गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

व्हाट्सएप से उपभोक्ता कर सकेंगे गैस बुक

अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए रसोई गैस कर सकेंगे बुक


नई दिल्ली। रसोई गैस बुकिंग की व्यवस्था अब इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आइओसी) ने और आसान कर दी है।अब उपभोक्ता व्हाट्सएप के जरिए इसकी बुकिंग कर सकेंगे।इतना ही नहीं वह डिलीवरी की ट्रैकिंग भी कर पाएंगे।इसके अलावा 'एप्स' भी लॉन्च किया है।इंडियन 'ऑयल वन' नामक मोबाइल ऐप के जरिए भी बुकिंग कर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा।मौजूदा समय में आमतौर पर रसोई गैस की बुकिंग मोबाइल नंबर से होती है।अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग आइवीआरएस नंबर है,इसलिए सभी इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।प्रयागराज में इंडियन ऑयल (एलपीजी सेल्स) के डीजीएम अबिकार पाल ने  बताया कि कंपनी की ओर से व्हाट्सएप नंबर 7588888824 जारी किया गया है।फिलहाल इससे बुकिंग होगी।


वायरल हुआ फर्जी स्कूलों की छुट्टी का लेटर

नोएडा के बाद हापुड़ में भी वायरल हुआ स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर 


गौतम बुध नगर। नोएडा में बच्चों द्वारा स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल करने का प्रकरण अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बुधवार रात हापुड़ में भी शरारती तत्वों ने स्कूलों की छुट्टी का फर्जी लेटर वायरल कर सनसनी फैला दी। जानकारी होने पर मामले की तहकीकात की गई, जिसके बाद लेटर फर्जी निकला। डीआईओएस निशा ने मामले में गुरुवार को एफआईआर कराने की बात कही है।


बता दें डीएम की पुरानी पोस्ट एडिट कर 2 दिन की छुट्टी का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले में मंगलवार को सेक्टर-20 थाना पुलिस ने पकड़े गए 12वीं के दोनों छात्रों को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं बुधवार रात करीब दस बजे हापुड़ में भी किसी शरारती तत्व ने डीआईओएस के नाम से एक फर्जी लेटर जारी कर दिया। लेटर में ठंड के चलते 26 से 27 दिसंबर तक दो दिन के अवकाश की सूचना दी गई है।



सोशल मीडिया पर जैसे ही लेटर वायरल हुआ तो लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर जानकारी लेनी शुरू की। वायरल लेटर जब शिक्षा विभाग के लोगों के पास भी पहुंचा तो उन्हें कुछ शक हुआ। कुछ कर्मियों ने सीधे डीआईओएस निशा से इसकी जानकारी की तो पता चला कि उनकी ओर से स्कूलों में अवकाश की कोई घोषणा नहीं की गई।


उधर, फर्जी लेटर के चलते जनपद के कई विद्यालय संचालक परेशान दिखे। स्कूल संचालक अवकाश को लेकर देर रात तक जानकारी करते रहे। मामले में बीएसए देवेंद्र गुप्ता और डीआईओएस निशा ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है ।


दो शातिर चोर गिरफ्तार, सामान बरामद

अश्विनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना विजय नगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 02 शातिर चोरों को चोरी के 149 जल निगम के सरकारी पाइप कीमत करीब 12 लाख रुपए एवं हथियारों सहित किया गया गिरफ्तार।


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाज़ियाबाद महोदय द्वारा जनपद में चोरों के विरुद्ध निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक  विजयनगर श्री नागेंद्र चौबे  के नेतृत्व में आज दिनांक 26/12/2019 को थाना  विजय नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर SI श्री मुनेश सिंह द्वारा तिगरी गोल चक्कर के पास दो व्यक्तियों को 02 चाकू नाजायज सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों की पूछताछ में अभियुक्तों की निशानदेही पर तिगरी गोल चक्कर गोदाम से चोरी गए 500 सरकारी पाइप जल निगम मैं से 149 पाइप वेब सिटी  बिजली घर के पास  खुले मैदान से बरामद किए गए इस संबंध में बादी प्रोजेक्ट मैनेजर जतिन रावत द्वारा थाना विजयनगर पर मु.अ. सं.1283/19 धारा 380 IPC पंजीकृत कराया गया था  
 पूछताछ का विवरण
 गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त विवेक ने बताया की मैंने व मेरे अन्य 3 साथियों  रिजवान दिनेश पंकज ने मिलकर जो मेवात हरियाणा एवं पंजाब मैं रहते हैं चोरी करते थे जिसमें रिजवान दिनेश और मैं चोरी करके वेव सिटी बिजली घर के पास खाली पड़े मैदान में गोदाम बना रखा था वहीं पर डाल देते थे और बाद में फर्जी कागज बनाकर भाड़े की गाड़ियों में लदवा कर पंकज गोयल को पंजाब मोहाली में बेच देते थे अब तक हमारे द्वारा करीब 700 सरकारी पाइप चोरी कर बेच दिए गए हैं और इन पाइपों को हम आज या कल में फर्जी बिल बनाकर बेचने की फिराक में थे कि आपके द्वारा पकड़ लिए गए।
अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-
1- 149 डीआई पाइप सरकारी जल निगम संबंधित मु.अ.सं.1283/19 धारा 380/411 IPC थाना विजयनगर गाजियाबाद (कीमत करीब 12 लाख रुपए)
2-02 चाकू
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता 1- विवेक कुमार पुत्र शिव शंकर मथुरिया निवासी HN 4 महाराणा विहार नियर भारत पैट्रोल पंप थाना विजय नगर गाजियाबाद
2- दिनेश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी छीजारसी थाना बिसरख मूल पता - कान्हा पुर थाना मछली शहर जौनपुर
आपराधिक इतिहास
1- मु.अ.स.1283/19 धारा 380/411 IPC थाना विजय नगर गाजियाबाद
2- मु.अ.स.1284/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिजयनगर गाजियाबाद (विवेक)
3-मु.अ.स.1285/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना बिजयनगर गाजियाबाद (दिनेश)
गिरफ्तार करने वाली टीम
1-SHO श्री नागेंद्र चौबे 2-SI श्री मुन्नेश सिंह 3-SI श्री राजू तिवारी
4-HC अरुण कुमार 5-HC रामपाल सिंह
6-C विशाल राठी 7-C सचिन उज्जवल 8-C गुड्डू सिंह


पुलिस ने दिव्यांग को किया प्रताड़ितः आहत

गांव में सम्मानित हूं, पुलिस चौकी पर हुआ अपमान 


महराजगंज। माना दोनों पैरों से मैं भले दिव्यांग हूं, लेकिन आपकी और हमारे सोच में काफी फासले हैं। ये बातें पुलिस से प्रताड़ित दिव्यांग छोटू बाबा उर्फ जगरनाथ उपाध्याय ने मरने से पहले कहा था। दिव्यांग छोटू बाबा ने पुलिस चौकी से प्रताड़ित होकर वापस घर लौटा। उसके बाद देर शाम को गांव के कुछ युवाओं के साथ गांव के बाहर सिवान में एक सड़क पर वीडियो बनाया था। बीते करीब तीन माह से पुलिस द्वारा प्रताड़ित दिव्यांग छोटू बाबा ने इस एक मिनट 44 सेकेंड के वीडियो में कह रहा है कि मटरा निवासी एक व्यक्ति है जो पुलिस का करीबी है और रिश्ते में मेरा साढ़ू लगता है लेकिन अब उससे मेरा रिश्ता खत्म हो चुका है। मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है। हम हंसी खुशी से रह रहे थे। मैं गांव का एक सम्मानित व्यक्ति हूं लेकिन पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा व एक काले रंग का सिपाही तथा रिश्ते में लगने वाला मेरा साढ़ू हमारे साथ साजिश कर 22 दिसंबर को पुलिस चौकी पर बुलाकर मुझे जलील किया गया। इसके कारण मैं यह कदम उठाने जा रहा हूं। मरने के बाद आप लोग कार्रवाई कीजिएगा। दिव्यांग युवक की मौत के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जांच करने गांव पहुंचे मजिस्ट्रेट निचलौल। इंडो-नेपाल बॉर्डर से सटे गांव शीतलपुर के टोला किशुनपुर निवासी दिव्यांग युवक छोटू बाबा उर्फ जगरनाथ उपाध्याय (24) द्वारा आग लगाकर जान देने के मामले में बुधवार को दो सदस्यीय मजिस्ट्रेटी टीम जांच के लिए गांव पहुंची। अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार व नायब तहसीलदार निचलौल रवि कुमार सिंह ने बताया की अभी जांच चल रही है। बयान लिए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी अभी आनी है। साथ ही दिव्यांग युवक द्वारा मौत से पहले बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। सारी रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार कार्रवाई होगी। मृत की छोटी बहन अन्नू उपाध्याय, मां कुसमावती देवी, भाई अमरनाथ व कमलेश का बयान दर्ज कर लिया गया है। वायरल वीडियो में उसे अपमानित करने को लेकर तीन लोगों का जिक्र किया गया है।
एक गिरफ्तार, तीन फरार निचलौल। दिव्यांग युवक जगरनाथ उपाध्याय की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के सगे छोटे भाई सहित चार लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह ने बताया कि आरोपी महिला आशा देवी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य तीन आरोपी अविनाश उपाध्याय, रामदरश व एक अन्य की तलाश की जा रही है।


ठंड बढ़ी, आमजन की समस्या बढ़ी

महराजगंज। बीते कई दिनों से ठंड से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार सुबह से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए जिससे ठंड ज्यादा बढ़ गई है। न्यूनतम पारा 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन भर लोग अलाव के सहारे ठंड दूर करने का प्रयास करते रहे। बच्चों, बुजुर्गों एवं मरीजों को परेशानी हुई। सभी लोग ठंड से बचाव करने में लगे रहे। वहीं प्रशासन की तरफ से अलाव आदि का इंतजाम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बुधवार को सर्द हवाओं से लोग कांप उठे। बस स्टेशन के पास यात्री ठंड से ठिठुरते हुए इधर उधर टहल कर वक्त गुजारने में लगे रहे। यहां परिसर में अलाव का इंतजाम नहीं रहने से परेशानी हो रही है। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ तीमारदार भी परेशान रहे। अस्पताल के बरामदे में घर से लाई रजाई, कंबल में तीमारदार लिपटे रहे। शहर के सक्सेना चौक पर दिहाड़ी मजदूर परेशान दिखे। ठंड होने की वजह से ज्यादा मजदूरों को काम नहीं मिला जिससे वह वापस चले गए। मजदूरों का कहना था कि अगर ठंड इसी तरह कुछ दिन और रही तो रोजी रोटी की समस्या हो जाएगी। एडीएम कुंज विहारी अग्रवाल ने बताया कि ठंड से बचाव के लिए अलाव के साथ ही कंबल भी वितरण कराया गया है। निर्धारित स्थानों पर अलाव का इंतजाम भी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव का इंतजाम नहीं महराजगंज ठंड से बचाव के लिए अलावा का इंतजाम ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है। लोग पुआल, भूसा जलाकर ठंड दूर करने के प्रयास में लगे हैं। पनियरा, परतावल, चौक बाजार, मिठौरा, धानी, ओबरी, सोहगौरा, सिन्दुरिया, चौमुखा समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव का इंतजाम नहीं है।


करोड़ के फ्रॉड में कैशियर सहित 5 गिरफ्तार

अली राए


महराजगंज। पुलिस ने 13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों की निशानदेही पर सोमवार की शाम साइबर सेल की मदद से एसबीआई के कैशियर और चार अन्य को देवनपुर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो लैपटाप और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। इन सभी ने कबूल किया कि दिल्ली एम्स के बैंक खाता से चेक क्लोनिंग करके 12 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं। जबकि जिला भूमि पदाधिकारी बैंक के खातों के अलावा कई मंत्री और विधायकों के खातों को भी साफ कर चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश स्विस बैंक के खातों तक भी पहुंचने की साजिश रच रहे थे। एसपी त्रिवेणी सिंह के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में शशिरंजन मौर्य गोरखपुर शहर के शिवपुरी का रहने वाला है। वह स्टेट बैंक की शाखा मझगांवा का कैशियर है। संजय गोरखपुर जिले के गगहा थाने के लखैड़ी सहेरुआ गांव का निवासी है। वह बैंक कर्मचारी है।


नियोजित शिक्षकों के आंदोलन की रूपरेखा

पटना। बिहार के नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालाध्यक्षों के समान वेतनमान, सेवाशर्त सहित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है जिसके तहत पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ ने पटना प्रमंडल अंतर्गत सभी छह जिलों में जिला स्तरीय कन्वेंशन आयोजित करने जा रहा है।


यह जानकारी देते हुए पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव चंद्रकिशोर कुमार ने बताया कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निदेश के आलोक में प्रत्येक जिला में एकदिवसीय कन्वेंशन आयोजित किया जायेगा जिसमें संघ के आगामी आंदोलन पर शिक्षकों व पुस्तकालाध्यक्षों के साथ विमर्श तथा उनके सुझाव के साथ-साथ बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की नीतियों तथा संघ और सरकार के बीच अबतक हुए सभी प्रकार के पत्राचार व घटनाकर्मों से भी अवगत कराया जायेगा।


'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की

'रेडिएशन' स्टॉर्म के बारे में चेतावनी जारी की  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। वैज्ञानिक अभी भी पिछले सप्ताह आए सोलर स्टॉर्म...