मंगलवार, 19 नवंबर 2019

अक्षय की 'गुड न्यूज़' फिल्म हुई रिलीज

नई दिल्ली। अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' Good News' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम भूमिकाओं में हैं। कुल 3 मिनट 22 सेकेंड के इस ट्रेलर में कई कॉमेडी सीन्स हैं. जहां बीते दिनों दमदार पोस्टर्स ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया वहीं अब यह धमाकेदा ट्रेलर लोगों को जमकर ठहाके मारने पर मजबूर कर रहा है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय और करीना ऐसे विवाहित जोड़े की भूमिका में दिखेंगे, जो बच्चे के लिए कोशिश कर रहा है।


यूनीक सब्जेक्ट पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर कॉमिक एलिमेंट से भरपूर है। दिलजीत दोसांझ के पंच दमदार हैं। महज उनकी मौजूदगी हंसाने का दम रखती हैं। प्रेग्नेंसी के कंफ्यूजन से भरी कहानी में करीना-अक्षय की केमिस्ट्री शानदार है। इस फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता हैं और धर्मा प्रोडक्शन हाउस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है। राज मेहता बतौर डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।


मिडिल क्लास को नया तोहफा देंगे

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार मिडिल क्‍लास को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। दरअसल, सरकार अब मिडिल क्‍लास के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था तैयार करने पर विचार कर रही है। यह व्यवस्था उन लोगों के लिए होगी जो अबतक किसी पब्‍लिक हेल्‍थकेयर सिस्‍टम के दायरे में नहीं आते हैं। न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नीति आयोग ने इसका ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इस नई स्वास्थ्य प्रणाली में उनको शामिल नहीं किया जाएगा जो आयुष्मान भारत योजना के दायरे में हैं। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन गरीब लोगों को मिलता है जो खुद कोई स्वास्थ्य बीमा योजना लेने की स्थिति में नहीं हैं।


नीति आयोग के सलाहकार (स्वास्थ्य) आलोक कुमार ने कहा, ''करीब 50 फीसदी आबादी अभी भी किसी सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी नहीं है। ऐसे लोगों के लिए उनसे मामूली राशि लेकर ऐसी प्रणाली तैयार करने का विचार है जो मिडिल क्‍लास की स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों को पूरा कर सके।'' आलोक कुमार ने आगे कहा कि मध्यम वर्ग में आने वाले लोगों को अगर देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व्यवस्था के निर्माण के लिए  200 या 300 रुपये देने पड़ते हैं, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। यह योजना व्यवहारिक लग रही है।


बता दें कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के तहत कुल आबादी का 40 फीसदी हिस्‍सा कवर होता है। यह योजना गरीबों के लिए है और इस योजना में 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। हालांकि मिडिल क्‍लास के लिए सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब मिडिल क्‍लास पब्‍लिक हेल्‍थकेयर कवर का फायदा उठा सकेगा।


देशभर में इंदिरा गांधी जयंती मनाई

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जंयती पर श्रद्धांजलि।


इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व अन्य नेता इंदिरा गांधी के समाधि स्थल शक्ति स्थल पहुंचे। सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर, 1917 को हुआ था। 1966 में उन्होंने देश की बागड़ोर संभाली। 1975 में आपातकाल लागू करने का उनका फैसला इतिहास के काले पन्नों में दर्ज है। इंदिरा की राजनीतिक छवि को आपातकाल की वजह से गहरा धक्का लगा। इसी का नतीजा रहा कि 1977 में देश की जनता ने उन्हें नकार दिया। उनके लिए 1980 का दशक खालिस्तानी आतंकवाद के रूप में बड़ी चुनौती लेकर उभरा। 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' उनकी मौत का सबब बना। 31 अक्टूबर 1984 को दो सुरक्षाकर्मियों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह ने उन्हें गोली मार दी। दिल्ली के एम्स ले जाते समय उनका निधन हो गया।


लगातार छठे दिन पेट्रोल के दाम बढ़े

लगातार छठे दिन पेट्रोल हुआ महंगा, डीजल की कीमत में भी इजाफा


नई दिल्‍ली। तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने पेट्रोल की कीमत में लगातार छठे दिन मंगलवार को भी इजाफा किया। डीजल की कीमत में भी कुछ इजाफा किया गया है। ओएमसी ने राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 15 पैसे प्रति लीटर तो डीजल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.20 रुपये, 79.86 रुपये, 76.89 रुपये और 77.13 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, देश के चार महानगरों में डीजल क्रमश: 65.84 रुपये, 69.06 रुपये, 68.25 रुपये और 69.59 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।


माली में आतंकी हमला,24 जवान मारे गये

बमाको। दहशतगर्दों से मोर्चा ले रहे माली में सोमवार को सेना पर हुए आतंकी हमले में 24 जवान मारे गए और 29 जवान घायल हो गए। यह हमला माली और नाइजर सीमा पर विशेष अभियान में जुटे सेना के गश्ती दल पर हुआ। माली सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


माली सेना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल में कहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ माली और नाइजर के सीमावर्ती इलाकों के टोंगो दोगों में ऑपरेशन शुरू किया गया है। सोमवार को इसी अभियान के तहत सेना आतंकावादियों का पीछा कर रही थी। इस दौरान पीछे से घात लगाकर आतंकवादियो ने सेना के एक गश्ती दल पर हमला किया। इसमें 24 जवानों की मौत हो गई और 29 जवान घायल हो गए। माली की सेना ने कहा है कि इस संघर्ष में 17 आतंकवादियों को मार गिराया गया। 100 संदिग्ध नाइजीरियों को तिलोई में हिरासत में लिया गया है। अभी तक हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर 54 सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था।


संयुक्त राष्ट्र के अनुसार माली और बुर्किना फासो में जनवरी से लेकर अब तक 1500 से अधिक नागरिक मारे जा चुके हैं। वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के 1500 जवान माली में तैनात हैं। यह देश जी-5 सहेल का भी सदस्य है। सहेल आतंकवादरोधी बल है। इसमें रिटानिया, माली, नाइजर, बुर्किना फासो और चाड देश के सैनिक शामिल हैं। पश्चिमी अफ्रीका के नेताओं ने माली को इस्लामवादी आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अगले पांच वर्षों में $ एक बिलियन की राशि देना का वादा किया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भी कहा है कि 2020 से माली को अधिक सैन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।


भारत पेट्रोलियम की बिक्री, 60,000 करोड़

नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम और एअर इंडिया को बेचने की कवायद तेज भारत पेट्रोलियम की बिक्री से मिल सकते हैं 60 हजार करोड़वित्त मंत्री ने मार्च 2020 तक प्रक्रिया पूरी करने के दिए संकेत।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संकेत दिए हैं कि सरकारी कंपनियों एअर इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का विनिवेश जल्दी ही किया जाएगा। एअर इंडिया की हालत खस्ता है इसलिए उससे तो सरकार को खास फायदा नहीं होगा, लेकिन मुनाफे में चल रही भारत पेट्रोलियम का हिस्सा बेचने से सरकार को करीब 60,000 करोड़ रुपये की मोटी रकम मिल सकती है।
कब तक हो सकती है बिक्री
वित्त मंत्री ने शनिवार को कहा कि दोनों कंपनियों का विनिवेश मार्च 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि सरकार ने इस वित्त वर्ष में विनिवेश से 1.05 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा हैै। तो बीपीसीएल की बिक्री से उसे अकेले इस लक्ष्य का करीब 60 फीसदी हिस्सा हासिल हो जाएगा।
कितनी है सरकार की हिस्सेदारी
BPCL में सरकार की 53.29 फीसदी हिस्सेदारी है और इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हैै। सरकार अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी और मौजूदा बाजार पूंजीकरण के हिसाब से उसे करीब 60 हजार करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
दूसरी तरफ, एअर इंडिया की हालत खस्ता है और उसके खरीदार नहीं मिल रहेे। इसमें सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है और सरकार किसी तरह इसका खरीदार हासिल कर इसमें अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। सरकार ने पिछले साल भी एअर इंडिया की हिस्सेदारी बेचने की कोशिश की थी, लेकिन खरीदार न मिल पाने की वजह से इसे टालना पड़ा था। एअर इंडिया पर करीब 58,000 करोड़ रुपये का कर्ज है।
इसके अलावा शिपिंग कॉर्प ऑफ इंडिया (SCI), टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्र‍िक पावर कॉर्प लिमिटेड में भी सरकार अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही है। कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना हैै।
BPCL को हुए था 7,132 करोड़ रुपये का मुनाफा
गत 30 सितंबर को विनिवेश पर गठित सचिवों की एक कोर टीम ने भारत पेट्रोलियम की हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी थी। बीपीसीएल मुनाफे में चलने वाली कंपनी है, इसलिए सऊदी अरामको, रोसनेफ्ट, कुवैत पेट्रोलियम, एक्सनमोबिल, शेल, टोटल एसए और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी जैसी दिग्गज अंतरराष्ट्रीय कंपनियां इसकी हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगा सकती हैं. वित्त वर्ष 2018-19 में बीपीसीएल को 7,132 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


हिमस्खलन: चार जवान दो अन्य की मौत

श्रीनगर । सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन होने से सोमवार को चार सैनिक और दो पोर्टर बर्फ में दब गए। सभी को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर हेलीकॉप्टर से सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन चारों सैनिकों और दोनों पोर्टरों की मौत हो गई।


सियाचिन ग्लेशियर के उत्तरी क्षेत्र में 19 हजार फीट की ऊंचाई पर इस कठिन क्षेत्र में सोमवार दोपहर को हिमस्खलन हुआ, जिसमें गश्‍ती दल के 8 जवान फंस गए। जवानों को बचाने के लिए सेना ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। हिमस्खलन की चपेट में आए सेना के जवान गश्त करने वाली टीम का हिस्सा हैं, जिसमें आठ जवान शामिल थे। यह सभी सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सियाचिन के उत्तरी छोर की ओर पट्रोलिंग करने गए थे। इसके बाद आस-पास के स्थानों से हिमस्खलन बचाव दल इस स्थान पर पहुंचे और खराब मौसम के बीच राहत कार्य शुरू किया।
सभी आठ जवानों को हिमस्खलन के मलबे से बाहर निकाला गया। चिकित्सा दलों के साथ गंभीर रूप से घायल हुए सभी लोगों को हेलीकॉप्टरों से नजदीकी सैन्य अस्पताल में पहुंचाया गया। बर्फ में दबने से चार सैनिक और दो सिविलियन पोर्टर्स अति हाइपोथर्मिया के शिकार हो गए, इसलिए इन्हें बचाया नहीं जा सका। सेना के अस्पताल में भर्ती दो अन्य जवानों की हालत गंभीर है जिनका इलाज जारी है।


ऐसा ही भारी हिमस्खलन 3 फरवरी, 2016 को भी हुआ था जिसमें करीब 10 जवान शहीद हो गए थे। लांस नायक हनमनथप्पा कोपड़ करीब 25 फीट बर्फ के अंदर दबे रहकर छह दिनों तक जिंदा रहने के बाद उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। कोपड़ उन दस जवानों में थे जो करीब 20,500 फीट की ऊंचाई पर सोनम पोस्ट पर पहरेदारी करते हुए बर्फ के साथ बहकर उसमें दब गए थे। सियाचिन में इससे पहले भी कई बार ऐसे हादसों में भारतीय सेना के सैकड़ों जवान अपनी जान गंवा चुके हैं।


आंकड़ों के अनुसार, साल 1984 से लेकर अब तक हिमस्खलन की घटनाओं में सेना के 35 ऑफिसर्स समेत 1000 से अधिक जवान सियाचिन में शहीद हो चुके हैं।
सियाचिन ग्लेशियर को पूरी दुनिया में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है। सियाचिन ग्लेशियर पूर्वी कराकोरम के हिमालय में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास उत्तर पर स्थित है। सियाचिन ग्लेशियर का क्षेत्रफल लगभग 78 किमी है। सियाचिन, काराकोरम के पांच बड़े ग्लेशियरों में सबसे बड़ा और विश्व का दूसरा सबसे बड़ा ग्लेशियर है।


हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया

हरियाणा-दिल्ली में पहली रैली को संबोधित किया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमला तेज ...