रविवार, 8 दिसंबर 2019

सपा ने 'मृत्यु शोक सभा' का आयोजन किया

प्रयागराज! समाजवादी पार्टी ज़िला कार्यालय पर उन्नाव रेप पीड़िता की जघन्य काण्ड और मृत्यु पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया! मोदी-योगी सरकार की 'बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ' की बात पर कटघरे में खड़ा करते हुए आलोचना की गई। शोक सभा की अध्यक्षता निर्वतमान ज़िलाध्यक्ष कृष्णमुर्ति सिंह यादव ने व संचालन निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने किया।शोक प्रकट करने वालों में करछना विधायक उज्जवल रमण सिंह,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल,पूर्व विधायक पुजा पाल,पंधारी यादव,राजेन्द्र पटेल,दूधनाथ पटेल,डॉ मान सिंह यादव,महबुब उसमानी,नाटे चौधरी,रविन्द्र यादव,सन्दीप यादव,सबिहा मोहानी,गीता पासी,नरेन्द्र देव,सै०मो०अस्करी,रवि यादव,प्रभात कुमार,महेन्द्र निशाद,जिज्ञान्शू यादव,दिनेश यादव,राम मिलन यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
बृजेश केसरवानी


वॉर का 7 दिन में 200 करोड़ का कारोबार

मुंबई! बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार कायम रखते हुए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने 7 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 7वें दिन ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 'वॉर' ने अपने इस रिकॉर्ड के जरिए 'संजू', 'सुल्तान', 'दंगल', 'पीके' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। जिस तरह से फिल्म की रफ्तार है, उस लिहाज से कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की 'वॉर' 300 करोड़ का कलेक्शन भी कर सकती है। वही इस फिल्म ने अपनी कमाई को लेकर कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए है।


वॉर के लिए टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग


वॉर को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। रिलीज से पहले ही फिल्म का काफी बज बना था। ट्रेड एनालिस्ट कोमल नहाटा के मुताबिक, रिलीज से पहले मिड नाइट तक पीवीआर, INOX और सिनेपोलिस में वॉर की 4.05 टिकटें बुक की हुई थीं। खबर है कि फिल्म ने पहले दिन प्री एडवांस बुकिंग में 31-32 करोड़ रुपए कमा लिए थे।


– वॉर की ऑस्ट्रेलिया में भी बंपर ओपनिंग


वॉर को भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी ओपनिंग मिली है। मिड वीक रिलीज के बावजूद ये ऑस्ट्रेलिया में 2019 की हाइएस्ट ओपनर हिंदी फिल्म बन गई है।


 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली टाइगर की पहली फिल्म! वॉर 200 करोड़ कमाते ही टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली फिल्म बन गई हैं। उनकी फिल्म बागी 2 ने 164.38 करोड़ कमाए थे।


2019 की सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म


वॉर ने 2019 की हिट फ़िल्में कबीर सिंह, भारत और उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक को पीछे छोड़ दिया है। शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह ने 13 दिन और सलमान की भारत ने 14 दिनों में 200 करोड़ के आकंड़े को पार किया था। वही वॉर ने मात्र सात दिनों में ये आकड़ा छू लिया है। वार ने पहले दिन हिंदी रीजन में 51.60 करोड़ और तमिल-तेलुगू में मिलाकर 1.75 करोड़ कमाए। फिल्म का कुल कलेक्शन 53.35 करोड़ है। इस फिल्म ने सलमान खान की भारत (42.30 करोड़), मिशन मंगल (29.16 करोड़), साहो (हिंदी) (24.40 करोड़) और कलंक (21.60 करोड़) के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है! वॉर 2 अक्टूबर को गाधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई। गांधी जयंती की छुट्टी का फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला है। नेशनल हॉलिडे पर वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है! ये फिल्म ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और यशराज फिल्म्स के लिए वरदान साबित हुई है। ये फिल्म यशराज बैनर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है। वॉर 53.35 करोड़ की कमाई के साथ टाइगर-ऋतिक के करियर की हाइएस्ट ओपनर बन गई है। वॉर को भारत में 4000 स्क्रीन्स (हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा) मिली। ओवरसीज में ये फिल्म 1350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वर्ल्डवाइड वॉर को 5350 स्क्रीन्स मिली। बुधवार को वॉर को इंटरनेशनल मार्केट में लिमिटेड रिलीज मिली। इनमें सिर्फ इवनिंग और नाइट शोज ही शामिल रहे।


'गुड न्यूज़' साल के अंत में होगी रिलीज

मुंबई! डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर इन दिनों कई सारे प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं। जहां उनकी गुड न्यूज इस साल के अंत में रिलीज होने जा रही है, वहीं उन्होंने अपनी मल्टीस्टार फिल्म तख्त के शूटिंग शेड्यूल की भी प्लानिंग कर ली है। 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तख्त अगले साल फरवरी में फ्लोर पर जाएगी। इस प्रॉजेक्ट से करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे बड़े नाम जुड़े हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए करण ने 170 दिनों का शेड्यूल बनाया है।


प्रॉडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि करण तख्त की कहानी को फाइनल एडिट कर रहे हैं। इस बीच टीम स्टारकास्ट की डेट्स को लेकर काम कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई ऐक्टर्स अपने सीन्स को व्यक्तिगत रूप से शूट कर सकते हैं, वहीं रणवीर, विकी और करीना के कई शॉट्स साथ में हैं और ऐसे में इनका साथ में रहना जरूरी है। 
बता दें, फिल्म में अनिल कपूर शाहजहां के रोल में नजर आएंगे। यह उनकी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। बात करें रणवीर की तो वह 83 में नजर आएंगे। वहीं, करीना कपूर अब गुड न्यूज में दिखेंगी।


फिल्म कुली नंबर-1 का रिमेक बना सुर्खियां

मुंबई! फिल्म कुली नं.1 के रीमेक को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से काफी चर्चा हो रही है। डेविड धवन की इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। 
बता दें, ऑरिजनल फिल्म में लीड ऐक्टर्स के तौर पर गोविंदा और करिश्मा कपूर दिखे थे और फिल्म सुपरहिट रही थी। रीमेक वर्जन में परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, शिखा तल्सानिया जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में होंगे।
अब इस स्टारकास्ट में ऐक्टर जावेद जाफरी का भी नाम जुड़ गया है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए बताया कि इस कॉमिडी ड्रामा में जावेद भी नजर आएंगे। 
जावेद पहले भी कई फिल्मों में अपनी पर्फेक्ट कॉमिक टाइमिंग लोगों को हंसा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी वह मजेदार कैरक्टर से फैंस को गुदगुदाएंगे। 
जावेद जाफरी आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला में नजर आए थे। भले ही फिल्म में उनका रोल छोटा था लेकिन उसकी काफी प्रशंसा की गई थी। 
बात करें कुली नं. 1 की तो कास्ट और क्रू ने फिल्म के कुछ शेड्यूल्स पहले ही पूरे कर लिए हैं। फिल्म 1 मई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


गोलगप्पे के पानी में पेशाब मिलाकर खिलाता

गोलगप्पों के पानी में पेशाब मिलकर खिलाता था यह आदमी, फिर हुआ कुछ ऐसा
मुंबई! ठाणे के नौपाडा में रहने वाली अंकिता राणे ने अपने घर की खिड़की से वीडियो शूटिंग करके, सामने लगने वाले पानी-बताशे के ठेले वाले को न सिर्फ़ बेनकाब किया, बल्कि उसे पुलिस में देकर अपना नागरिक कर्तव्य भी निभाया।


59 वर्षीय राजदेव लखन चौहान, भास्कर कॉलोनी ठाणे, में नियमित रूप से पानी-बताशे का ठेला लगाता है (था), जिसे पुलिस ने उसी बर्तन में पेशाब करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया, जिस बर्तन से वह ग्राहकों को पानी पिलाता था। बर्तन में पेशाब और पानी पूरी का पानी मिक्स रहता था।


19 वर्षीया अंकिता राणे बताती हैं कि उनके घर के सामने रोज वह व्यक्ति अपना ठेला लगाता था, वह अपनी खिड़की से उसे देखा करती थी। पहले भी मैं अपने दोस्तों को आगाह कर चुकी थी कि, यहाँ पर कुछ भी न खाओ, क्योंकि यह व्यक्ति ठेले पर साफ़-सफ़ाई तो बिलकुल नहीं रखता, बल्कि कान-नाक खुजाते हुए, उसी हाथ से वह ग्राहकों को पानी-पुरी खिलाता था, परन्तु मेरे दोस्त मेरी इन बातों को हँसी में उड़ा देते थे।


परीक्षाएं खत्म होने के बाद फ़ुर्सत में मैंने उस ठेले वाले पर निगाह रखना शुरु किया। मैं यह देखकर हैरान हुई और घृणा से भर उठी कि जिस लोटे से वह पानी-पताशे का मसाला बनाता था और जिस लोटे से कभीकभार ग्राहक पानी भी पी लिया करते थे, वह उसी लोटे में पेशाब भी करता है। जब यह बात मैंने अपने मित्रों, परिवारवालों एवं बिल्डिंग निवासियों को बताई तो किसी ने भी इस पर विश्वास नहीं किया, तब मैंने इसकी यह घृणित हरकत कैमरे में कैद करने का फ़ैसला किया।


वीडियो को देखने के बाद ही स्थानीय निवासियों ने पहले तो उस पानीपुरी ठेले वाले की चकाचक धुलाई की और फ़िर उसे पुलिस थाने ले गये, जहाँ उसके खिलाफ़ केस दर्ज किया गया। ठेले वाले चौहान की सफ़ाई भी बड़ी मासूमियत भरी थी, जिसका कोई जवाब न तो पुलिस के पास था और न ही महानगरपालिका के अधिकारियों के पास, उसने कहा, यहाँ आसपास आधा किमी तक एक भी सार्वजनिक मूत्रालय नहीं है, मैं अपने ठेले को लावारिस छोड़कर इतनी दूर बार-बार पेशाब करने कैसे जा सकता हूं। चूंकि यह कालोनी साफ़-सफ़ाई में अव्वल है और यहाँ की गलियों में भी लगातार भीड़ की आवाजाही बनी रहती है, तो मैं पेशाब कहाँ करूँ?


थाना प्रभारी हेमन्त सावन्त ने भी इस बात की पुष्टि की, कि इस इलाके में आसपास कोई भी सार्वजनिक मूत्रालय नहीं है, पहले एक-दो थे भी, लेकिन वह भी अतिक्रमण और बिल्डरों के अंधे लालच में स्वाहा हो गए। पुलिस के सामने समस्या यह थी कि आखिर उस ठेले वाले को किस धारा के तहत केस बनाया जाए, फ़िलहाल उन्होंने मुम्बई पुलिस एक्ट के सार्वजनिक स्थल पर पेशाब करने के तहत 1200 रुपये जुर्माना और चेतावनी लगाकर छोड़ दिया है। जिस तरह दिल्ली के लाखों कामकाजी लोग सस्ते छोले-भटूरे पर गुज़ारा करते हैं, उसी तरह मुम्बई में भी लोग अपना पेट भरने के लिये वड़ा-पाव और पाव-भाजी पर निर्भर रहते हैं, परन्तु यह घटना सामने आने के बाद कहना मुश्किल है कि लोग अब क्या करेंगे?


'बंदर-सूअर' के जीन से बनाई नई प्रजाति

बंदर और सूअर को मिलाकर चीन के वैज्ञानिकों ने बनाई नई प्रजाति, लोग हैरान


बीजिंग! चीन के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर अपनी वैज्ञानिक तकनीक से दुनिया भर के लोगों को हैरान कर दिया है! इस बार चीनी वैज्ञानिकों ने बंदर और सूअर के जीन से एक नई प्रजाति का जानवर पैदा किया है! इसे 'बंदर-सूअर प्रजाति'  का नाम दिया गया है! मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूअर के दो बच्चों के दिल, जिगर और त्वचा में बंदर के 'टिश्यू' मौजूद हैं! सूअर के ये दोनों बच्चे स्टेट सेल और प्रजनन जीव विज्ञान की स्टेट प्रयोगशाला में पैदा हुए थे, लेकिन एक हफ्ते के भीतर ही दोनों की मौत हो गई!


बीजिंग की स्टेट सेल की प्रमुख प्रयोगशाला और प्रजनन जीव विज्ञान के वैज्ञानिकों की मानें तो यह पूरी तरह से बंदर-सूअर की पहली रिपोर्ट है! वैज्ञानिकों ने बताया कि पांच दिनों के पिगलेट भ्रूण में बंदर की स्टेम कोशिकाएं थीं! इस तरह के शोध से पता चला है कि कोशिकाएं कहां समाप्त हुई हैं! हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों बंदर-सुअर की मौत क्यों हुई! वैज्ञानिकों के मुताबिक इनकी मौत आईवीएफ प्रक्रिया में किसी तरह की समस्या की चलते हुई होगी!


बता दें कि यह प्रयोग स्पैनिश वैज्ञानिक युआन कार्लोस इजिपिसुआ बेलमोंटे के दो साल पहले किए गए प्रयास को देखते हुए किया गया! द न्यू साइंटिस्ट पत्रिका की रिपोर्ट में बताया गया कि तांग हाई और उनकी टीम ने जुआन कार्लोस की सोच को ही आगे बढ़ाया और आनुवंशिक रूप से संशोधित बंदर कोशिकाओं को 4,000 से अधिक सूअर भ्रूणों के अंदर डाला गया! इसके बाद पैदा हुए सूअर के बच्चों में से केचल दो हाइब्रिड थे! इनके दिल, जिगर, फेफड़े और त्वचा के ऊतक आंशिक रूप से बंदर कोशिकाओं से मिलकर बने थे! गौरतलब है कि जनवरी 2017 में सैन डिएगो के सल्क इंस्टीट्यूट में भी एक मानव-सूअर भ्रूण बनाया गया था, लेकिन 28 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी!


 


देश में फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की योजना

नई दिल्ली! महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए सरकार अब फुल एक्शन के मूड में है। केंद्र सरकार का कहना है कि जल्द ही देश में और नई फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की योजना है, जिससे न्याय में तेजी लाई जा सके। इसके साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी, जिससे इस तरह के केस में जल्द से जल्द न्याय मिल सके। खासकर नाबालिगों के साथ बलात्कार जैसे मामलों का निपटारा 2 महीने के भीतर कराया जाएगा।


केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों ने देश में 1023 नई फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है। इनमें से 400 फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने पर सहमति बन गई है। अभी देश में 704 फास्ट ट्रेक कोर्ट संचालित हो रही हैं! रविशंकर प्रसाद ने कहा, मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सभी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखने जा रहा हूं। इसमें मेरी अपील है कि बलात्कार के मामले खासकर नाबालिगों के साथ रेप के मामलों का निपटारा दो महीने के भीतर किया जाए। मैं अपने विभाग को भी इस मामले में जरूरी निर्देश दे रहा हूं।


मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया

मोदी के तीसरे कार्यकाल को लेकर ऐलान किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्‍ली। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया जारी है। अंतिम चरण के लिए मतदान 1 ज...