रविवार, 29 दिसंबर 2019

दिव्यांग खेल प्रतियोगिता के लिए निमंत्रण

नये साल 2020 के पहले दिन पुरकाजी में होगी दिव्यांगों की खेल प्रतियोगिता


सभी दिव्यांग भाई खेल में भाग लेने ज़रूर आयें- ज़हीर फ़ारूक़ी


बागपत। पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी नये साल के पहले दिन हर साल पुरकाजी में दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराते हैं जिसमें आस पास इलाके के दिव्यांग भाग लेते हैं ट्राइसाइकिल नींबू चम्मच रेस, ट्राइसाइकिल रेस, बैसाखी रेस, सुईं धागा प्रतियोगिता, मंदबुद्धि सवाल जवाब,गुब्बारा निशाना, आदि खेल कराये जाते हैं जीतने वाले को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाता है साल के पहले दिन पुरकाजी में दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने का काम किया जाता है 
       पुरकाजी चेयरमैन ने सभी दिव्यांगो से अपील की है कि वो खेल में भाग लेने के लिए पुरकाजी ज़रूर आये पुरकाजी के एस डी इंटर कॉलिज में खेल प्रतियोगिता सुबह 11 बजे शुरू की जायेगी खेल शुरू होने से पहले दिव्यांग भाई अपना खेल रजिस्ट्रेशन करा लें जिसमें वो प्रतिभाग करना चाहते हैं बरला से श्री ब्रजभूषण त्यागी और श्री शमशाद कोच खेल सम्पन्न करायेंगे। दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने के लिए सकारात्मक सोच के लोग ज़रूर खेल देखने आयें।


बृजभूषण त्यागी


संगठन को मजबूत बनाने में जुटी भाजपा

फतेहगंज । कस्बे के रेड रोजिज पब्लिक स्कूल में भाजपा मंडल अध्यक्ष की कमेटी के गठन को लेकर चुनाव प्रभारी के साथ विस्तृत चर्चा की गई। भाजपा मंडल स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने में जुटेगी। यह बात चुनाव प्रभारी व जिला महामंत्री बदायूं राजेश्वर सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के लिए वास्तविक काम मंडल व बूथ के कार्यकर्ता करते हैं। बूथ ही संगठन की शक्ति का केंद्र होता है। राजनीति की असली जमीन बूथ है। यह जितनी उपजाऊ बनेगी संगठन उतना ही मजबूत होगा।


कार्यकर्ताओं के बीच कामों का विकेंद्रीकरण इस तरह होना चाहिए कि मंडल और बूथ दोनों को मजबूत बनाया जा सके। मंडल अध्यक्ष पूरी गंभीरता से काम करें। मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने चुनाव प्रभारी को 70 लोगो के नामों की सूची सौंपी है। जिस पर चुनाव प्रभारी अपनी अंतिम मोहर लगाएंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना, नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णपाल मौर्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य भद्रसेन गंगवार, मंजू कोरी, सुनील शर्मा, गौरव मिश्रा, अतुल कठेरिया, अमित साहू, महेंद्र मौर्य, बाबूराम कश्यप, राम सिंह फौजी, दौलत राम आदि लोग मौजूद रहे।


गरीबों को ठंड से बचाने सड़क पर उतरे डीएम

इटावा। दिनों दिन गिरते पारे से कड़ाके की ठंड से गरीबो को बचाने के लिये सड़क पर निकले जिलाधिकारी जे बी सिंह और उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ। दोनो अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर सड़क किनारे ठिठुरते गरीबो को कंबल बांटे और रैन बसेरों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही गरीबो को ठंड से राहत देने के लिये अलाव की व्यवस्था की। इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनिल तुंरत लकड़ियों का इंतज़ाम कर जगह जगह अलाव जलवाए। कड़ाके की ठंड से कांपते गरीबो ने राहत की सांस ली।


 


रिपोर्ट – अंकुर त्रिपाठी जिला ब्यूरो


पाकिस्तानी नंबर से बनाया व्हाट्सएप ग्रुप

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप नंबर में तीन मोबाईल नंबरों का एक गु्रप बनाकर पूरी हड़कंप मचा दी है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के एक व्हाट्सएप नंबर में हिमाचल के तीन सौ के करीब नंबर में अपने ग्रुप में शामिल किया है। और उसके में करोडपति बनने की वीडियों फैला रहा है।इसकी जनकारी तभी मिली जब एक व्यक्ति ने इस गु्रप के एडमिन के नंबर को चेक किया तो तो सीरिज में पाकिस्तानी नंबर बताया गया उसने उस समय गु्रप से एग्जिट कर दिया। पाकिस्तान के 923007767196 इस नंबर से शुक्रवार को व्हाट्सग्रुप बनाया गया था। इसमें हिमाचल के 9817053500 से 9817053800 तक करीब 300 नंबरों को भी जोड़ा गया था। इसकी भनक लगते ही हिमाचल की खुफिया एजेंसियां जांच में जुट गईं। खुफिया एजेंसियों के साथ पुलिस भी तफ्तीश कर रही है। एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि खुफिया एजेंसियों के माध्यम से इस तरह का मामला ध्यान में आया है। इस और इसकी पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।


3 साल की नौकरी, संपत्ति डेढ़ करोड़, जांच

नागपुर। पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक सहायक मोटर वाहन निरीक्षक (एएमवीआई) के पास 1.22 करोड़ रुपए की संपत्ति पाए जाने के बाद शुक्रवार को उसके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया। एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में तैनात आरोपी मिथुन रामेश्वर डोंगरे पिछले तीन साल से सेवारत था।
उसे अप्रैल 2018 में एसीबी ने 2,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए कथित तौर पर पकड़ा था और जांच शुरू की गई थी। जांच में उसके पास 1,22,25,641 रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ है जिसमें एक करोड़ रुपये की सावधि जमा, वाहन, अचल संपत्ति और निवेश शामिल हैं। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। 



बाजार में आई हवा में उड़ने वाली बाइक

पेरिस। हम आपको आज एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जिसके बारे में पढ़कर आप चौंक जाएंगे। यह कोई साधारण बाइक नहीं है, इसके फीचर्स हैरान करने वाले हैं । क्या कभी आपने सोच था की बाइक हवा में उड़ सकती है ? ये लो आ गयी हवा में उड़ने वाली बाइक जो की फ्रांस की कंपनी लाज़रेथ ने बनाई हैं । बाइक LMV 496 में ऐसा फीचर है, जिसमें यह रोड मोड से सीधे फ्लाइट मोड में जा जाती है महज आपको एक बटन दबाने की जरुरत हैं।


रिपोर्ट के अनुसार लाजरेथ (Lazareth) कंपनी केवल कस्टमाइज़्ड बाइक्स (customized bikes) बनाती है और कंपनी शुरुआत में अभी इस बाइक के 5 प्रोटोटाइप (Prototype) बना रही हैं | पांच में से चार को आम लोग खरीद सकते हैं | इसकी मार्केट प्राइस 3.5 करोड़ रुपये रखी गयी हैं | कम्पनी का कहना हैं की इस गाडी को ख़ास मटेरियल (Material)से मजबूत बनाया गया हैं |


इसके आगे पीछे 2-2 टायर लगे हुए है और यह बाइक 1300 HP का थ्रस्ट जेनेरेट (Thrust generate) करता है, जिससे इस बाइक को हवा में उड़ने में मदत मिलता हैं | बाइक के डैशबोर्ड (Dashboard)से आपको सभी जानकारी मिलती है जैसे बाइक में फ्यूल कितना है, अल्टीटयूड (Altitude), स्पीड (Speed), पोजीशन (Position) और भी बहोत कुछ |


वही कुछ समय पहले नीदरलैंड (Netherland) की एक कंपनी PAL-V ने ऐसी बाइक बनाई थी जो जमीन और हवा में चल सकती हैं | PAL-V मतलब पायनियर पर्सनल एयर लैंडिंग व्हीकल, जिसकी बुकिंग शुरू हो गयी हैं | इस बाइक का दाम 4 करोड़ 29 लाख रुपये से शुरू हैं |


डेढ़ लाख की लागत से तैयार 'सोलर ऑटो'

ऊना। कहते है इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी राह मुश्किल नहीं होती है। इन्ही पंक्तियों को सच कर दिखाया है ऊना जिला के गांव बसोली के रहने वाले विपिन धीमान ने। विपिन धीमान के पिता ऊना ( Una)में ऑटो स्पेयर पार्ट ( Auto spare part) का व्यवसाय करते है। अपने पिता के व्यवसाय के दौरान ही गाड़ियों में रूचि होने के चलते ही विपन ने ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग ( Automobile engineering) की। इस समय विपन आईआईटी मंडी में शोधकर्ता है।


विपिन ने ऑटो व्यवसाय को सस्ता और प्रदूषण रहित बनाने के उद्देश्य से आईआईटी मंडी के समक्ष सोलर ऊर्जा से चलने वाले ऑटो का प्रस्ताव रखा जिसे आईआईटी मंडी ने स्वीकार किया और सोलर ऑटो बनाने के लिए विपिन को आर्थिक मदद दी वहीँ प्रदेश सरकार द्वारा भी विपन को एक साल के लिए हर माह सस्टेनस एलाउंस दिया जा रहा है। इस ऑटो पर 800 वॉट का सोलर पैनल स्थापित किया गया है, सौर ऊर्जा (Solar energy)से पूरा चार्ज होने के बाद यह ऑटो 200 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इस ऑटो की अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है वहीँ सौर ऊर्जा न मिलने पर इस ऑटो को बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है। यह ऑटो जहाँ ध्वनि रहित है वहीँ इससे प्रदूषण भी नहीं फैलता है। विपन धीमान ने बताया कि इस ऑटो को बनाने के लिए उन्हें दो साल का समय लगा है। विपिन ने बताया कि अभी तक इस ऑटो को बनाने में डेढ़ लाख का खर्च आ चुका है और 2 से अढ़ाई लाख के बीच यह ऑटो पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा।


ऑटों में न साउंड है और न ही न प्रदूषण


विपिन ने बताया कि आईआईटी मंडी कैटालिस्ट द्वारा इस ऑटो को बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये मिले है वहीं प्रदेश सरकार द्वारा भी उन्हें एक साल के लिए 25 हजार रुपये प्रति माह सस्टेनस एलाउंस दिया जा रहा है। विपिन की माने तो डीजल ऑटो बंद होने के बाद यह ऑटो मैदानी इलाकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।


उसने अपनी कंपनी भी रजिस्टर्ड करवा ली है और जल्द ही ऊना में सोलर ऑटो बनाने का उद्योग स्थापित किया जायेगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा। वहीं इस ऑटो की सवारी करने वाले भी ऑटो को देखकर खासे उत्साहित है। स्थानीय लोगों की माने तो इस ऑटो में कोई साउंड नहीं है और न ही इससे प्रदूषण होगा। स्थानीय लोगों की माने तो आने वाले समय में यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...