गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

प्राथमिकता में नारी सुरक्षा एवं ड्रग्स फ्री हिमाचल

शिमला। एनएसयूआई की राज्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन शिमला के राजीव भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने की। एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश संगठन महासचिव मनोज चौहान ने जानकारी दी कि जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में कॉलेजों व जिलों की कार्यकारिणियों के लिए ट्रेनिंग कैंप व वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनएसयूआई प्रदेश में स्कूल व कॉलेज स्तर पर नशे के खिलाफ 'ड्रग फ्री हिमाचल' व महिलाओं के प्रति देश में बढ़ रहे हिंसा व शोषण के खिलाफ 'नारी सुरक्षा' नामक दो विशेष कैंपेन प्रोग्राम भी लांच करने जा रही है।


इस बैठक में देशभर के एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 10 दिसंबर को दिल्ली (Delhi) में होने वाली “छात्र आक्रोश रैली” को लेकर विशेष चर्चा की। ये आक्रोश रैली दिल्ली मंडी हाउस से लेकर संसद भवन तक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अध्यक्षता में निकली जाएगी। स्कूल-कॉलेजों में बढ़ती फीस, निरंतर बढ़ती बेरोज़गारी, शिक्षा के निजीकरण व व्यापारीकरण के विरुद्ध देशभर के हजारों छात्र-छात्राएं संसद का घेराव करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता इस आक्रोश रैली में भाग लेने दिल्ली जाएंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में अन्य छात्र संबंधी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने हमीरपुर के जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर को पिछले चार महीनों में छात्र हितों में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित भी किया।


'वित्त मंत्री' के बयान पर बिफरा 'विपक्ष'

नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ रहे प्याज के दाम ने आम जनता को परेशान कर रखा है। प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से आम आदमी के किचन का बजट भी बिगड़ गया है। वहीं देश की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मसले पर संसद में सवाल उठाने के बाद कहा कि वह इतना लहुसन, प्याज नहीं खाती हैं! और ऐसे परिवार से आती हैं जहां प्याज-लहुसन का ज्यादा मतलब नहीं है। जिसके बाद से उनके इस बयान को लेकर विपक्ष द्वारा उनकी आलोचना कि जा रही है।


अब एक नई बात सामने आई है कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। दरअसल कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने राज्य में प्याज़ का दाम 180/किलोग्राम पहुंचने पर करारा कटाक्ष करते हुए यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि आज प्याज़ की कीमतें इतनी अधिक हैं कि अगर आप बहुत ज़्यादा प्याज़ इकट्ठा खरीद लेते हैं! तो आपको आयकर नोटिस मिल सकता है। वहीं कवि कुमार विश्वास ने निर्मला के प्याज वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए गुरुवार को ट्वीट किया, 'मैं ऐसे परिवार से हूं जहां पेट्रोल नहीं पिया जाता इसलिए पेट्रोल के दाम बढ़ने से मुझे कोई परेशानी नहीं है!


अवैध नाथ खेल प्रतियोगिता का किया समापन

गोरखपुर। ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज अखिल भारतीय प्राइज मनी पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश व आर्मी रेट के बीच खेला गया! आर्मी रेड ने उत्तर प्रदेश को 26 के मुकाबले 43 अंक से हराया और महंत अवेद्यनाथ द्वितीय अखिल भारतीय प्राइज मनी प्रतियोगिता पर कब्जा किया! पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।


इस मौके पर खेल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण पंचायती राज उपेंद्र तिवारी, खेल निदेशक आरपी सिंह, आनंद किशोर पांडे कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ एवं महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ राजेश सिंह उत्तर प्रदेश कबड्डी धीरज सिंह हरीश उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हाकी संघ पुष्पदंत जैन, उत्तर प्रदेश महिला आयोग उपाध्यक्ष चौधरी पूर्व महापौर सत्या पांडय, विधायक बांसगांव विमलेश पासवान विधायक, नगर विधायक डॉ राधामोहन अग्रवाल ,गोरखपुर ग्रामीण विपिन सिंह विधायक, पिपराईच महेंद्र पाल सिंह विधायक कैम्पियरगंज, फतेह बहादुर सिंह विधायक चौरीचौरा, संगीता यादव विधायक सहजनवा, शीतल पांडेय क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, युवा कल्याण उपाध्यक्ष, विभ्राट चंद्र कौशिक, चंद्र विजय सिंह, भारतीय कुश्ती कोच दिनेश सिंह, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्ती संघ अरुणेश शाही मंडलायुक्त जयंत, नालिर्कर एसएसपी डॉ सुनील गुप्ता क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एके पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व अधिकारीगण मौजूद रहे! कार्यक्रम का संचालन अर्चना सतीश ने किया।


किसानों की समस्याओं को लेकर निकाला जुलूस

शिवम शुक्ला 


चित्रकूट! जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने प्रदेश आवाहन पर तीन सूत्रीय मांगों के संबंध में मुख्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा है। गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर जुलूस निकाल प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा कि गन्ना किसानों की बकाया धनराशि तत्काल देकर समर्थन मूल्य बढ़ाया जाये। पराली जलाने वाले किसानों पर दर्ज हो रहे मुकदमें वापस लें। किसानों को जरिए नोटिस मुकदमा दर्ज करने के पूर्व सूचित करें। पराली की सरकारी खरीद हो। अन्ना पशुओं के लिए समुचित प्रबंध कराकर सक्षम अधिकारी निरीक्षण करें। जिससे किसानों की फसलें बच सके। इस मौके पर माताबदल, अवधेश करवरिया, नीरू गुप्ता, अजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मुरारीलाल आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


भाजपा सरकार अपने ही मुद्दों पर हुई असफल

प्रयागराज! नेता कांग्रेस विधानमंडल दल आराधना मिश्रा का बयान,उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाए जाने पर योगी सरकार पर बोला हमला,कहा उन्नाव पार्ट टू के लिए योगी सरकार जिम्मेदार,कानून व्यवस्था और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर आई थी बीजेपी सरकार, हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार में अपराधियों को मिल रहा है संरक्षण, यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त,


भाजपा के डीएनए में ही है महिलाओं का विरोध,
भाजपा सरकार में घोटाले भी लगातार आ रहे सामने,
प्याज की बढ़ी कीमतों पर केंद्र की नीतियों को ठहराया जिम्मेदार, जमाखोरों पर कार्रवाई की मांग की,
ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता में बने रहने का नहीं है कोई हक,प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की,
सीएम योगी आदित्यनाथ का भी मांगा इस्तीफा।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


अनियंत्रित ईट लधे डंपर ने ली किशोरी की जान

अनियंत्रित ईंट लदे डम्फर की टक्कर से किशोरी की मौत


प्रयागराज! इलाकाई थाना क्षेत्र के पौसिया चौहान गांव के सामने अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से चौदह वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौसिया दूबे निवासी अनिल पटेल की चौदह वर्षीय बेटी आरती पटेल दोपहर में साइकिल से मेजारोड मंडी सब्जी लेने गई थी, जहां से वह सब्जी लेकर घर वापस जा रही थी। पौसिया चौहान (आरा मशीन) पटेल मार्केट के समीप पहुंची थी कि वह ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मेजा-मेजारोड मार्ग पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। सूचना पर इलाकाई पुलिस चौकी प्रभारी अखिलेश सिंह ने पहुंच शान्ति कायम की। फिलहाल ग्रामीणों ने दुर्घटना कर भाग रही ट्रक का नंबर नोट कर लिया है।
रिपोर्ट-बृजेश केशरवानी


ढाई साल बाद भी सरकार वायदों में फेल

उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने पर भी सड़कों को गडढ़ा मुक्त नहीं किया गया


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने योगी सरकार के ढाई वर्ष बीतने पर भी शहर की सड़कों की दूरदशा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की योगी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।सड़को को गडढा मुक्त करने की बात कही गई थी, लेकिन घूम फिर के सारा फोकस सिविल लाईन्स और दूसरे पॉश ईलाक़ों जो पहले से ही ठीक हैं! उनहें दूबारा बनाने की कवायद की जा रही है जबकि पुराने इलाक़ों मे शुमार अतरसुईया,बहादुरगंज,लोकनाथ,कोठापार्चा,मुठ्ठीगंज,दरियाबाद,करैली,रसूलपुर,अटाला,रानी मण्डी,बैदन टोला,समदाबाद,बख्शी बाज़ार,नूरउल्लाह रोड,रौशन बाग़,दायरा शाह अजमल,नखास कोहना,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,पत्थर गली,शाहगंज,गाड़ीवान टोला,अकबरपुर,कटरा आदि क्षेत्रों की सड़के अभी भी क्षतिग्रस्त हैं।गलियों की इतनी बुरी हालत है के राह चलना मुशकिल है।लेकिन सरकारी धन की बन्दर बाँट के चलते कोई इस ओर झाँकने तक नहीं आता। वहीं सिविल लाईन्स जो पहले से चमक दमक रहा है उसे बार बार बना कर धन की बरबादी और लूट मचाई जा रही है।पुराने शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।निर्वतमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की इस सरकार में जहाँ अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं वहीं आम जन भय और आतंक के साए में जी रहा है।आए दिन बहु बेटियों की इज़्ज़त तार तार हो रही है ।उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश हो गया है आए दिन अखबार हत्या और बलात्कार व लूट की घटना को मोटी मोटी सुर्खियों में बयान कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सभी तरफ से आँख मूंद ली है।महंगाई, बिजली,पेय जल,ग्रहकर और दूसरी मूलभूत चीज़ो के बढ़ते दाम और बेरोज़गारी से जहाँ नौजवान गलत राह पर चल पड़े हैं वहीं महिलाओं का बजट महंगाई के कारण बिगड़ गया है।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने ढाई वर्ष की योगी सरकार पर पुराने इलाक़ों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा की जनता की अपेक्षा के विपरीत कार्य हो रहा है।सम्बन्धित विभाग और डेवलप्मेन्ट कमेटी के लोग प्रयागराज को सुन्दर बनाने के चक्कर में पुराने इलाकों को भूल गए हैं या फिर बनी बनाई सड़कों को दोबारा बनाने में बड़ा खेल करने के इरादे से कार्य को सम्पादित कर धन उगाही मे शामिल हैं।सड़को व गलियों की दूर्दशा के साथ साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण जगहाँ जगहाँ कूड़ा करकट के साथ नालियों व नाले के पानी के बीच से लोगों को हो कर गुज़रना पड़ रहा है।सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारीयों ने बैठक कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।बैठक में मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,महावीर यादव,योगेश चन्द्र यादव,सै०मो०अस्करी, बृजेश केसरवानी, रवि प्रधान,सबीहा मोहानी,मन्जू यादव,नमिता दास,शबीह हसन,मो०ज़ैद,किताब अली,औन ज़ैदी,आबिद  खान,यथांश केसरवानी,रुपनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


सहायक संवादाता-इफ्तेखार हुसैन


अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन की सख्त कार्रवाई

प्रयागराज! अतिक्रमण अभियान जान सेन गंज से पुराना बजाजा पट्टी रानी मंडी बहादुरगंज कोठा परचा जीवन ज्योति होते हुए चंद्रलोक चौराहे तक चलाया गया!
ट्रैफिक पुलिस प्रयागराज, सीओ श्री रत्नेश सिंह के साथ प्रभारी कोतवाली, अतरसुइया और थाना प्रभारी मुट्ठीगंज के साथ नगर निगम का संयुक्त अभियान चलाया गया!
जो रूट वन- वे किया गया है उस रूट का अतिक्रमण हटाया गया! ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु सड़कों पर अवैध अतिक्रमण हटवाते हुए, अनियमित पार्क वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई!
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


गुजरात सरकार ने एलिमेंट का नियम हटाया

गांधीनगर! गुजरात सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहरी इलाकों में दोपहिया वाहनचालकों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता का नियम को खत्म कर दिया। कैबिनेट की बैठक में महानगर पालिका और नगर पालिका के सीमावर्ती इलाकों में हेलमेट की अनिवार्यता खत्म कर दी। हालांकि, नेशनल-स्टेट हाईवे और पंचायत के रास्तों पर हेलमेट पहनना अनिवार्य है। नया नियम बुधवार से लागू हो गया है। गुजरात पहला राज्य था जहां हेलमेट न पहनने पर जुर्माना घटाकर 500 रुपए कर दिया गया था। अब लोगों की परेशानी का हवाला देकर शहरी क्षेत्रों में अनिवार्यता ही खत्म कर दी गई है। हेलमेट से प्रतिबंध हटाने का निर्णय भले सरकार का है, पर सिर तो अपना है। इसलिए संभालने में भले थोड़ी बहुत मुश्किल हो, पर भूले बगैर इसे पहनना चाहिए। कारण गायब हेलमेट फिर से मिल सकता है, पर जान वापस नहीं आ सकती है। याद रखें कि हेलमेट से प्रतिबंध हटाते समय सरकार ने भी माना है कि सड़क दुर्घटना में हेलमेट सिर की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।


बस-ट्रक की टक्कर, 9 लोगों की मौत

रीवा! मध्य प्रदेश के रीवा में बस और ट्रक की टक्कर में 9 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, 23 घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, हादसा गुढ़ रोड के नजदीक हुआ। बस ने रास्ते में खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मारी।


रीवा के एसपी अबिद खान ने बताया कि बस सीधी से रीवा जा रही थी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है!


सलाह मांग लेते तो रुक जाते दंगे

नई दिल्ली! पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 1984 सिख दंगों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर तत्कालीन गृह मंत्री पीवी नरसिम्हा राव 1984 में इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मान लेते, तो दंगे नहीं होते। मनमोहन सिंह ने यह बात गुजराल की 100वीं जयंती पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।


मनमोहन ने कहा, ''जब 1984 के दंगे हुए थे, तब गुजराल गृह मंत्री नरसिम्हा राव के पास गए थे। गुजराल ने उनसे कहा कि स्थिति बहुत नाजुक है। ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द सेना को बुला लेना चाहिए, यही ठीक होगा। यदि गुजराल की वह सलाह मान ली गई होती तो नरसंहार को रोका जा सकता था।'' 1980 के दशक में गुजराल कांग्रेस छोड़कर जनता दल में चले गए थे। 1984 के दंगों के दौरान उन्होंने नरसिम्हा राव को मित्रवत सलाह दी थी।


गुजराल अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक देश के 12वें प्रधानमंत्री रहे थे। वे इंदिरा गांधी और एचडी देवेगौड़ा के बाद राज्यसभा से प्रधानमंत्री बनने वाले तीसरे व्यक्ति थे। वे इंदिरा सरकार में 1975 में आपातकाल के समय सूचना और प्रसारण मंत्री भी रहे थे।


महासागर में नाव पलटने से 58 लोगों की मौत

अटलांटिक महासागर में शरणार्थियों से भरी एक नाव पलटने से 58 लोगों की  मौत हो गई है। शरणार्थी नाव में सवार होकर यूरोप में शरण लेने के लिए निकले थे। सभी शरणार्थी  पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया के रहने वाले थे।


न्यूज एजेंसी एपी ने यूएन माइग्रेशन एजेंसी के हवाले से बताया कि खबर है कि हादसे का शिकार होने वाली नाव में दर्जनों की संख्या में शरणार्थी थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि नाव में लगभग 150 शरणार्थी सवार थे। इनमें से 83 लोगों ने नाव डूबने के बाद तैरकर किसी तरह अपनी जान बचा ली। हादसे की सूचना मिलते ही अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अब तक 58 शरणार्थियों के शव समुद्र से बरामद किए जा चुके हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतकों की संख्या इससे ज्यादा हो सकती है। यूएन माइग्रेशन एजेंसी ने बुधवार को हादसे की रिपोर्ट जारी की है।


सर्वाधिक छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज

नई दिल्ली। एक तो टेस्ट क्रिकेट, उसमें भी छक्कों की बात जिसपर वीरेंद्र सहवाग का क्रम पांचवें नंबर पर, है ना थोड़े हैरत की बात! इसमें कोई शक नहीं कि टेस्ट क्रिकेट के जायके में तड़का लगाने का जो पहल वीरेंद्र सहवाग और उनके समय के कुछ खिलाड़ियों ने किया था उसका असर अब इस प्रारूप में दिखने लगा है। जो थोड़ी बहुत कसर बची हुई थी उसे क्रिकेट के विभिन्न फॉर्मेट और इसे रोचक बनाने के लिए किए गए प्रयोगों ने पूरा कर दिया है। टेस्ट क्रिकेट अब पहले के अमूमन अपने 'ड्रॉ' वाले रिजल्ट से आगे बढ़ चुका है। क्रिकेट के नए स्वरूप में हर टीम रिजल्ट के लिए खेलने लगी है। वर्तमान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, बेन स्टोक्स आदि जैसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट में भी आक्रामक होकर खेलते हैं। हो सकता है आगे आने वाले दिनों में इन 5 बल्लेबाजों के क्रम से ऊपर वर्तमान का कोई खिलाड़ी निकल कर क्रिकेट के इस प्रारूप में छक्कों का बादशाह बन जाए। वैसे भी क्रिकेट तो रिकॉर्ड बनने और उसके टूटने का गवाह है ही। खैर फिलहाल जो 5 खिलाड़ी छक्कों के मामले में फिलहाल आगे हैं, वो ये हैं।


न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ना केवल एकदिवसीय मैच और टी-20 प्रारूप में विस्फोटक रहे हैं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपने खेलने का तरीका नहीं बदला था और वह इसमें सफल भी रहे। मैकुलम न्यूजीलैंड क्रिकेट में अबतक के सबसे सफल बल्लेबाज और कप्तान हैं। टेस्ट क्रिकेट में आज भी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मैकुलम के ही नाम है जिसे उन्होंने अपने अंतिम टेस्ट मैच में मात्र 54 गेंदों में पूरा किया था। लंबे समय से खेलते हुए किसी खिलाड़ी का अपने अंतिम मैच में ऐसा प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि वह किस स्तर का खिलाड़ी रहा होगा। उनके खेलने के इसी विस्फोटक तरीके से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अभी तक उनके नाम है। मैकुलम ने अपने करियर में खेले गए 101 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 107 छक्के मारे हैं।


चीजों को फ्रिज में स्टोर करने का रखे ध्यान

कितना बुरा होता है जब आप अपने लिए कुछ बनाने चलें और फ्रिज खोलकर देखें तो इनग्रेडिएंट्स खराब मिले! आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि हर चीज फ्रिज में रखना जरूरी नहीं है। कुछ फूड आइटम्स को खास तरह से स्टोर करने की जरूरत होती है। यहां है कुछ ग्रॉसरी आइटम्स की लिस्ट और इनको स्टोर करने का तरीका।
मुलायम पत्ती वाले हर्ब्स:किसी भी खाने में आप सिर्फ महक के लिए कुछ पत्तियां डालते हैं। बाकी को अगर ठीक से स्टोर न किया जाए तो ये मुरझा सकती हैं। ऐसी हर्ब्स को बुके की तरह फ्रेश रखा जा सकता है। इन पत्तियों के डंठलों को काटकर किसी जार में पानी भरकर इसमें डाल लें।
ब्रेड:अगर आपको लगता है कि ब्रेड को फ्रिज में रखने से ये लंबे वक्त तक चल सकती है तो आप गलत हैं। ऐसा करने से आपकी ब्रेड ठंडक से जल्दी ड्राई हो जाएगी। इसको कमरे के तापमान पर रखें और एक-दो दिन में ही खत्म कर लें।
पत्ता गोभी:पहली बात तो स्टोर से कभी भी कटा पत्ता गोभी न लें। साबित गोभी लाने के बाद अगर आपने इसे काटा है तो इसके कटे हिस्से को ऐसा ही न छोड़ें। इससे तुरंत ऑक्सिडेशन हो सकता है। इसके खुले हिस्से पर आप नींबू रगड़ दें। इससे यह लंबे वक्त तक ताजी रहेगी।
दूध:अगर आप ऐसा सोचते हैं कि फ्रिज में दूध रखने से यह खराब नहीं होगा तो आप गलत हैं। अगर आप दूध फ्रिज के डोर में स्टोर करते हैं तो गलत कर रहे हैं। जो भी चीजें फ्रिज के डोर में स्टोर की जाती हैं! उनमें गर्म हवा ज्यादा लगती है। इससे दूध जल्दी खराब हो सकता है।
नींबू:संतरे जैसे सिट्रस फ्रूट को आप फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं लेकिन जब बात आती है! नींबू की तो इनहें फ्रिज के बजाय प्लास्टिक बैग में स्टोर करें ये लंबे वक्त तक चलेंगे।
फ्रूट सलाद:फ्रूट सलाद को अगर ऐसे ही रख दिया जाए तो कुछ घंटों में इसका स्वाद बिगड़ जाता है। अगर इसमें नींबू की कुछ बूंदें डाल दी जाएं तो यह लंबे वक्त तक सही रहेगी। अंगूर को फ्रिज में स्टोर कर रहे हैं तो इसे फ्रिज में बैक साइड रखें जहां टेंपरेचर कम होता है।


डिओडरेंट का उपयोग हानिकारक

ठंड का मौसम आया नहीं कि बहुत से लोग पानी से दूरी बना लेते हैं, और सबसे पहले नहाना बंद कर देते हैं। अब अगर आप 1-2 दिन बिना नहाएं रहेंगे तो शरीर से बदबू आना तो लाजिमी है! लेकिन इसका सबसे कारगर उपाय है डियोड्रेंट। बहुत से ऐसे लोग हैं जो सर्दी के मौसम में नहाने की बजाए खूब सारा डियोड्रेंट शरीर पर लगाकर काम चला लेते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा डियोड्रेंट यूज करना भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। कैसे, यहां जानें…
रेडनेस, इरिटेशन और खुजली की समस्या
साइंटिफिक स्टडीज में यह बात साबित हो चुकी है कि डियोड्रेंट और पसीने की बदबू रोकने वाले ऐंटीपर्सपिरेंट्स में मौजूद इन्ग्रीडिएंट्स हमारे शरीर और स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। डियो में मौजूद ऐल्कॉहॉल की वजह से स्किन पर रेडनेस और इरिटेशन होने लगती है जिससे खुजली और पिग्मेंटेशन की समस्या भी हो सकती है।
पसीने की ग्रंथी हो सकती है ब्लॉक
डियोड्रेंट और ऐंटीपर्सपिरेंट्स में मौजूद ऐल्युमिनियम कंपाउंड स्वेट ग्लैन्ड्स यानी पसीने की ग्रंथी को ब्लॉक कर देते हैं जिस वजह से पसीना शरीर से बाहर नहीं निकल पाता और ऐलर्जी के साथ-साथ डर्मेटाइटिस होने का खतरा रहता है। पसीने की ग्रंथी में रुकावट आने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स और हानिकारक तत्व बाहर नहीं निकल पाते और यह भी शरीर के लिए अच्छा नहीं है।
ब्रेस्ट कैंसर का खतरा
डर्मेटॉलजिस्ट डॉ सुनीता मोरे की मानें तो डियोड्रेंट में मौजूद ऐल्युमिनियम और पैराबीन्स जैसे इन्ग्रीडिएंट ब्रेस्ट टीशू को नुकसान पहुंचा सकते हैं जिससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है और अगर किसी के परिवार में ब्रेस्ट कैंसर की हिस्ट्री है तो ऐसे व्यक्ति को डियो या ऐंटीपर्सपिरेंट्स यूज नहीं करना चाहिए। खासकर वैसा डियो या ऐंटीपर्सपिरेंट जिसमें ऐल्युमिनियम हो।
स्प्रे की जगह डियो स्टिक यूज करें
डर्मेटॉलजिस्ट श्रेयस कामथ कहते हैं, डियोड्रेंट स्टिक, स्प्रे की तुलना में बेहतर होता है। लंबे समय तक सुगंध बरकरार रहे इसके लिए डियोड्रेंट स्प्रे में ज्यादा केमिकल मिलाया जाता है और इसलिए आपकी स्किन पर इन स्प्रेज का ज्यादा गहरा नुकसान देखने को मिलता है जबकी डियो स्टिक के साथ ऐसा नहीं होता। डियोड्रेंट स्टिक को माइल्ड केमिकल के साथ तैयार किया जाता है और इसलिए वे स्किन को उतना नुकसान नहीं पहुंचाते।
डियो की जगह ये चीजें करें यूज
1.पसीना नहीं बैक्टीरिया से बदबू आती है इसलिए बेन्जोयल पेरॉक्साइड युक्त ऐंटीबैक्टीरियल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करें।2. स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस कर पसीने की बदबू और बैक्टीरिया से लडऩे में मदद कर सकता है ऐपल साइडर विनिगर।


नई जोड़ी बॉलीवुड मे मचाएगी धमाल

मुंबई! रवि किशन की बेटी रीवा और पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा की फिल्म सब कुशल मंगल का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस खास मौके पर फिल्म की टीम के अलावा रवि किशन अपनी पत्नी के साथ, पद्मिनी भतीजे सिद्धांत कपूर और बहन तेजस्विनी के साथ मौजूद रहे। बेहद ही भव्य और अनूठे अंदाज में मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर पहली बार मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रियांक ने कहा, मुझे बचपन से ही नाटकों और कला के प्रति आकर्षण रहा है, मैंने जब स्क्रिप्ट सुनी तो मुझे इसे फिल्म में काम करने की तलब जाग उठी। मुझे परिवार के ( शक्ति कपूर, श्रद्धा कपूर, सिद्धांत कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे, तेजस्विनी कोल्हापुरे ) सभी लोगों ने एक ही सलाह दी कि कभी भी बनावटी मत रहना, जैसे हो नैचरल रहना। कोई भी काम खुश होकर और इंजॉय करके करना, मैं वही करता हूं। मैं जानता हूं ऐक्टिंग के मामले में लोग मुझे मेरी मां और परिवार के साथ तुलना करेंगे, अगर मैंने अपनी मां की ऐक्टिंग की तुलना में आधी ऐक्टिंग भी कर ली तो सफल हो जाऊंगा। 
रवि किशन की बेटी रीवा ने कहा, मैंने फिल्मों में आने की कोई प्लानिंग नहीं की थी, लेकिन जब मैंने इस प्रफेशन में उतरने की ठानी, तब मेरे पिता ने मुझसे कहा कि जो कुछ भी सही लगे, वह करना। पापा ( रवि किशन ) हमेशा ही मुझे बढिय़ा तरीके से गाइड करते रहे हैं। मेरे माता-पिता की तरफ से कभी भी कोई दबाव नहीं था।
अपने माता-पिता से मिली अब तक की बेहतरीन सलाह और अभिभावकों के इंडस्ट्री से रिश्ते होने के चलते किसी तरह के दबाव महसूस करने के सवाल पर प्रियांक ने कहा, आपका स्वाभाविक व स्पॉन्टेनियस होना जरूरी है और चीजों को लेकर ज्यादा हिसाब-किताब करने की जरूरत नहीं है। मेरे माता-पिता ने मुझे कहा था कि अगर किसी चीज को करने में आपको मजा आ रहा है, तो जरूर करो। अगर मैं दबाव के बारे में सोचने लग जाऊं, तो मैं काम ही नहीं कर पाऊंगा। 
मौके पर मौजूद अक्षय खन्ना ने कहा, मैने बहुत दिनों बाद कॉमिडी फिल्म की है, इस कहानी के प्रति इसलिए आकर्षित हुआ क्योंकि यह एक बेहद बढिय़ा किस्म की कहानी है। यह एक साफ-सुथरी और मजेदार फिल्म है, जिसका लुत्फ दर्शक अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ उठा सकते हैं। फिल्म सब कुशल मंगल यकीनन दर्शकों को एक अलग तरह के रोमांचक और दिलचस्प सफर पर ले जाएगी।


तापसी दिखेगी 'मिताली' के रूप में

मुंबई! बॉलिवुड में इस समय बायॉपिक बनने का दौर चल रहा है। अब डायरेक्टर राहुल ढोलकिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। शाबाश मिठू नामक इस बायॉपिक में ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी। 


तापसी पन्नू इस बारे में कहा कि जहां तक महिलाओं के क्रिकेट की बात है! तो भारत की सबसे सफल कप्तान के किरदार को निभाना वाकई में सम्माननीय है। यद्यपि अभी से मैंने इस किरदार को निभाने को लेकर दबाव महसूस करना शुरू कर दिया है, फिलहाल मुझे नहीं लगता कि मैं इसे किसी और के साथ बांटना चाहती हूं।
इस बायॉपिक के बारे में मिताली राज ने कहा कि मैंने हमेशा क्रिकेट में ही नहीं, बल्कि सभी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए समान अवसर के लिए अपनी राय जाहिर की है। न केवल मेरी कहानी को पर्दे पर जीवंत करने के लिए, बल्कि जो महिलाएं सपने देखने का हिम्मत रखती हैं, उन तक पहुंचने के लिए मुझे एक बड़ा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मद्देनजर मैं अजीत अंधारे और वायकॉम 18 स्टूडियोज का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। खिलाडिय़ों की बात करें तो आने वाले साल में कपिल देव और साइना नेहवाल की बायॉपिक आने को तैयार है। कपिल देव की बायॉपिक में रणवीर सिंह और साइना नेहवाल की बायॉपिक में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी।


गोवंश के लिए 'योगी' अति संवेदनशील

लखनऊ! आवारा व निराश्रित पशुओं की समस्या से निजात पाने के लिए अब सूबे की योगी सरकार गो-सफारी खोलने पर विचार कर रही है! इसकी शुरुआत बाराबंकी से होगी! अगर सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत होगी! दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के संबंध में हुई बैठक में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गो-सफारी बनाने का प्रस्ताव रखा!


मुख्यमंत्री ने दिलचस्पी दिखाई मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के इस प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने दिलचस्पी दिखाई है! साथ ही इस पर विस्तृत कार्ययोजना के साथ रिपोर्ट तलब की है! मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जिन जिलों में पशुपालन विभाग के पास पर्याप्त भूमि है वहां गो-सफारी बनाया जा सकता है! इसमें 15-20 हजार गाय प्राकृतिक वातावरण में रह सकती हैं! उन्होंने कहा कि बाराबंकी जिले में कमियार घाट पर 25 सौ एकड़ भूमि उपलब्ध है! पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस पर गो-सफारी बनाई जा सकती है! उन्होंने बताया कि बाराबंकी के अलावा सुने के कई जिलों में पशुपालन विभाग के पास जमीन है! मसलन शाहजहांपुर में 392 एकड़ और महाराजगंज में लगभग 800 एकड़ जमीन उपलब्ध है! फिलहाल ने उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अन्य जिलों में कितनी जमीन उपलब्ध है! उसकी रिपोर्ट तैयार की जाए! पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर भी विचार चौधरी ने बताया कि इन गो-सफारी को भविष्य में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर भी विचार किया जा रहा है! उन्होंने बताया कि गो-सफारी में गायों को घूमने टहलने के लिए पर्याप्त स्थान मिलेगा। गो-सफारी में गोवंश के गोबर, गो-मूत्र आदि का सदुपयोग किया जा सकता है! फिलहाल योजना को क्रियान्वित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार कराई जा रही है!


भारतीय संसद में सस्ता खाना नहीं मिलेगा

नई दिल्ली। संसद में सांसदों को अब सास्ता खाना नहीं मिलेगा। लोकसभा स्पीकर ने सर्वदलीय बैठक में संसद में सांसदों को मिलने वाली फूड सब्सिडी  समाप्त करना का फैसला लिया है। इसके बाद अब संसद की कैंटिन मे बाजार भाव के अनुसार सभी सांसदों को खाने पीने की वास्तुएं मिलगी। संसद में मिलने वाले खाने से सब्सिडी समाप्त करने से सरकार के एक साल में कुल 1200 हजार करोड रूपए की बचत होगी। संसद की कमेटी ने यह प्रस्ताव रखा था कि संसद में सांसदों को मिलने वाली फूड सब्सिडी समाप्त की जाएग। जिस पर लोकसभा स्पीकर ने सभी दलों के नेताओं की बैठकर बुलाकर चर्चा की और सभी दलों ने इस प्रस्ताव पर सहमति दी। जिसके बाद अब संसद में मिलने वाली फूड सब्सिडी  समाप्त कर दी गई। इससे अब संसद की कैंटिन में सांसद,अधिकारी,कर्मचारियों को बजार रेट पर ही खाना मिलेगा। कैंटिन मंहगाई बढने पर समय समय पर रेट बढाएंगी। सांसदों अब तक मात्र 32 रूपए में खाने की थाली मिलती थी।


'जली' हुई रेप पीड़िता, किलोमीटर पैदल चली

उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के हिंदूनगर गांव में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की घटना में नया खुलासा हुआ है। 90 प्रतिशित जल चुकी पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक पैदल चली और मदद की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि घर के बाहर काम कर रहे व्यक्ति से पीड़िता ने मदद की गुहार लगाई थी! गंभीर रूप से जल चुकी महिला ने ग्रामीण के फोन से खुद 112 पर कॉल किया और पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पीआरवी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। 3 साल की पीड़िता ने इसी साल मार्च में दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था! जिन तीन लोगों को पहले पकड़ा गया था, उनमें एक वह भी शामिल है, जिसके खिलाफ पीड़िता ने रेप का मामला दर्ज करवाया था! पुलिस के मुताबिक वह फरार था! उन्नाव में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विक्रम वीर ने बताया, 'हमें सुबह सूचना मिली थी! उसने आरोपियों के नाम बता दिए हैं! इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम बनाई गई है! तीन को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है! हम बाकी के दो लोगों को तलाश कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता को जलाने के मामले में हरिशंकर त्रिवेदी, रामकिशोर त्रिवेदी, उमेश बाजपेयी व रेप के आरोपित शिवम द्विवेदी और शुभम द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया गया है! दुष्कर्म पीड़िता को जलाने के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करचे हुए चार आरोपियों को पकड़ लिया था! वहीं, फरार चल रहे मुख्य आरोपी शिवम द्विवेदी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है! मामले के सारे आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं! वहीं, पीड़िता का कहना है कि आरोपी पक्ष उसपर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था! इसी के चलते आरोपियों ने जान से मारने की कोशिश की।


गोलाबारी में बाल-बाल बचे,वायुसेना प्रमुख

पर्ल हार्बर! अमेरिकी नौसेना और वायु सेना के संयुक्त बेस पर्ल हार्बर हिकम में गुरुवार सुबह अचानक शुरू हुई गोलीबारी के दौरान भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बाल-बाल बचे। इस घटना के समय भारतीय वायुसेना प्रमुख अपनी टीम के साथ इस बेस पर ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शिपयार्ड पर तैनात एक गनमैन ने अचानक ही गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गोलीबारी करने वाले गनमैन ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।


भारतीय वायु सेना ने कहा कि एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया सुरक्षित हैं। वायुसेना प्रमुख भदौरिया हिंद प्रशांत क्षेत्र में बदलते सुरक्षा परिदृश्य पर बातचीत के लिए विभिन्न वायुसेना बलों के प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस समय हवाई स्थित अमेरिकी अड्डे पर हैं।भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि वायुसेना प्रमुख और उनका दल सुरक्षित है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि वायुसेना प्रमुख पर्ल हार्बर में अमेरिकी वायुसेना अड्डे पर ठहरे हुए हैं और गोलीबारी नौसैन्य अड्डे पर हुई। अधिकारी ने बताया कि ये दोनों जगह एक दूसरे के निकट नहीं हैं।


राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...