गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

ढाई साल बाद भी सरकार वायदों में फेल

उत्तर प्रदेश सरकार के ढाई साल बीतने पर भी सड़कों को गडढ़ा मुक्त नहीं किया गया


प्रयागराज! समाजवादी पार्टी के निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने योगी सरकार के ढाई वर्ष बीतने पर भी शहर की सड़कों की दूरदशा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा की योगी सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है।सड़को को गडढा मुक्त करने की बात कही गई थी, लेकिन घूम फिर के सारा फोकस सिविल लाईन्स और दूसरे पॉश ईलाक़ों जो पहले से ही ठीक हैं! उनहें दूबारा बनाने की कवायद की जा रही है जबकि पुराने इलाक़ों मे शुमार अतरसुईया,बहादुरगंज,लोकनाथ,कोठापार्चा,मुठ्ठीगंज,दरियाबाद,करैली,रसूलपुर,अटाला,रानी मण्डी,बैदन टोला,समदाबाद,बख्शी बाज़ार,नूरउल्लाह रोड,रौशन बाग़,दायरा शाह अजमल,नखास कोहना,सब्ज़ी मण्डी,बरनतला,पत्थर गली,शाहगंज,गाड़ीवान टोला,अकबरपुर,कटरा आदि क्षेत्रों की सड़के अभी भी क्षतिग्रस्त हैं।गलियों की इतनी बुरी हालत है के राह चलना मुशकिल है।लेकिन सरकारी धन की बन्दर बाँट के चलते कोई इस ओर झाँकने तक नहीं आता। वहीं सिविल लाईन्स जो पहले से चमक दमक रहा है उसे बार बार बना कर धन की बरबादी और लूट मचाई जा रही है।पुराने शहर के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।निर्वतमान नगर महासचिव योगेश चन्द्र यादव ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की इस सरकार में जहाँ अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं वहीं आम जन भय और आतंक के साए में जी रहा है।आए दिन बहु बेटियों की इज़्ज़त तार तार हो रही है ।उत्तर प्रदेश हत्या प्रदेश हो गया है आए दिन अखबार हत्या और बलात्कार व लूट की घटना को मोटी मोटी सुर्खियों में बयान कर रहे हैं लेकिन सरकार ने सभी तरफ से आँख मूंद ली है।महंगाई, बिजली,पेय जल,ग्रहकर और दूसरी मूलभूत चीज़ो के बढ़ते दाम और बेरोज़गारी से जहाँ नौजवान गलत राह पर चल पड़े हैं वहीं महिलाओं का बजट महंगाई के कारण बिगड़ गया है।
महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने ढाई वर्ष की योगी सरकार पर पुराने इलाक़ों के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा की जनता की अपेक्षा के विपरीत कार्य हो रहा है।सम्बन्धित विभाग और डेवलप्मेन्ट कमेटी के लोग प्रयागराज को सुन्दर बनाने के चक्कर में पुराने इलाकों को भूल गए हैं या फिर बनी बनाई सड़कों को दोबारा बनाने में बड़ा खेल करने के इरादे से कार्य को सम्पादित कर धन उगाही मे शामिल हैं।सड़को व गलियों की दूर्दशा के साथ साफ सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण जगहाँ जगहाँ कूड़ा करकट के साथ नालियों व नाले के पानी के बीच से लोगों को हो कर गुज़रना पड़ रहा है।सिविल लाईन्स स्थित कैम्प कार्यालय पर समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारीयों ने बैठक कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।बैठक में मो०इसराइल,मशहद अली खाँ,महेन्द्र निषाद,इसरार अन्जुम,महावीर यादव,योगेश चन्द्र यादव,सै०मो०अस्करी, बृजेश केसरवानी, रवि प्रधान,सबीहा मोहानी,मन्जू यादव,नमिता दास,शबीह हसन,मो०ज़ैद,किताब अली,औन ज़ैदी,आबिद  खान,यथांश केसरवानी,रुपनाथ यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


सहायक संवादाता-इफ्तेखार हुसैन


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...