक पेड़ से स्कार्पियों टकरा गयी। हादसे के वक्त स्कार्पियों में 7 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गयी है। 
दो घायलों को गीदम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे की पूरी जानकारी अभी तक सामने नहीं आयी है। पेड़ से स्कार्पियों की टक्कर क्यों और कैसे हुई इसकी भी सूचना नहीं है। पुलिस अधिकारियों बताया कि अभी फिलहाल वो घायलों को मदद दिलाने में जुटे हुए हैं। स्कार्पियों जगदलपुर का बताया जा रहा है, जिसका नंबर CG17 KN1549 है।  घटना बारसूर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है।


हज यात्रियों का ड्रा 9 जनवरी को होगा

चंडीगढ़। 7 जनवरी- वर्ष 2020 में हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों से प्राप्त आवेदन का ड्रॉ 9 जनवरी, 2020 को जिला उपायुक्त कार्यालय नूंह में बाद दोपहर 2:00 बजे निकाला जाएगा। हरियाणा राज्य हज कमेटी चण्डीगढ़ के कार्यकारी अधिकारी सुभानदीन भट्टी ने इस संबध में जानकारी देते हुए कमेटी को कुल 2838 हज आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन में से 500 आवेदनकर्ताओं की आयु 70 वर्ष से अधिक है जिनका यात्रा के लिए चयन बिना ड्रॉ के स्वत: हो जाएगा, जबकि 2247 आवेदन पत्रों का ड्रॉ 9 जनवरी को आम जन उपस्थिति में निकाला जाएगा। अत: ऐसे हज यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन का ड्रॉ देखने के लिए वहां पहुंचे।


 


शर्मा को बनाया बाल कल्याण परिषद का अध्यक्ष

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। महामहिम राज्यपाल सत्य देव नारायण आर्य ने परिषा शर्मा को बनाया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद प्रदेश का वाइस प्रेसिडेंट इस नियुक्ति पर पारिशा शर्मा ने महामहिम राज्यपाल व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह जिला के अध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल का आभार व्यक्त किया तथा जो उन्होंने प्रदेश में मुझे जिम्मेवारी दी है मैं उस जिम्मेवारी का सत्य और निष्ठा से पालन करूंगी। इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण विकास परिषद के जरनल सेक्टरी कृष्ण ढुल भी उपस्थित रहे।


सांसद-विधायक ने चलाया जागरूकता अभियान

कुशीनगर। सांसद विजय दुबे व खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी के साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने खड्डा स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच CAA व NRC को लेकर जागरूकता अभियान चलाया, साथ ही साथ विस्तृत जानकारी भी दिया। नागरिकता संशोधन कानून 2019 इतिहास के पन्नो पर स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा तथा यह धार्मिक प्रताणना के पीड़ित शरणार्थियों को स्थायी राहत देगा। इस कानून में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताणना के कारण भारत मे आये हिन्दू , सिख्ख, बौद्ध, जैन, पारसी व ईसाई समुदाय के लोगो को भारतीय नागरिक बनाने का प्रावधान है। यह विधेयक करोङो लोगो को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करेगा। भारत मे रहने वाले अल्पसंख्यकों का इस कानून से कोई अहित नही है।
उक्त बातें कुशीनगर सांसद विजय दुबे व खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक संपर्क कार्यक्रम के तहत खड्डा स्थित सरस्वती देवी महाविद्यालय प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्राओ के बीच कही। CAA व NRC कि विस्तृत जानकारी देने आए महाविद्यालय में सांसद व विधायक का विद्यालय प्रांगण ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। उन्होंने कहाकि कांग्रेस व सपा ने इस कानून को गलत ढंग से लोगो मे प्रचारित कर देश व प्रदेश को हिंसा की आग में झोंकने का खड़यंत्र कर रहे थे NRC (नागरिकता संशोधन बिल) नागरिकता छीनने नहीं बल्कि देने का प्रावधान है। प्रदेश की योगी सरकार ने हिंसा फैलाने व सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुचने वालो को चिन्हित कर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है। इस हिंसा को फैलाने में किन किन लोगों ने मदद की उनकी भी पहचान हो रही है। देश विरोधी ताकतों के दम पर कांग्रेस व सपा ने हिसा फैलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार ने रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त दिया, सबको आवास देने का काम कर रही है, मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया, किसान सम्मान निधि दिया, आयुष्मान कार्ड दिया तो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ किया कोई जाति या धर्म देखकर नही किया। यह पहली बार नही हुआ है कि इस तरह की कवायद हो रही है। CAA व NRC जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्याम बिहारी अग्रवाल, दीपक शास्त्री, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं सहित सैकड़ों छात्र- छात्राएं व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।


25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट

25 मई को खुलेंगे 'हेमकुंड साहिब' के कपाट पंकज कपूर  देहरादून। हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। इसके चलते राज्य सरका...